स्पष्ट एक्सप्रेस 21 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

चप्पल ने खोला अमीन की हत्या का राज, नेपाल मूल का विकास उर्फ विको हुआ गिरफ्तार

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 20 अप्रैल 2025: एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। ढालवाला की चंद्रभागा नदी में कमलेश्वर भट्ट की मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
          16 अप्रैल को सुबह 09 बजे सूचना मिली कि चंद्रभागा नदी में पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनिकीरेती में एक व्यक्ति का पत्थरों से कुचला शव नदी के बीचों बीच पड़ा है।
विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के करीब 75 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, जिसमें पाया गया कि मृतक एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चंद्रभागा नदी की तरफ जा रहा है। सीसीटीवी में घटना के बाद अभियुक्त के एक पैर में चप्पल व एक पैर में मृतक का सैंडल पहना हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा जांच कर 19 अप्रैल 2025 को अभियुक्त विकास उर्फ विको पुत्र मिलन निवासी डवांगपुर पोस्ट नउ थाना घोराई जिला डांग आंचल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त विकास उर्फ विको मूल रुप से नेपाल का रहने वाला है जो अपने फूफा विजय थापा के साथ रहता था जो घटना की जानकारी होने पर नेपाल चला गया था। अभियुक्त भी नेपाल भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस द्वारा तत्काल घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि मृतक और अभियुक्त ने साथ-साथ शराब पी और उसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने वहां पास में पड़े  पत्थर से मृतक का चेहरा व सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर हत्यारे को गिरफ्तार किया है। 
          हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की नजर उस सीसीटीवी पर गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक दोनों पैरों में अलग-अलग चप्पल पहने दिखा। गौर करने पर पता चला कि एक चप्पल मृतक की थी। पुलिस ने इस सुराग को आधार बनाकर जब खोजबीन शुरू की और जल्द ही विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। 
          72 घंटे के अन्दर खुलाशा करने पर एसएसपी टिहरी ने टीम को 20 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। स्थानीय व्यक्तियों, सभासद व पूर्व चैयरमैन द्वारा भी घटना का खुलासा करने में पुलिस टीम का सहयोग किया गया।
          इस दौरान पुलिस टीम में- क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर  सुरेंद्र भंडारी, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज ममगाईं, उपनिरीक्षक नवल गुप्ता, हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी, हेड कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, हेड कांस्टेबल कपिल देव, कानि. देवराज सिंह व सीआईयू टीम में- प्रभारी उप निरीक्षक ओम कांत भूषण, उप निरीक्षक दिलबर नेगी, अपर उपनिरीक्षक सुंदर, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, कांस्टेबल रविंद्र, कांस्टेबल नजाकत मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर02

काबेरी ने 10 वीं में 500 में से 475 अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही क्षेत्र व गाँव का नाम किया रोशन, शिक्षकों और परिजनों में खुशी का माहौल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खदरी खड़कमाफ, 19 अप्रैल 2025: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में कक्षा 10 में अध्ययनरत टिहरी जनपद के गजा तहसील अंतर्गत रणाकोट गांव हाल निवासी चोपड़ा फार्म नली नंबर 5 खदरी श्यामपुर की काबेरी रावत पुत्री गंभीर सिंह रावत ने 500 में से 475 अंक विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र व अपने गाँव रणाकोट व चोपड़ा फार्म का नाम रोशन किया है।
          काबेरी की इस कामयाबी पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकों, पिता गंभीर सिंह रावत व ताऊ रमेश सिंह रावत के साथ ही परिजनों, क्षेत्र व गाँव के लोगों में खुशी का माहौल है। काबेरी की इस कामयाबी के लिए सोशलमीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। काबेरी के ताऊ रमेश सिंह रावत ने बताया कि काबेरी बचपन से ही पढाई लिखाई में अपनी कक्षा में अब्बल रहती है।
______________________________________________
खबर03

साहिल सुरियाल ने 12 वीं में 500 में से 451अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही क्षेत्र व गाँव का नाम किया रोशन, 10 वीं में भी मैरिट लिस्ट में प्राप्त किया था स्थान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
चाका (टिहरी गढ़वाल), 19 अप्रैल 2025: टिहरी जनपद के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज चाका क्वीली में कक्षा 12 में अध्ययनरत  केंसूर गाँव पट्टी पालकोट तहसील गजा के साहिल सुरियाल पुत्र सत्ये सिंह सुरियाल ने 500 में से 451 अंक प्राप्त कर (90.02 प्रतिशत) विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र व अपने गाँव केंसूर का नाम रोशन किया है। साहिल ने हिंदी में 82, अंग्रेजी में 91, गणित में 86, रसायन विज्ञान में 97 व भौतिक 95 विज्ञान में अंक प्राप्त किए हैं। 
          साहिल की इस कामयाबी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों के साथ ही क्षेत्र व गाँव के लोगों में खुशी का माहौल है। साहिल को इस कामयाबी के लिए सोशलमीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। साहिल ने 10 वीं में भी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में 14 वां (96.2 प्रतिशत) स्थान प्राप्त किया था। साहिल जहां एक गरीब परिवार से है वहीं बचपन से ही पढाई लिखाई में अपनी कक्षा में अब्बल रहा है।
______________________________________________
खबर04

टू व्हीलरों से यात्री ढोने व अन्य प्रदेशों के डग्गा मार वाहनों पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने की रोक लगाने की मांग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 अप्रैल 2025: गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन की बैठक हरिद्वार रोड स्थित एसोसिएशन के मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में चार धाम यात्रा को देखते हुए एसोसिएशन ने टू व्हीलरों से यात्री ढोने व अन्य प्रदेशों के अवैध स्टैंड से संचालित डागा मार वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
          इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि यात्रा प्रशासन जब तक जगह-जगह लग रहे जाम से निपटने के लिए उम्दा ट्रैफिक प्लान लागू नहीं करता दुर्घटना रहित सुगम चार धाम यात्रा संभव नहीं है। कहा कि अकेले ऋषिकेश में 8 हजार टू व्हीलरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। अब इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। उन्होंने ट्रिप कार्ड पर बुकिंग करता ट्रैवल कंपनी का नाम जीएसटी सहित दर्ज करने की भी मांग की।
          बैठक में शिव कुमार बजाज, श्रीकांत शर्मा, बिजेंदर नौटियाल, नेकीराम, राधेश्याम, ज्ञानीराम शर्मा, अनिल कुकरेजा, ठाकुर सिंह नेगी, राकेश शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, राकेश कुमार, अनिल गोयल, बेताल सिंह रावत आदि मौजूद थे। 
______________________________________________
खबर05

स्व. महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की स्मृति में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 अप्रैल 2025: स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज महाराज की स्मृति में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून द्वारा श्री भरत मंदिर के सहयोग से एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1050 रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें 803 रोगियों के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आकर डॉक्टर से परामर्श और चिकित्सा परीक्षण कराया गया।
          इस अवसर पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड, ECG ,रक्त जांच और दवाइयों की सुविधा थी मुहैया कराई गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में श्यामपुर, गुमानीवाला, अमित ग्राम, काली की ढाल, शांति नगर, गंगानगर, ढालवाला, मुनिकीरेती, शीशमझाड़ी, मायाकुण्ड आदि स्थानों से रोगियों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में डॉक्टरों से रोग के अनुसार परामर्श लिया।, मरीजो की संख्या अधिक होने पर ऋषिकेश के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष शर्मा और रतूड़ी हॉस्पिटल से डॉ ऋचा रतूड़ी के द्वारा शिविर में रोगियों की जांच की गई।
          इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री भरत मंदिर सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, मेयर शंभू पासवान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, वरुण शर्मा, बचन पोखरियाल, रवि शास्त्री, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, पार्षद रीना शर्मा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जयेंद्र रमोला, गोविंद सिंह रावत, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रिंस मनचंदा, सुरेंद्र सिंह नेगी, अनिल रावत, रामकुमार संगर, जितेंद्र बिष्ट, हर्षवर्धन रावत, माधवी गुप्ता, संजीव कुमार, पार्षद, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, प्रवीण रावत, अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल, विनोद कोठियाल, विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।
ओपीडी डिटेल्स:
रजिस्ट्रेशन 
डॉ सचिन, गैस्ट्रोलॉजी पेट रोग विशेषज्ञ- 68,
डॉ रितु, त्वचा रोग विशेषज्ञ- 62
डॉ पारुल, स्त्री रोग विशेषज्ञ- 32
डॉ फहाद, बाल रोग विशेषज्ञ- 13
डॉ नईम, हृदय रोग विशेषज्ञ- 55
डॉ स्वप्निल गुप्ता, फिजिशियन- 80
डॉ पंकज, न्यूरो रोग विशेषज्ञ- 40
डॉ पेयोज पांडे, न्यूरो रोग विशेषज्ञ- 34
डॉ नरेंद्र बुटोला, हड्डी रोग विशेषज्ञ- 142
डॉ परविंदर कुमार, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ- 72
डॉ विवेक, नेत्र रोग विशेषज्ञ- 65
डॉ आसिफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ- 70
डॉ A.P.S. आलोक, मनोरोग विशेषज्ञ- 08
ऋषिकेश से:
डॉ आशुतोष सिंह, त्वचा- 41
डॉ ऋचा रतूड़ी, फिजिशियन- 21
टोटल 803
______________________________________________
खबर06

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने टप्पेबाज गैंग के पिता-पुत्री सहित तीन को किया गिरफ्तार 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 अप्रैल 2025: 18 अप्रैल को आभा खण्डूरी पुत्री गुड्डी देवी 14 बीघा मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जांच आईडीपीएल चौकी को सौंपी गई।
          तहरीर के आधार पर बताया गया कि आभा खण्डूरी सुमन विहार गली नंबर एक ऋषिकेश में रहती है। 8 अप्रैल को आभा खण्डूरी पुत्री गुड्डी देवी आटो में बैठकर गुमानीवाला से आईडीपीएल सिटी गेट तक आई। आटो में उनके साथ दो अज्ञात महिलाएं भी बैठी थीं। जिनके द्वारा आभा खण्डूरी के पर्स से 92 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। 
          जिस पर पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर की सूचना पर 19 अप्रैल को आईडीपीएल कैनाल गेट के पास से राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिंह 43 वर्ष, लक्ष्मी चौहान पुत्री राकेश चौहान 23 वर्ष व दीपक चौहान पुत्र स्व राजबीर सिंह 25 वर्ष को चोरी के 80 हजार 300 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में अपर उनि मनोज रावत, कांस्टेबल रमेश मैठाणी, अनुयाग तोमर, अनिल पयाल, महिला कांस्टेबल मोनिया चौधरी शामिल थे।
______________________________________________
खबर07

क्षेत्र के विकास व सामाजिक समरसता बनाए जाने हेतु "यमकेश्वर विकास समिति" का गठन किया गया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 20 अप्रैल 2025: देहरादून स्थित न्यू रोड़ में यमकेश्वर क्षेत्र के वासियों द्वारा क्षेत्र के विकास व सामाजिक समरसता बनाए जाने हेतु "यमकेश्वर विकास समिति" का गठन किया गया।
          समिति का मुख्य उद्देश्य यमकेश्वर क्षेत्र के सभी सदस्यों कों साथ लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान व विकास योजनाओं के प्रति सजग रहकर विकास कार्य करवाना व आपसी समन्वय बनाकर मुख्य उद्देश्यों शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास योजनाएं, रोजगार व पर्यटन आदि को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने हेतु शासन प्रशासन के साथ ही सरकार से कार्यों को प्रकाश मेँ लाना एवं उन्हें मूर्तरूप से उन्हें अंजाम देना।
          आज ग्राम काण्डी के कुलदीप नेगी द्वारा वरिष्ठ सदस्य चन्द्रमोहन पयाल को आज की बैठक के संचालन एवं रूपरेखा हेतु नामित किया गया। इसके उपरान्त आज की बैठक की अध्यक्षता हेतु पूर्व कर्मचारी नेता व कुमर्था निवासी दिनेश भण्डारी को नामित किया जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। बैठक में संस्था कें नाम कों लेकर काफी मन्थन हुआ। ग्राम दलमोगी के प्रदीप कुकरेती ने यमकेश्वर विकास समिति नाम का सुझाव रखा, जिस पर हथनुड विचला ढांगू के मनीष रावत के साथ किमसार के हरीश कण्डवाल व वाचस्पति भट्ट ने भी हामी भरी औऱ बैठक ने इसे उपयुक्त नाम बताया। शशिधर अमोली एवं मनोज कण्डवाल ने आज संस्था के गठन की इस पहल कों ऐतिहासिक औऱ बेहतरीन कदम बताया।
          संचालन करते हुए दयाल सिंह पयाल ने सदस्यता शुल्क ₹100/- प्रति माह का सुझाव दिया, जिसे सभी ने स्वीकार किया। जबकि चन्द्रमोहन सिंह द्वारा भविष्य में अगली होने वाली बैठकों में आजीवन सदस्य व अन्य बिन्दुओं को अवश्य रखेंगे। अंत में प्रशांत भट्ट व काण्डी कें योगेन्द्र नेगी व अमोला कें शशिधर अमोली ने ज्यादा से ज्यादा सदस्यों कों संस्था से जोड़ने हेतु प्रयास करना होगा। दिनेश भण्डारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर माह एक बैठक अवश्य रखी जाएगी।
          बैठक में मुख्यतः कुलदीप नेगी, चन्द्रमोहन सिंह पयाल, दिनेश भण्डारी, प्रदीप कुकरेती, मनीष रावत, वाचस्पति भट्ट, दयाल सिंह पयाल, शान्ति भट्ट, शान्ति प्रसाद बड़थ्वाल, योगेन्द्र नेगी, शशिधर अमोली, हरीश कण्डवाल, मनोज कण्डवाल, विनायक अमोली आदि रहे।
______________________________________________
खबर08

उत्तराखंड में बारिश और अंधड़ का पूर्वानुमान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 20 अप्रैल 2025: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी व टिहरी जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज हवाएं चलने की संभावना है।
______________________________________________
खबर09

मानव भारती स्कूल के छात्रों ने डोईवाला में जाना, कैसे करते हैं कूड़ा प्रबंधन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 20 अप्रैल 2025: मानव भारती स्कूल देहरादून के कक्षा सात और आठ के 20 छात्र-छात्राओं ने डोईवाला नगर पालिका के कूड़ा प्रबंधन एवं रिकवरी प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया।
          नगर पालिका के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत ने बच्चों को घर से ही कूड़े को अलग-अलग करने व इसके प्रबंधन और कम्पोस्ट बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
          मानव भारती स्कूल नेचर कनेक्ट अभियान के अंतर्गत बच्चों को प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। शनिवार सुबह छात्र-छात्राओं का दल डोईवाला स्थित नगर पालिका के एमआरएफ ( मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर पहुंचे, जहां चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत ने उनको घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ी के विभिन्न हिस्सों और उनमें डाले जाने वाले कूड़े के विभिन्न प्रकार के बारे में बताया।  अक्सर कूड़े वाली गाड़ी में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग-अलग बॉक्स होते हैं। इसमें खतरनाक नुकीले, धारदार, कांच, इलेक्ट्रॉनिक कचरा आदि के लिए बॉक्स होते हैं। इन बॉक्स के रंग अलग अलग होते हैं, ताकि आसानी से समझ में आ सके कि किस बॉक्स में क्या निस्तारित करना है। 
          रावत ने बच्चों को कॉम्पेक्टर मशीन संचालित करके दिखाई कि नगर पालिका प्लास्टिक की बोतलों, कपड़े, गत्ते, पन्नियों आदि के किस तरह एक खास दबाव डालकर बंडल बनाती है, ताकि इनको रखने और रिसाइकल के लिए प्लांट तक भेजने में आसानी हो सके। साथ ही, कूड़े के विभिन्न प्रकारों पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया, जैविक कचरे से खाद बनाई जाती है। पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली पन्नियों, शूज एवं चप्पलों का कचरा, प्लास्टिक की खाली बोतलें किस तरह रिसाइकिल होती हैं और इनसे बनने वाले उत्पाद क्या होते हैं। भ्रमण के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार का कचरा अलग करने वाली मशीन दिखाई गई। साथ ही, उनसे अपील की गई कि वो घर से ही कूड़े को अलग करें, ताकि कूड़ा प्रबंधन के दौरान स्थानीय निकायों को आसानी हो सके।
          एमआरएफ सेंटर की सुपरवाइजर मीरा शर्मा ने कहा, सेनिटरी पेड्स सहित अन्य कचरे को अलग से पैक करके उस पर लाल रंग से निशान लगा दें, तो इसका निस्तारण करने में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने बच्चों में जागरूकता के लिए इस भ्रमण कार्यक्रम के लिए मानव भारती स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
          अंत में, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत ने सभी बच्चों एवं शिक्षिकाओं पूनम ढौंडियाल तथा लता थपलियाल को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
______________________________________________
खबर10

स्कूटी दुर्घटना एक महिला की मृत्यु

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेन्द्रनगर, 20 अप्रैल 2025: नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर रविवार को एक दुर्घटना उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई जब एक ही परिवार के चार लोग घनसाली से देहरादून की ओर अपनी स्कूटी से जा रहे थे। दोपहर के करीब स्कूटी अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई  जबकि तीन अन्य को उपचार हेतु जॉली ग्रांट भेज दिया गया है।
          आज सुबह श्रीमती अंजू पत्नी सतवीर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पावली पोस्ट ऑफिस घनसाली तहसील भिलंगना अपने वाहन सं. यूकेएफएफ 3048 से घनसाली से देहरादून की ओर जा रहे थे जिसमें उनकी माता पुष्पा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री भरत सिंह उम्र 50 वर्ष व 4 वर्षीय पुत्र व 6 वर्षीय पुत्री सवार थे। जोकि दोपहर नरेंद्रनगर रानी पोखरी मोटर मार्ग पर उनकी स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिरी, जिन्हें पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर पहुंचाया गया। जहां पर अंजू पति सतबीर की मृत्यु हो गई व अन्य तीन को उपचार हेतु जॉली ग्रांट रेफर कर दिया गया है।
         घटना स्थल पर तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, थाना अध्यक्ष गोपाल दत भट्ट, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शंकर चंद्र रमोला मय फोर्स उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर11

उत्तराखंड महिला आयोग की सदस्य बनी डॉक्टर उर्मिला जोशी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 20 अप्रैल 2025: हल्द्वानी नैनीताल अमलतास निवासी डॉ उर्मिला जोशी को उत्तराखंड महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है।
          डॉ उर्मिला जोशी द्वारा देहरादून में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। डॉ उर्मिला जोशी का नैनीताल स्थित आयर पटा मुँगली की पुत्री है। नैनीताल के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के बाद डीएसबी परिसर नैनीताल से एमए राजनीति विज्ञान किया तथा बरेली में एमए समाजशास्त्र करने के बाद बीएड फिर एमफिल करने के उपरांत उत्तराखंड की जनजाति पर शोध कार्य किया। डॉ उर्मिला जोशी ने पूर्व में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बरेली में शिक्षण किया। बाद में जबलपुर व इंदौर में भी बतौर प्राध्यापक कार्य किया। समाज के निर्बल वर्ग तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति अग्रणी रही हैं। उनकी नियुक्ति पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ तथा उत्तराखंड विश्व विद्यालय शिक्षक संघ में हर्ष का माहौल है। डीएसबी की एलुमनी के उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य बनने पर कूटा तथा उटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, प्रो नवीन शर्मा, प्रो नीलू, डॉ दीपक, महासचिव डॉ विजय कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ उमंग सैनी, डॉ पैनी जोशी, प्रो अनिल बिष्ट, डॉ दीपिका पंत, डॉ रितेश साह, डॉ युगल जोशी ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।
______________________________________________
खबर12

अंतिम संस्कार हेतु शव वाहन पर संपर्क करें।

______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments