स्पष्ट एक्सप्रेस 27 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर-01

चारधाम यात्रा के मद्देनजर एनएच का कार्य प्रगति पर, रेलवे फाटक का कार्य अभी अधूरा

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 26 अप्रैल 2025: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके मद्देनजर नेशनल हाईवे बाजार तक निर्माण किया जा रहा है। 
          गढ़ी मोड़ से नाले रेलवे पुल से पहले तक और पुल के बाद श्यामपुर हाट बाजार तक हाईवे पर ट्रैफिक कम हो जाने पर रात करीब 10:30 बजे कार्य कर दिया जाता है। 
          एनएच खंड डोईवाला के सहायक अभियंता मनोज राठौर ने बताया कि गढ़ी मोड़ से श्यामपुर हाट बाजार तक निर्माण कार्य प्रगति पर है।
          जेई कश्यप कुमार ने बताया लगभग 04 किमी तक सड़क पर ब्यूटमिन कंक्रीट की लेयर बिछा कर निर्माण किया जाएगा।
          फिलहाल, रेलवे की भूमि पर पटरी के इर्द गिर्द कार्य छोड़ा गया है। हालांकि विभाग से अनुमति मिल चुकी है।

_______________________________________

खबर-02

बस्ता मुक्त दिवस (बैगलेस डे) : तनाव मुक्त होकर पढ़ सकें, पढ़ाई को बोझ की तरह न लेकर खुशी-खुशी और सकारात्मक रूप में लें बच्चे

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 अप्रैल 2025: श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार बस्ता मुक्त दिवस (बैगलेस-डे) धूमधाम से मनाया गया। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास के साथ-साथ शारीरिक मानसिक विकास को भी गति प्रदान करना है।
          बच्चे तनाव मुक्त होकर पढ़ सके बच्चे पढ़ाई को बोझ की तरह न लेकर खुशी-खुशी और सकारात्मक रूप में लें। इसलिए शासन द्वारा एक दिन बच्चों को उनकी स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए प्रोत्साहित किया जाना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर बच्चों ने चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, भाषण प्रतियोगिता, गायन, श्लोक वाचन आदि में प्रतिभाग करके प्रतियोगिताओं का आनंद लिया। इसके साथ ही बच्चों को उनके मनपसंद खेल खेलने के लिए भी कहा गया जिसका बच्चों ने खूब आनन्द उठाया।
          बच्चों में बस्ता मुक्त दिवस के प्रति हर्षोल्लाह देखने को मिला। इस अवसर पर भगवती प्रसाद जोशी द्वारा सफल मंच संचालन के साथ-साथ उनके बच्चों को बस्ता मुक्त दिवस के लाभ के साथ-साथ लाभ के साथ-साथ गणित विषय को सरलता से सीखने के तरीकों से अवगत कराया गया, जिससे बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। इस तरह के नवाचार से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है और उनका नया सीखने को मिलता है।
         इस अवसर पर नीलम जोशी, संजीव चौधरी, संजीव कुमार, जयकृत रावत, जितेंद्र बिष्ट, संजीव कुमार, अजय कुमार, नवीन मेंदोला, धनंजय रांगड़ आदि ने अपने विचार रखें। 
______________________________________________
खबर-03

हाईस्कूल की मेरिट में आए विद्यालय के तीन होनहारों को अंग वस्त्र व मेडल व उपहार देकर की हौसला अफजाई

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 अप्रैल 2025: आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक एवं विद्याभारती के अनेकों दायित्वों का निर्वहन कर रहे राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं कॉलेज के प्रिंसिपल उमाकांत पंत एवं वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल व वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र कंसवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
          कार्यक्रम में  राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय द्वारा मेरिट में 20वें स्थान पर रहे लोकेश पंत एवं गौरव तिवारी व 24वें स्थान पर रहे अभिनव राणा को अंग वस्त्र व मेडल पहनाकर और उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
          इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल उमाकांत पंत ने छात्र छात्राओं को कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं को अवश्य ही प्रेरणा मिलेगी और अगले वर्ष अधिक से अधिक विद्यार्थी बोर्ड की मेरिट में अपनी जगह बनाएंगे। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मृतकों की आत्मा की शांति  के लिए  2 मिनट की  शोक सभा का आयोजन भी किया गया।
          इस अवसर पर मीनाक्षी उनियाल, सुहानी सेमवाल, अनिल भंडारी, विनय सेमवाल, राजेश बडोला, प्रवेश कुमार एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 
______________________________________________
खबर-04

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 अप्रैल 2025: डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का परिसर शनिवार को उल्लास, गर्व और उमंग के माहौल से गूंज उठा जब विद्यालय ने अपने प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान में "छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन किया। इस समारोह ने न केवल छात्रों बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के चेहरों पर भी गर्व और खुशी की चमक बिखेर दी।
          
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिव सहगल जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया। सरस्वती वंदना की मधुर धुन के बीच पूरे सभागार में एक दिव्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो गया। इसके बाद विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत और कविताओं ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। नन्हे कलाकारों के उत्साह और आत्मविश्वास ने माहौल को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में कक्षा 1sr से 5th तक के विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के समय बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया और उन्हें सम्मानित कर विद्यालय ने अभिभावकों की भूमिका को भी सराहा। छात्रों के चेहरे पर गर्व की मुस्कान और माता-पिता की आँखों में चमक पूरे वातावरण को भावनात्मक बना रही थी। 
          अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रधानाचार्य शिव सहगल ने कहा शिक्षा केवल अंक अर्जित करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का मार्ग है। आज हम जिन छात्रों को सम्मानित कर रहे हैं, वे भविष्य के राष्ट्रनिर्माता हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में ऐसी प्रतिभाएं विकसित हो रही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत करते रहने और अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
          समारोह में विशेष रूप से उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने अपने आशीर्वचन में कहा मेधावी छात्रों की सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि उनके अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यालय के सामूहिक सहयोग का प्रतीक है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम प्रत्येक छात्र को उसकी पूरी क्षमता तक पहुँचाने का अवसर दें।
          कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली, अनुशासन और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। एक अभिभावक ने कहा डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के जो अवसर प्रदान किए हैं, उसके लिए हम आभारी हैं।
          समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सफलता के नए संकल्प के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और छात्रों के उत्साह के स्वर से गूंज उठा। सभी उपस्थित जनों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और विद्यालय के इस प्रेरक आयोजन की सराहना की।
          कार्यक्रम के सफल आयोजन ने विद्यालय के प्रति छात्रों और अभिभावकों के विश्वास को और प्रगाढ़ कर दिया। यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना, बल्कि एक बार फिर यह साबित कर दिया कि डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गुणवत्ता युक्त शिक्षा और संस्कारों का अद्भुत संगम है। 
______________________________________________
खबर-05

उत्तराखंड के प्रवासी बंधुओं को "मेरी गणना मेरे गाँव" अभियान से जोड़ने को मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 26 अप्रैल 2025: आज शनिवार को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कार्यालय, देहरादून में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन और आगामी जनगणना के संदर्भ में महत्वपूर्ण चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने पर्वतीय जिलों में विधानसभा सीटों की संख्या में संभावित कमी को रोकने हेतु "मेरी गणना मेरे गाँव" अभियान के माध्यम से देश-विदेश में बसे उत्तराखंड के प्रवासी बंधुओं को उनके मूल गांवों में जनगणना के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा।
उत्तराखंड प्रदेश पूर्व ब्लॉक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष व भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से निरंतर पलायन के कारण जनसंख्या में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप 2025 की जनगणना और उसके आधार पर होने वाले परिसीमन में पर्वतीय जिलों की विधानसभा सीटों की संख्या में भारी कटौती का खतरा है। 
          बताया कि वर्तमान में 9 पर्वतीय जिलों में 34 सीटें हैं, जो अनुमानित तौर पर घटकर 27 हो सकती हैं, जबकि 4 मैदानी जिलों की सीटें 36 से बढ़कर 43 हो सकती हैं। यह स्थिति राज्य निर्माण की मूल भावना के विपरीत है।
          प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि यदि प्रवासियों को "मेरी गणना मेरे गाँव" अभियान से जोड़ा जाए और उन्हें जनगणना के लिए अपने गांवों में आने के लिए प्रेरित किया जाए, तो पर्वतीय क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व सुरक्षित रहेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को उत्तराखंड के विकास से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और "मेरी गणना मेरे गाँव"  अभियान एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध हो सकता है। यह वार्ता उत्तराखंड के भावी विकास और पर्वतीय क्षेत्रों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में यह अभियान न केवल पर्वतीय क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व को बचाएगा, बल्कि उत्तराखंड की भावी पीढ़ियों के लिए एक मजबूत आधार भी तैयार करेगा।
          इस मौके पर भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी, डॉ. आरपी रतूड़ी, वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत, विजेंद्र रावत, शीशपाल गुसाईं, पुष्कर नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। 
______________________________________________
खबर-06

विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में रही शिक्षक संघ चुनाव की गहमा गहमी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 अप्रैल 2025: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सूटा) के निर्वाचन की प्रक्रिया नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही प्रारंभ हो गई ।
          आज  विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महिला आरक्षित व एक अन्य, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों में भारी हलचल देखी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों पर कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
प्रोफेसर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर कुल तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनमें प्रोफेसर मनोज यादव (भौतिक विज्ञान विभाग), प्रोफेसर हेमंत सिंह परमार (भौतिक विज्ञान विभाग), प्रोफेसर नवीन कुमार शर्मा (वनस्पति विज्ञान विभाग)  उपाध्यक्ष पद महिला पर प्रोफेसर कल्पना पन्त
( हिंदी विभाग), उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर हितेंद्र सिंह (रसायन विज्ञान विभाग) और प्रोफेसर आशीष कुमार शर्मा (रसायन विज्ञान विभाग ), सचिव पद पर प्रोफेसर अंजनी प्रसाद दुबे (भूगोल विभाग), डॉक्टर सुनीति कुड़ियाल (वनस्पति विज्ञान विभाग), संयुक्त सचिव पद पर प्रोफेसर प्रमोद कुकरेती (अंग्रेजी विभाग) तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर बीएन गुप्ता (वाणिज्य विज्ञान विभाग) ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान पूरी निर्वाचन कमेटी ने पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वाचन के कार्य को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।जिसमें प्रोफेसर बीपी बहुगुणा, प्रोफेसर बीके गुप्ता, डॉक्टर सीमा बेनीवाल शामिल रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार सिंह के अनुसार नामांकन पत्रों की जाँच और वैध प्रत्याशियों की घोषणा 28 अप्रैल 2025 को की जाएगी। जबकि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के लिए मतदान की तिथि 06 मई 2025 निर्धारित की गई है। 
______________________________________________
खबर-08

रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में "संविधान बचाओ" विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकरअहम बैठक आयोजित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 अप्रैल 2025: ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आगामी 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में "संविधान बचाओ" विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में अहम बैठक आयोजित की गई।
          परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व जयेंद्र रमोला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा जी के अवाहन पर 30 अप्रैल को देहरादून में संविधान बचाओ विशाल जनसभा होगी, जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रतिभाग करना आवश्यक है। अगर संविधान बचेगा तो देश बचेगा, इसलिए सभी को मजबूती से इस हिटलर शाही सरकार के खिलाफ खड़ा होना है, सभी कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में 30 अप्रैल को देहरादून पहुंचे ताकि यह सरकार संविधान बदलने की कुचेष्ठा ना कर सके। हमारा तमाम वार्ड व ग्राम पंचायत के साथियों से आग्रह है कि वह भारी संख्या में अपनी साथियों के साथ संविधान बचाओ कार्यक्रम में पहुंचे ताकि संविधान बच सके और देश भी मजबूत हो।                                    
          मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, गोकुल रमोला, रुकम पोखरियाल, वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, पूर्व मंडी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल, ललित मोहन मिश्र, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति, अशोक शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, मनीष जाटव, नीरज चौहान, हिमांशु जाटव, सुमित चौहान, गौरव यादव गोल्डी, ओम सिंह पंवार, गौरव अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे। 
______________________________________________
खबर-09

परिजनों ने कराए मां के नेत्रदान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 अप्रैल 2025: 
मां हर पल तुम साथ हो मेरे, मुझको यह एहसास है ।
आप तो बहुत दूर हो लेकिन, आपके नेत्र हमारे पास है।
उपरोक्त वाक्य मुक्तसर निवासी श्रीमती सीता गिरधर, ऋषिकेश निवासी श्रीमती चांद रानी अरोड़ा व भीमगोडा हरिद्वार निवासी श्रीमती दया तिवारी के परिवार पर चरितार्थ होते हैं, जिनके परिजनों द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान कराने से उनके नेत्र किसी की आंखों में  आज भी  जीवित है, और दुनिया देख रहे है।
          विस्तृत जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने बताया कि क्लब के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग की मुक्तसर निवासी सम्बन्धी का पटियाला में निधन हो गया था। मरणोपरांत उनके पुत्र राजन  गिरधर व नीरज गिरधर ने अस्पताल प्रशासन को माता के नेत्रदान का संकल्प पूरा कराने के लिए नेत्र दान करवाने के लिए आग्रह किया। अस्पताल वालों ने असमर्थता दिखाते हुए तुरंत देह ले जाने के लिए कहा। परिवार वालों ने नेत्रदान  का निर्णय लेकर श्री नारंग को सूचित किया। गोपाल नारंग ने तुरंत अपने सुत्रो से पटियाला के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद अग्रवाल से संपर्क किया, वह नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया।
 नेत्रदान की कड़ी में श्रीमती चांद अरोड़ा के निधन की जानकारी मिलने पर गोपाल नारंग ने उनके भतीजे चेतन अरोड़ा को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया, जिन्होंने अपने चचेरे भाई गिरीश चावला, चाचा मदन अरोड़ा व हर्ष गांधी से स्वीकृति लेकर टीम को सूचित किया। एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान  की रेस्क्यू टीम ने निवास पर आकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
         नेत्रदान के प्रति जागरूकता देखते हुए भीमगोडा निवासी 82 वर्षीय दया तिवारी के नेत्रदान कराए गए, जिनके पुत्र दीप तिवारी, मनोज तिवारी व गिरीश को उनके भांजे कमल पांडे ने नेत्रदान के लिए प्रेरित कर नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम के अशोक कालड़ा से संपर्क किया।अशोक कालड़ा की सूचना पर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू में डॉक्टर दीपा व बिंदिया भाटिया ने निवास पर जाकर कोनिया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्र दान के पुनीत कार्य पर राजीव खुराना, राजीव अरोड़ा, श्याम लुना, मनमोहन भोला, राजेंद्र गुरेजा, धीरेन्द्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, साहिल दरगन, नील कमल अरोड़ा, शिवम गेरा ने परिजनों को साधुवाद दिया। 
______________________________________________

अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन पर संपर्क करें।

______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments