स्पष्ट एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

श्यामपुर फाटक: रेल पटरी से फिसल कर चोटिल हो रहे दुपहिया वाहन, राहगीर परेशान, कोई नहीं ले रहा संज्ञान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक दो साल पहले नासूर फाटक के नाम से जाना जाता था, जो आज भी राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है। फाटक पर रेल पटरी ऊंची होने के कारण दुपहिया वाहन फिसल कर गिर रहे हैं। श्यामपुर फाटक की वजह से वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूत हैं, जबकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। और शासन-प्रशासन संज्ञान लेने को राजी नहीं है। जबकि शासन मंशा है कि यात्रियों-श्रद्धालुओं को सुख सुविधाओं से प्रसन्न किया जाएगा लेकिन वापस नहीं जाने दिया जाएगा।
          जबकि चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण में श्रद्धालुओं-यात्रियों के विश्राम की कोई सुव्यवस्था नहीं है। पीने का पानी तो दूर शौचालय तक नहीं है। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले एनएच खंड डोईवाला को हाईवे की मरम्मत करनी होगी अन्यथा स्थित काफी खराब हो सकती है। श्यामपुर फाटक नेशनल हाईवे और रेलवे इन दोनों विभागों की निष्क्रियता की वजह से आजतक क्षतिग्रस्त है।
धंसी हुई भूमि जहां हल्की सी बारिश होने पर तालाब बन जाता है ।
          एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
          ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर02

दीपक सैनी ने प्रयागराज उ.प्र. में रजत पदक जीतकर रोशन किया छिद्दरवाला का नाम  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 14 अप्रैल 2025: छिद्दरवाला निवासी दीपक सैनी ने भारतीय खेल संघ की ओर से प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित 17 वें नेशनल चैंपियनशिप की अंडर 17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। 
          दीपक सैनी को खेल प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे अर्हत योग न्यास के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया की प्रतियोगिता 13 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के खेल मैदान में सम्पन्न हुई। जूनियर वर्ग की 800 मीटर दौड़ में देहरादून उत्तराखंड के दीपक सैनी ने दूसरा स्थान पाया। इससे पहले दीपक सैनी ने वर्ष 2024 में इंडो नेपाल यूथ फेडरेशन की ओर से नेपाल के पोखड़ा में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप की 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व 2023 में हरिद्वार में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, गत शुक्रवार को सामाजिक संस्था नवदीप फाउंडेशन और अर्हत योग न्यास की टीम ने दीपक सैनी को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर  चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया था।
          संस्था के सचिव अक्षत त्रिवेदी ने बताया कि दीपक सैनी को संस्थान की ओर से खेल-कूद की तैयारी व इनमें प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक सहायता देकर प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि वह उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें। बता दें कि दीपक सैनी के पिता लक्ष्मण सिंह व माता सुधा दोनों दिहाड़ी-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है।दीपक की इस उपलब्धि पर छिद्दरवाला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रशासक  कमलदीप कौर ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
______________________________________________
खबर03

शहीद दिवस के रूप में मनाया अग्निशमन सेवा सप्ताह, 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा अग्निशमन सेवा सप्ताह 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 14 अप्रैल 2025: अग्निशमन सेवा  के दृष्टिगत फायर स्टेशन नरेंद्रनगर द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आरंभ प्रभारी अधिकारी श्री शंकर चंद रमोला के द्वारा किया गया। 14 अप्रैल को फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसके दृष्टिगत फायर स्टेशन परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तथा अग्निशमन के वाहनों को प्रचार प्रसार हेतु क्षेत्र में पंपलेट बैनर के सहित रवाना किया गया उक्त सप्ताह के दौरान मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक दिवस का कार्यक्रम प्राप्त हो रखा है जिसमें शिक्षण संस्थान, औद्योगिक संस्थान, बैंक ब व्यापार मंडल की बीच जाकर जन जागरूक अभियान चलाया जाएगा।
          इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अग्निशमन विभाग के शंकर चंद्र रमोला के साथ राजेंद्र शुक्ला, प्रभाकर डबराल, महेश लाल, वीरेंद्र पंत आदि फायर कर्मचारी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर04

एयरपोर्ट पार्किंग एवं पिकअप की दरों में 20 गुना बढ़ोतरी के विरोध में टैक्सी मैक्सी मालिक एवं चालकों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
जॉलीग्रांट, 14 अप्रैल 2025: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एयरपोर्ट पार्किंग एवं पिकअप की दरों में अप्रत्याशित रूप से 20 गुना बढ़ोतरी करने के विरोध में ऋषिकेश टैक्सी मैक्सी महासंघ के तत्वावधान में टैक्सी मैक्सी मालिक एवं चालकों ने  एयरपोर्ट में प्रदर्शन कर विरोध जताया।
          गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पार्किंग की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि सवारी की जेब पर डाका है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। अवकाश होने के कारण कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आ सका, जिससे उत्तेजित होकर टैक्सी मैक्सी महासंघ ने बैरियर से कर्मचारियों को खदेड़ दिया और फिलहाल पार्किंग शुल्क नहीं लेने दिया।
          प्रदर्शन करने वालों में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, डीलक्स टैक्सी मैक्सी संगठन के अध्यक्ष हेमंत डग, तनवीर सिंह, जयप्रकाश, मनजीत कोतवाल, जितेंद्र पैन्यूली, वीरेंद्र जोशी, हरिद्वार से गिरीश भाटिया, कपिल असीजा, युगल किशोर, कुमार गौरव, मनोज दंग, अर्पित राजपूत, अंकित राजपूत,आदि सामिल थे l
______________________________________________
खबर05

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 14 अप्रैल 2025: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने अपने बहुत से पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
           महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं मेयर प्रत्याशी रहे दीपक जाटव ने कहा कि बाबा साहेब भविष्य के भारत के निर्माता, महान विधिवेत्ता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे। उनका जन्म आज ही के दिन एक दलित परिवार में हुआ था। जीवन भर उन्हें जातिगत भेदभाव, गरीबी और सामाजिक अन्याय का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर समाज में बदलाव की नींव रखी। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया।
          इसी क्रम में पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला एवं दलित नेता सूरत सिंह कोहली ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों की स्थापना हेतु ऐतिहासिक योगदान दिया।
          बाबासाहेब अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि वे कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले प्रेरणास्रोत भी थे। उनका जीवन आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रकाशपुंज है हमें उनके बताए सर्वजन हिताय के रास्तों पर चलते हुए सर्व समाज को आगे बढ़ाना है तभी इस देश के विकास एवं उन्नति की परिकल्पना साकार हो सकती है क्योंकि बंटा हुआ समाज विकास के मार्ग को बाधित कर सकता है प्रशस्त नहीं।
          बाबा साहब की जयंती मनाने वालों में मदन मोहन शर्मा, बैसाख पयाल, शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, विजयपाल रावत, ललित मोहन मिश्र, पार्षद दल के नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद वीरपाल, मेघना, राजेंद्र कोठारी, जगजीत सिंह (जग्गी) , मनीष जाटव, भूपेंद्र राणा, राकेश वर्मा, सौरभ वर्मा, हरि सिंह नेगी, पूरंजय राजभर, विश्वजीत, आदित्य झा आदि भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर06

पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल ने देहरादून के घंटाघर में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपदान किया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 14 अप्रैल 2025: पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल ने देहरादून के घंटाघर में स्थित भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपदान किया। उन्होंने अंबेडकर जी के जीवन एवं कार्य का महत्व सामाजिक और राजनैतिक स्तर पर बताते हुए लोगों से उनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
          आरूषी सुंद्रियाल ने कहा, "अंबेडकर जी ने भारतीय समाज में समानता और न्‍याय के मूल्यों को अपनाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। हमें उन्हें गुरु मानकर उनके विचारों से प्रेरित होना चाहिए।"
          इस अवसर पर उपस्थित लोग भी अंबेडकर जी के जीवन एवं कार्य के महत्व को समझाने और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लेते दिखे। इस समारोह में उपस्थित लोगों ने भी अंबेडकर जी के संदेश को अपने जीवन में अमल में लिया और समाज में समानता एवं न्‍याय को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा की।
______________________________________________
खबर07

पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन रायवाला के अध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 14 अप्रैल 2025: पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन रायवाला के अध्यक्ष देवेंद्र जोशी का 62 वर्ष की आयु में सोमवार सुबह निधन हो गया। वह कई काफी समय से बीमार चल रहे थे।
          पूर्व सैनिक संग़ठन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष ऋषिराम शर्मा ने बताया कि देवेंद्र जोशी वर्ष 2023 से संगठन के रायवाला ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष थे। उन्होंने 26 वर्ष तक सेना में रहकर देश सेवा की।
          श्रद्धांजलि देने वालों में सेवानिवृत कैप्टन गंगा प्रसाद उनियाल, हर्षमणि लस्याल, शंकर दयाल धने, सूबेदर राजेश मल्ल, कैप्टन हुकुम सिंह, मोहन सिंह आदि रहे। वहीं सेना की ओर से भी देवेंद्र जोशी को श्रद्धांजलि दी गयी। रायवाला कैंट से सेना के प्रतिनिधि के रूप में सूबेदार संजय कुमार ने देवेंद्र जोशी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। खड़खड़ी श्मशान घाट में स्व. देवेंद्र जोशी को उनके पुत्र शैलेन्द्र जोशी ने मुखाग्नी दी। स्व. जोशी अपने पीछे धर्म पत्नी शैला देवी, एक बेटा व तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए।
______________________________________________
खबर08

संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जन्म जयंती पर नरेंद्रनगर में कार्यक्रम आयोजित

राजेन्द्र गुसाईं, संवाददाता।
नरेंद्रनगर, 14 अप्रैल 2025: नरेंद्रनगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जन्म जयंती पर, नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित शहीद स्मारक पर विराजमान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
          इस मौके पर वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का ऐसा शिल्पी बताया, कि जिन्होंने देश में रह रहे हर धर्म, जाति, संप्रदाय व समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया, उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि हर समाज के लोगों सहित महिलाओं के उत्थान के लिए अविस्मरणीय कार्य किये।
           वक्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए, उन्हें कड़ा सा कड़ा दंड देने की मांग की, 
           वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सभी वर्गों का नेतृत्व किया।
          इस मौके पर वक्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए,देश व समाज  हित में किए गए उनके कार्यों को याद किया।
           वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समुचित देशवासियों के हर वर्ग को जिस भाईचारे के रहकर एक जुटता बनाए रखते हुए, स्वयं के उत्थान सहित,देश की प्रगति की जो सीख दी है सभी को उसका अनुसरण और अनुकरण करना चाहिए। इस मौके पर अंबेडकर की जन्म जयंती पर उत्साह में समाजसेवकों ने नारेबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण किया।
          इस मौके पर समाजसेवी सूरत सिंह आर्य, कोमल दास, मनवीर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह गुसाईं, राजेंद्र सिंह राणा, जितेंद्र चांदपुरी, दिनेश कुमार, जयपाल सिंह नेगी, दुर्गा राणा ,दर्शन लाल शाह, प्रेमलाल टम्टा, शुभम राणा तथा नगर पालिका के कर्मचारी गण आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर09

सड़कों पर घूम रहे गौवंशों के लिए उचित स्थान, यदि प्रशासन ले संज्ञान तो निकल सकता है बेघर निराश्रित गौवंश का समाधान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 11 अप्रैल 2025: यदि शासन-प्रशासन गंभीरता दिखाए तो निराश्रित गौवंशों के लिए उचित स्थान है पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि। 
          ग्राम खैरी खुर्द को जाने वाला मुख्य मार्ग हाईवे किनारे ग्राम समाज की भूमि व्यस्त पड़ी है जिस पर घास फूस उगा हुआ है उक्त स्थान के समय भी सरकारी पशु अस्पताल भी है यदि शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत आपस में मंजूस से स्थापित कर उक्त भूमि पर विचार मार्स करें तो यह जगह गौशाला निर्माण के लिए उचित स्थान है निराश्रित गोवंशों के लिए पशु डॉक्टर की व्यवस्था भी समीप रहेगी सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आसानी से हाईवे से गौशाला में किसी के भी द्वारा भिजवाए जा सकता है। 
          जरूरत है शासन प्रशासन को ग्राम पंचायत से मिलकर विचार निवास करने की इसके साथ-साथ देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए एक कमरा भी उपलब्ध है खाली पड़ी ग्राम समाज की इस भूमिका से उपयोग किया जा सकता है। 
          उक्त संदर्भ में एसडीएम ऋषिकेश के संज्ञान में भी लाया जा चुका है।एसडीएम ऋषिकेश ने बताया कि उनके द्वारा इस संदर्भ में ग्राम पंचायत से बात की जाएगी।
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments