______________________________________________
______________________________________________खबर01
खबर02
जून 2024 से बहाने बना रहे एनएच खंड डोईवाला के अधिकारी
NH खंड डोईवाला अधिकारियों के बहाने:-
1. करवाते हैं।
2. थोड़ा समय दें, करते हैं।
3. टेंडर करवा रहे हैं हो लाएगा।
4. टेंडर हो गए, अगले हफ्ते से काम हो जाएगा।
5. जेसीबी नहीं मिल पा रही।
6. ठेकेदार की लेबर फसल काटने अपने गांव गई है, जब आ जाएगी तब करवाते हैं
7. बस टेंडर हो गए हैं अगले हफ्ते देखो?
जून 2024 से दुकानों के आगे स्लैब तोड़कर शांत बैठा एनएच विभाग जबकि हाईवे किनारे बेकार पड़े हैं ह्यूम पाइप, जेसीबी उपलब्ध ना होने का बहाना बना रहा एनएच खण्ड डोईवाला
श्यामपुर, 15 मई 2025 : हाईवे किनारे दुकानों के आगे निकासी नाली के स्लैब तोड़कर एनएच विभाग शांत बैठा हुआ है, जिससे दुकानों में जाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ रही है ।
27 जून को एनएच खण्ड डोईवाला द्वारा निकासी नाली साफ करने के लिए जेसीबी द्वारा स्लैब हटाए गए थे और कुछ स्लैब टूट भी गए थे। स्लैब ना होने से लोगों को दुकानों में सामान लेने के लिए कूदकर जाना पड़ रहा है खासकर महिलाएं और बुजुर्गों को दुकानों में जाने के लिए समस्या हो रही है। रात के समय लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
एनएच खंड डोईवाला के अधीक्षण अभियंता अरुण पांडे, अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, सहायक अभियंता मनोज राठौड़ व अवर अभियंता कश्यप कुमार को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है। विभाग द्वारा किसी ने मौके पर आकर समस्या का संज्ञान लेने की जहमत नहीं उठाई है। अब अंतिम बार प्रमुख अभियंता को भी अवगत कराया जा चुका है। ।
______________________________________________
खबर03
खबर04
______________________________________________
खबर05
रायवाला में लूटी गई कार के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार
रायवाला, 15 मई 2025: हरिद्वार- ऋषिकेश राजमार्ग पर रायवाला से गत सात मई को लूटी गयी कार के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में रायवाला पुलिस को कामयाबी मिली है।
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत 05 मई को चन्द्रबनी चोयला सुभाष नगर देहरादून निवासी राजेन्द्र सिंह राठौर ने तहरीर देते हुए बताया था कि आईएसबीटी देहरादून से 04 लोगों ने नजीबाबाद के लिए राजेन्द्र राठौर की टैक्सी कार स्वीफ्ट डिजायर संख्या यूके 07 टीइ 0713 को बुक किया था। रायवाला वन निगम डिपो के पास पहुंचने पर चारों सवारियों द्वारा लघुशंका का बहाना बनाकर कार रुकवाई और पीड़ित को कार से धक्का देकर कार व मोबाइल फोन व गाड़ी के समस्त दस्तावेज लेकर कार सहित चले गए। सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत करते हुए वारिष्ठ उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी व उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत के नेतृत्व मे पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा एसओजी देहात देहरादून की मदद से वांछित अभियुक्तों की तलाश में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों तक पहुंच गई। अभियुक्तों द्वारा लूटी गई कार को लूट कर दिल्ली लेकर गए हैं। टीम द्वारा दिल्ली के कई संदिग्ध ठिकानों से जानकारी से पता चला सभी अभियुक्त उसी कार को लेकर दूसरी घटना को अंजाम देने के इरादे से हरिद्वार ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं।
रायवाला पुलिस टीम ने बुद्धवार को शाम के समय मुखबीर की सूचना पर चण्डी देवी रोपवे के पास की पार्किंग हरिद्वार से लूटी गई स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
मामले में चौथे वाछित अभियुक्त असजद की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
______________________________________________
खबर06
______________________________________________
खबर07
______________________________________________
खबर08
"चलो गांव की ओर", गजराज को लगी खदरी गांव की लत।
श्यामपुर (खदरी खड़कमाफ): श्यामपुर स्थित खदरी खड़कमाफ गांव हाथी के लिए पसन्दीदा क्षेत्र बन गया है। चारे व भोजन की तलाश में यहां पहले हाथी रात को गांव में प्रवेश करता था। लेकिन समय बीतने के साथ ही उसे गांव में घूमने की लत लग गई है। जिसके कारण अब हाथी यहां रात गुजर जाने के बाद भी चहल कदमी करता दिखाई दे जाता है।
ऐसा ही नजार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को देखने को मिला जब एकल दाँत वाला पूंछ कटा जंगली हाथी उन्हें गांव की गलियों में टहलता नजर आया। जिसे देखकर लोग भौंचक्के रह गए। ग्रामीणों ने हाथी के आबादी में आने की सुचना वन विभाग को दी, लेकिन कुछ देर बाद हाथी वापस जंगल की तरफ चला गया।
______________________________________________
खबर09
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास
एजेंट की बातों में फंसकर युवक पहुंच गया था दुबई
उधमसिंहनगर, 15 मई 2025: 08 मई को विशाल पुत्र राधे श्याम निवासी किच्छा उधम सिंह नगर के परिजनों द्वारा चौकी बासफोडान कोतवाली काशीपुर में उपस्थित आकर सूचना दी कि उनके पुत्र विशाल को काशीपुर मोहल्ला अलीखाँ निवासी समीर नामक एजेंट द्वारा दुबई भिजवाया गया है, दुबई में उनके पुत्र विशाल का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा वह मानसिक रूप से भी वहां के रहन-सहन को लेकर परेशान हो रहा है व बार-बार वापस आने की गुहार लगा रहा है।
उपरोक्त सूचना से उच्च अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा उपरोक्त सूचना का त्वरीत संज्ञान लेटे हुए विशाल उपरोक्त को घर वापस बुलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एजेंट समीर निवासी मोहल्ला अलीखा काशीपुर उधमसिंहनगर से संपर्क कर विशाल उपरोक्त को तुरंत घर वापस बुलाने हेतु हिदायत की गई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल उपरोक्त 14 मई को सकुशल अपने घर किच्छा वापस आ गया।
उक्त युवक और उसके परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां यह रहता था वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे। पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे।
उपरोक्त प्रकरण पर ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।
______________________________________________
स्पष्ट एक्सप्रेस।
इस प्रशिक्षण सत्र में 9 प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 60 शिक्षकों ने सहभागिता की, जिनमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, ऋषिकेश निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश, एस.सी.बी. एकेडमी, नथुवावाला, देहरादून, हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल, खदरी, ऋषिकेश, जानकी चिल्ड्रन एकेडमी, कुंज विहार, देहरादून, ग्रेस एकेडमी, न्यू कैंट रोड, देहरादून, एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल, बालावाला, देहरादून, संत कबीर एकेडमी, हर्रावाला, देहरादून, एस.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश रहे।
श्रीमती नीलम थपलियाल ने इस प्रकार की कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को किशोरावस्था की जटिलताओं को समझने और छात्रों के समग्र विकास में सहयोगी बनने के लिए तैयार करना है। यह शिक्षकों को तनाव प्रबंधन, स्वस्थ संवाद, भावनात्मक संतुलन और आत्म-जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन देती है, जिससे वे विद्यार्थियों को बेहतर जीवन कौशल प्रदान कर सकें।
खबर10
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में किशोरावस्था शिक्षा पर दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का विधिवत आयोजन
खैरी कलां, 15 मई 2025: निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, ग्राम खैरी कलां श्यामपुर ऋषिकेश में किशोरावस्था शिक्षा (Adolescence Education) विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला का समय प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहा।
सर्वप्रथम कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ डॉ. वंदना पांडे, अतिरिक्त निदेशक, गुरुकुल शिक्षा, भारतीय शिक्षा बोर्ड, एवं श्रीमती नीलम थपलियाल, प्रधानाचार्या, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपोखरी के करकमलों द्वारा किया गया।
इस दौरान डॉ वंदना पांडे ने प्रमुख विषय-वस्तु व बिंदुओं पर कार्यशाला का फोकस किया जिसमें किशोरों के लिए तनाव प्रबंधन की प्रभावशाली तकनीकें, वस्थ पारस्परिक संबंधों का निर्माण, आत्म-प्रेरणा और व्यक्तिगत जिम्मेदारी, आत्म-जागरूकता व भावनात्मक नियंत्रण। कार्यशाला की गतिविधियाँ में संवादात्मक चर्चाएँ, भूमिका-निवाचन (Role Plays), समूह कार्य एवं सहभागिता आधारित गतिविधियाँ, प्रमुख निष्कर्ष व उपलब्धियाँ, शिक्षकों में आत्मविश्वास व संवेदी समझ का विकास किशोर छात्रों को समझने और उनसे सकारात्मक संवाद स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का समापन निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला किशोरों की चुनौतियों को समझने और उन्हें बेहतर मार्गदर्शन देने हेतु एक सशक्त मंच सिद्ध हुई है।
______________________________________________
0 Comments