स्पष्ट एक्सप्रेस 21मई 2025

______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने लगाया ऋषिकेश नगर निगम कर्मचारी पर दस्तावेज नष्ट करने का आरोप, जांच की मांग 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 मई 2025: उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने ऋषिकेश नगर निगम के कर्मचारी लिपिक राजेंद्र गर्ग पर निगम की फाइलों से महत्वपूर्ण दस्तावेज को गुपचुप तरीके से नष्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके साक्ष्य में कुछ सी सी टी वी फुटेज को आधार बनाकर मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। 
          आज ऋषिकेश प्रेसक्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने ऋषिकेश नगर निगम के कर्मचारी राजेंद्र गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए है। स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारी संजय सिलस्वाल ने पत्रकारों को बताया कि  लिपिक राजेंद्र गर्ग ने कार्यालय में निगम की फाइल के कुछ महत्वपूर्ण  दस्तावेज को फाड़कर नष्ट कर दिया है। फाईल में लगे कुछ डिमांड ड्राफ्ट , को फाईल से निकालकर अपने निजी वाहन में छुपाकर अन्यत्र ले जा रहे थे। उनका कहना था कि दस्तावेज की मियाद पूरी होने के बाद दस्तावेज को नष्ट करने की वैधानिक प्रक्रिया होती है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति राजेंद्र गर्ग का पुराना इतिहास भ्रष्टाचार से ब्रा हुआ था है। जिसके लिए पूर्व में उन पर कार्यवाही हो चुकी है। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाय।
          कहा कि वे मामले से नगर आयुक्त को अवगत करा कार्यवाही करने की मांग करेंगे।  इस अवसर पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रवक्ता हिमांशु रावत, मास्टर दिनेश चंद्र, शिशुपाल पोखरियाल,गौतम राणा, संजय सिलस्वाल, आशुतोष कोठारी ऊषा डोभाल, कुसुम जोशी आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments