स्पष्ट एक्सप्रेस 25 जून 2025

______________________________________________
खबर01
NH द्वारा निकासी नाली निर्माण के दौरान मुख्य पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामसभा खैरी खुर्द के घरों में पानी की सप्लाई बंद हो हो गई। जिसका एनएच खंड डोईवाला ने 36 घंटे बीत जाने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया। जिससे खैरी खुर्द के ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर आ गया।
ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जयेंद्र रमोला भी मौके पर पहुंचे।           
          ग्राम प्रधान विजयराज पेटवाल, उपप्रधान रोहित नेगी, समाजसेवी हर्षपति सेमवाल सहित ग्रामीण लोग व विशेष रूप से स्थानीय निवासी व पत्रकार लगातार NH और जल निगम के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सूचित कर रहे हैं परन्तु कार्य जस का तस है।
         जयेंद्र रमोला ने मौके पर पहुंचकर समस्या को देखते हुए जल निगम व NH के अधिकारियों से मौके पर फोन के माध्यम से बात कर समस्या के समाधान का शीघ्र निवारण करने को कहा।
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
_____________________________________________
खबर04
कंडारी गांव निवासी हवलदार विजय सिंह गुसाईं भोपाल में हुए शहीद, पैतृक कोटेश्वर घाट पर सैनिक सम्मान के साथ किया जायेगा अंतिम संस्कार, क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया दु:ख व्यक्त
स्पष्ट एक्सप्रेस।
पोखरी, 24 जून 2025: तहसील गजा के अन्तर्गत क्वीली पट्टी के ग्राम कंडारी गाँव के हवलदार विजय सिंह गुसांई विगत 23 जून को भोपाल मध्यप्रदेश में एक ट्रेनिंग हादसे में शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान ड्रोन से कई फीट ऊंचाई से उनके सिर एक पेटी गिर गई थी जिससे वह शहीद हो गए।
          7 वीं गढवाल राइफल में कार्यरत हवलदार विजय सिंह गुसांई पुत्र स्व. बेताल सिंह गुसांई के शहीद होने का समाचार जैसे ही परिजनों व गाँव के लोगों को मिला पूरा गांव शोकाकुल है। तभी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सैनिक का पार्थिव शरीर भोपाल से दिल्ली लाया गया तथा कल 25 जून को प्रातः अंतिम दर्शन के लिए कंडारी गाँव में उनके घर पर लाया जायेगा। जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक कोटेश्वर घाट ले जाया जायेगा। जहाँ पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
          शहीद हवलदार विजय सिंह गुसाईं अपने पीछे 74 वर्षीय माता श्रीमती कमली देवी, 33 वर्षीय पत्नी श्रीमती पूजा गुसांई व दो छोटे पुत्र एक 7 साल अर्नव व एक 4 साल का अविरल छोड़ गए हैं। परिवार में एक भाई व दो बहिनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है। शहीद विजय सिंह गुसाईं का परिवार देहरादून के कंडोली में रहता है। वह भी कल सुबह गांव पहुंचेंगे। विजय सिंह गुसाईं के शहीद होने पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व जिपंस व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश बंठवाण, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण, भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, महामंत्री जोत सिंह असवाल, शिक्षक जगत सिंह असवाल, विनोद गुसाईं सहित अन्य लोगों ने दु:ख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को इस असहाय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments