______________________________________________
खबर01
नेपाली फार्म में होने वाले 135 लाख से बनने वाले पार्क के विरोध में दिया धरना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 13 अप्रैल 2025: नेपाली फार्म में जन सुविधाओं की अनदेखी कर लाखों रूपयों से बन रहे पार्क के विरोध में आम जन के साथ कांग्रेस व मूल निवास भू-कानून समिति ने संयुक्त रूप से सांकेतिक धरना दिया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व मूल निवास भू-कानून समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि जहां एक ओर ऋषिकेश वासी जाम की समस्या से परेशान हैं, वहीं, दूसरी ओर नेपाली फार्म तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर बसों का इंतज़ार करते हैं। लेकिन, वहां ना तो बैठने की व्यवस्था है, ना पीने के लिए पानी की, और ना ही सुलभ शौचालय की व्यवस्था है। जबकि सरकार पोस्टरों, बैनरों व विज्ञापनों के माध्यम से देश भर में स्वच्छता अभियान चलाकर वाहवाही लूट रही है। सरकार को जनहित की समस्याओं से कोई गुरेज नहीं है। सरकार इस जगह पर लाखों रूपयों की दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति, लाखों रूपयों की लागत से फव्वारा लगाकर मूलभूत ज़रूरतों को दरकिनार कर यात्रियों, पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बैठने की जगह को कम कर रही है। जबकि वीकेंड पर अत्यधिक भीड़ होने पर विश्राम करने तक की जगह कम पड़ जाती है।
सरकार द्वारा इस तरह के कार्य करवाकर लाखों रुपयों को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें पूर्ण रूप से क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की संलिप्तता सामने आ रही है। जिसके कारण ऋषिकेश का विकास कई वर्षों से रूका पड़ा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र का। वे सिर्फ अपने पुत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विकास की बात कर रहे हैं। जबकि स्थानीय लोग इस योजना का विरोध कर रहे हैं। और मांग करते हैं कि इस पैसों से जनहित के कार्य किए जाएं।
प्रदेश संयोजक लुशून टोडरिया व स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक कैप्टन शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि इस तिराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोग रुकते हैं और जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफ़ी होती है परन्तु यहां पर कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है। रात में पुरूष-महिलाएं यात्री शौच के लिए मजबूरन या तो फ्लाई ओवर के पिलरों की आड़ में या जंगल में (जहां जंगली जानवरों की दहशत रहती है) या स्थानीय लोगों के व्यक्तिगत शौचालयों का सहारा लेते हैं।
बता दें इस जगह पर जंगली जानवरों का ख़तरा हमेशा बना रहता है। सरकार को अपने विवेक का स्तेमाल कर यहां शौचालय का निर्माण करना चाहिए, ताकि महिला यात्रियों के साथ साथ वरिष्ठजनों को उसकी सुविधानुसार व्यवस्था मिले।
इसके हम एमडीडीए के इस कार्य का विरोध करते हैं।
शिक्षाविद् संजय सिल्सवाल व हिमांशु रावत ने कहा कि हम फिजूल के कार्यों का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और इस कार्य में जितने भी लोग संलिप्त हैं उनकी जांच की मांग करते हैं। साथ ही एमडीडीए के द्वारा हो रहे टेंडर प्रक्रिया की भी जांच की मांग करते हैं, ताकि पता चल सके कि जनहित के लिए कार्य करने के नाम पर स्वयं हित के लिए कार्य तो नहीं किए जा रहे।
विरोध करने वालों में कुसुम जोशी, रमेश रांगड़, बॉबी रांगड़, गौतम राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, निर्मल रांगड़, विजयपाल सिंह, सहित कई स्थानीय लोग मानवेंद्र सिंह राणा, बिशन सिंह राणा, वीरेंद्र बिष्ट, रामकिशोर, प्रवीन रतूड़ी, विक्रम बिष्ट, मोनू नेगी, देव सिंह नेगी, कमल सिंह राणा, सोहन पाल सिंह राणा, अक्षत राणा आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 02
नेपाली फार्म, 18 फरवरी 2025: नेपाली फार्म की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
पर्यटन और पर्यावरण की दृष्टि से सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। हेलमेट पहनने वालों का चालान काटकर राजस्व वसूलने के लिए कहीं पर भी खड़ा हो जाता है पुलिस प्रशासन। लेकिन नेपाली फार्म में 🚦 ट्रैफिक लाइट, जेब्रा लाइन का कोई महत्व नहीं है। बेतरतीब तरीके से कड़े वाहन दुर्घटना को न्योता देते हैं, मगर पुलिस प्रशासन ने आंखों में पट्टी बंधी हुई है।
______________________________________________
खबर03
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ,ऋषिकेश में साउंड बाथ सेशन का आयोजन
ऋषिकेश, 13 अप्रैल 2025: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश के पं ललित मोहन शर्मा परिसर में योगिक विज्ञान विभाग द्वारा एक विशेष साउंड बाथ सेशन का आयोजन किया गया। यह सत्र विवेकानंद ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सत्र का संचालन व्यास योगा सेंटर, ऋषिकेश से आए दो अनुभवी साउंड हीलिंग थेरेपिस्ट योगाचार्य दिवाकर व्यास और ऋपसी अरोड़ा द्वारा किया गया। सेशन में प्रतिभागियों को साउंड की तरंगों के बारे में जानकारी दी गई, जो शरीर के ऊर्जा केंद्रों को संतुलित करती हैं और मानसिक तनाव को कम करती हैं।
सेशन के बाद शिक्षकों ने इसे एक सकारात्मक और शांत अनुभव बताया। प्रतिभागियों ने कहा कि केवल एक घंटे में उन्हें गहरा आराम मिला और वे भविष्य में विद्यार्थियों के लिए भी इस तरह के सेशन आयोजित करना चाहेंगे।
योगिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया यह प्रयास विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
______________________________________________
खबर04
अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में नरेंद्र नगर से निकाली बाइक रैली
ऋषिकेश, 13 अप्रैल 2025: अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में भीम आर्मी के द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस थाना नरेंद्र नगर के निकट कार्यकर्ता/पदाधिकारीयों इकट्ठा होकर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रजनी देवी व जिला अध्यक्ष जगदीश के संयुक्त नेतृत्व में मोटरसाइकिल व कारो के साथ नरेंद्र नगर बाज़ार से हिंडोलाखाल, आगराखाल, फकोट होते हुए खाड़ी बाजार रैली पहुँची वापस ग्राम पिपलेत रोड ग्राम कुमाली चौम्पा में बने सत्संग भवन में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर लगा कर फूल माला आदि भेंट की गई तथा अलग अलग वक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए, अपने समाज को संगठित करो, अब तक जो शोषण होता रहा है अब नही होगा तथा बाबा साहब के विचार रखे गए।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी श्री सोनू लाठी व प्रदेश अध्यक्ष अंकुश शेरवाल, रामपाल संरक्षक, अश्वनी पटेल जिला अध्यक्ष हरिद्वार, मांगेराम नोटियाल हरिद्वार प्रभारी, अरविंद उपाध्यक्ष ग्रामीण हरिद्वार, हरीश कलियर, सोनू भगवापुर विधानसभा अध्यक्ष, फुरकान, श्रीमती बृहस्पति देवी विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा टिहरी गढ़वाल अध्यक्ष विकास, श्रीमती लक्ष्मी देवी विधानसभा टिहरी महासचिव, मनोज दास, अंकित कुमार आदि द्वारा प्रतिभा किया गया।
______________________________________________
खबर05
श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा 2 दिन का रक्त जांच शिविर लगाया गया
ऋषिकेश, 13 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय हिंदु संगठन ऋषिकेश के सौजन्य से श्री हनुमान जयंती श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर डॉ लाल पैथ लैब एवं डॉक्टर सुनील रांगड द्वारा रक्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का आयोजन 12 अप्रैल एवं 13 अप्रैल 2025 दिन शनिवार और रविवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। स्थान - मंशा देवी मंदिर के समीप रांगड मेडिकल स्टोर, सभी बुजुर्ग, मातृशक्ति, युवा साथी एवं बच्चो का रक्त से सम्बंधित लगभग 100 से 120 लोगों की रक्त जाँच की गई।जिला उपाध्यक्ष देहरादून (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू संगठन ऋषिकेश पदाधिकारियों द्वारा साप्ताहिक समागम भी किया गया। सभी सनातनी हिंदुओं ने अपने घरों में व मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रक्त जांच शिविर का 2 दिन का मनसा देवी में शिविर कैंप लगाया। जिसमें आसपास के क्षेत्र श्यामपुर, मंशा देवी, आईडीपीएल, बापू ग्राम, गुमानीवाला, 20 बीघा, ऋषिकेश के लोगों ने अपने रक्त की जांच कराई।
राष्ट्रीय हिंदू संगठन द्वारा लगाया गया यह 2 दिन का रक्त जांच शिविर कैंप आसपास की जनता के लिए काफी सुविधाजनक रहा। इस दौरान लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर रक्त जांच शिविर में भाग लिया। और शिविर का लाभ उठाया। सभी पदाधिकारी ने सभी आने वाले जनता का सहयोग किया। राष्ट्रीय हिंदू संगठन निस्वार्थ भाव से जनहित के कार्य करता रहेगा।
इस रक्त जांच शिविर में राजेश्वर शर्मा - (सदस्य राष्ट्रीय परिषद), सुभाष सैनी (उपाध्यक्ष केंद्र निगरानी समिति), विजय सिंह बिष्ट -(जिला अध्यक्ष देहरादून), सुनील कुमार शर्मा -जिला उपाध्यक्ष देहरादून व (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी) शिवदयाल उनियाल, मोहन प्रसाद भट्ट, डॉक्टर सुनील रा॑गड, ऋषभ गौड़, वंश रा॑गड आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर06
श्यामपुर फाटक: पहले भी नासूर था अब भी नासूर है, रेंग रेंग कर चल रहे वाहन
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक दो साल पहले नासूर फाटक के नाम से जाना जाता था, जो आज भी राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है। श्यामपुर फाटक की वजह से वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं, जबकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले एनएच खंड डोईवाला को हाईवे की मरम्मत करनी होगी अन्यथा स्थित काफी खराब हो सकती है। श्यामपुर फाटक दो विभागों नेशनल हाईवे और रेलवे इन दोनों विभागों की निष्क्रियता की वजह से आजतक क्षतिग्रस्त स्थिति में है।
एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर07
सड़कों पर घूम रहे गौवंशों के लिए उचित स्थान, प्रशासन ले संज्ञान
खैरी खुर्द, 11 अप्रैल 2025: यदि शासन-प्रशासन गंभीरता दिखाए तो निराश्रित गौवंशों के लिए उचित स्थान है पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि।
ग्राम खैरी खुर्द को जाने वाला मुख्य मार्ग हाईवे किनारे ग्राम समाज की भूमि व्यस्त पड़ी है जिस पर घास फूस उगा हुआ है उक्त स्थान के समय भी सरकारी पशु अस्पताल भी है यदि शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत आपस में मंजूस से स्थापित कर उक्त भूमि पर विचार मार्स करें तो यह जगह गौशाला निर्माण के लिए उचित स्थान है निराश्रित गोवंशों के लिए पशु डॉक्टर की व्यवस्था भी समीप रहेगी सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आसानी से हाईवे से गौशाला में किसी के भी द्वारा भिजवाए जा सकता है।
जरूरत है शासन प्रशासन को ग्राम पंचायत से मिलकर विचार निवास करने की इसके साथ-साथ देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए एक कमरा भी उपलब्ध है खाली पड़ी ग्राम समाज की इस भूमिका से उपयोग किया जा सकता है।
उक्त संदर्भ में एसडीएम ऋषिकेश के संज्ञान में भी लाया जा चुका है।एसडीएम ऋषिकेश ने बताया कि उनके द्वारा इस संदर्भ में ग्राम पंचायत से बात की जाएगी।
0 Comments