______________________________________________
खबर01
सरकारी धन का सदुपयोग करे सरकार: कै. शीशपाल पोखरियाल
नेपाली फार्म, 10 अप्रैल 2025: स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा घोषणा की गई थी कि ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में हाईवे के आसपास सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने नेपाली फार्म तिराहे को भी पेड़ पौधों फव्वारे आदि से सुसज्जित किया जाएगा।
इस संबंध में स्थानीय ठेकेदार शीशपाल पोखरियाल ने बताया कि नेपाली फार्म के सौंदर्यीकरण को लेकर 11 अप्रैल 2025 को एक करोड़ 35 लाख लागत का टेंडर होना है जिसमें लगभग 10 लाख की मिट्टी और रेत, 28 लाख का एक फाउंटेन भी बनाया जाएगा। इसके अलावा करीब 30 लाख की हिंदुत्ववादी विचारक, भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे भारतीय राजनितिज्ञ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की एक मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
सामाजिक कार्यकर्ता शीशपाल पोखरियाल का कहना है नेपाली फार्म में पहली जरूरत सार्वजनिक शौचालय की है। चूंकि यहां काफी संख्या में पर्यटकों-टूरिस्टों की भीड़ रहती है ।
उन्होंने बताया कि नेपाली फार्म फ्लाईओवर के पिलरों पर पेंटिंग द्वारा भगवान की कलाकृतियां, मंदिर, भगवान व गुरुजनों के चित्रों द्वारा सौंदर्यीकरण किया गया है। जबकि मौजूदा सरकार राहगीरों, पर्यटकों, दूरस्थ क्षेत्र से टूरिस्ट बसों द्वारा आने जाने वाले लोग शौचालय के अभाव में इन्हीं चित्रों पर शौच कर हिंदुत्व भावनाओं का अनादर करने को विवश हैं।
उन्होंने कहा कि नेपाली फार्म व्यवस्थित तिराहा बने लगभग चार साल बीत गए, लेकिन मौजूदा सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एकमात्र शौचालय नहीं बना पाई है। जिससे बसों द्वारा देर रात आने जाने वाले लोगों को मजबूरन घरों के व्यक्तिगत शौचालयों का सहारा लेना पड़ता है। खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है।
बता दें कि चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर में चारधाम यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और जो मंदिर में कुछ देर विश्राम करके चारधामों के लिए प्रस्थान करते हैं। लेकिन आजतक शौचालय की व्यवस्था नहीं हो पाई है। और कहने को हम हिंदुत्ववादी हैं। सत्यनारायण मंदिर से लेकर नेपाली फार्म तक का क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क से घिरा हुआ है। जो जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। जहां शौच के लिए जाने पर कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अब 30 अप्रैल से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने वाली है। ऐसे में
उन्होंने दूसरी समस्या बताई कि नेपाली फार्म में बस स्टैंड की आवश्यकता नितांत है और तीसरे पानी पीने के पानी की व्यवस्था को भी सरकार की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया।
कै. शीशपाल पोखरियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ग्रामीण क्षेत्र में विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का संज्ञान नहीं लेते।
जबकि उन्हें जनहित की समस्याओं के निराकरण पर जोर देना चाहिए। लेकिन हमारे माननीय द्वारा जनता की समस्याओं को दरकिनारे करते हुए व्यर्थ कार्यों पर धनराशि को खर्च किया जा रहा है जो तर्कसंगत नहीं लगता और जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
______________________________________________
खबर- 02
विधायक व पूर्व मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाता विभाग, नहीं लिया संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र हो रहा उपेक्षा का शिकार
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़ें पैच वर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विधायक व पूर्व मंत्री ने मौके पर से ही विभाग को निर्देशित किया था। विभाग द्वारा विधायक व पूर्व मंत्री के निर्देशों को कार्य ना करके ठेंगा दिखाया जा रहा है।
बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्ता परक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 19 अक्टूबर 2024 को क्षतिग्रस्त मार्गो व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिवाली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए। बावजूद इसके आजतक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, और ना ही माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जनहित की समस्याओं का संज्ञान लेने में रुचि दिखा रहे हैं। इससे जान पड़ता है कि माननीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की जनहित की समस्या से कोई गुरेज नहीं है और ग्रामीण क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
______________________________________________
खबर03
रक्तमित्र रोहित बिजल्वाण को मिला अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता अवार्ड
मुनिकीरेती, 10 अप्रैल 2025:
सम्मान की इस कड़ी में इटारसी मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता अवार्ड प्रदान किया गया कार्यक्रम में नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक सीतारमण शर्मा मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक आशीष अरोड़ा ने रक्तदान करने के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे ऋषिकेश निवासी रक्त मित्र रोहित बिजल्वाण को इटारसी मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता अवार्ड से सम्मानित किया गया रोहित को यह अवार्ड मिलने से शहर का नाम देश दुनिया में रोशन हो गया ऋषिकेश में लगातार खुद रक्तदान कर और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाले रक्त मित्र रोहित बिजल्वाण को इटारसी मध्य प्रदेश में शामिल होने का मौका मिला कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता अवार्ड से रोहित बिजल्वाण को नवाजा गया रोहित ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया बताया वह लगातार शहर में खुद रक्तदान करने में लगे हैं जरूरत पड़ने पर अपने मित्रों को रक्तदान करने के लिए आगे लाते हैं रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित भी करते हैं और अभी तक वह ऋषिकेश में 10000 से अधिक जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान सभी को करना चाहिए रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके साथ में उनके टीम के सदस्य सुमित नेगी को भी मिला।
______________________________________________
खबर04
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र के आवारा पशुओं गौवंशों को पकड़कर गौशाला में भेजा गया
मुनिकीरेती, 10 अप्रैल 2025: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र को आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिलेगी। इसके तहत बृहस्पतिवार को निकाय ने चार निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशाला में भेजा।
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से निराश्रित गौवंश निकाय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और इस सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बताया कि इस समस्या के निवारण के लिए गैंडीखाता स्थित गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला संचालक से वार्ता की गई, जिस पर गौशाला संचालक ने निराश्रित गौवंश को रखने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की है। बृहस्पतिवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट की देखरेख निकाय क्षेत्र में विचरण कर रहे चार निराश्रित गौवंशों को गैंडीखाता स्थित गौशाला में भेजा गया है।
______________________________________________
खबर05
सड़कों पर घूम रहे गोवंशों के लिए उचित स्थान, प्रशासन ले संज्ञान
खैरी खुर्द, 10 अप्रैल 2025: यदि शासन-प्रशासन गंभीरता दिखाए तो निराश्रित गोवंशों के लिए उचित स्थान है खैरी खुर्द पशु अस्पताल के निकट खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि।
ग्राम खैरी खुर्द को जाने वाला मुख्य मार्ग हाईवे किनारे ग्राम समाज की भूमि व्यर्थ पड़ी है। जिस पर घास-फूस उगा हुआ है। उक्त स्थान के समीप ही सरकारी पशु अस्पताल भी है। यदि शासन-प्रशासन व ग्राम पंचायत आपस में सामंजस्य स्थापित कर उक्त भूमि पर विचार-विमर्श करे तो यह जगह गोशाला निर्माण के लिए उचित स्थान है। निराश्रित गोवंशों के लिए पशु डॉक्टर की व्यवस्था भी समीप रहेगी। सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को आसानी से हाईवे से गौशाला में किसी के भी द्वारा भिजवाया जा सकता है।
जरूरत है शासन-प्रशासन को ग्राम पंचायत से मिलकर विचार-विमर्श करने की। इसके साथ-साथ देखभाल करने वाले कर्मचारी के लिए एक कमरा भी उपलब्ध है । खाली पड़ी ग्राम समाज की इस भूमि का सदुपयोग किया जा सकता है। यदि शासन प्रशासन इस ओर गंभीरता देखिए।
हालांकि इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व अन्य संबंधित के संज्ञान में लाया जा चुका है। लेकिन, जनहित के इस कार्य के लिए समस्त जन उदासीन बने हुए हैं।
______________________________________________
खबर06
2036 ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर तैयारी करें एथलीट्स : राजीव लोचन सिंह
आईडीपीएल, 10 अप्रैल 2025: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर पीएमश्री राइका आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश के खेल मैदान में संपन्न मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के द्वितीय चरण के बैटरी टेस्ट में ऋषिकेश के 40 वार्डों के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नौनिहाल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के संयोजक राजीव लोचन सिंह ने 2036 ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश के सभी छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को भारत में होने वाले आगामी 2036 ओलम्पिक खेलों को लक्ष्य बनाकर पूरी लगन और निष्ठा के साथ तैयारी करनी चाहिए और सभी खेल प्रशिक्षक भी यह लक्ष्य बनाकर छात्रों को तैयारी कराएं।
द्वितीय चरण के बैटरी टेस्ट में श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में आयोजित प्रथम चरण के बैटरी टेस्ट से चयनित 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पी.एम श्री रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. वीरभद्र ऋषिकेश के शारीरिक शिक्षक एवं उक्त आयोजन के सहसंयोजक पंकज सती द्वारा अवगत कराया गया कि द्वितीय चरण से प्रत्येक आयु वर्ग में 6-6 बालक व 6-6 बालिकाओं का चयन जनपद स्तर हेतु किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम खेल समन्वयक ऋषिकेश चन्द्रपाल सिंह शारीरिक शिक्षक रा.उ.मा.वि. पशुलोक, सह समन्वयक विकास नेगी, शारीरिक शिक्षक श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, इन्दु काला एवं सुनीता रावत, शारीरिक शिक्षिका रा.बा.इ.का. ऋषिकेश, मोनिका चौहान शारीरिक शिक्षिका हरीशचंद्र इंटर कॉलेज, पूनम विष्ट शारीरिक शिक्षिका एस.डी.एस. इंटर कॉलेज, नवीन कंडवाल फुटबॉल प्रशिक्षक खेल विभाग, प्रवीन रावत एथलेटिक्स प्रशिक्षक खेल विभाग, शुभम पाल हॉकी प्रशिक्षक खेल विभाग, गीता खो-खो प्रशिक्षक, अनिल गुंंसाई स.अ. रा.उ.मा.वि. टी.एच.डी.सी. ऋषिकेश, पूनम, प्रियंका आदि ने निर्णायक के दायित्वों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, सुशील रावत, हरेंद्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों के अभिवावक उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर07
ऋषिकेश नगर निगम में 18000 वोटों को गलत तरीके काटा गया : अभिनव थापर
ऋषिकेश, 10 अप्रैल 2025:
" मेरा वोट मेरा
मेरा अधिकार" अभियान
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति - गठित की है, जिसमें प्रदेश सह संयोजक श्री अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
इसी अभियान के तहत आज जिला प्रभारी के रूप में ऋषिकेश पहुंचे श्री अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। श्री थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओ, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर व्यापक चर्चा करने के बाद श्री थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा " कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम " मेरा वोट मेरा अधिकार " की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है, मेरा वोट - मेरा अधिकार का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत चरणबद्ध अभियान चलायेगी 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। अभी समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में RTI के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है! भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, तथापि हमारा यह अभियान जारी रहेगा" ।
अभिनव थापर ने कहा ऋषिकेश नगर निगम में 18000 वोटों को गलत तरीके काटा गया , एक मनसा देवी वार्ड - 37 से ही 1700 से अधिक वोट काटा गया। ऋषिकेश नगर निगम का नतीजा वोटों के कटने से प्रभावित हुआ।
उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है, और प्रदेश भर में वंचित वोटरों से RTI लगा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे।
इसके पश्चात जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल एवं पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने संगठन पर जोर देने की बात पर कहा कि पूर्व में जो ब्लॉक एवं मंडलम की कमेटीयाँ बनाई गई थी उन पर पुनः ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उनमें से कुछ लोग उसे प्रकार से पार्टी हितों के लिए कार्य करने में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे हैं तथा कुछ लोग नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करते हुए पाए गए नगर निगम में मिली हार को बुलाकर हमें आगे की सुध लेते हुए हमें संगठन को मजबूत करने हेतु ब्लॉक एवं मंडलम अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी पर बूथ लेवल से ही परिश्रम करना पड़ेगा तथा आज से ही मतदाता सूची पर काम करना पड़ेगा तभी 2027 में विधायक के चुनाव में अपनी जीत को प्रशस्त कर पाएंगे l
इसी क्रम में नगर निगम ऋषिकेश में महापौर और नगर आयुक्त के बीच हो रहे घमासान के बारे में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नि.पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि आज जो कुछ यहाँ देखने को मिल रहा है वह ऋषिकेश और नगर की जनता के विकास के लिए अच्छे संकेत नहीं है हमने नगर आयुक्त महोदय का वो कार्यकाल भी देखा है जब वो यहाँ उपजिलाधिकारी के पद पर आसीन थे वह बहुत सुलझे हुए और नियमों के बहुत सख्त व्यक्ति है तथा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के मूल मंत्र पर कार्य करते हैं और आज इस झगड़े की भी मुख्य वजह यही है ऋषिकेश स्थित भाजपा की छोटी सरकार को नियमों की सख्ती और कमीशनखोरी पर लगी ये लगाम पसंद नहीं आ रही महापौर और भाजपा के छुटभईया नेताओं तथा उनके चेलों ने जो नगर निगम के विकास कार्यों के लिए आई धनराशि की बंदरबाँट करने की जो योजना बनाई थी वह उनको विफल होती नजर आ रही है जिसके परिणाम स्वरूप ये विरोध हो रहा है और मुख्यमंत्री से उनको यहाँ से हटाने की गुहार लगाई जा रही है इस संबंध में मैं समस्त कांग्रेस कमेटी की ओर से महापौर महोदय एवं मुख्यमंत्री जी को चेता देना चाहता हूँ कि जल्द से जल्द इस विवाद को खत्म कर ऋषिकेश के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाये अन्यथा कांग्रेस इस मुद्दे के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी l
