______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08
______________________________________________
खबर09
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ऐतिहासिक उपलब्धि : 50 दिनों तक निर्बाध "रॉयल भोजन सेवा" का भव्य समापन
ऋषिकेश, 30 जून 2025: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा संचालित "रॉयल भोजन सेवा" का आज भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। यह सेवा लगातार 50 दिनों तक निरंतर रूप से जरूरतमंदों को 5 ₹ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई गई, जो कि क्लब के इतिहास में एक ऐतिहासिक पहल रही।
इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के माननीय महापौर श्री शंभू पासवान जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज को मानवता और सेवा का सही अर्थ सिखाते हैं। लायंस क्लब रॉयल का यह प्रयास पूरे शहर के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस सेवा कार्य के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम संयोजक
🔸 लायन आशिष अग्रवाल,
🔸 लायन सुशील छाबड़ा,
🔸 लायन हिमांशु अरोड़ा,
🔸 एवं लायन ऋषभ जैन को महापौर श्री शंभू पासवान जी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
2024-25 के कार्यकाल के अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि यह उनकी अंतिम सेवा गतिविधि थी, और उन्हें गर्व है कि उनका कार्यकाल एक ऐसी सेवा के साथ संपन्न हो रहा है, जिसने समाज में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।
🔹 लायन धीरज माखिजा
🔹 लायन अतुल सिंघल
🔹 लायन अंकुर अग्रवाल
🔹 लायन पंकज चंदानी
🔹 लायन सुशील छाबड़ा
🔹 लायन आशिष अग्रवाल
🔹 लायन हिमांशु अरोड़ा
आदि सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह प्रयास न केवल सेवा भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जब सेवा, समर्पण और संगठन एक साथ होते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।
______________________________________________
खबर10
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की नई तारीखों की घोषणा के साथ गांव स्तर पर पुनः राजनीतिक सरगर्मियों का दौर शुरू
नरेन्द्रनगर, 30 जून 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की नई तारीखों की घोषणा के साथ गांव स्तर पर पुनः राजनीतिक सरगर्मियों का दौर शुरू हो गया है। टिहरी जनपद के अंतर्गत अब तक कई गांवों में निर्विरोध ग्राम प्रधान चयन करने पर सहमति बनी रही है।
इसी के तहत रविवार को विकास खण्ड नरेन्द्र नगर की ग्राम डोर की बीना कैंतुरा धर्मपत्नी यशपाल सिंह कैंतुरा को सर्व सम्मति से ग्राम प्रधान चयन करने पर सहमति बनी है। बीना नेगी को लगातार दूसरी बार ग्राम प्रधान बनने का अवसर प्राप्त हुआ है इससे पूर्व भी उनके द्वारा 5 साल का बेमिसाल कार्यकाल संपन्न किया गया तथा इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में विक्रम केतुरा के द्वारा सभी को साथ लेकर जमीनी स्तर पर जो कार्य किए हैं उसी का परिणाम है कि ग्रामीणों के द्वारा ऐसा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पुनः एक बार फिर प्रधान के रूप निर्विरोध निर्वाचित किया है।
ग्रामीणों की इस बैठक में पूर्व प्रधान मंगल सिंह नेगी, प्रेम सिंह पुंडीर, मुसद्दी चतुर मदन केंद्र प्रमोद उनियाल, विशाल भंडारी, अव्वल सिंह, जयपाल सिंह, धूम सिंह नेगी, वीर सिंह, सुरवीर सिंह, महावीर, कमल सिंह, कुसुम भंडारी, प्रीति, बसंती देवी, सोनी देवी, अंजलि, सुरेश, विजय पाल, महावीर, मनोज आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
0 Comments