स्पष्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

फिर वही ढाक के तीन पात 

सालों से दो थानों का दंश झेल रहे स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन बेसुध

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 12 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक की वजह से सालों से दो थानों का दंश झेल रहे हैं स्थानीय लोग, लेकिन पुलिस प्रशासन आज तक जाम से होने वाली परेशानी का हल नहीं निकाल पाया है। 
          पुलिस प्रशासन को फोटो वीडियो का संज्ञान लेकर एनालाइज करना चाहिए दो थानों की इस सीमा पर पुलिस क्यों जरूरी है। पुलिस प्रशासन को समझना होगा कि किस  तरह की समस्या पैदा होती है जाम लगने पर। और स्थानीय लोगों को किस तरह की समस्या आती है। 
          श्यामपुर फाटक से नेपाली फार्म तक हाईवे पर 5 कट हैं  जिनसे स्थानीय लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों को आते जाते हैं। किस तरह स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। इन पांच कटों पर दो-दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का होना बेहद जरूरी है। 
          बाहरी वाहन रॉन्ग साइड से वाहन मोड़ते है जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक बाधित होता है। चौपहिया वाहनों को तीन से ज्यादा लाइन लगाकर चलने नहीं देना चाहिए। कुछ रास्ता दुपहिया वाहनों, पैदल चलने वाले स्थानीय लोगों के लिए भी छोड़ा जाना चाहिए। 
          इसके अलावा, हाईवे पर निराश्रित गौवंश भी बाधा पहुंचा रहे हैं। जिसके लिए एसडीएम महोदया को संज्ञान लेना चाहिए। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर नेपाली फार्म से रूट डायवर्ट करने की व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पर ऐसा तभी हो सकता है जब दोनों थानों की सीमा पर पुलिस ड्यूटी रहे। उन्हीं के द्वारा अपने अपने थानों को सूचित किया जा सकता है।
______________________________________________
खबर02

सड़कों पर घूम रहे गोवंशों के लिए उचित स्थान, प्रशासन ले संज्ञान, बन रहे ट्रैफिक में बाधा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 10 अप्रैल 2025: यदि शासन-प्रशासन गंभीरता दिखाए तो निराश्रित गोवंशों के लिए उचित स्थान है खैरी खुर्द पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि।
ग्राम खैरी खुर्द को जाने वाला मुख्य मार्ग हाईवे किनारे ग्राम समाज की भूमि व्यर्थ पड़ी है। जिस पर घास-फूस उगा हुआ है। उक्त स्थान के समीप ही सरकारी पशु अस्पताल भी है। यदि शासन-प्रशासन व ग्राम पंचायत आपस में सामंजस्य स्थापित कर उक्त भूमि पर विचार-विमर्श करे तो यह जगह गोशाला निर्माण के लिए उचित स्थान है। निराश्रित गोवंशों के लिए पशु डॉक्टर की व्यवस्था भी समीप रहेगी। सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आसानी से हाईवे से गौशाला में किसी के भी द्वारा भिजवाया जा सकता है।
          जरूरत है शासन-प्रशासन को ग्राम पंचायत से मिलकर विचार-विमर्श करने की। इसके साथ-साथ देखभाल करने वाले कर्मचारी के लिए एक कमरा भी उपलब्ध है । खाली पड़ी ग्राम समाज की इस भूमि का सदुपयोग किया जा सकता है। यदि शासन प्रशासन इस ओर गंभीरता देखिए।
          हालांकि इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व अन्य संबंधित के संज्ञान में लाया जा चुका है। लेकिन, जनहित के इस कार्य के लिए समस्त जन उदासीन बने हुए हैं।
______________________________________________
खबर03

साफ सफाई कर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस, ग्राम को स्वच्छ-सुंदर बनाने का लिया संकल्प 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 11 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल (निवर्तमान ग्राम प्रधान खैरी कलां) द्वारा गांव / बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें बूथ संख्या 116 पर गली नंबर 4 पर पूर्ण गली को साफ किया गया।
          इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान खैरी कलां एवं मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल द्वारा ग्रामीणों  के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गली के प्रारंभ से लेकर गली के अंत तक झाड़ू, फावड़ा-तसला, तलवार से झाड़ियां काटकर आदि की सहायता से सफाई कार्यक्रम चलाया एवं जनता से अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखने, गली के बाहर व जहां-तन्हा कूड़ा ना फेंकने व कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालने की अपील की। जिसके लिए कूड़ा निस्तारण हेतु कूड़ा संचालक से ग्राम खैरी कला में भी सेवा प्रारंभ करने का निवेदन किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने अपने ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प भी लिया।
          इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में भाग लेने वालों में ग्राम प्रधान एवं मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्र मोहन पोखरियाल, जरनेल सिंह परमार, मोहन, वेद प्रकाश, श्री प्रसाद, केशो देवी, सुनीता आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। खैरी कलां ग्रामवासियों ने श्रमदान कर स्वच्छता पखवाड़ा में अपना अमूल्य योगदान दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर हमने स्वछता के माध्यम से कई गलियों को साफ किया एवं आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम चलाया जाएगा व अपने ग्राम को स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। 
______________________________________________
खबर04

पूरा ऋषिकेश कई किलोमीटर तक जाम, आने वाले यात्रा सीजन के लिए शुभ संकेत नहीं : एडवोकेट राकेश सिंह मियां 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 12 अप्रैल 2025: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही जिस तरीके से पूरा ऋषिकेश कई किलोमीटर तक जाम है यह आने वाले यात्रा सीजन के लिए शुभ संकेत नहीं है, ऐसा लगता है कि निकट भविष्य में जनता और यात्रियों को इस सरकार की धमतापो योजना नीति का शिकार होना पड़ेगा। आज ऋषिकेश में स्कूली बच्चे घंटो–घंटो तक अपनी स्कूल की बसों में फंसे रहे, बीमार और तीमारदार एंबुलेंस में फंसे रहे, शहर हो या गांव, लोग इधर-उधर नहीं जा सके, बाहरी यात्रियों को सड़कों पर बिना खाना–पानी के धूप में तपना पड़ा और वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें सड़कों पर धुआं छोड़ती रहीं और शहर का तापमान बढ़ाते रहे।
          क्या सरकार को वर्षों वर्षों से लगने वाला यह जाम दिखाई नहीं देता, क्या सरकार आम जनता/यात्रियों को इस जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभी भी कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी और बच्चे, बूढ़े, बीमार, तीमारदार, यात्री और आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी। सरकार शीघ्र जनता को इस जाम से निजात दिलाए और यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करे, हर चौक चौराहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहे। सरकार में बैठे मंत्री धरातल पर उतरे और जनता की परेशानियों को समझें और इस गंभीर जाम की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन को सुचारु व्यवस्था बनाने के लिए ठोस साझा व्यवस्थित रणनीति बनाएं ताकि जनता को इस जाम से मुक्ति मिल सके, और जनता ने इसलिए भाजपा को ट्रिपल इंजन सरकार दी है कि काम करो, नाकि जनता को परेशान करो। 
______________________________________________
खबर05

पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में विद्यालय वाटिका बागवानी से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 12 अप्रैल 2025: पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में आज विद्यालय वाटिका बागवानी से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
      जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बागवानी के निदेशक डॉ वीरेंद्र जुयाल, डॉ सीएन मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अपर्णा सिंह, प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
         अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र जुयाल ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाए है और यह ऐसा रोजगार है जिसमें शत प्रतिशत लाभ ही लाभ होगा और अपने क्षेत्र के युवकों को भी आप रोजगार प्रदान कर सकते हैं।
       कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ सी एन मिश्रा पेड़ बाबा ने कहा कि पेड़ों से जुड़े रोजगार से जहां एक और धन लाभ होगा तो वही पर्यावरण संरक्षण से वातावरण भी प्रदूषित होने से बच सकेगा शुद्ध वायु आम जनता तक मिलेगी। 
        अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को उन रोजगारों की ओर अपना लक्ष्य रखना चाहिए जिससे कि वह स्वयं आत्मनिर्भर बन सके और दूसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सके। 
       कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कहा कि आज अवसर आ गया है कि हमें दूसरों की नौकरी करने की अपेक्षा स्वयं रोजगार का निर्माण करें और साथ ही अन्य लोगों को भी अपने साथ रोजगार से जोड़ें ऐसे अवसरो की तलाश करनी चाहिए ।
         विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने कहा कि यह विद्यालय अपने में एक अलग ही परंपराएं लिए हुए हैं पहले जब हम भी इस विद्यालय में पढ़ते थे तो उस समय के तमाम विद्यार्थी अनेकों कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं और अब भी प्रधानाचार्य के नेतृत्व में पुनः यह विद्यालय छात्र छात्राओं को शिक्षा के नए सोपानों के लिए शिक्षित कर रहा है। 
      इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र जुयाल, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अपर्णा सिंह, डॉ सीएन मिश्रा पेड़ बाबा, विजय पाल सिंह, सुरेश बलोदी, नरेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम अधिकारी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती मोनिका रौतेला, श्रीमती नीरजा करनवाल, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती शीला राणा, ऋषिराम उनियाल, ललित मोहन जोशी, हरेंद्र सिंह राणा, सुशील सैनी, सुशील सैनी, मोहम्मद मुद्दसिर, श्रीमती ज्योति किरण लोहानी, श्रीमती रेखा बिष्ट समस्त विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 
______________________________________________
खबर06

संघ भवन राइका नालापानी में राजकीय शिक्षक संघ देहरादून की आवश्यक बैठक आहूत की गई 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 12 अप्रैल 2025: संघ भवन राइका नालापानी में राजकीय शिक्षक संघ देहरादून की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन जनपदीय मंत्री अर्जुन सिंह पंवार ने किया।
          बैठक में मुख्य अतिथि मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल व विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार चौधरी, वरिष्ठ सलाहकार जनपद कार्यकारिणी सेवानिवृत्त का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर सम्मानित जनपद अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी द्वारा संगठन के पूर्व में किए गए कार्यों व आगे सांगठनिक रणनीति के विषय पर चर्चा की गई। अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि जनपद स्तरीय कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है।
         साथ ही जनपद मंत्री द्वारा सभी ब्लाकों से अनुरोध किया गया कि जिस भी ब्लॉक से कोई भी प्रकरण मंडल स्तर के हैं सम्बंधित प्रकरणों से मंडलीय अध्यक्ष को अवगत कराएं। इस दौरान बैठक का एजेंडा सभी के सम्मुख रखा गया, जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक सम्मान समारोह व सभी ब्लॉकों की शिक्षक व शैक्षिक समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम ब्लॉक मंत्री सहसपुर कमल किशोर मिश्रा द्वारा अपने ब्लॉक स्तरीय समस्याओं से अवगत कराया गया।
          इसी क्रम में ब्लॉक मंत्री कालसी हेमन्त कठैत, चकराता ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम सिंह राणा ने अपने ब्लाकों से सम्बंधित समस्याओं को संगठन के सम्मुख रखा। जनपद विधि सलाहकार सत्ये सिंह राणा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न कराने पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिन्हें बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया तथा आगामी सम्मान समारोह हेतु शीघ्र ही जनपदीय कार्यकारिणी की ओर से शाखाओं के लिए सेवानिवृित सम्मान समारोह के सफल संचालन सहयोग हेतु पत्र निर्गत किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष विकासनगर सुधीर कान्ति ने घटती छात्र संख्या के कारणों व उसे बढ़ाने के उपायों पर सुझाव दिए गए तत्पश्चात जनपद मंत्री द्वारा कार्यकारणी की बैठकों से लगातार अनुपस्थिति सदस्यों के प्रति खेद व्यक्त किया गया। स्पष्ट किया गया कि संगठन के प्रति उदासीनता संगठन हित में नहीं है जिसे सभी चयनित मनोनित सदस्यों को गम्भीता से लेना चाहिए।
          ट्रांसफर सत्र में पारदर्शिता के साथ सभी श्रेणियों में तबादले कराने पर जोर दिया, जिस संदर्भ में जनपद मीडिया प्रभारी एसएस कण्डारी ने सुझाव रखा कि वर्तमान तबादला सत्र में सर्वप्रथम सुगम से दुर्गम पुनः दुर्गम से सुगम व तत्पश्चात् अन्य श्रेणियों के तबादले किए जाएं। साथ ही शिक्षक सम्मान समारोह अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में कराने का सुझाव दिया। जिसे सर्व सम्मति से समर्थन दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी ने पदोन्नति हेतु वर्तमान में गतिमान अध्यादेश के विषय में जानकारी से अवगत कराया व शिक्षक सम्मान समारोह पर आने वाले व्यय पर चर्चा की एवं सभी से सहयोग की अपील की। अन्त में मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल द्वारा मंडलीय प्रकरणों की जानकारी दी व सांगठनिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही अवगत कराया गया कि वर्तमान तबादला सत्र में सर्वप्रथम सुगम से दुर्गम अनिवार्य पुनः दुर्गम से सुगम तत्पश्चात अनुरोध के स्थानांतरण के सन्दर्भ में विभाग को मांग पत्र प्रेषित किया जा चुका है, जिसपर संभवतया जल्दी सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
          बैठक में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, जनपद अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी, मंत्री अर्जुन सिंह पंवार, वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप कुमार चौधरी, विधि सलाहकार सत्ये सिंह राणा, संयुक्त मंत्री राजेश गैरोला, कोषाध्यक्ष जय सिंह चौहान सहित प्रवक्ता शीशपाल सिंह कंडारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर राकेश रौथाण, अध्यक्ष विकासनगर सुधीर कान्ति, अध्यक्ष डोईवाला संजय नैथानी, अध्यक्ष चकराता प्रीतम सिंह राणा, ब्लॉक मंत्री कालसी हेमंत कठैत, मंत्री डोईवाला ममराज चौहान, मंत्री सहसपुर कमल किशोर मिश्रा, मंत्री विकासनगर चंडी प्रसाद नौटियाल, मंत्री चकराता शिव कुमार शुक्ला आदि ने प्रतिभाग किया। 
(जिला कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ देहरादून)
______________________________________________
खबर07

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 12 अप्रैल 2025: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा नरेंद्रनगर में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा नगर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें नगर के काफी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा नगर बाजार में प्रसाद भी वितरित किया गया। 
          इस अवसर पर प्रखंड संयोजक शुभम राणा के नेतृत्व में पूरी टीम के द्वारा स्थानीय विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल आदि विद्यालय परिवार के द्वारा भी सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी उनके द्वारा  विद्यालयों में भी किया गया।
इस कार्यक्रम में हितेश जोशी, रजनी चौहान, बसंती नेगी, नितिन खुराना, हिमांशु जोशी, राहुल, शौर्य, विपिन कुमार, यश राणा, सुधांशु आदि उपस्थित थे। 
______________________________________________
खबर08
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments