स्पष्ट एक्सप्रेस 29 मई 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के एक शिष्टमण्डल ने अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात की 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 मई 2025: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का एक शिष्टमण्डल थानों रोड़ स्थित अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मिलकर वार्ता की। 
          वार्ता के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि सोमवार से प्रमाण पत्रों की जांच करते हुए आयोग के किसी कर्मचारी द्वारा प्रमाण पत्र में तिथि का हवाला देकर नकार दिया गया जिससे कुछ परीक्षार्थी रोने लगा।
          जब मामला राज्य आंदोलनकारी मंच के संज्ञान में आया तो तत्काल प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से दूरभाष पर बात की एवं सारे मामले से अवगत कराया। अध्यक्ष ने बताया कि यह उनके संज्ञान में नहीं हैं अतः इसे में स्वयं देखता हूं।
          उसी क्रम में आज शिष्टमण्डल आयोग के कार्यालय पहुंचकर जीएस मर्तोलिया से मिला औऱ काफी देर चर्चा हुई। जीएस मर्तोलिया द्वारा विश्वास दिलाया कि अब किसी भी राज्य आंदोलनकारी आश्रित को बे वजह परेशान नहीं होना पड़ेगा।  राज्य आंदोलनकारी मंच एवं आयोग कें अध्यक्ष कें साथ रोजगार के साथ ही राज्य के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सार्थक चर्चा हुई। 
          आयोग के अध्यक्ष द्वारा भी आंदोलनकारी मंच को यह भी सुझाव दिया कि राज्य आंदोलनकारी साथी जब अपने बच्चें के आश्रितों कें प्रमाण पत्रों को बनाएं तो उसमें ही पिता के चिन्हीकरण का वर्ष दर्शा दें या अपने जिले कें अधिकारी से अलग से भी स्वयं (व्यक्तिगत) का व्यक्तिगत राज्य आंदोलनकारी प्रमाण पत्र बनवा लें औऱ उसकी छाया प्रति अपने बच्चें के आश्रित प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर दें। 
आज शिष्टमण्डल में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, संयोजक महेन्द्र सिंह रावत एवं चन्द्रकिरण राणा मौजूद रहें।
______________________________________________खबर07
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments