स्पष्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

हाईवे किनारे घिसट-घिसट कर चल रहे अपाहिज कुत्ते को किया रेस्क्यू  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 17 अप्रैल 2025: हाईवे किनारे पिछले दोनों पैरों से अपाहिज कुत्ते को रेस्क्यू कर शेल्टर में भिजवाया। रायवाला निवासी पशु प्रेमी ठाकुर आदित्य चौहान को फोन पर सूचना मिली कि एक अपाहिज कुत्ता घिसट-घिसट कर चल रहा है। 
          बता दें कि आदित्य चौहान एक पैरावेट (जानवरों का प्राथमिक उपचार करने वाले) हैं। रायवाला निवासी आदित्य निराश्रित पशुओं का निस्वार्थ भाव से प्राथमिक उपचार करते हैं। और जिन जानवरों को इलाज की ज्यादा जरूरत होती है उसे रायवाला स्थित अपने द्वारा बनाए गए असहाय जानवरों के शेल्टर में रखते हैं। व निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। 
आदित्य ने बताया वे पिछले 4 साल से निराश्रित जानवरों की सेवा करते आ रहे हैं। जिसको गतिमान रखने के लिए कभी कभी कोई अनुदान देकर मदद कर देता है। 
          आदित्य चौहान को स्थानीय लोग हाईवे पर घूम रहे घायल जानवरों के उपचार हेतु लोग फोन करते रहते हैं। आदित्य मौके पर जाकर पशु को प्राथमिक उपचार देते हैं। 
आज 17 अप्रैल को एक जागरूक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि खैरी खुर्द हाईवे किनारे एक निराश्रित अपाहिज कुत्ता घिसट-घिसट कर चल रहा है जिसे उपचार की आवश्यकता है।
          आदित्य अपने एक साथी के साथ स्कूटी से खैरी खुर्द पहुंचे और अपाहिज कुत्ते को ढूंढने लगे।
          अपाहिज कुत्ता उन्हें खैरी खुर्द लेन नं 1 में एक प्लॉट में झाड़ियों के बीच मिला। आदित्य उसे अपनी गोद में उठाकर अपने बनाए शेल्टर में ले गए।
          लेन नं 1 के निवासियों ने आदित्य चौहान के कार्य की सराहना की और साधुवाद किया।
______________________________________________
खबर02

हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 अप्रैल 2025: हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रवेश उत्सव व मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
          विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा और महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल व वार्ड नंबर 16 के पार्षद मनचंदा और पीटीए के अध्यक्ष श्रीमती रीना देवी व एसएमसी के अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
          विद्यालय की छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर गणवेश प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही विगत वर्षों की मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल द्वारा छात्रों को मोबाइल का अनुचित प्रयोग न करने हेतु बताया गया एवं छात्रों को ज्ञानवर्धक बातें बताई गईं। प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी शर्मा द्वारा छात्रों को आशीष वचन दिए गए वह मुख्य अतिथि को सप्रेम भेंट में स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
          इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों को मिष्ठान में हलवा वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रीति द्वारा किया गया।______________________________________________
खबर03
______________________________________________
खबर04

_______________________________________

खबर05

19 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेगी गंगा यात्रा : राकेश सिंह मियां  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 अप्रैल 2025: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मुखवा गंगोत्री से शुरू की गई गंगा यात्रा 19 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेगी। जिसकी तैयारियों व स्वागत के लिए कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोरशोर से लगे हुए हैं।
          आज रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में इस गंगा यात्रा के स्वागत व रोड मैप की तैयारियों को लेकर कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह मियां व पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने बताया कि यात्रा झंडा चौक स्थित श्री भरत भगवान की पूजा अर्चना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी कार्यकताओं के समक्ष अपनी बात रखेंगे और उसके बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों क्षेत्र रोड, लाजपत राय मार्ग, मुखर्जी मार्ग, डाकघर और घाट रोड होते हुए त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड राज्य की खुशहाली के लिए मां गंगा की आरती कीर्तन भजन के पश्चात यात्रा के समापन की घोषणा जाएगी।
          बैठक मे वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, वैशाख सिंह पयाल, भगवती प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, प्रदीप जैन, पार्षद भगवान सिंह, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति, सूरत सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह, पुष्पा, बृजभूषण बहुगुणा, ऋषि सिंघल, सन्नी प्रजापति, राजेंद्र कोठारी, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर06