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में विजयपाल सिंह रावत,भगवान सिंह पवार, गजेंद्र विक्रम शाही, दीपक प्रताप जाटव, मदन मोहन शर्मा, भगवती प्रसाद सेमवाल, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल,नीरज शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, सूरज भट्ट राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनोज गोसाई, मनीष जाटव, रामकुमार भतालिए, अमित सरीन, आदित्य झा, विक्रम जीत वशिष्ठ, सुमित चौहान, प्रदीप जैन,भूपेंद्र राणा, जगजीत सिंह जग्गी, अमित शाह, गौरव यादव गोल्डी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
______________________________________________
खबर08
श्रीनगर में एलिवेटेड रोड़ निर्माण को केन्द्रीय मंत्री की हरी झंडी, नई दिल्ली में आयोजित बैठक में लिया गया अंतिम निर्णय
श्रीनगर गढ़वाल, 10 अप्रैल 2025: श्रीनगर गढ़वाल में शीघ्र ही पंच पीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस महत्वकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम स्वीकृति दे दी गई है। यह परियोजना श्रीनगर शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल रंग लाई है। नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में डा. रावत ने श्रीनगर में एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर मजबूत पैरवी की। डा. रावत ने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके फलस्वरूप केन्द्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड परियोजना पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसके निर्माण को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड के निर्माण को बेहतर विकल्प अपनाने को कहा और शीघ्र ही इसकी डीपीआर बनाकर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। डॉ. रावत ने बताया कि अलकनंदा नदी के किनारे पंच पीपल से स्वीत तक 7.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जायेगा। एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से की जायेगी।
इसके अलावा रोड से एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई सहित कई प्रमुख संस्थान भी कनेक्ट होंगे। एलिवेटेड रोड बनने से जहां श्रीनगर शहर में यातायात दबाव कम होगा वहीं चार धाम यात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी। डा. रावत ने बताया कि ऐलिवेटेड कॉरिडोर पर्यटन एवं सामरिक आवश्यकताओं की दृष्टि से भी खास महत्वपूर्ण होगा। एलिवेटेड परियोजना को अंतिम स्वीकृत मिलने पर डॉ. रावत ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया साथ ही उन्होंने उन्हें सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन करने तथा चार धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की।
______________________________________________
खबर09
मनोज झा दैनिक जागरण उत्तराखंड के राज्य संपादक बनाये गए
देहरादून, 10 अप्रैल 2025: दैनिक जागरण प्रबंधन ने मनोज झा को उत्तराखंड के देहरादून का संपादक नियुक्त किया गया है। मनोज झा ने 10 अप्रैल से कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
मनोज झा बिहार के भागलपुर के मूल निवासी हैं। वे पहले भी दैनिक जागरण में रह चुके हैं। वे दैनिक जागरण मेरठ, दैनिक जागरण नोएडा, दैनिक जागरण रायपुर, दैनिक जागरण पटना के संपादक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में दैनिक जागरण अखबार गढ़वाल मंडल का प्रकाशन देहरादून कार्यालय से व कुमाऊं मंडल का हल्द्वानी कार्यालय से प्रकाशन किया जाता है।
______________________________________________
खबर10
संपादकीय:
"लालच और हरियाली के बीच का संघर्ष– विकास की दौड़ में विनाश की अनदेखी
10 अप्रैल 2025: हमारे समय की सबसे बड़ी त्रासदी यह नहीं है कि जंगली जानवर मानव बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं, बल्कि यह है कि हम इंसानों ने उनके जंगलों पर अपना आधिपत्य जमा लिया है। हमने विकास की परिभाषा ऐसी गढ़ ली है जिसमें ‘हरियाली’ की कोई जगह नहीं, केवल ‘लालच’ है— जो प्राकृतिक संसाधनों की कीमत पर खड़ी है।
हम अक्सर अखबारों में पढ़ते हैं – "तेंदुआ गांव में घुस आया", "हाथियों ने फसल रौंद दी", या "भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया"। पर क्या हमने कभी इस पर विचार किया कि आखिर इन जानवरों को अपना जंगल छोड़कर मानव बस्तियों में आने की जरूरत क्यों पड़ी? क्यों उनके लिए भोजन, पानी और आश्रय की तलाश जंगल की सीमा लांघने पर मजबूर करती है? । इन समाचारों के पीछे हम डर, खतरा और हिंसा देखते हैं, लेकिन क्या हमने कभी यह सोचने की कोशिश की कि इन घटनाओं के पीछे वास्तविक दोषी कौन है?
