______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर06
रायवाला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने किया चोरी के आरोपी को गिरफ्तार
रायवाला, 11 मई 2025: थाना रायवाला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने ऱायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरीखुर्द, छिद्दरवाला व जनपद हरिद्वार के अंतर्गत श्यामपुर से चोरी के सामान व घटना में प्रयुक्त आला नकब के साथ 0@1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
रायवाला पुलिस के अनुसार, 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच ग्राम खैरीखुर्द में विनय के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर का ताला तोडकर ज्वैलरी आदि सामान चोरी कर ली गई थी। विनय पुत्र अन्जू निवासी खैरीखुर्द श्यामपुर द्वारा
थाना रायवाला को दी गई तहरीर के आधार पर 26 अप्रैल से 01 मई के बीच छिद्दरवाला रायवाला में रश्मिकान्त बहुगुणा के घर पर अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर ज्वैलरी चोरी कर ली गई थी। रश्मिकान्त बहुगुणा पुत्र स्व. सच्चिदानन्द बहुगुणा निवासी छिद्दरवाला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला द्वारा उनि. आदित्य सैनी व उनि. विनय शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा एसओजी देहरादून देहात की मदद से वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों मोहम्मद उस्मान व मोहम्मद जुनैद को 08 मई से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियुक्तों की निशानदेही पर 11 मई को उनके तीसरे फरार साथी को ग्राम खैरी कलां स्थित निर्मल आई अस्पताल के समीप से चोरी गए सामान व घटना में प्रयुक्त औजार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से श्यामपुर जिला हरिद्वार में की गई चोरी से सम्बन्धित माल भी बरामद हुआ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह अपने दो साथियो मौहम्मद उस्मान व मौहम्मद जुनैद के साथ मिलकर रात्रि के समय रायवाला, ऋषिकेश व हरिद्वार आदि क्षेत्रों में कार से भम्रण करते हैं। इस दौरान वे मोहल्लों व कालोनियों में बन्द पड़े मकानों का ताला तोडकर चोरी करके अपनी कार से वापस बिजनौर चले जाते हैं।

0 Comments