खबर01
______________________________________________
खबर02
पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैम्प-2025 का विधिवत उद्घाटन किया गया
ऋषिकेश आईडीपीएल, 27 मई 2025: भारतीय भाषाओं के ज्ञान वर्धन हेतु तथा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में इस शिविर का आयोजन किया गया।
27 मई 2025 से 02 जून 2025 तक सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैम्प 2025 का विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया ।
शिविर में बोलते हुए विद्यालय के संबंध प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को बहुमुखी प्रतिभा का धनी होना आवश्यक है जिसके लिए विभाग उनके चेहरों की विकास के लिए इस प्रकार के शिविर आयोजित करता है शिविरों के माध्यम से हम बच्चों के अंदर वह शिक्षा संस्कार और ज्ञान प्रदान करते हैं जो की पाठ्य पुस्तकों में नहीं मिलता पाठ्य पुस्तक से अतिरिक्त ज्ञान के लिए ही यह शिविर संपादित होते हैं इस शिविर के अंतर्गत भारतीय भाषाओं में संस्कृत पंजाबी भोजपुरी तथा गढ़वाली कुमाऊनी आदि बोलियां का समावेश रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प में उत्तराखण्ड भाषा संस्थान से निदेशक के पद से सेवा निवृत डॉ. मुनेन्द्र सकलानी , गुरुमुखी अर्थात् पंजाबी भाषा विशेषज्ञ, कुमाऊनी भाषा विशेषज्ञ कृपाल सिंह शीला जी आदि का भी व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया है। भारतीय साहित्य संगम भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र रांगड तथा गढ़वाली फिल्म निखन्या जोग के निर्माता लेखक डॉ एम आर सकलानी द्वारा गढ़वाली फिल्म निखन्या जोग का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
समर कैंप के प्रथम दिन आज कैप्टन सुशील रावत, डॉ.आभा भट्ट, श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती इंदु नेगी, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती किरण बिष्ट ,अनिल भट्ट, राजेश नेगी, विनोद पवार तथा बलबीर रावत सहित 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर03
आजादी के योद्धा जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर देशभक्त समाजसेवियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए
देहरादून, 27 मई 2025: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर नेहरू संग्रहालय में आजादी के योद्धा की प्रतिमा पर, देशभक्त समाजसेवियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सुशील त्यागी में 1962 में प्रधानमंत्री निवास में हुई पुरानी पारिवारिक यादों को साझा करते हुए बताया कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सूत्रधार पंचशील सिद्धांतों और विश्व शांति के पैरोकार इस योद्धा के गले में 10 साल की आयु में माल्यार्पण करना इनकी जिंदगी की उपलब्धियां में शामिल है। इस अवसर पर शामिल एसपी डिमरी,अवधेश शर्मा,मुकेश नारायण शर्मा,सीएस नेगी, गिरीश चंद्र भट्ट,प्रदीप कुकरेती, ठाकुर शेर सिंह,उमेश्वर सिंह रावत आदि के विचार थे की दुनिया में बढ़ते तीसरे विश्व युद्ध के खतरों से मानवता को बचाने के लिए विश्व शांति के पक्षधर देशों का एकजुट होना जरूरी है।
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
किन्नरों द्वारा मांगी जाने वाली नेक राशी नियत करने हेतु एसओपी जारी किए जाने की मांग को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन को ज्ञापन सौंपा
देहरादून, 27 मई 2025: किन्नरों द्वारा मांगी जाने वाली नेक राशी नियत करने हेतु एसओपी जारी किए जाने की मांग को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन को ज्ञापन सौंपा
सयुंक्त नागरिक की पहल पर कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा राज्य में किन्नर समाज द्वार पारिवारिक मांगलिक कार्यों, त्योहारों, आवास, निर्माण आदि पर जन मानस से जो नेक मांगा जाता हैं उसमें नागरिको को बद्दुआओं का डर दिखाकर बधाई के रूप में ज्यादा नेक राशी देने हेतु दबाव जाने वाली अधिकतम राशी नियत करने हेतु एसओपी जारी किए जाने की मांग को लेकर दून के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरिक्षक कानून व्यवस्था (ला एंड ऑर्डर) धीरेन्द्र गुंजाल से मिलकर अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन को सम्बोधित, ज्ञापन वार्ता कें उपरान्त प्रेषित किया गया।
दून वासियों ने बताया किन्नर समाज विवाह, पुत्रजन्म,आवास निर्माण, तीजत्यौहार आदि पर किसी भी आवास स्वामी/ किराएदार के यहा जाकर इनको आतंकित कर असभ्य व्यवहार करते हुए बद्दुआओं का डर दिखाकर जबरन मुंह मांगी राशि वसूलते हैं। जबकि इन अपराधों के लिए कानून बने हुए हैं। इनकी मांग थी की विभाग द्वारा एसओपी जारी की जाय। इसमें किन्नरो द्वारा निजी निवास के बाहर /आवास स्वामी/किराएदार महिला-पुरुष / वरिष्ठ नागरिकों की शांती भंग करने पर,पुलिस सहायता 105 तथा सीएम हेल्पलाइन 1905 आदि पर इनके अभद्र व्यवहार की वीडियो रिकॉर्डिंग सहित शिकायत तत्काल दर्ज की जाय। पुलिस विभाग तुरंत शिकायतकर्ता तक पहुंच कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के सुनील बांगा, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के एसo पीo डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति के गिरीश भट्ट, राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, संयुक्त नागरिक संगठन केo सीo एसo नेगी, सुशील त्यागी, अवधेश शर्मा, रोड सेफ्टी के उमेश्वर सिंह रावत, पेंशनर्स संगठन के ठाकुर शेरसिंह आदि थे।
