______________________________________________
खबर01
थाना रायवाला को मिला कोतवाली का दर्जा, बीएल भारती बने पहले कोतवाल
स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 28 अप्रैल 2025: जनपद देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत थाना रायवाला को 39 वर्ष बाद कोतवाली का दर्जा मिला है।
थाना रायवाला की स्थापना 15 सितंबर 1986 को हुई थी। जिसे अब कोतवाली का दर्जा दिया गया है। इंस्पेक्टर बीएल भारती जिसके प्रथम कोतवाल होंगे।
बीते दिनों राज्य कैबिनेट ने प्रदेश के 58 स्थान को उच्चीकृत करने की मंजूरी दी थी। जिसमें थाना रायवाला भी शामिल था। उस वक्त उपनिरीक्षक राकेश कोटनाला प्रथम थानाध्यक्ष का पदभार संभाला था। इससे पूर्व रायवाला थाना ऋषिकेश के अंतर्गत एक पुलिस चौकी हुआ करती थी। 1986 से लेकर अब तक रायवाला में 35 थानाध्यक्ष कार्यरत रहे जिनमें जितेंद्र मेहरा व जितेंद्र चौधरी प्रशिक्षु आइपीएस शामिल हैं। यद्यपि रायवाला को अब जाकर कोतवाली में उच्चीकृत किया गया है, मगर यहां वर्ष 2017 से ही इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति होती रही। जिनमें प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, प्रदीप पंत, राजेश शाह, हेमंत खंडूरी भुवन चंद्र पुजारी, कुलदीप पंत, होशियार सिंह पंखोली, देवेंद्र सिंह चौहान व बीएल भारती शामिल हैं।
______________________________________________
खबर02
माननीय नहीं ले रहे संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र हो रहा उपेक्षा का शिकार
निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ठेंगा दिखा रहा खंड डोईवाला
श्यामपुर, 28 अप्रैल 2025: 19 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्तापरक कार्य करने की दी थी हिदयत। जो आज 2025 तक जस की तस बनी है।
इसी जगह खड़े होकर की थी मंत्री जी ने फोन पर बात। एनएच को दिए थे गुणवत्तापरक कार्य के निर्देश। गुणवत्ता तो दूर मरम्मत ही नहीं हुई। जस की तस बनी हुई है स्थिति। जबकि चारधाम यात्रा सर पर है।
______________________________________________
खबर03
बैंक तथा उरेडा कार्यालय द्वारा दी गई बच्चों को सौर योजना की जानकारी
नरेंद्रनगर, 28 अप्रैल 2025: राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के वाणिज्य विभाग के द्वारा नवाचार क्लब के अंतर्गत सौर योजना की जानकारी प्रदान करने हेतु नरेंद्र नगर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर श्री बद्रीश द्विवेदी ने जानकारी दी कि अभी तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नरेंद्र नगर के द्वारा लगभग 15 प्रोजेक्ट को लोन दिया गया है। इसमें लोन अधिकारी श्रीमती स्वाति ने छात्र छात्राओं को लोन के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पंजाब नेशनल बैंक नरेंद्र नगर के शाखा प्रबंधक बिलाल अहमद ने जानकारी दी अभी तक बैंक के द्वारा लगभग 11 प्रोजेक्ट को लोन दिया गया है। आगे भी लोन की प्रक्रिया अभी तक जारी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लोन के लिए आवश्यक आवेदन प्रक्रिया के बारे में समझाया। इस अवसर पर उरेडा विभाग नरेंद्र नगर के जूनियर इंजीनियर श्री अमित आर्य एवं पंकज पुंडीर ने जानकारी दी है। विकासखंड नरेंद्र नगर में पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षमता के अभी तक 24 लोगों द्वारा रूप टॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जा चुके हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 15 आवंटियों को विभिन्न क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापना हेतु प्रयोजना आवंटन पत्र जारी किए गए हैं। जिनका स्थापना का कार्य प्रगति पर है। नवाचार क्लब के संयोजक एवं वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके संबंध में एक शैक्षिक भ्रमण बीकॉम 6th सेम के छात्र-छात्राओं का ऋषिकेश में आगामी 30 अप्रैल को जाएगा। यह कार्यक्रम डॉ नताशा के निर्देशन में किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विशाल, सक्षम जैन, आंचल,मानसी रावत, मुस्कान प्रसाद, आदित्य बंसल, रोनित कश्यप आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर04
आयुक्त गढवाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय एवं आईजी गढवाल राजीव स्वरूप ने ट्रांजिस्ट कैम्प पंहुचकर लिया चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
ऋषिकेश, 28 अप्रैल 2025: आयुक्त गढवाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय एवं आईजी गढवाल राजीव स्वरूप ने ट्रांजिस्ट कैम्प पंहुचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को यात्रियों के लिए सुगम सुविधा बनाने के निर्देश दिए।
आयुक्त गढवाल मंडल ने ट्रांजिस्ट कैम्प आफलाईन रजिस्ट्रेशन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त गढवाल ने बताया कि चारधाम पर संख्या का कोई प्रतिबन्ध नही हैं, आफलाईन रजिस्ट्रेशन में धाम से 48 घंटे पहले ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। धर्मशाओं में सूचना मिल रही है मोबाईल टीम रजिस्ट्रेशन कर रही हैं। यही प्रयास है तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार न0 मेंडेट्री है। इस दौरान आयुक्त गढवाल मंण्डल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुगम व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों के लिए भोजन, पेयजल, पार्किंग, स्वास्थ्य जांच, आदि समुचित सुगम व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी सविन बसंल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक सदर जया बलूनी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेन्द्र सिंह गंगवार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपिस्थत रहे।
______________________________________________
खबर05
श्यामपुर फाटक: रेल पटरी से फिसल कर चोटिल हो रहे दुपहिया वाहन, राहगीर परेशान, नहीं ले रहा कोई संज्ञान, सर पर चारधाम यात्रा
श्यामपुर, 28 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक दो साल पहले नासूर फाटक के नाम से जाना जाता था, जो आज भी राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है। फाटक पर रेल पटरी ऊंची होने के कारण दुपहिया वाहन फिसल कर गिर रहे हैं। श्यामपुर फाटक की वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूत हैं, जबकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। और शासन-प्रशासन संज्ञान लेने को राजी नहीं है। जबकि शासन मंशा है कि यात्रियों-श्रद्धालुओं को सुख सुविधाओं से प्रसन्न किया जाएगा लेकिन वापस नहीं जाने दिया जाएगा।
जबकि चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण में श्रद्धालुओं-यात्रियों के विश्राम की कोई सुव्यवस्था नहीं है। पीने का पानी तो दूर शौचालय तक नहीं है। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एनएच खंड डोईवाला को हाईवे की मरम्मत करनी होगी अन्यथा स्थित काफी खराब हो सकती है। श्यामपुर फाटक नेशनल हाईवे और रेलवे इन दोनों विभागों की निष्क्रियता की वजह से आजतक क्षतिग्रस्त है।
एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर-06
डंपिंग जोन बनता जा रहा राजाजी नेशनल पार्क सो रहे अधिकारी
नेपाली फार्म, 25 अप्रैल 2025: माना कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। अपने घर, अपनी बागवानी की तरह पर्यावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए। लेकिन वो विभाग क्या रहा है जिसे पर्यावरण की देख-रेख के लिए सरकार ने विभाग बनाया है। जिसके लिए सरकार उन्हें मेहनताना देती है।
क्या वो विभाग फ्री की रोटियां तोड़ रहा है?
इसका उदाहरण है राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाली रेंज, मोतीचूर रेंज।
फोटो: 24 अप्रैल 2025
जो अब पार्क ना रहकर डंपिंग जोन में तब्दील होती जा रही है। राजाजी नेशनल पार्क, पार्क ना रहकर कूड़े का पार्क बन चुका है।
सवाल उठता है कि क्या यहां कभी वन विभाग की गश्त नहीं लगती? जबकि यहां से 500 मीटर की दूरी पर सत्यनारायण चौकी है। कहां सोए हुए हैं वे उच्चाधिकारी। जिन्हें ये पता ही नहीं कि उनका पार्क कूड़ेदान बन चुका है।
बहरहाल, पार्क की स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्री की रोटियां तोड़ रहा है वन विभाग।
______________________________________________
खबर-06
______________________________________________
______________________________________________
0 Comments