पादप उत्तक संवर्धन तकनीक पर पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 अप्रैल 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में 15 से 19 अप्रैल तक उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (यूसर्क) के तत्वावधान में पादप उत्तक संवर्धन तकनीकी पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में थापर विश्वविद्यालय, पटियाला में वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से पादप ऊतक संवर्धन के बारे में समझाया व नई-नई तकनीकों के बारे बताया जैसे वर्मनलाइजेशन, वर्मीनलाइजेशन (Verminalisation) पौधों में एक प्रक्रिया है। जिसमें केंचुओं की मदद से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार किया जाता है और पौधों की वृद्धि में मदद मिलती है, साथ ही उन्होंने बीज उत्पादन के बारे में भी बताया।           बीज उत्पादन एक प्रक्रिया है जिसमें पौधों से बीज प्राप्त किए जाते हैं जो आगे की फसल के लिए उपयोग किए जा सकते हैं। जैसे कुछ बीज उत्पादन के चरण, बीज चयन, पौधों की देखभाल, फूलों और फलों का विकास, बीज परिपक्वता, बीज प्रसंस्करण। 
          इस कार्यशाला के तीसरे दिन श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के.जोशी ने आकर सभी छात्र छात्राओं से संवाद किया व उनसे कार्यशाला में किए जाने वाले कार्य पर प्रश्न पूछे और सभी से उनके बारे में बात कर शुभकामनाएं दी व भविष्य में इसी विषय पर उच्च स्तर के शोध करने पर जोर दिया।
          साथ ही तकनीकी सत्र में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून की बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डॉ. रश्मि वर्मा ने कार्यशाला में आए हुए सभी छात्र छात्राओं को पादप ऊतक संवर्धन के अनुप्रयोग, उपयोग व साथ ही पादप ऊतक संवर्धन की विभिन्न तकनीकें के बारे में भी बताया व समझाया।
          मौके पर मौजूद विज्ञान संकायाध्यक्ष व वनस्पति विभागाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने छात्र-छात्राओं से प्रश्न किए और उनके द्वारा कार्यशाला में किए गए कार्यों के बारे में जाना व प्रतिक्रिया लेकर शुभकामनाएं दी व साथ ही कुलपति महोदय को भविष्य की योजनाओं व कार्यों को अवगत कराया। 
          इस अवसर पर परिसर के निदेशक प्रो एमएस रावत, डॉ सुनीति कुड़ियाल, शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, डॉ. बिंदु, अर्जुन पालीवाल, देवेंद्र भट्ट व निशांत भाटला मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर07

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 17 अप्रैल 2025: ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,   राष्ट्रीय कैडेट कोर, नमामि गंगे प्रकोष्ठ, एम एल टी, रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के सयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
          परिसर में रक्तदान के लिए छात्रों की लंबी कतारें देखी   जिसमें 95 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के कुलपति प्रो एन के जोशी परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा किया गया एन एस एस कोऑर्डिनेटर  प्रो गौरव वासने  कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला संयोजक प्रो धर्मेन्द्र तिवारी डॉ पारूल मिश्रा उपस्थित रहे कुलपति प्रो एन के जोशी ने अपने उद्घाटन  संबोधन में कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारियां और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।
          खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छा है, हमारे देश में ब्लड डोनेशन करने वालों की संख्या कम एवं ब्लड की मांग ज्यादा है क्योंकि कई मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरूरतमंद की मदद हो सकेगी।
          परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने कहा रक्तदान को महादान बताया। कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान कैंसर पीड़ित मरीजों, रक्तस्त्राव विकार, एनीमिया और दूसरी खून की कमी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में मदद करता है। इससे कैंसर का खतरा कम होता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की एक यूनिट रक्त को 4 अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है जो अलग-अलग बीमारियों से ग्रसित लोगों को दिया जा सकता है 1 यूनिट रक्त से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है हमें रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना होगा जिससे रक्तदान के जरिए रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है।
          डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने बताया की रक्तदान शिविर के दौरान  168 छात्र छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया परंतु हिमोग्लोबिन एवं वजन कम होने से कई छात्र-छात्राएं रक्तदान नहीं कर पाए इसका मुख्य कारण संतुलित आहार न लेना बाहर का खाना ज्यादा खाना खाने में हरी सब्जी रोटी की कम मात्रा होना खाना समय पर नहीं बनता पेरेंट्स का नौकरी पैसा होना है रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश से आए डॉ  उमेश कुमार सिंह अशवती ए आर सीनियर नर्सिंग अधिकारी प्रियंका जोशी नर्सिंग अधिकारी इमरान हैदर मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर  टेक्नीशियन रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल केभरत खन्ना  lदीपक तायल हरि रतूड़ी विकास गर्ग देवव्रत अग्रवाल द्वारा इस शिविर में सहयोग किया विश्वविद्यालय मैं कार्यरत डॉ चतर सिंह नेगी डॉ आशीष शर्माडॉ अधीर कुमार, डॉ. हितेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश शर्मा डॉ. नेहा भट्ट आशीष तजवेदर, डॉ. हेमंत कुमार शुक्ला, डॉ. एस.के. कुड़ियाल, डॉ. एस. के. नौटियाल एवं  सूरज सिंह देवव्रत अग्रवाल,  समीक्षा शिवम राजभर  सुषमा  आलम कृष्ण रतूड़ी   शिवम अग्रवाल   निकिता प्रजापतिआयुष रावत वंशिका शर्मा  माहक   पीयूष गुप्ता  देव सिंह   अनुज बियालवान सौरव कोठियाल   नमन ग्वारी  सोहन चमोली हर्षित रियाल   दिव्यांश गुप्ता  दीक्षा डिमरी  भानु चौहान आदि स्वयंसेवी ने रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। 
______________________________________________
खबर08

खैरी खुर्द लेन नं 1 निवासी विक्रम सिंह मखलोगा 18 अप्रैल सुबह 1:30 बजे अंतिम यात्रा को प्रस्थान कर गए।

ओम शांति 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments