______________________________________________
खबर01
स्पष्ट एक्सप्रेस।
मूल निवास, भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक लुशुन टोडरिया ने कहा, "जल जीवन मिशन और सिंगटाली मोटरपुल जैसे प्रोजेक्ट जनता की भलाई के लिए हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते ये कागजों तक सीमित रह गए। हम मांग करते हैं कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो और इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
शपथ ग्रहण के साथ-साथ कार्यक्रम में छात्रों की रचनात्मकता और बौद्धिक प्रतिभा को मंच देने हेतु मॉडल निर्माण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत कर ज्ञान और नवाचार का परिचय दिया।
प्राचार्य डॉ. अंजना विलियम्स ने अपने संबोधन में कहा,
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल नर्सिंग पेशे के तकनीकी पहलुओं से जोड़ना था, बल्कि उनमें सेवा, करुणा और प्रतिबद्धता जैसे मानवीय मूल्यों को भी विकसित करना था। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने नर्सिंग को एक मिशन बताते हुए इसे जीवन के लिए जीवन समर्पण की भावना के साथ जोड़ने की प्रेरणा दी।
10वीं की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मंशिका गुप्ता ने बढ़ाया स्कूल का मान
श्यामपुर, 13 मई 2025: हाईस्कूल सीबीएसई परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर मंशिका गुप्ता ने अपने स्कूल एनडीएस का मान बढ़ाया है।
मंशिका गुप्ता की इस उपलब्धि की सूचना पाकर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंशिका के घर पहुंचे। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मंशिका को बुके भेंट कर अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए मंशिका के माता पिता को बधाई दी।
एनडीएस स्कूल की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी ने भी भट्टा कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर मंशिका गुप्ता को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद दिया।
इस मौके पर मंशिका के माता पिता, दादा दादी के अलावा खैरी खुर्द निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिंह राणा भी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
सिंगटाली मोटरपुल व जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन
देहरादून, 14 मई 2025: उत्तराखंड के सिंगटाली मोटरपुल और जल जीवन मिशन से जुड़े कथित घोटालों के खिलाफ जन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। आज मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने जल जीवन मिशन के तहत हुए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई, दोषी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने और सिंगटाली मोटरपुल के तत्काल निर्माण की मांग उठाई। ज्ञापन में जोर दिया गया कि भ्रष्टाचार के कारण जनता का विकास योजनाओं से विश्वास उठ रहा है, और इन परियोजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा।
मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संस्थापक संयोजक और उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महासचिव मोहित डिमरी ने कहा कि सिंगटाली मोटरपुल के लिए स्थानीय जनता लंबे समय से संघर्षरत है, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो रहा। वहीं जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आने के बावजूद इसमें संलिप्त अधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि जल्द दोषियों के खिलाफ़ कारवाई न हुई और भ्रष्ट कंपनियों को ब्लैकलिस्ट न किया गया तो जल निगम कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। सिंगटाली पुल निर्माण में अब देरी हुई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी और राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।
मूल निवास, भू-क़ानून संघर्ष समिति के नरेन्द्रनगर प्रभारी विकास रयाल एवं सिंगटाली मोटरपुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने बताया कि सिंगटाली मोटरपुल के निर्माण में देरी और अनियमितताओं के कारण स्थानीय लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह पुल क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन नेताओं और अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण रुका हुआ है। हम सरकार से तत्काल निर्माण शुरू करने की मांग करते हैं।
मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के कोर मेंबर विपिन नेगी ने कहा कि सिंगटाली मोटरपुल स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगी। इस पुल के निर्माण में देरी से न केवल स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर योगेश मैठाणी, राकेश बिष्ट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से आश्वासन मांगा कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि जनता का विश्वास बहाल हो और विकास का सपना साकार हो सके।
______________________________________________
खबर06
हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नवप्रवेशित छात्रों ने ली समर्पण और सेवा की शपथ
डोईवाला, 14 मई 2025: स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के सभागार में हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा नवप्रवेशित बीएससी नर्सिंग छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों के जीवन में एक नई शुरुआत और सेवा के प्रति समर्पण की आधिकारिक घोषणा का प्रतीक बना।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस रीना हाबिल सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. काशीनाथ जेना तथा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजना विलियम्स द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद नर्सिंग विभाग के प्रमुख के नेतृत्व में छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल शपथ ग्रहण की, जिसमें उन्होंने मानवता की सेवा, रोगियों की देखभाल तथा निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि मिस रीना हाबिल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज आप सबने सिर्फ एक वर्दी नहीं पहनी है, बल्कि एक मिशन को अपनाया है — वह मिशन जो जीवन के सबसे कठिन क्षणों में भी दूसरों के लिए आशा की किरण बनकर खड़ा रहता है,”।
“नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, यह सेवा का धर्म है। आज से आप सब जीवन की उस राह पर चल पड़े हैं जहाँ आपकी मुस्कान, सहानुभूति और ज्ञान किसी के जीवन का संबल बन सकता है।”
कुलपति डॉ. काशीनाथ जेना ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक और तकनीकी युग में भी नर्सिंग जैसे पेशे में मानवता की सजीव उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने कॉलेज ऑफ नर्सिंग की शैक्षणिक गुणवत्ता और नैतिक मूल्यों को सराहा।
