______________________________________________
खबर01
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
रायवाला, 27 अप्रैल 2025: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकियों के पर्यटकों के नरसंहार के विरोध में रायवाला मेन चौक में पाक विरोधी नारे लगाकर पुतला दहन किया गया।
रविवार को ग्रमीणों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर भारत सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि पाकिस्तान सामने से युद्व लड़ने की हैसियत नहीं रखता इसलिये वह आतंकवादियों की मदद कर कश्मीर की शांति व्यवस्था को बर्बाद करना चाहता है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी करतूतों का कड़ा जबाब मिलना चाहिए।
इस दौरान आयुष रावत, राबिन रावत, राहुल थापा, ग्राम प्रशासक शोबन सिंह कैंतुरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, समा पंवार, सुशीला नेगी, हरीश पैन्यूली, शैलेंद्र रांगड़ आदि मौजूद रहे।
खबर02
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में नए खेल टग ऑफ वॉर के आयोजन की शुरुआत
देहरादून, 27 अप्रैल 2025: आज सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में एक नए खेल आयोजन की शुरुआत हुई है, जिसमें टग ऑफ वॉर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी सर थे।
विपिन बलूनी सर के अनुसार:
- यूके मास्टर्स से शुरुआत कर दी गई है।
- आने वाले समय में विद्यालय के बच्चों को टग ऑफ वॉर में तैयार किया जाएगा।
- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की टीम आगामी टग ऑफ वॉर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगी।
______________________________________________
खबर03
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत कॉमर्स प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना हुए फिर से एक बार सम्मानित
ऋषिकेश, 27 अप्रैल 2025: कॉमर्स विषय के जादूगर कहे जाने वाले शिक्षक नरेन्द्र खुराना को 108 वें सम्मान और साथ ही गोरखपुर यूपी उत्तरप्रदेश से डॉ. बीआर अंबेडकर सेवा अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया। उन्हें गोरखपुर से तीसरी बार ये अवॉर्ड मिला है।
बता दे युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं नरेंद्र खुराना उन्हें शिक्षा, समाजसेवा, मीडिया व साहित्य में अब तक अनेकों संस्थाओं द्वारा नेशनल इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
इसी कड़ी में आज सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) गोरखपुर यूपी उत्तरप्रदेश द्वारा नवाजा गया है। वो शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 18 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहे हर साल उत्तराखंड बोर्ड में शत प्रतिशत रिजल्ट देना हो या समाज में समरसता व्यवहारपूर्ण अपने द्वारा समाजिक कार्यों में शामिल होना उनकी नियति में शामिल है।
शिक्षक नरेन्द्र खुराना आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में कॉमर्स विषय में वरिष्ठ अध्यापक हैं। इस सम्मान को मिलने पर उन्हें उनके शुभचिंतकों द्वारा निरन्तर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
नरेन्द्र खुराना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुओं और शहरवासियों को दिया है।
______________________________________________
खबर04
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का यूसीसी के दुष्परिणाम एवं संस्कृति की रक्षा हेतु धरना आयोजित
देहरादून, 27 अप्रैल 2025: रविवार सुबह 11:30 बजे गांधी रोड़ स्थित दीनदयाल पार्क में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा के तहत यूसीसी के दुष्परिणाम एवं संस्कृति की रक्षा हेतु धरना आयोजित किया गया।
धरने का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया।
धरने में भाग लेने वाली वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा एवं सुभागा फर्स्वाण के साथ केशव उनियाल ने कहा कि हमारी देव भूमि की ये संस्कृति नहीं कि हम अपनी पीढ़ी को लिविंग इन रिलेशनशिप जेसे सम्बन्धों की जानकारी दें औऱ घर औऱ समाज का माहौल खराब करें। सरकार तत्काल सामाजिक संगठनों व बौद्धिक समाज व धामों व पीठ के पुजारियों से भी सम्पर्क कर लिविंग रिलेशनशिप शब्द कों हटाए जिससे समाज मॆं एक अच्छा सन्देश जायेगा औऱ देश प्रदेश की जनता सरकार का धन्यवाद औऱ स्वागत करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व महासचिव रामलाल खंडूड़ी के साथ गणेश डंगवाल ने कहा कि सरकार इस विषय को गंभीरता से पुनर्विचार करे औऱ बेहतरीन समझ के अधिकारियों एवं संस्था कें प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर इस लिविंग रिलेशनशिप को हटाए औऱ बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत करें। अन्यथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच जल्द सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। संचालन करते हुए पूरण सिंह लिंगवाल ने सवाल करते हए पूछा कि सरकार आखिर कब बदलेगी इसे ..? ये बड़ा सवाल है। हम पूर्व में भी इसका विरोध कर चुके हैं। अन्त में सभी लिविंग रिलेशनशिप पर बनी फिल्म को यू ट्यूब देखने की अपील की।
______________________________________________
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खबर05
देर रात्रि घर से निकला युवक लापता, परिजनो ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
डोईवाला, 27 अप्रैल 2025: डोईवाला के फतेहपुर टांडा में रहने वाला 20 वर्षीय युवक बीती शुक्रवार की देर रात्रि बिना बताए घर से चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो स्वजन ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली डोईवाला में दर्ज कराई है।
डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवक के चचेरे भाई आदर्श चौहान ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उनका चचेरा भाई हेमंत राणा उम्र 20 वर्ष बीती 25 अप्रैल की रात्रि कहीं चला गया। उनको इस बात का पता रात्रि करीब डेढ़ बजे चला। इसके बाद हेमंत की काफी खोजबीन की गई मगर उसका कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि हेमंत ने अपनी मौसी के खाते से रुपये निकाल कर ऑनलाइन सट्टा ऐप पर लगाए। जिसमें उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ। जिसके बाद वह मानसिक रूप से तनाव में था। सम्भवतः इसी वजह से वह किसी से बिना कुछ बताए घर से चला गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
______________________________________________
खबर06
राही नेत्रधाम द्वारा आगराखाल में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 211 लोग लाभान्वित
नरेंद्रनगर, 27 अप्रैल 2025: राही नेत्रधाम शिविर के द्वारा निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर ओंकारानंद जूनियर हाई स्कूल आगराखाल में लगाया गया जिसके अंतर्गत मोतियाबिंद की जांच व निराकरण, काला मोतिया का जांच, रेटिना की जांच व डायबिटिक रेटिनोपैथी की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा की गई ।
व्यापार मंडल के सहयोग से आयोजित इस नेत्र स्वास्थ्य जांच शिविर में 211 लोगों ने इसका लाभ लिया। जिसके अंतर्गत मोतियाबिंद के 32 मामले, काला मोतिया बिंद के चार मरीज पाये गए। इस अवसर पर सिविर में आए लोगों को निशुल्क दवाइयां व चश्मे भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में नेत्रधाम शिविर के डॉक्टर चिंतन देसाई, डॉक्टर मोहित गर्ग, इशा अग्रवाल प्रमुख थे।
______________________________________________
खबर07
महिलाओं को दिया जा रहा है स्वरोजगार प्रशिक्षण
नरेंद्रनगर, 27 अप्रैल 2025: उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री अनूसूचित जाति अभ्युदय योजना (PM-AJAY) के अन्तर्गत श्री देव सुमन वेलफेयर समिति के माध्यम से नरेन्द्र नगर बाजार में संचालित ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण जनपदीय स्तर के अधिकारियों के द्वारा किया गया।
केंद्र प्रभारी/ मा. ट्रेनर श्रीमती उषा कैंतुरा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण 02 अप्रैल से 15-15 के बैच बनाकर दो पालियों में दिया जा रहा है। प्रथम पाली 11 से 1 एवं द्वितीय पाली 4 से 6 बजे तक संचालित किया जाता है। उक्त प्रशिक्षण चार माह का होगा जिसमें प्रतिभागियों को हेयर स्टाइल, ब्राइडल मेकअप, मेंहदी डिजाइन, थ्रेडिंग, कटिंग, फेशियल आदि विधाओं में निपुण बनाया जाएगा।संस्था के द्वारा प्रतिभागियों प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
निगम के सहायक प्रबन्धक श्री जयदीप भारद्वाज ने बताया गया कि योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशन विकास कर उन्हें रोजगार अथवा स्वयं का रोजगार करने में सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। नरेंद्रनगर एवं उसके आसपास का क्षेत्र पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है जहां पर प्रतिष्ठित होटल ग्रुप्स ने अपने प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं जहां पर ब्यूटी पार्लर से प्रशिक्षित युवक/युवतियों के लिए रोजगार की संभावनाएं है।
प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करने वाली प्रतिभागियों को स्व रोजगार करने हेतु निगम की और से अधिकतम 50,000 रूपए का अनुदान दिया जाएगा। सहायक प्रबंधक के द्वारा संस्था को गुणवत्ता युक्त एवं मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान श्री मोहन चंद्र जोशी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला प्रोबेशन कार्यालय, संस्था के स्टेट कॉर्डिनेटर राजेश नेगी, नीतिका, संजना, दिव्या, ज्योति, प्रिया, आरती, निकिता, गीता, सीमा प्रिया, बबली देवी, आंचल आदि भी उपस्थित थे।
______________________________________________
______________________________________________
0 Comments