स्पष्ट एक्सप्रेस 09 अप्रैल 2025

______________________________________________
खबर01

कौन जिम्मेदार!

सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंश बन रहे दुर्घटना का कारण, शासन-प्रशासन मौन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: ग्रामीण क्षेत्र गढ़ी मोड़ से लेकर नगर निगम कार्यालय तक हाईवे पर जगह जगह निराश्रित गोवंशों की भीड़ लगी है और चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन शासन-प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है।
          पिछले माह 18 मार्च को खैरी खुर्द निवासी एक बुजुर्ग महिला को निराश्रित गौवंश (सांड) ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। उक्त महिला आज भी बेड पर पड़ी है। इस घटना का जिम्मेदार कौन होगा?
          हाईवे पर जगह जगह खनन सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे उड़ रही धूल-मिट्टी, रेतीले कंड़ आंखों में गिर रहे हैं और दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन आंखों में पट्टी बांध कर हाईवे से गुजरता है। 
          हाईवे पर जगह जगह खनन सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे उड़ रही धूल-मिट्टी, रेतीले कंड़ आंखों में गिर रहे हैं और दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। जबकि शासन प्रशासन आंखों में पट्टी बांध कर हाईवे से गुजरता है। 
          बीते रोज जहां श्यामपुर बाईपास पर दुखद सड़क दुर्घटना हुई, उस स्थान के आसपास भी निराश्रित गोवंशों का झुंड बैठा रहता है। जबकि उस स्थान पर हाट बाजार लगता है, वाहन रिपेयरिंग की दुकानें होने के कारण दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं, तिराहे के साथ साथ क्षतिग्रस्त मार्ग है। लेकिन शासन प्रशासन चारधाम यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था में व्यस्त है।
नगर निगम ने तो मानों सड़क पर ही निराश्रित गोवंशों का चुगान शुरू कर दिया है।
          साथ ही तिराहा और सड़क की दुर्दशा के कारण राहगीर गढ्ढों से बचने के लिए अपने वाहन को अचानक इधर-उधार मोड़कर चलते हैं।
______________________________________________
खबर02

तो इन धूलभरी राहों पर होगी चारधाम यात्रा!

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 04 अप्रैल 2025:
 श्यामपुर फाटक से श्यामपुर हाट बाजार तक सालों से क्षतिग्रस्त हाईवे मार्ग।
______________________________________________
खबर- 03

विधायक व पूर्व मंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाता विभाग, नहीं लिया संज्ञान, ग्रामीण क्षेत्र हो रहा उपेक्षा का शिकार

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक पर अधूरे छोड़ें पैच वर्क से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विधायक व पूर्व मंत्री ने मौके पर से ही विभाग को निर्देशित किया था। विभाग द्वारा विधायक व पूर्व मंत्री के निर्देशों को कार्य ना करके ठेंगा दिखाया जा रहा है।
          बीते 09 अक्टूबर 2024 को माननीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे (एनएच) के ठेकेदार को गुणवत्ता परक कार्य करने की हिदायत दी थी। उसके बाद फिर 19 अक्टूबर 2024 को क्षतिग्रस्त मार्गो व नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दिवाली से पहले कार्यों का निस्तारण किया जाए।   
         बावजूद इसके आजतक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, और ना ही माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जनहित की समस्याओं का संज्ञान लेने में रुचि दिखा रहे हैं। इससे जान पड़ता है कि माननीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की जनहित की समस्या से कोई गुरेज नहीं है और ग्रामीण क्षेत्र उपेक्षा का शिकार हो रहा है।
______________________________________________
खबर04

छिद्दरवाला में ट्रैफिक लाईट बनी शोपीस, ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम ऋषिकेश को ज्ञापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 08 अप्रैल 2025: छिद्दरवाला चौक में ख़राब ट्रैफिक लाइट को सुचारू करवाने हेतु मंगलवार को  उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही की माँग की ताकि इसके कारण लगातर हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सका ।
          कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व छिद्दरवाला निवासी गोकुल रमोला ने कहा कि पिछले कई समय से चौक पर स्थित ट्रैफिक लाइट का सुचारू रूप से चलन नहीं हो रहा है जिससे कई प्रकार की समस्याएं आ रही है व लगातार दर्दनाक हादसे हो रहे हैं पिछले कुछ दिन पूर्व एक पिता व पुत्र की सड़क दुर्घटना में जान चली गई जिसके मुख्य कारण ट्रेफ़िक लाईट का सही ना होना है जिसके लिये राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पूर्ण रूप से दोषी है । जबकि विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी ट्रैफिक लाइट सही नहीं हुई है । जिसके कारण आगे भी दुर्घटनाओं का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है ।
          कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व ग्राम प्रधान जयेन्द्र रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स को लगातार बढ़ाया जा रहा है परन्तु इनकी लापरवाही से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और ये इन हादसों से निपटने के लिये कोई कार्य नहीं कर रहे हैं जोकि सही नहीं हम उप जिलाधिकारी से अनुरोध करते है कि 2 दिन के भीतर ट्रैफिक लाइट को सुचारू रूप से चलाएं अन्यथा हम ग्रामवासियों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन के बाध्य होंगे।
मौके पर रविन्द्र राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेश बहुगुणा, मीन बहादूर, एडवोकेट नरेन्द्र रांगढ, आशू बिष्ट, जीवन रावत, कृष्ण बहादुर मल्ल, अमित खत्री आदि शामिल थे ।
______________________________________________
खबर05

नपा अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पर्यावरण मित्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को  वितरित की मेडिकल किट

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 08 अप्रैल 2025: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि स्वास्थ्य आरोहण योजना के अंतर्गत निकाय के समस्त पर्यावरण मित्रों के मध्य स्वच्छ आदतों को बल प्रदान किए जाने के उद्देश्य से मेडिकल किट बांटी गई हैं, जिसमें प्राथमिक उपचार से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निकाय में 156 कर्मचारी मौजूद हैं, सभी को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी।
          इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, मायाराम, बाबू सिंह, मनोज, मुकुल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर06

पानी की टंकी के नीचे पेयजल निगम की बैठक, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
भल्ला फार्म (श्यामपुर), 08 अप्रैल 2025: श्यामपुर रेलवे फाटक के समीप पेयजल निगम के जेई ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। 
          ग्रामीणों ने पानी की समस्याओं से जेई को घेरे रखा। ग्राम पंचायत सदस्य ने मौके पर ही ग्रामीणों को फोन कर पानी की समस्या से जेई राधेश्याम को अवगत कराया। साथ ही गढ़ी मुख्य मार्ग पर पेयजल विभाग द्वारा खोदी गई सड़कों पर सीसी करवाने का आग्रह किया। जिस पर जेई ने बताया उक्त कार्य पीडब्ल्यूडी खंड ऋषिकेश द्वारा किया जाना है जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को भुगतान किया जा चुका है।
          इस मौके पर जल निगम के अवर अभियंता राधेश्याम, ग्राम पंचायत सदस्य भास्कर पैन्यूली, एनजीओ संचालक दीपक गैरोला, जल निगम सुपरवाइजर अशोक कुमार, ठेकेदार हर्षपति सेमवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर07

गढ़ी मुख्यमार्ग के किनारे टूटी नाली की मरम्मत का कार्य शुरू 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
गढ़ी श्यामपुर, 08 अप्रैल 2025: गढ़ी मुख्यमार्ग के किनारे नाली के चोक होने के कारण सड़क पर बह रहा था। जिसकी शिकायत काफी समय से पीडब्ल्यूडी खंड ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता बीएन पांडे व जेई संजय सेमवाल से की जा रही थी। जिसका निर्माण कार्य आज 08 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है।
          निर्माणाधीन कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने बताया कि नाली हाईवे से चोक है। लेकिन एनएच अपनी जिम्मेदारी को आजकल आजकल कहकर टालने में लगा हुआ है।
ग्राम पंचायत सदस्य बॉबी रांगड़ के निवेदन पर ठेकेदार शीशपाल पोखरियाल ने जनहित की खातिर हाईवे किनारे की निकासी नाली को भी जेसीबी लगवाकर साफ करवाया।
______________________________________________
खबर08

______________________________________________
खबर09

सामाजिक कार्यकर्ता  का मुनिकीरेती में 08 अप्रैल से आमरण अनशन शुरू

______________________________________________

Post a Comment

0 Comments