कॉलेज प्रशासन ने इस अवसर पर सभी नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समारोह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है, जो उन्हें कुशल, संवेदनशील और समर्पित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।
______________________________________________
खबर07
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा "रॉयल भोजन सेवा" का शुभारंभ
मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन की अनूठी पहल ने मचाई धूम
ऋषिकेश, 14 मई 2025: लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आज शहर की सबसे ज़रूरतमंद जनता के लिए "रॉयल भोजन सेवा" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश मेहरा SDM ऋषिकेश (PCS) ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए क्लब की इस सामाजिक पहल की मिसाल कायम करने वाली पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
गरिमा के साथ भोजन का संकल्प
यह अनूठी पहल, जहाँ *मात्र 5 रुपये* में किसी भी भूखे व्यक्ति को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है, न केवल उसकी भूख मिटाती है बल्कि उसकी गरिमा और आत्मसम्मान को भी बनाए रखती है। क्लब द्वारा यह सेवा पिछले तीन वर्षों से निरंतर चलाई जा रही है और हर साल इसका दायरा बढ़ता जा रहा है।
अध्यक्ष ने सदस्यों को दिया श्रेय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा, "यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हमारे सभी समर्पित सदस्यों की मेहनत और सेवाभाव का परिणाम है। उनके बिना इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाना असंभव होता।"
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम प्रबंधकों लायन सुशील छाबड़ा, लायन आशीष अग्रवाल, लायन हिमांशु अरोड़ा और लायन ऋषभ जैन ने बताया कि यह सेवा चंद्रभागा ब्रिज के निकट, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, बसंत राम नरेश कुमार के बगल में प्रतिदिन संचालित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को स्थानीय समाजसेवियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
विशेष सहयोगियों का योगदान
इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सेठी, अजय गर्ग और राजीव कालिया ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और इस पहल को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
प्रतीक कालिया (महामंत्री, नगर उद्योग व्यापार मंडल) ने कहा: "यह पहल वास्तव में प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।"
इस अवसर पर प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, ऋषभ जैन, अभिनव गोयल, लविश अग्रवाल, धीरज मकीजा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, तरुण चोपड़ा, चाहत चोपड़ा, सचिन गुर्जर सहित क्लब के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
सेवा का संदेश
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह प्रयास साबित करता है कि थोड़े से प्रयास और सहयोग से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। क्लब का यह मानना है कि समाज में फैली भूख और गरीबी को मिटाने के लिए सभी को आगे आना होगा।
______________________________________________
खबर08
गंगा सेवा रक्षा दल ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया
स्पष्ट एक्सप्रेस।ऋषिकेश, 14 मई 2025: चंद्रेश्वर सुधार समिति की ओर से चंदेश्वर नगर क्षेत्र के भीतर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जनता को जागरूक किया गया।? जेड गंगा सेवा रक्षा दल के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा देवभूमि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत नगर को नशा मुक्त बनाने के लिए बच्चों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे समाज का वातावरण स्वच्छ और सुंदर हो सके स्थानीय प्रशासन नशे के ऊपर लगाम लगा सके। इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से भी सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम में दिलीप गुप्ता जी पार्षद किरण यादव जी श्री श्याम बिहारी जी धनंजय यादव आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर09
मेरठ स्थित शामली की सावी जैन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देशभर में किया टॉप
शामली, 13 मई 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है और इस बार उत्तर प्रदेश के शामली जिले ने देशभर में नाम रोशन किया है। शामली की सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर का खिताब अपने नाम किया है।
सावी शामली के मोहल्ला शिव चौक की निवासी हैं और स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता अंकित जैन स्थानीय स्तर पर फर्नीचर शोरूम संचालित करते हैं, जबकि उनकी माता कविता जैन गृहिणी हैं। अपनी इस सफलता पर सावी ने कहा- मेरी इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता और शिक्षकों का बड़ा योगदान है। जब भी किसी विषय में उलझन होती थी, वे मेरा मार्गदर्शन करते और मेरा मनोबल बनाए रखते थे।
सावी पढ़ाई के साथ संतुलन बनाए रखते हुए हर विषय को गहराई से समझने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने बताया कि वे रोज़ पढ़ाई का एक निश्चित समय तय करती थीं और कठिन विषयों पर अतिरिक्त मेहनत करती थीं।
सावी का सपना सिविल सर्विसेज
सावी जैन का लक्ष्य सिर्फ अच्छे अंक लाना नहीं है। उनका सपना है कि वे आगे चलकर सिविल सर्विस में जाएं और देश की सेवा करें। सावी जैन का कहना है कि मैं प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हूं ताकि जमीन से जुड़कर समाज के लिए काम कर सकूं।
बता दें कि सावी जैन ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। वह देशभर में सीबीएसई 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर बनीं हैं। वह स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की छात्रा हैं। परिवार, स्कूल और शहर में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है।
इस बार 10वीं में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल के छात्र धैर्य गर्ग 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने। 12वीं में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने कला वर्ग में 99.8 प्रतिशत अंक पाकर जनपद टॉपर बनने के साथ ही ऑल इंडिया स्तर पर रैंक एक पर रहकर जनपद का नाम रोशन किया। सावी ने यह सिद्ध कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़ी उड़ान भरी जा सकती है।
______________________________________________
0 Comments