______________________________________________
खबर ठंडे बस्ते की
______________________________________________
खबर01
______________________________________________
खबर02
मुनिकीरेती में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के संग एक बैठक की।
मुनिकीरेती-ढालवाला, 15 अप्रैल 2025: मुनिकीरेती - ढालवाला क्षेत्र में प्रतिदिन बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के संग एक बैठक की।
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला कार्यालय में आयोजित बैठक में पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष निकाय क्षेत्र में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और जगह-जगह वाहनों के लगने वाले जाम की समस्या को रखा। इस दौरान सभी ने जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर गंभीरता से चर्चा की। बैठक में वीकेंड के दिनों शनिवार व रविवार को निकाय क्षेत्र की गलियों में बाहरी और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, गलियों के प्रारंभ में बेरिकेडिंग की व्यवस्था बनाकर अनावश्यक रूप से वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार बिगड़ती बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और जाम की समस्या को देखते हुए मुनिकीरेती पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई, जिसमें ट्रैफिक नियंत्रण में सुधार करने हेतु आवश्यक कदम उठाने व विभिन्न बिदुओं पर निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु वह सदैव संकल्पित हैं।
मौके पर मुनिकीरेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमादत्त सेमवाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर03
संगठन ने अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति व गोल्डन कार्ड समस्या समाधान की उठाई मांग
नरेंद्रनगर, 15 अप्रैल 2025: यहां स्थित कर्मचारी कल्याण क्लब में आयोजित राजकीय सेवा निवृत्त पेंशनर संगठन शाखा नरेंद्रनगर की मासिक बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नगर की अनेकों समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग सरकार व शासन से की है।
बैठक में संगठन ने नगर की अनेकों समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए, सरकार व शासन से जल्द निराकरण की अपेक्षा की है।
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दों में राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर को पूर्व की भांति राष्ट्रीय मुक्त परीक्षा केंद्र बनाए रखने, गोल्डन कार्ड की समस्याओं को शासन स्तर से तत्काल निराकरण किये जाने, सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनरों की राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर, 10 वर्ष 8 माह किए जाने, जिला होमगार्ड कार्यालय द्वारा ब्लॉक स्तर पर होमगार्ड जवानों की भर्ती किए जाने, लगभग 17 करोड़ की लागत से बने, नरेंद्रनगर के श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय को रेफर सेंटर की बदनामी से बचाने के लिए, यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती किए जाने तथा अस्पताल में औषधि केंद्र कि शीघ्र स्थापना किए जाने की मांग की गई है।
बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान तथा संचालन संगठन के सचिव रघुवीर सिंह भंडारी ने किया।
बैठक में संगठन के संरक्षक पी के ध्यानी, कोषाध्यक्ष केशव जोशी, गोपाल दत्त बिजल्वाण, बालम सिंह नेगी, बुद्धि सिंह पुंडीर, श्यामलाल थपलियाल, हर्ष मणी भट्ट, राम सिंह कुमाईं, धीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर04
चंद्रभागा स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप गंगा नदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया
मुनिकीरेती-ढालवाला, 15 अप्रैल 2025: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान समिति और ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की संयुक्त टीम ने चंद्रभागा स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप गंगा नदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने डेढ कुंटल गील-सूखा कूड़ा एकत्र अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा।
मंगलवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान समिति और ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की एक संयुक्त चंद्रभागा स्थित सीवर ट्रीटमेंट के समीप एकत्र हुई। यहां से टीम ने गंगा किनारे और आसपास गीले-सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी के नारे लगाए। उन्होंने सभी से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान टीम ने डेढ कुंटल गीला-सूखा कूड़ा एकत्र खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा।
इस मौके पर सभासद ब्रिजेश गिरी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर मायाराम, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा, मैनेजर ज्योति शर्मा, वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान समिति की अध्यक्ष सत्यभामा बहुगुणा, मदालसा रतूड़ी, सरस्वती रावत, रचना गैरोला, धनेश्वरी पयाल, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला, एला रावत, सोनिया राज आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर05
आरूषी सुंद्रियाल ने सोनिया आनंद मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर स्मृति रावत पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 15 अप्रैल 2025: आरूषी सुंद्रियाल ने सोनिया आनंद मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर लिखकर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर स्मृति रावत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए पुलिस महानिदेशक से सोनिया आनंद मामले में एसआईटी जांच की मांग भी की है।
आरूषी के मुताबिक, 20 अगस्त 2024 को उनके घर में डकैती हुई थी, और सीसीटीवी कैमरे में सोनिया आनंद के साथ और चार अन्य लोगों की स्पष्टता से पहचान हो रही थी। जिसकी 5 दिन तक जांच पड़ताल करने के बाद ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोनिया आनंद ने उनके घर में जबरन घुसकर कैमरे तोड़ दिए थे और उनके जेवरात इत्यादि कीमती सामान लूट लिया था।
आरूषी ने कहा, जब पुलिस ने जांच के दौरान टूटे हुए कैमरे और बाथरूम में जले हुए अवशेषों को देखा, इसके बावजूद भी इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ने किसी साक्ष्य को नहीं जुटाया। वे यकीन करती हैं कि स्मृति रावत ने इन सभी सबूतों को नजरअंदाज किया और सीधे तौर पर किसी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है।
आरूषी ने भ्रष्टाचार के आरोपों को सामने रखते हुए कहा, "स्मृति रावत ने मुझे जांच के दौरान कॉल और व्हाट्सएप से ब्लॉक कर दिया था और उन्होंने फोरेंसिक जांच की मांग को नजरअंदाज किया। उनके रवैये से मुझे लग रहा है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।" उन्होंने जल्द ही एसआईटी जांच की मांग की है जिससे सत्यापित सच्चाई सामने आ सके।
इस मामले में सोनिया आनंद के खिलाफ सही कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा, इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर स्मृति रावत पर भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच होनी चाहिए ताकि लोगों का पुलिस पर भरोसा बना रहे।
______________________________________________
खबर06
हाईवे पर पैच वर्क का कार्य शुरू,
श्यामपुर, 15 अप्रैल 2025: चारधाम यात्रा को देखते हुए नेशनल हाईवे-58 पर गड्ढों पर पैच वर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है।
हाईवे पर खैरी खुर्द रुद्रा होटल से श्यामपुर फाटक तक पैच वर्क से गड्ढों में चेपी लगा दी गई है, पर श्यामपुर फाटक पर पटरी के इर्द गिर्द अभी सड़क उखड़ी पड़ी है जिस कारण वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं।
फाटक के बाद श्यामपुर हाट बाजार तक सड़क उधड़ी पड़ी है, जिस पर चेपी से सड़क दुरुस्त नहीं की जा सकती। लेकिन विभाग वहां पर भी चेपी लगा कर कार्य की इतिश्री करना चाह रहा है। फाटक के बाद कुछ कुछ दूरी पर गड्ढे छोड़ दिए गए हैं। जबकि उक्त स्थान पर पूरी सड़क उधड़ी पड़ी है।
एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर07
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन : नीर गड्डु से शिवपुरी तक सुरंग हुई आर-पार
मुनि की रेती, 15 अप्रैल 2025: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में पैकेज-1 के अंतर्गत आने वाली मुख्य सुरंग संख्या-01 नीर गड्डु से लेकर शिवपुरी तक हुई आर-पार, पैकेज-1 का निर्माण कर रही मैक्स इंफ्रा (ई) लिमिटेड के द्वारा ऋषिकेश के ढालवाला से लेकर शिवपुरी तक किया जा रहा है, विगत 7 मार्च 2025 में सुरंग-1 की आपातकालीन सुरंग आर-पार करने के बाद आज दिनांक 15-04-2025 को मैक्स इंफ्रा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के साकार होने की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है। परियोजना की इस मुख्य सुरंग संख्या-01 की कुल लंबाई 10.85 कि0मी0 है, जिसमे से नीर गड्डु से लेकर शिवपुरी तक कुल लंबाई 5.25 कि0मी0 की इस सुरंग को अत्यधिक विषम भौगोलिक परिस्थियों में आर-पार किया गया है, निर्माण कार्य को गति देने के लिए नीरगड्डु से एस्केप और मुख्य सुरंग तक पहुँच बनाते हुए एडिट का निर्माण भी किया गया है। सुरंग संख्या-1 के पहाड़ की संरचना निर्माण की दृष्टि से ठोस पहाड़ वाली न हो कर पूर्ण रूप से गिट्टि-मिट्टी वाले पहाड़ की है, जिसमें पारंपरिक रूप से नियंत्रित विस्फोटकों का प्रयोग करते हुए कार्य किया जाना आसान नही है, एन०ए०टी०एम० तकनीक से इस कार्य को बहुत ही सावधानी पूर्वक सुरक्षा व समय के साथ पूरा किया गया है।
______________________________________________
0 Comments