______________________________________________
खबर01
जोगीवाला माफी में पोलिग बूथ की स्थिति
उत्तम सिंह मनवाल।
छिद्दरवाला, 28 जुलाई 2025:
जोगीवाला माफी से 1220 वोट पड़े।
चकजोगीवाला 1172 वोट पड़े।
साहबनगर से 1906 वोट पड़े।
______________________________________________
खबर05
90 वर्षीय तपेश्वरी नवानी अपने मत का प्रयोग कर युवा पीढ़ी के लिए बनी प्रेरणा
ऋषिकेश (पशुलोक विस्थापित), 28 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में 90 वर्षीय वृद्धा तपेश्वरी देवी ने विस्थापित क्षेत्र में अपने मत का प्रयोग किया। तपेश्वरी नवानी ने अपने संवैधानिक अधिकार का न सिर्फ प्रयोग किया बल्कि नई पीढ़ी के युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक बनी।
इस मौके पर 90 वर्षीय तपेश्वरी देवी ने कहा कि वो लगातार वोट करती आ रही हैं।
उनके पोते अभिषेक नवानी ने कहा कि उनकी दादी आज भी उतने ही उत्साह से मत का प्रयोग करती आई हैं जैसे पूर्व में करती हैं।
______________________________________________
______________________________________________
0 Comments