खबर-01
______________________________________________
खबर-02
हाईवे पर लग रही रेलिंग में घटिया सामग्री प्रयोग करने के विरोध में कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन
श्यामपुर, 16 मई 2025: स्थानीय लोगो के साथ कांग्रेस और उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार मार्ग के डिवाइडर पर लग रही रैलिंग के निर्माण की ख़राब गुणवत्ता व गलत तरीक़े से लगाने के विरोध में मौके पर पहुँचकर प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारियों को फ़ोन पर अवगत करवाया और विरोध दर्ज किया ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे रैलिंग के कार्य में मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत लगातार मौखिक रूप से और फोन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है परन्तु पूर्व अवर अभियंता संजय पंवार और ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य को मानक के अनुसार करवाने का आश्वासन दिया लेकिन देर कल रात मौके पर एक बार फिर से ठेकेदार के लोग बिना टी लगाये बिना बेस बनाये रैलिंग को खड़ा कर रहे थे जिसका स्थानीय लोगों ने रात्री में विरोध दर्ज किया और आज मौके पर जब हम लोग पहुँचे तो मौके पर कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं मिला और जब रैलिंग को चैक किया गया तो उसमें लगा सीसी हाथ में रेत की तरह निकल गया और रैलिंग हिलने लगी इससे साफ लगता है कि इसमें कितना घटिया निर्माण किया जा रहा प की ⁹र विभागीय अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं ।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा के हिमांशु रावत ने बताया कि हमारे द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण वी एमडीडीए द्वारा किए जा रहे गलत निर्माण के लिए बार-बार शिकायतें की गई परंतु प्रशासन कोई भी शुद लेने को तैयार नहीं आज मौके पर पहुंचकर विकास कार्य को देखा और उसे पूरा यही प्रतीत होता है यह विकास कार्य नहीं विनाश कार्य हो रहा है हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस कार्य की गुणवत्ता की जाँच कर उचित कार्यवाही करें और इस घटिया कार्य में दोषी लोगों को दंडित किया जाए चाहे वह ठेकेदार, विभागीय अधिकारी या फिर वह क्षेत्रीय विधायक ही क्यों ना हो उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत व उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के संजय सिल्सवाल ने कहा कि डिवाइडर पर लग रही रैलिंग का कार्य गुणवत्ता के अनुरूप नहीं किया जा रहा है और क्षेत्रीय विधायक, मेयर या स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस तरह के हो रहे कार्यों पर चुप्पी साधी है और विधायक अपने हर कार्यक्रम में अपने इस तरह के विकास कार्यों को गिनवाते हैं परंतु वह एक बार भी हो रहे इन कार्यों का निरीक्षण करने मौके पर नहीं जाते इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं ऐसे घटिया कार्य इनके इशारे पर तो नहीं हो रहे क्योंकि उनकी चुप्पी ऐसे कार्यों पर उनकी मूक सहमति दर्शाती है।
इस मौके पर जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश मियां, संजय यादव, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, रमेश रांगड़, गौतम राणा, सुमित चौधरी, विक्रम वशिष्ठ आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-07
एनडीएस स्कूल की छात्रा छिद्दरवाला निवासी प्राची चौहान को सीबीएसई की परीक्षा में 98% लाने पर कांग्रेसजनों द्वारा सम्मानित
छिद्दरवाला, 16 मई 2025: सीबीएसई टॉपर (98 प्रतिशत) प्राची चौहान को कांग्रेसजनों ने माला पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
छिद्दरवाला निवासी एनडीएस स्कूल की छात्रा प्राची चौहान ने सीबीएसई की परीक्षा में 98% लाकर केवल अपना नहीं अपने माता पिता के साथ साथ ऋषिकेश वासियों का भी नाम रोशन किया है।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने प्राची के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्राची देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेगी साथ ही विशेष प्रयास के लिए प्राची के स्कूल के प्रधानाचार्य व उनके माता पिता को भी साधुवाद देते हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को इस काबिल बनाया कि उसने आज अपने साथ साथ ऋषिकेश क्षेत्रवासियों का भी नाम रोशन किया।
इस मौके पर जयेंद्र रमोला ने कहा कि वास्तव में शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इस अंग से किसी भी बालक व बालिकाओं को वंचित नहीं रहना चाहिए क्योंकि अच्छी शिक्षा जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते है।
इस मौके पर गोकुल रमोला, आशा सिंह चौहान, राकेश सिंह, रवि राणा, कश्मीर चौहान, पवन चौहान आदि मौजूद थे। ______________________________________________
0 Comments