खबर01
______________________________________________
______________________________________________
खबर03
उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक से देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट, दूसरे राज्यों से आए तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 26 मई 2025: राजधानी देहरादून में कोविड के तीन मामले सामने आने पर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आईसीयू बेड सहित अस्पतालों में टेस्टिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भले ही स्थिति नियंत्रण में हो, लेकिन सर्तकता बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और ऑक्सीजन प्लांट सहित उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों का पूरा ब्यौरा तैयार करने निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। पिछले कोविड की तरह जिले स्तर पर सैंपलिंग टीम, मोबाइल टीम, कोविड कंट्रोल रूम, कार्मिकों की ड्यूटी, एंबुलेंस एवं अन्य वाहन एवं संसाधनों की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध करें। अस्पतालों में ट्रूनेट टेस्ट, एंटीजन रैपिड टेस्ट तथा आरटी पीसीआर की पूरी व्यवस्था के साथ ही आइसोलेशन वार्ड चिन्हित किए जाए। कोविड जांच में आरटी पीसीआर से पॉजिटिव सभी रोगियों के सैंपल डब्ल्यूजीएस जांच हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को भेजा जाए और इस जांच में सभी सैंपल की सूचना आईडीएसपी के अंतर्गत आईएचआईपी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट की जाए। जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि देहरादून एम्स में हाल ही में कोरोना के तीन मामले सामने आए है। यह तीनों व्यक्ति गुजरात, मुंबई और हैदराबाद से उत्तराखंड आए थे। कोविड टेस्ट में तीनों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें से मुंबई का व्यक्ति वापस चला गया है, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में और दूसरे व्यक्ति को होम आइसोलेट किया गया है। आइसोलेशन में रखे दोनों व्यक्तियों की तबीयत स्थिर है। हांगकांग एवं सिंगापुर की बाद भारत में भी कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश में एक सप्ताह के भीतर 58 मामले सामने आए चुके है। एसीएमओ ने बताया कि देहरादून में अभी तक 36 सैंपल लिए है, जिसमें बाहरी राज्य से आए तीन लोग ही पॉजिटिव मिले है। उत्तराखंड में अभी तक कोरोना का कोई स्थानीय संक्रमण का मामला नहीं आया है। बैठक में उप जिलाधिकारी हरि गिरि, एडीएमओ डॉ वी. सेमवाल, एसीएमओ डॉ सीएस रावत, सीएमएस एसएम संकला, मुख्य फामेसिस्ट आरपी सेमवाल, डॉ पीएस रावत, डॉ एमएस डोगरा सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर04
रायवाला, 26 मई 2025: भारतीय जनता पार्टी के रायवाला मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में रायवाला आर्मी छावनी द्वार से प्रतीत नगर बाजार होते हुए शहीद भगत सिंह चौक से वापस हनुमान चौक तक भारतीय सेना द्वारा सफलता पूर्वक चलाया गया अभियान ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में शौर्य तिरंगा सम्मान यात्रा पैदल रैली निकाली गई। मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश के वीर सैनिकों के शौर्य और साहस के लिए था। हमारी फ़ौज ने फिर से यह साबित कर दिया कि कोई हमारी आन-बान पर हमला करेगा तो हम घर में घुसकर मुहतोड़ जवाब देंगें। हमारी सेना ने दुनिया को यह दिखा दिया कि भारतीय फौज हर मोर्चे पर मजबूत है।देश में बने रक्षा उपकरण का कोई तोड़ नहीं।
इस तिरंगा यात्रा में भाजपा रायवाला मण्डल के दोनों महामंत्री मनोज डंगवाल, सुन्दर लाल गौड़, अजय साहू, भूतपूर्व सैनिक संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष ऋषिराम शर्मा, विनोद भट्ट, हुकम रांगड़ प्रमोद धनै, मनीष कुकरेती मनोज शर्मा, बबिता रावत, गणेश रावत, बलविंदर सिंह, राहुल अग्रवाल, राजेश जुगलान, संजय पोखरियाल, दीपक पंत, बीना बंगवाल, बबिता कमल कुमार, दिव्या बेलवाल, कमलेश भण्डारी, लक्ष्मी डंगवाल, सुषमा तिवारी, चंद्रकांता बेलवाल, रेनू शर्मा, योगेश प्रजापति, पूर्व सैनिकों में कैप्टन ज्ञान सिंह राणा, सेना मैडल चित्र बहादुर थापा, गोपाल रावत, मातवर सिंह पंवार, मोहन सिंह नेगी, केशव ध्यानी, विजेंद्र कैंतुरा, मोहन लाल सुन्द्रियाल, अमर सिंह कंडारी, बचन सिंह रावत, जयवीर सिंह, मिठन सिंह कंडियार, टीका बहादुर थापा, दिलबहादुर थापा, दिलबर सिंह पंवार, विष्णु क्षेत्री, बंशीधर रतूड़ी आदि के अलावा पूर्व सैनिक महिलाएं, व्यापारी बंधु, भाजपा कार्यकर्तागण आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
छात्र सांसद व कन्या भारती प्रमुख एवं अन्य पदों पर हुआ शपथ ग्रहण
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल उमाकांत पंत ने सभी को चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री पद पर आर्यन जाटव, कन्या भारती प्रमुख अन्वेशिका, सेनापति प्रियांशु भट्ट, खुशी चौधरी छात्र न्यायाधीश, सत्यम राणा व छात्रा मानसी यादव संसदीय कार्य मंत्री, रुद्र प्रताप, छात्रा प्रिया राणा अनुशासन प्रमुख, मयंक अग्रवाल व छात्रा स्तुति गोयल निर्वाचित हुए हैं।
इसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह में (विद्यालय प्रबंध समिति उपाध्यक्ष) नवल कपूर( भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष) रविन्द्र राणा और (नगर निगम पार्षद, मालवीय नगर) राजेश कोठियाल (नगर निगम पार्षद, मुस्कान चौधरी) व (विद्यालय अभिभावक समिति अध्यक्ष ) कुलदीप टंडन एवं कॉलेज के प्रिंसिपल उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से सभी पदों पर निर्वाचित पदाधिकारियों एवं छात्र सांसदों व कन्या भारती के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में नवल कपूर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है विकसित भारत 2047 का उसे आप जैसे युवा ही पूरा करेंगे उसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। साथ ही सभी को भावी जीवन की अपनी शुभकामनाएं दी।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
बताते चलें कि विगत दिनों नगर के व्यापारी दीवान सिंह पुंडीर अपनी दुकान पर बैठे थे,तभी बंदरों का झुंड आकर उनकी दुकान में रखे खाद्य सामग्री व अन्य सामान पर टूट पड़े। सामान उठाकर बंदर छत पर चढ़ गए, दीवान सिंह बंदरों का पीछा करते हुए, जैसे ही छत पर चढ़ा, बंदर उस पर झपट पड़े।
खबर05
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 मई 2025: आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में छात्र सांसद और कन्या भारती के विभिन्न पदों पर हुए चुनावों का आज परिणाम घोषित हुआ।
जिसके अंतर्गत छात्र सांसद प्रमुख (प्रधानमंत्री) भैया, कन्या प्रमुख बहिन, छात्र/छात्रा न्यायाधीश सेनापति, संसदीय कार्य मंत्री, अनुशासन प्रमुख पदो पर शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में रविन्द्र राणा ने कहा कि विद्याभारती व्यवस्था के अनुरूप छात्र अभी से विद्यालय में विभिन्न विभागों व व्यवस्थाओं को सीख कर भविष्य में एक अच्छे नेता बनकर देश की सेवा कर सकते है। साथ ही आप में अभी से नेतृत्व क्षमता का विकास होगा सभी चयनित विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, वीरेन्द्र कंसवाल, रजनी गर्ग, पंकज मिश्रा, नरेन्द्र खुराना, रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट, राजकुमार यादव एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
______________________________________________
खबर06
नरेंद्रनगर, 26 मई 2025: नगर में बढ़ती जा रही उत्पाती बंदरों की संख्या , नगर वासियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।
अच्छा खासा व्यापारी दीवान सिंह पुंडीर बंदरों के हमले में अपने दोनों पांव की हड्डियां फैक्चर करवा बैठा।
बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि, बच्चों और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है।
बच्चे अकेले स्कूल जाने से घबराते हैं, ऐसे में अभिभावकों का चिंतित होना स्वाभाविक है।
औरत और बंदर बच्चों के किताबों के थैले पर झपटने लगे हैं, ऐसे में स्थिति , यहां तक पहुंच गई है कि, अभिभावकों को बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल लेने व छोड़ने को जाना पड़ रहा है। बंदर इतने निडर और बेखौफ हो गए हैं कि वे देखते ही देखते, घरों में घुसकर सामान उठा ले जा रहे हैं।
कुत्ते हैं कि मारे डर के बंदरों से आंख तक नहीं मिल पा रहे हैं। बंदरों का व्यापारियों ,राहगीरों व बच्चों पर झपटना आम बात सी हो गयी है।
इस वाकया में दीवान सिंह पुंडीर दो मंजिला छत से नीचे गिर गया, और उसकी दोनों टांगों की पिंडलियों के आगे की हड्डियां फैक्चर हो गई। स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ऋषिकेश ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उनके दोनों पांव पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है, अब वे 45 दिनों के लिए बिस्तर पर रहने के लिए मजबूर हैं।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा, दीवान सिंह छोटी सी दुकानदारी के पेशे पर परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन करने को मजबूर है। मगर दोनों पांव बंदरों के हमले में फैक्चर होने के बाद, बिस्तर पर पड़े दीवान सिंह को अभी इलाज के लिए हजारों रुपए की आवश्यकता है।
ऐसे में उसकी माली हालत को देखते हुए प्रमुख समाजसेवी चंद्र मोहन बिजल्वाण, हर्ष मणी भट्ट व बिहारी लाल धीमान ने वन विभाग से संबंधित व्यापारी को आर्थिक सहयोग मुखिया करने की अपील की है, ताकि उसके परिवार को इस विकट परिस्थिति में 2 जून की रोटी के लिए मोहताज न होना पड़े।
उधर व्यापार उद्योग मंडल नरेंद्र नगर के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी ने कहा है कि बंदरों के आतंक से नगर में व्यापारियों सहित सभी लोग परेशान हैं, उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने और जिले से बाहर छोड़ने की मांग की है।
______________________________________________






0 Comments