______________________________________________
खबर01
हाईवे पर लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 18 अप्रैल 2025: ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे पर आए दिन अराजक तत्वों द्वारा काफी घटनाएं घटती रहती हैं। चोरी, टप्पेबाजी, सड़क दुर्घटनाएं आए दिन घटित होती रहती हैं। पुलिस की कमी के चलते पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।
हाईवे पर जगह जगह पुलिस की उपस्थिति संभव नहीं है। घटनाओं की खोजबीन के लिए पुलिस को दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़ते हैं। जिससे स्थानीय दुकानदार व्यस्तता के चलते दिक्कत महसूस करते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि हमने सीसीटीवी कैमरे अपनी सुरक्षा के लिए लगवाए हैं जिस कारण कैमरों का फोकस अपनी दुकानों तक ही सीमित रहता है। जबकि पुलिस को हाईवे की निगरानी के लिए सीसीटीवी की आवश्यकता रहती है। जिससे पुलिस को हाईवे की फुटेज नहीं मिल पाती है। इसलिए दुकानदारों व जागरूक लोगों ने पुलिस प्रशासन से हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।
लोगों ने एक अलग तरह की समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि आजकल अत्यधिक तेज ध्वनि की आवाज वाले दुपहिया वाहन हाईवे पर दौड़ रहे हैं। जिससे लोग दहशत में आ जाते हैं, खासकर बुजुर्ग एवं महिलाएं काफी डर जाते हैं। ऐसे वाहनों पर लगाम कसने की जरूरत है। सीसीटीवी कैमरे द्वारा ऐसे दुपहिया वाहनों के नंबर ट्रेस कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
खैरी खुर्द के ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे पर खैरी खुर्द पंचायत भवन के सामने से ऐसे वाहन काफी गुजर रहे हैं, खासकर शाम 6 बजे के करीब। ऐसा लगभग रोजाना देखने सुनने को मिल रहा है।अतः हाईवे पर एनएच के बोर्डों के ऊपर कमरे लगवाने की व्यवस्था की जाए।
______________________________________________
खबर02
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर ने की गंगा सम्मान यात्रा को लेकर बैठक
श्यामपुर, 18 अप्रैल 2025: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा चलाई जा रही गंगा सम्मान यात्रा को लेकर श्यामपुर कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंगा सम्मान यात्रा के सफल आयोजन के लिए चर्चा की गई।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सनातन और धर्म की बात करती है, वहीं, गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के नाम पर करोड़ों रूपयों को ठिकाने लगा रही है।
आज भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार हिंदुत्व पर और सनातन पर प्रहार हो रहे हैं जो कल गंगा बचाने की बात करते थे वह आज ना ही मां गंगा की सफाई पर और ना ही मां गंगा की पवित्रता पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य करने को राजी है।
इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा उत्तरकाशी से लेकर ऋषिकेश तक गंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ-साथ आम जनता भी प्रतिभाग करेगी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयपाल रावत व पूर्व प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि इस भ्रष्ट सरकार का झूठा सनातनी चेहरा वाला रूप आम जनता के समक्ष दिखाई दे सके। इसलिए आज हम सब लोग गंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से लगातार गंगा की रक्षा और सम्मान का संदेश दे रहे हैं साथ ही गंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक कर मां गंगा के प्रति आस्था को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।
भ्रष्ट सरकार अपने की हिंदुत्ववादी कहते हुए थकती नहीं और दूसरी ओर, हिंदुत्ववादी सरकार ने सड़कों पर दुर्घटना के लिए, भूखे प्यासे निराश्रित गोवंशों को सड़कों, हाईवे की सड़कों पर छोड़ा हुआ है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, राजेंद्र गैरोला, मनोज गुसाईं, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, रामस्वरूप रणाकोटी, हर्षपति सेमवाल, सतीश रावत, निर्मल सिंह रागंड, जीत सिंह रागंड, मनीष व्यास, सोहन रावत, रोहित नेगी, गौतम सिंह नेगी, वीरपाल राणा, देव सिंह रावत, ऋषि कपूरवान, रमेश रागंड, रविन्द्र दत्त उनियाल, संमोहन सिंह रावत, आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04
सड़कों पर घूम रहे गौवंशों के लिए उचित स्थान, प्रशासन ले संज्ञान
खैरी खुर्द, 11 अप्रैल 2025: यदि शासन-प्रशासन गंभीरता दिखाए तो निराश्रित गौवंशों के लिए उचित स्थान है पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि।
ग्राम खैरी खुर्द को जाने वाला मुख्य मार्ग हाईवे किनारे ग्राम समाज की भूमि व्यस्त पड़ी है जिस पर घास फूस उगा हुआ है उक्त स्थान के समय भी सरकारी पशु अस्पताल भी है यदि शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत आपस में मंजूस से स्थापित कर उक्त भूमि पर विचार मार्स करें तो यह जगह गौशाला निर्माण के लिए उचित स्थान है निराश्रित गोवंशों के लिए पशु डॉक्टर की व्यवस्था भी समीप रहेगी सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आसानी से हाईवे से गौशाला में किसी के भी द्वारा भिजवाए जा सकता है।
जरूरत है शासन प्रशासन को ग्राम पंचायत से मिलकर विचार निवास करने की इसके साथ-साथ देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए एक कमरा भी उपलब्ध है खाली पड़ी ग्राम समाज की इस भूमिका से उपयोग किया जा सकता है।
उक्त संदर्भ में एसडीएम ऋषिकेश के संज्ञान में भी लाया जा चुका है।एसडीएम ऋषिकेश ने बताया कि उनके द्वारा इस संदर्भ में ग्राम पंचायत से बात की जाएगी।
______________________________________________
खबर05
______________________________________________
खबर06
विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण व जीर्णशीर्ण छत की मरम्मत की मांग को लेकर टीएचडीसी को सौंपा मांग पत्र, दिया आश्वासन
नरेंद्रनगर, 18 अप्रैल 2025: राजकीय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों की बैठक आज प्रशासक सैण एवं अध्यक्ष प्रधान संगठन नरेंद्रनगर धन सिंह सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दोनों प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष जगदीश शेषवाल और श्रीमती संजू देवी ने बैठक में मौजूद अभिभावकों व अन्य लोगों के समक्ष विद्यालयों की समस्याओं पर विस्तार किया। इसके पश्चात प्रशासक सैण धन सिंह सजवाण ने बैठक में मौजूद टीएचडीसी के अधिकारियों को विद्यालय के लिए एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने, छत की मरम्मत करने और छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने का मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर धन सिंह सजवाण ने कहा कि पेंदार्स के दोनों विद्यालय वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल के परिसर में ही संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण कक्षा कक्षों की कमी महसूस की जा रही है। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छत जर्जर हो चुकी है, बरसात के मौसम में कक्षाओं और बरामदों में पानी टपकता है और शिक्षण कार्य में बाधित होता है। उन्होंने टीएचडीसी से सीएसआर कोष से निर्माण कार्य कराने की मांग की है। बैठक का संचालन सहायक अध्यापक जगत असवाल ने की।
इस अवसर पर मौजूद टीएचडीसी के सामाजिक अधिकारी (सीएसआर) केसी पंवार ने प्रबंधन समितियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मांग पत्र को उच्च अधिकारियों तक अवश्य पहुँचाएंगे। बैठक में प्रधानाध्यापक रमेश दत्त चमोली, सहायक अध्यापक हरिकृष्ण और श्रीमती मधु पंवार, दीपक कुमार, देव सिंह, शिव प्रसाद, श्रीमती सुषमा देवी, झूम्मा देवी, उर्मिला देवी, कमला देवी, रानी देवी, कविता देवी, सुमनी देवी, रुक्मिणी देवी, शैला देवी, बबीता देवी, सुधा देवी, मीना देवी, सोहनलता देवी, मधु देवी आदि मौजूद थे।
______________________________________________
0 Comments