______________________________________________
खबर06
आजादी की ऐतिहासिक विरासत महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के प्रतीक "नमक सत्याग्रह स्मारक खारखेत" के पुनरोद्धार/सौंदर्यकरण हेतु जिलाधिकारीको ज्ञापन सौंपा
देहरादून, 27 मई 2025: संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा भारत की आजादी की ऐतिहासिक विरासत महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के प्रतीक *"नमक सत्याग्रह स्मारक खारखेत"के पुनरोद्धार/सौंदर्यकरण* हेतु जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त नागरिक संगठन के पदाधिकारियों ने जिला मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया कि दून की नून नदी के किनारे स्थित यादगार स्मारक (स्मृति स्तंभ) दयनीय अवस्था में है व क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। संगठन के सदस्यों एसपी डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती ने बताया कि यथा शीघ्र संरक्षण के अभाव में यह भावी मानसून में मिट्टी के ढेर में बदल सकता है। स्मारक के ऊपर कोई सुरक्षात्मक संरचना/आवरण भी नहीं है। विगत 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी, मैती संस्था के संस्थापक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, गजेंद्र रमोला के नेतृत्व में नियोविजन संस्था की युवा टीम आदि वहां आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। दयनीय स्थिति के अंतर्गत जनहित में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रियान्वयन में यहां सड़कों का पुनरोद्धार तथा सोलर लाइटें लगाना संभव हुआ था जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सुविधा हुई है।
ज्ञापन में कहा गया है की देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के लिए उपरोक्त स्थल प्रेरणा का स्रोत है। संगठन द्वारा यहां क्षतिग्रस्त स्मारक का सौंदर्यकरण/पुनरोद्धार, स्मारक के ऊपर बारिश ओलावृष्टि से इसे सुरक्षित रखने हेतु कंक्रीट का आवरण, स्मारक के पास चारों ओर पर्यटकों/आगंतुकों को बैठने के लिए कंक्रीट की 12 बैंच, जिसमैं वरिष्ठ नागरिक भी आराम से बैठ सकें, कंक्रीट से निर्मित प्रवेश द्वार, स्मारक के ऊपर हाईमास्क लाइट,पेयजल हेतु पानी की स्थाई व्यवस्था तथा 10 सोलर लाइट्स लगाने की भी मांग की।
______________________________________________





खबर07
स्व. जवाहरलाल नेहरू जी की 61वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी
ऋषिकेश, 27 मई 2025: देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू जी की 61वीं पुण्यतिथि पर ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू एक दमदार और दूरदर्शी प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपने जीवन काल में जो भी किया चाहे वह विधिनिर्माता के रूप में हो, प्रशासक के रूप में हो, स्वतंत्रता सेनानी के रूप में हो या फिर लेखक के रूप में हो, नेहरू ने अपने जीवन में जो भी कार्य किया, उसमें उत्कृष्टता हासिल की और अपने पीछे एक विशाल विरासत छोड़ गए, जिसे आज भी संजोया व मनाया जाता है उनके नेतृत्व में, एम्स, आईआईटी, आईआईएम, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बीएआरसी, इसरो और डीआरडीओ आदि सहित उच्च शिक्षा के कई संस्थान स्थापित किए गए और ये प्रमुख संस्थान हैं और भारत के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।
वरिष्ठ कॉग्रेस नेता अरविन्द जैन एवं मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भारत के सबसे प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक, नेहरू को 15 वर्ष की आयु तक विभिन्न अंग्रेजी शिक्षकों और अध्यापिकाओं द्वारा घर पर ही पढ़ाया गया था। बाद में, वे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे देश चले गए। उनकी खुद की रचनाएँ जैसे कि द डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया और ग्लिम्प्सेस ऑफ़ वर्ल्ड हिस्ट्री, उनकी जानकारी और आलोचनात्मक सोच की अभूतपूर्व गहराई को दर्शाती हैं।
इसी क्रम में पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व व्यापार संगठन अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने भी पंडित नेहरू के कार्यों के बारे कहा कि नेहरू जी ने देश में उदारवादी समाजवादी आर्थिक सुधारों को लागू किया और भारत को औद्योगीकरण की नीति के लिए प्रतिबद्ध किया यहाँ तक कि नेहरू जी ने अपनी कुल संपत्ति का लगभग 98% दान कर दिया था, जो कि उस समय 196 करोड़ रुपये के बराबर था जो आज के हिसाब से 49,000 करोड़ रुपये के आसपास अनुमानित है यह दान उन्होंने देश के विकास के लिए किया था।
पूर्व प्रधानमंत्री जी को श्रद्धांजलि देने के पश्चात देवप्रयाग से हमारे कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के पिता धर्म सिंह असवाल सहित 4 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदीप जैन, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सूरत सिंह कोहली, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, पार्षद भगवान सिंह पवार, मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, सुमित चौहान, अशोक शर्मा, भूपेंद्र राणा, पुरंजय भारद्वाज, आदित्य झा, राजेश शर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
______________________________________________
______________________________________________

0 Comments