स्पष्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

         यूट्यूब चैनल "दून म्यूजिक फैक्ट्री" पर

लिंकhttps://youtube.com/@doonmusicfactory
______________________________________________
खबर02
______________________________________________
खबर03

कश्मीर के पहलगाम में मुस्लिम कट्टरपंथी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में श्यामपुर ग्रामवासियों ने पाकिस्तान व आंतकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश जताया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (गढ़ी मोड़), 23 अप्रैल 2025: कश्मीर के पहलगाम में मुस्लिम कट्टरपंथी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष निहत्थे 26 हिंदुओं की हत्या के विरोध में हाईवे से श्यामपुर गढ़ी मोड़ के तिराहे पर पुतला दहन किया गया।
          श्यामपुर ग्रामवासियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद..., पाकिस्तान पर आक्रमण करो... वंदे मातरम... आदि नारे लगाकर आक्रोश जाहिर किया। 
ग्रामवासियों ने नारेबाजी कर, व पुतले पर जूते चप्पल बरसाकर आग के हवाले किया। ग्रामीणों ने पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला फुंक कर गुस्सा जाहिर किया। और हमारे हिंदु परिवार को निर्मम हत्या मे उनके के लिय दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
          श्यामपुर पुलिस चौकी को पुतला फूंकने की सूचना मिलने पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।
          इस दौरान आशीष रांगड़ (बॉबी ), रमन रांगड़, दिनेश चंद्र मास्टर, शीशपाल पोखरियाल, सीता राम रणाकोटी, रमेश रांगड़, संजय सिलसवाल, राजपाल पंवार, विनीत रतूड़ी, यशवीर रावत, नरेंद्र राणा, हुकुम पुंडीर, कुशाल चौहान, जसपाल कठौत, विपिन बडोनी, सरदार जी, देवेंद्र रावत, जयवीर बिष्ट, विनोद राजभर आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर04

सहकारी समितियां के लोकतांत्रिक स्वायत्तशासी स्वरूप को बचाने के लिए कर्मचारियों ने दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 23 अप्रैल 2025: साधन सहकारी समिति के सचिव एवं कर्मचारियों ने राज्य कैबिनेट की ओर से जारी नई सेवा नियमावली का कड़ा विरोध किया है। इन्होंने सरकार से अपील की है कि इस नियमावली को 2025 से लागू किया जाए इससे पहले के कर्मिकों को इससे अलग रखा जाए। सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि इससे किसान और कर्मचारी दोनों का अहित होगा। सरकार सहकारी समितियों के लोकतांत्रिक स्वरूप की हत्या करना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
          आज टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर तहसील में  संगठन सचिव मानिक लाल विजलवान के नेतृत्व में सभी सहकारी समितियां एवं पैक्स के कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह प्रदेश में उग्र आंदोलन को  वाद्यय होंगे । उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी समितियां स्वायत्तशासी  संस्थाएं हैं जो अपने संसाधनों से किसानों को आवश्यकता अनुसार पूर्ति करती है । यह भी  कहा कि कि प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति कर्मचारी नियमावली में की गई व्यवस्था में वर्ष के दौरान समिति द्वारा अर्जित जिन शुद्ध लाभ के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है ज़ो एक्ट में खुला उल्लंघन है ।
          इस मौके पर श्री मानिक लाल बिजलवान, धनीराम कुड़ियाल, चिंतामणि पंत, गजेंद्र सिंह रावत , विजय सिंह चौहान, प्रियंका मनवाल, विजयपाल सिंह नेगी, चंद्र मोहन सिंह, प्रवीण सिंह रावत, बलवीर सिंह, विवेक सिंह, वलबीर सिंह रावत एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर06

चकजोगीवाला की सड़क पर घूम रहे हाथी, ग्रामीणों में दहशत 


स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 23 अप्रैल 2025: राजाजी टाइगर रिजर्व व देहरादून वन प्रभाग से सटे ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बना हुआ है। शाम ढलते ही हाथी आबादी वाले क्षेत्र के आसपास पहुंच जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 
          चकजोगीवाला गांव में कई दिनों से हाथी खेतो में पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि जंगल में चारा पत्ती और पीने के पानी की कमी के चलते हाथी आबादी क्षेत्र की तरफ रुख कर रहे हैं। बीती रात भी हाथियों का झुंड गांव की सड़कों पर घूमता रहा। आसपास लगे सीसीटीवी में हाथियों की तस्वीरें कैद हुई। यह गांव देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज से सटा है। गांव का मुख्य मार्ग जंगल के किनारे से होकर गुजरता है। ग्रामीण रविंद्र रावत ने बताया कि सड़क की हालत बहुत जर्जर है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है।
          रात्रि में कई नौकरी पेशा लोग घर लौटते हैं। जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है। गश्त नहीं होती है।
______________________________________________
खबर06

जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस दिए जाने पर लोगों ने जताई आपत्ति 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 23 अप्रैल 2025: जिला विकास प्राधिकरण टिहरी नरेंद्र नगर के द्वारा वर्तमान में ढाल वाला 14 बीघा में आवासीय मकान बने जाने पर भवन स्वामी को निर्माण कार्य पर लोग रोक लगाई जाने एव ध्वस्तीकरण करने के आदेश विभाग द्वारा दिए गए हैं जिससे कि भवन स्वामी में खौफ का माहौल पैदा है। 
स्थानीय भवन स्वामियों का कहना है कि अधिकांश भवन स्वामियों की भूमि का दाखिला एवं रजिस्ट्री नहीं है उक्त क्षेत्र पहले ग्राम सभा में था जिससे कि तब दाखिला रजिस्ट्री की आवश्यकता नहीं थी लेकिन वर्तमान में जिस भवन स्वामी का मकान काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका है वह उसे तोड़कर नया बना रहे हैं ताकि भविष्य में कभी जनहानि की ना हो  जिस पर प्राधिकरण उक्त भवन स्वामियों को नोटिस थमाया है कि पहले भवन का नक्शा पास करो उसके पश्चात निर्माण कार्य किया जाएगा।
        इस मामले को लेकर स्थानीय समाजसेवी तथा जिला उपाध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल सुरेंद्र सिंह भंडारी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी से मिला उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में लगभग 40 हजार की आबादी है। तथा नक्शा पास उसी मकान का है जिसका भूमि का दाखिला और रजिस्ट्री है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उक्त क्षेत्र में भवन स्वामी को जब तक सरकार द्वारा भू स्वामित्व का अधिकार नहीं दिया जाता तब तक उक्त क्षेत्र को जिला विकास प्राधिकरण से  मुक्त रखा जाए।
          ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र सिंह भंडारी, कर्म सिंह बवाल, महिपाल सिंह बिष्ट, मुकेश पाठक, अनीता आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर07

जिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक में पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी आलोचना की 

मृत आत्माओं की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की व 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 अप्रैल 2025: जिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा दोपहर 01 बजे शहीद स्मारक में कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी आलोचना की औऱ मृत आत्माओं की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की व दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
          वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा एवं जगमोहन सिंह नेगी के साथ सुरेश नेगी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अभी पिछले महीनों में भी वहां से घुसपैठ हुई थी लेकिन उन घटनाओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की सख्त आवश्यकता थी।
          प्रदीप कुकरेती व सुलोचना भट्ट के साथ पूरण सिंह लिंगवाल ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि वह पाकिस्तान को अब मुंह तोड़ जवाब दे। साथ ही मुख्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा घेरा बढ़ाए। यदि वहां एक दो पुलिसकर्मी या आर्मी जवान तैनात होते तो कुछ आतंकवादी अवश्य मारे जाते साथ ही पर्यटकों में मरने वालों की संख्या भी कम होती।
          उत्तराखण्ड सरकार से मांग की गई कि प्रदेश में रोह्नगियाओं ने उत्तराखण्ड में भी अपना ज़ाल बिछाया हुआ है। अतः गहराई से घनी आबादी व नदी किनारों में छानबीन की जाए। सभा के अन्त में दो मिनट का मौन रखा गया। 
          शोक व्यक्त करने वालों में सुरेश विरमानी, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रकिरण राणा, पूरण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, मोहन खत्री, सुशील चमोली, बुद्धिराम रतूड़ी, हरी सिंह मेहर, अनुराग भट्ट, पुष्पलता सिलमाणा, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, तारा पाण्डे, संगीता रावत, अरुणा थपलियाल, सुभागा फर्स्वाण, प्रभात डण्डरियाल, शान्ति शर्मा, आशा नौटियाल, रोशनी देवी, सरोजनी नौटियाल, देवेस्वरी रावत, पुष्पा रावत, विरेन्द्र सिंह, सुशीला चमोली, राजेश्वरी रावत, मीरा गुसांई, यशोदा रावत, सुनीता बहुगुणा, कल्पेस्वरी राणा, सुरेन्द्र नेगी, शिला जखमोला, राजेश्वरी देवी आदि।
______________________________________________
खबर08

चिन्हीकरण के लम्बित मामलों को लेकर राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 अप्रैल 2025: आज 23 अप्रैल को पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार चिन्हीकरण के लम्बित मामलों को लेकर प्रातः 11:30 बजे सभी राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में शहीद स्मारक से एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर गए।
          पहलगाम की घटना कें चलते उग्र प्रदर्शन कें बजाय शान्ति से पूरा शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से मिलने गए। एसडीएम हरिगिरि आए औऱ उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के शिष्टमण्डल से मिले औऱ ज्ञापन को स्वीकार किया।
         प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी कों चिन्हीकरण के पुराने मामलों से अवगत कराया कि वर्ष 2021 से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का चिन्हीकरण कमेटी द्वारा चयन सूची का आज तक निस्तारण नहीं हुआ। फरवरी माह में डीएम द्वारा आंदोलनकारी संगठनों के साथ बैठक आहूत की गई थी लेकिन उसका भी आज तक शासन से कोई परिणाम नहीं निकला।
          उपजिलाधिकारी द्वारा शिष्टमण्डल कों आश्वासन दिया कि ज्ञापन जिलाधिकारी कें माध्यम से मुख्यमन्त्री कार्यालय कों प्रेषित किया जायेगा साथ शीघ्र जिलाधिकारी से शीघ्र वार्ता हेतु अवगत कराएंगे।
      ज्ञापन देने में मुख्यतः जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रकिरण राणा, पूरण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, मोहन खत्री, सुशील चमोली, बुद्धिराम रतूड़ी, हरी सिंह मेहर, अनुराग भट्ट, पुष्पलता सिलमाणा, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, तारा पाण्डे , संगीता रावत, अरुणा थपलियाल, सुभागा फर्स्वाण, प्रभात डण्डरियाल, शान्ति शर्मा, आशा नौटियाल, रोशनी देवी, सरोजनी नौटियाल, देवेस्वरी रावत, पुष्पा रावत, विरेन्द्र सिंह, सुशीला चमोली, राजेश्वरी रावत, मीरा गुसांई, यशोदा रावत, सुनीता बहुगुणा, कल्पेस्वरी राणा, सुरेन्द्र नेगी, शिला जखमोला, राजेश्वरी देवी आदि थे।
______________________________________________
खबर09

बाबा साहेब का नारा 'संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे' के नारे पर हमें चलना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए : अनिता  ममगाईं

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 23 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी के  डाo भीम राव अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत पूर्व, महापौर अनिता ममगाईं ने जाटव बस्ती में अनुसूचित वर्ग के भाई बंधुओं को उनके आवास पर जाकर अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया। इस अभियान के तहत 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे आर्शीवाद वाटिका में होने जा रहे विशाल प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आने का उन्होंने निमंत्रण दिया। आपको बता दें,  14 से 25 अप्रैल तक भाजपा  देश भर में  भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान मना रही है। जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के संपूर्ण जीवन, देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को बताया जा रहा है। जिसके लिये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के मार्फत विभिन्न कार्यक्रम,चर्चा, गोष्ठी, सम्मान कार्यक्रम आदि  का आयोजन कर रही है।
          उसी के  तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने कहा,  डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने  "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" का नारा दिया था। यह नारा संगठित रहने और सुरक्षित रहने के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है।  संक्षेप में, उनका मानना था कि संगठित होकर ही वंचित और शोषित लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं। आज के सन्दर्भ में उनकी बात सही साबित हो रही है। उन्होंने संगठित रहने और सुरक्षित रहने को लेकर जो नारा दिया था वह अब हम लोगों  को समझ जाना चाहिए। फिर वह चाहे महिला हो पुरूष हो या युवा। इससे गंभीरता से हमें अपने मन में निहित कर लेना चाहिए। क्यूंकि आपने देखा होगा कल क्या हुआ कश्मीर में, इस तरह घटना निंदनीय है। नाम पूछ पूछकर निहत्थे लोग मार दिए।
          बाबा साहेब के नारे को हमें समझना चाहिये उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उनके विचारों पर हमें काम करना चाहिए। तभी समाज ज़िंदा रहेगा और हम सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर सुभाष जाटव, दीपक, नरेश खैरवाल, मुकेश खैरवाल, रवि, जितेंद्र, अक्षय खैरवाल, सुरेंद्र, अमित, राकेश खैरवाल, तीर्थ आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर10

क्या इस तरह से होगा चारधाम के श्रद्धालुओं का स्वागत! 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर (गढ़ी मोड़), 23 अप्रैल 2025: हाईवे की निकासी नाली कूड़े और कीचड़ से अटी पड़ी थी, जिसे जेसीबी से निकालकर हाईवे किनारे दिया गया। 
          गढ़ी मोड़ पर फैली निकासी नाली की बदबूदार गंदगी से लोगों का बुरा हाल है। 
एनएच की निकासी का मलबा सड़क किनारे पड़ा है। तीन दिन से पड़े इस दुर्गंध उक्त गंदे कीचड़ के ऊपर मक्खी-मच्छर भिन्न भिना रहे हैं। गंदगी से मलेरिया फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लेकिन NH खंड डोईवाला कोई संज्ञान नहीं ले रहा है।
          जबकि खबर के माध्यम से अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के संज्ञान में लाया जा चुका है।
          लोगों ने स्थानीय खबर के माध्यम से एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा के संज्ञान में बात को पहुंचने की कोशिश की है। ताकि गंदगी का निस्तारण कर NH खंड डोईवाला को निर्देशित किया जाए।
          गढ़ी मोड़ पर फैली निकासी नाली की बदबूदार गंदगी से लोगों का बुरा हाल है। समीप के दुकानदार ने बताया कि एक जेसीबी ने नाली की सफाई कर सारी गंदगी सड़क किनारे डालकर चलता बना। जो दो दिन से पड़ी है।
______________________________________________

अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन पर संपर्क करें।

______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments