स्पष्ट एक्सप्रेस 02 अगस्त 2025

______________________________________________
खबर 01
स्पष्ट एक्सप्रेस।
01 अगस्त 2025: नेपालीफर्म से लेकर श्यामपुर बाईपास तक नेशनल हाईवे की हालत बद से बदतर है। लेकिन विभाग हैं के बारिश के सीजन में सड़कों की स्थिति कामौका मुआयना नहीं करते ताकि पता चल सके कि कहां कहां क्या- क्या दिक्कतें हैं। या फिलहाल बरसात के खत्म होने तक मजदूर लगाकर सड़कों की मरम्मत चलने लायक करनी पड़ेगी।
          लेकिन NH खंड डोईवाला, पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश बरसात में अपने कार्यालयों में घरों में दुबका पड़ा रहता है।
          नेपालीफर्म से लेकर श्यामपुर बाईपास तक नेशनल हाईवे की हालत देखकर लगता है कि हाईवे और स्टेट हाईवे पर धान की रोपाई की तैयार की जा रही है। 
          हाईवे से लगती हुई कॉलोनियों की सड़कों की हालत तो इससे भी बदत्तर हैं। खैरी खुर्द लेन नं 5, 7, 13, श्यामपुर रामेश्वरपूरम लेन नं 1और 2, हाट वाली गली।          
लक्कड़घाट को जाने वाली सड़क तो 4किलोमीटर तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जहां लगता है खेत जोते गए हों।
          श्यामपुर बाईपास पुलिस चौकी से न्यू ऋषिकेश को जाने वाले स्टेट हाईवे की तो बात ही मत पूछो। 
          अगर वो भाग इसी तरह कार्यालयों में दुबके रहे तो किस तरह हमारे ग्राम एडवांस बनेंगे।
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
_____________________________________________
पो

Post a Comment

0 Comments