______________________________________________
खबर01
देख रेख के अभाव में नेपाली फार्म फ्लाईओवर
नेपाली फार्म, 09 अप्रैल 2025: 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन धरातल में सड़कों की दुर्दशा जस की तस बनी हुई है।
नेपाली फार्म में फ्लाईओवर अनदेखी के चलते वाहनों को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही दुर्घटना की स्थिति भी पैदा कर रहा है।
______________________________________________
खबर02
नेपाली फार्म प्रशासन की अनदेखी का शिकार शौचालय तक नहीं बना पा रही मोदी सरकार!
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। राजस्व प्राप्ति के लिए प्रशासन को सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की चिंता है। श्रद्धालुओं की सुख सुविधा से उसे कोई सरोकार नहीं है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं।
समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। जहां सालभर देश-विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। जहां स्वच्छता के नाम पर एक शौचालय तक नहीं बना सकी है मोदी सरकार। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर03
UKSSSC भर्ती 2025: 416 समूह ग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से
देहरादून, 09 अप्रैल 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ग के 416 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 15 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए- आयोग का विज्ञापन
पदनाम-सहायक समीक्षा अधिकारी,पटवारी,लेखपाल,ग्राम विकास अधिकारी व अन्य के लिखित प्रतियोगी परीक्षा के विज्ञापन हेतु क्लिक करें
महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 09 अप्रैल, 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 15 अप्रैल, 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 मई, 2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 18 मई से 20 मई, 2025 तक
लिखित परीक्षा की अनन्तिम तिथि 27 जुलाई, 2025
इन पदों के लिए मांगे आवेदन
सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखंड राज्यपाल सचिवालय), वैयक्तिक सहायक (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग), सहायक अधीक्षक (महिला कल्याण विभाग), राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) (राजस्व विभाग), राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) (राजस्व विभाग),ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास विभाग), ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (पंचायतीराज विभाग), स्वागती (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद्), सहायक स्वागती (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद्)।
______________________________________________
खबर04
______________________________________________
खबर05
श्यामपुर फाटक: पहले भी नासूर था अब भी नासूर है
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक दो साल पहले नासूर फाटक के नाम से जाना जाता था, जा आज भी राहगीरों के लिए नासूर बना हुआ है।
श्यामपुर फाटक दो विभागों नेशनल हाईवे और रेलवे इन दोनों विभागों की निष्क्रियता की वजह से आजतक क्षतिग्रस्त स्थिति में है।
एनएच विभाग का कहना है कि जिस हिस्से में रेल पटरी है और रेल पटरी के आसपास का जो हिस्सा धंसा हुआ है वह रेलवे की भूमि है। जिस कारण रेल पटरी और धंसी हुई भूमि पर निर्माण रेलवे विभाग को करना है। दूसरी ओर रेलवे विभाग एनएच खंड डोईवाला पर निर्माण कार्य का जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहरहाल, दोनों विभागों की निष्क्रियता का नतीजा आवाजाही करने वालों को उठाना पड़ रहा है।
ताज्जुब की बात ये है कि इसी मार्ग से शासन प्रशासन अनेकों बार गुजर चुका होगा। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, तहसील प्रशासन से लेकर उच्चाधिकारी तक इस मार्ग से आवाजाही कर चुके हैं। लेकिन किसी को आम जनता की दिक्कतों से कोई गुरेज नहीं है।
______________________________________________
खबर06
सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंश बन रहे दुर्घटना का कारण, शासन-प्रशासन मौन
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: ग्रामीण क्षेत्र गढ़ी मोड़ से लेकर नगर निगम कार्यालय तक हाईवे पर जगह जगह निराश्रित गोवंशों की भीड़ लगी है और चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन शासन-प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है।
पिछले माह 18 मार्च को खैरी खुर्द निवासी एक बुजुर्ग महिला को निराश्रित गौवंश (सांड) ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। उक्त महिला आज भी बेड पर पड़ी है। इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा?
हाईवे पर जगह जगह खनन सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे उड़ रही धूल-मिट्टी, रेतीले कंड़ आंखों में गिर रहे हैं और दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन आंखों में पट्टी बांध कर हाईवे से गुजरता है।
हाईवे पर जगह जगह खनन सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे उड़ रही धूल-मिट्टी, रेतीले कंड़ आंखों में गिर रहे हैं और दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन आंखों में पट्टी बांध कर हाईवे से गुजरता है।
बीते रोज जहां श्यामपुर बाईपास पर दुखद सड़क दुर्घटना हुई, उस स्थान के आसपास भी निराश्रित गोवंशों का झुंड बैठा रहता है। जबकि उस स्थान पर हाट बाजार लगता है, वाहन रिपेयरिंग की दुकानें होने के कारण दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं, तिराहे के साथ साथ क्षतिग्रस्त मार्ग है। लेकिन शासन प्रशासन चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था में व्यस्त है।
_____________________________________________
खबर07
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
रायवाला, 09 अप्रैल 2025: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में बालवाटिका -3 की कक्षा का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालवाटिका के छात्रों को अगले 13 वर्ष केन्द्रीय विद्यालय में बिताने हैं जहाँ उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने का लक्ष्य लेकर उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर याशिका बिष्ट, आकृति, सरिता पाल, स्नेहा सारस्वत आदि शिक्षक उपस्थित थे।
_____________________________________________
खबर08
व्यापार मंडल इकाई आगराखाल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नरेन्द्रनगर, 09 अप्रैल 2025: व्यापार मंडल आगराखाल इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आज आगराखाल में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने प्रतिभाग किया। तथा उनके द्वारा नवनियुक्त त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के अध्यक्ष धर्मानंद रतूड़ी ,महामंत्री विकास रावत तथा कोषाध्यक्ष नरेंद्र कंडारी तथा समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेन्द्र उनियाल पूर्व सलाहकार योजना आयोग के द्वारा की गई उन्होंने इस अवसर पर कहा कि व्यापारियों को सशक्त बनने के लिए एकजुट एक मुठ होने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि आज ऑनलाइन शॉपिंग लोगों के द्वारा की जा रही है जिससे व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इसलिए सभी व्यापारी क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें अगर क्वालिटी अच्छी होगी तो आम जनमानस आपकी ओर स्वयं ही आकर्षित होगा ।सभी को सोच बदलने की जरूरत है तभी व्यापार भी बडेगा।
इस अवसर पर व्यापार सभा के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी ने कहा कि आगराखाल पर्यटन की दृष्टि से अपना अभिन्न स्थान रखता है तथा चार धाम यात्रा का प्रथम पड़ाव भी है जहां पर व्यापार की काफी संभावना है यहां पर अदरक, अरबी, खीरा,दालें व मटर की अच्छी खेती होती है। तथा आगराखाल के अरसे व रोटने पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है जिस कारण आज लोग आगराखाल को आरशाखाल के नाम से भी जानते हैं इसलिए सभी व्यापारियों को चाहिए कि अपनी मधुर वाणी के द्वारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें तभी व्यापार में प्रगति संभव है।
इस अवसर पर पूर्व व्यापारी स्वर्गीय धर्म सिंह कंडारी जी के द्वारा क्षेत्र में आगराखाल को विशेष पहचान बनाने पर उनके योगदान को भी याद किया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के मंत्री वन मंत्री सुबोध उनियाल को पहुंचना था लेकिन वह किसी कारणवश प्रदेश में उपलब्ध न होने के कारण नहीं पहुंच पाए उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि के रूप में दरमियान रमोला को व्यापारियों के द्वारा एक मांग पत्र सोपा गया जिसमें आगराखाल क्षेत्र में पार्किंग निर्माण एवं उसका सौंदर्यीकरण, कूड़ेदान का निस्तारण, सोलर लाइट, यात्रियों हेतु वाटर कूलर, सीसीटीवी कैमरे तथा सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री अब्दुल आतिक, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश डोभाल, संजय बहुगुणा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी, महामंत्री करण सिंह तोपवाल, कोषाध्यक्ष मायाराम थपलियाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल नरेंद्रनगर जितेंद्र चांदपुरी, दयाल सिंह रावत, राजपाल पुंडीर, कुलदीप चौहान आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के द्वारा वयोवृद्ध व्यापारी कुंवर सिंह नेगी, प्यार सिंह पुंडीर, तेज सिंह कंडारी, धर्म सिंह रावत को शाल बनाकर सम्मानित किया गया।
______________________________________________
खबर09
टिहरी पुलिस ने 18 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को झारखंड धनबाद से किया गिरफ्तार, 35 लाख से अधिक का माल बरामद
टिहरी गढ़वाल, 09 अप्रैल 2025: 16 अगस्त 2024 को पवित्र देवी पत्नी विजय सिंह निवासी बंगलो की कंडी कैंम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल ने अपने साथ हुई 18 लाख से अधिक की ऑन लाइन धोखाधड़ी का थाना कैंपटी में मुकदमा दर्ज कराया था।
04 जून 2024 को मनीष चौधरी नामक व्यक्ति ने अपने आप को कनाडा का निवासी बताते हुए बातचीत की और धीरे-धीरे पवित्र देवी से दोस्ती कर ली। पवित्र देवी को गिफ्ट देने की बात कहकर सोने की ज्वेलरी भेजने की बात कही। 25 जून को साइबर ठग ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका 38 लाख का पार्सल आया है उसमें कस्टम फीस लगेगी इस कस्टम फीस के नाम पर पवित्र देवी से अलग-अलग अकाउंट में पैसे जमा करवाए। इस तरह ठग ने धीरे-धीरे करके 18 लाख से अधिक रुपए की ठगी की। जो विभिन्न खातों में और यूपीआई व कैश के माध्यम से जमा किए गए थे।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल ने त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशति कर 16 सितंबर 2024 को उक्त प्रकरण की जांच प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक नदीम अतहर के सुपुर्द की। जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी कर पवित्र देवी से उक्त धन सात अलग-अलग खातों व छः यूपीआई के माध्यम से जमा कराए गए हैं। उक्त सभी खातों की जांच करने पर सभी खाते और उनसे संबंधित मोबाइल नंबर बंद पाए गए। पवित्र देवी द्वारा जमा कराए गए धन के विषय में गहनता से जांच करने पर उक्त धन दो मुख्य खातों जिन में से एक मध्य प्रदेश भोपाल में तथा दूसरा खाता लखीसराय बिहार में पाया गया। भोपाल में स्थित खाते की जांच करने पर उक्त खाता मुस्कान साहू के नाम पर पाया गया तथा मुस्कान के खाते से धन चार अन्य खातों में स्थानांतरित कर दिया गया था।
जांच में खाताधारकों के बारे में पता किया गया तो खाताधारक अभियुक्त दिलीप यादव वर्तमान में थाना जतारा के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमे के संबंध में जतारा उपकारागार जेल में निरुद्ध होना पाया गया।
तीसरा खाता धारक सत्त्यम भानावत को नोटिस दिया जा चुका है चौथे अभियुक्त धर्मेंद्र यादव की तलाश जारी है, एक खाता धारक ने आत्महत्या कर ली है।
बिहार के खातों में गई धनराशि का जांच पड़ताल करने पर यह बात प्रकाश में आई कि उक्त धन का अधिकांश हिस्सा अलग-अलग खातों में स्थानांतरित कर दिया गया है और उन अकाउंट से धनबाद में ट्रांसफर किए गए थे।
साइबर पुलिस टीम तैयार कर धनबाद भेजा गया और वहां पर स्थानीय मुखबिर की मदद से अभियुक्त की तलाश करते हुए 6 अप्रैल को पप्पू कुमार साव 35 वर्ष पुत्र दीपनारायण साव निवासी भूल्ली बस्ती नवाडीह थाना व जिला धनबाद झारखण्ड को गिरफ्तार किया। जिसको सीजेएम न्यायालय धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया है।
पुलिस टीम में निरीक्षक नदीम अतहर प्रभारी साईबर सैल, उप.नि. ओमकान्त भूषण प्रभारी सीआईयू, हेड कांस्टेबल सीपी विकाससैनी सीआईयू, कांस्टेबल सीपी अजय वीर सैनी, साईबर सैल शामिल थे।
______________________________________________
खबर10
नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखण्ड की टीम को मुख्यमंत्री ने किया रवाना
देहरादून, 09 अप्रैल 2025: नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को रवाना किया। इस आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक कार्य हुए हैं। खेल इन्फ्रास्क्चर का तेजी से विकास हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्द्धन किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए हैं। उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने सातवां स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड अब खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना चुका है।
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में इस वर्ष उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का दल चौथे मास्टर्स नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेगा। उत्तराखंड की फुटबाल टीम में 40, 50 और 60 से अधिक आयु वर्ग की तीन टीमों के खिलाड़ी और एथलेटिक्स की 40 से अधिक आयु और 70 से अधिक की आयु वर्ग के खिलाड़ी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, पीसी खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा अनीश शर्मा, विनेश राणा, शरद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, छत्रेश कुमार प्रेम प्रकाश पुरोहित और अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर11
छिद्दरवाला मे सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी का बंद मकान खंगाल गए चोर, कीमती ज्वेलरी उड़ाई
छिद्दरवाला, 08 अप्रैल 2025: थाना रायवाला क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सोमवार रात चोरों ने छिद्दरवाला में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के बंद मकान को खंगाला और कीमती ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पुलिस को चुनौती के अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फ्रिज में रखी खाने की सामग्री भी चट कर दी।
रायवाला के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मामले में छिद्दरवाला निवासी युद्धवीर सिंह राणा ने तहरीर दी है। जिसमें बताया कि कुछ दिन से उत्तरकाशी गए हुए थे। जबकि सात अप्रैल को उनकी पत्नी बेटे को साथ लेकर ढालवाला टिहरी गढ़वाल स्थित मायके चली गई। आठ अप्रैल को जब वह सुबह करीब 10 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जब वह भीतर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और कमरों की अलमारियां खुली हुई थी। पीड़ित के अनुसार चोरों ने गले का सोने का एक हार, चांदी की चार जोड़ी पायल, चांदी की गले की कंठी, दो चांदी की चेन, चांदी के चार धगुले, चांदी की दो जोड़ी बसूली और 10 हजार रुपए नगद चोरी हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए हैं। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।ग्राम प्रशासक, छिद्दरवाला कमलदीप कौर ने पुलिस से क्षेत्र मे रात्रि गश्त बढाने की मांग की है।
______________________________________________
खबर12
0 Comments