______________________________________________
खबर 01
01 अगस्त 2025: नेपालीफर्म से लेकर श्यामपुर बाईपास तक नेशनल हाईवे की हालत बद से बदतर है। लेकिन विभाग हैं के बारिश के सीजन में सड़कों की स्थिति कामौका मुआयना नहीं करते ताकि पता चल सके कि कहां कहां क्या- क्या दिक्कतें हैं। या फिलहाल बरसात के खत्म होने तक मजदूर लगाकर सड़कों की मरम्मत चलने लायक करनी पड़ेगी।
लेकिन NH खंड डोईवाला, पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश बरसात में अपने कार्यालयों में घरों में दुबका पड़ा रहता है।
नेपालीफर्म से लेकर श्यामपुर बाईपास तक नेशनल हाईवे की हालत देखकर लगता है कि हाईवे और स्टेट हाईवे पर धान की रोपाई की तैयार की जा रही है।
श्यामपुर बाईपास पुलिस चौकी से न्यू ऋषिकेश को जाने वाले स्टेट हाईवे की तो बात ही मत पूछो।
अगर वो भाग इसी तरह कार्यालयों में दुबके रहे तो किस तरह हमारे ग्राम एडवांस बनेंगे।
______________________________________________
खबर02
_____________________________________________
0 Comments