वास्तव में, यह टकराव दो मूल विचारों के बीच है —लालच और हरियाली के बीच का संघर्ष। हमने विकास के नाम पर जंगलों को काटा, पहाड़ों को चीर डाला, नदियों की धाराओं को मोड़ा, और उन रास्तों को चौड़ा कर दिया जो कभी सिर्फ जानवरों के चलने के लिए थे। हमने यह नहीं समझा कि हम जिन जंगलों को 'अप्रयुक्त भूमि' मानते हैं, वे वास्तव में अनगिनत जीव-जंतुओं का घर हैं। हम भूल गए कि ये जंगल, पहाड़, नदियां और हरियाली केवल संसाधन नहीं, बल्कि जीव-जंतुओं के घर हैं, जीवन की आधारशिला हैं।
मनुष्य ने जब जंगलों को काटकर वहां कंक्रीट की इमारतें खड़ी कीं, जब रेल की पटरियों और हाईवे को बिछाने के लिए हरियाली का बलिदान किया गया, तब हमने उन जीवों के घर उजाड़ दिए, जिनका इस धरती पर पहले से ही अधिकार था। आज जब वे 'हमारी' बस्तियों में आ रहे हैं, तब वास्तव में वे अपने ही घर लौट रहे हैं — जिन पर हमने कब्जा कर लिया है। वास्तविकता यह है कि ‘विकास’ की जिस दौड़ में हम अंधाधुंध भाग रहे हैं, वह केवल कंक्रीट के जंगलों का विस्तार है, न कि सतत और समावेशी प्रगति का प्रतीक।
विकास आवश्यक है, लेकिन किस कीमत पर? यदि यह विकास हमारे पर्यावरण को ही निगल जाए, तो क्या यह प्रगति कहलाएगी? हमें अब यह समझने और स्वीकार करने की आवश्यकता है कि हर सड़क, हर बिल्डिंग, और हर मॉल जो जंगल की भूमि पर बना है, वह एक पेड़ की हत्या, एक जीव के आश्रय का विनाश और प्रकृति के संतुलन को तोड़ने जैसा है।
लालच ने हमें इतनी दूर तक खींच लिया है कि अब हरियाली हमारे विकास के रास्ते में एक रुकावट लगती है। हमने प्रकृति से लेना तो सीखा, लेकिन उसे लौटाना नहीं सीखा। परिणामस्वरूप, आज जलवायु परिवर्तन से लेकर जैव विविधता की हानि तक, हर मोर्चे पर संकट खड़ा है।
अब समय आ गया है कि हम इस ‘ग्रीड बनाम ग्रीन की लड़ाई में सही पक्ष चुनें। विकास जरूरी है, लेकिन वह विकास जो सहअस्तित्व को अपनाए, जो वनों को काटे नहीं, बल्कि सहेजे। हमें ऐसी नीतियों की ज़रूरत है जो जंगलों की रक्षा करें, वन्यजीवों को उनका स्थान लौटाएं और मानव और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखें।
समस्या जानवरों की नहीं, हमारी सोच की है। हमें अब ‘लालच’ से ‘हरियाली’ की ओर मुड़ना होगा। विकास को टिकाऊ बनाना होगा। हमें जंगलों को बचाने, वन्य जीवों के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने, और शहरीकरण को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
हमें समझना होगा कि जब तक हम प्रकृति को केवल उपभोग की वस्तु मानते रहेंगे, तब तक विकास एक धोखा ही रहेगा। असली विकास वहीं है जहाँ हरियाली सांस ले सके, जहाँ जंगल भी सुरक्षित हों और जीवन भी।
याद रखिए, जब जंगल खत्म होंगे, तब जानवर नहीं— इंसान सबसे असुरक्षित प्राणी होगा। यह सिर्फ उनके घरों का सवाल नहीं, हमारा भविष्य भी इसी हरियाली में छुपा है।
अब भी समय है — लालच छोड़िए, हरियाली बचाइए। वरना आने वाली पीढ़ियां न हरियाली देखेंगी, न ही शांति।
- (अंकित तिवारी, शोधार्थी, अधिवक्ता एवं पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि है।)
______________________________________________
0 Comments