______________________________________________
खबर01
"श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ”
कथा में श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन, कल्याणकारी है भागवत कथा : कथा व्यास राष्ट्रीय संत डॉ. दुर्गेश आचार्य जी महाराज
गढ़ी मयचक, 07 अप्रैल 2025: श्यामपुर स्थित ग्राम गढ़ी मयचक में सरोप सिंह पोखरियाल के निवास में मंगलवार 01 अप्रैल से चल रही विशाल सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक ने श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं व रासलीलाओं का वर्णन किया जिसमें श्रोता भावविभोर हुए।
माननीय सरोप सिंह पोखरियाल ने ईष्ट देव श्री हितघण्टाकर्ण देवता के सदप्रेरणा से अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती बिशनी देवी के एकाेदिष्ट श्राद्धोपलक्ष व अपनी पूजनीय माताजी श्रीमती कैरी देवी व पिता जीत सिंह पोखरियाल की पुण्य स्मृति में समस्त पित्रों के प्रीत्यार्थ मोक्ष दायिनी "श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ” का दिव्य आयोजन किया गया।
श्रीमद्भागवत कथा में आज अंतिम दिन सभी भक्तों को राष्ट्रीय कथा वक्ता डॉ. दुर्गेश आचार्य जी महाराज द्वारा सप्तम दिवस की कथा श्रवण कराई गई, जिसमे श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे, वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है।
कथा वक्ता डॉ. दुर्गेश आचार्य जी महाराज ने कहा कि सदा सुख केवल भगवान के चरणों में है। भगवान के सम्मुख और उनके शरणागत होने को ही भागवत कथा है, भागवत कथा से कल्याणकारी और कोई भी साधन नहीं है इसलिए व्यस्त जीवन से समय निकालकर कथा को आवश्यक महत्व देना चाहिए। संकट के समय परमात्मा ही एक सहारा होता है भगवान का गुनावान करते रहने चाहिए परमात्मा सभी की परीक्षा लेते हैं व फल अवश्य देते हैं। इस दौरानसंचालन मण्डपाचार्य कुलपुरोहित पंडित आचार्य रमेश चंद्र पैन्यूली ने किया।
श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचनों के उपरांत पोखरियाल बंधुओं द्वारा पूर्णाहुति दी गई। इसके उपरांत भागवत प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया।
______________________________________________
खबर02
तो इन धूलभरी राहों पर होगी चारधाम यात्रा!
कागजों, बैठकों तक की जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियां
श्यामपुर, 04 अप्रैल 2025: श्यामपुर फाटक से श्यामपुर हाट बाजार तक सालों से क्षतिग्रस्त हाईवे मार्ग।
धूल मिट्टी से गायब हैं फुटपाथ।
हाईवे की सड़क के किनारे फुटपाथ तक फैली पड़ी हैं खनन व निर्माणाधीन सामग्रियां।
हाईवे की सड़क किनारों की सफेद लाइन रेतीली मिट्टी से गायब हैं। जिन पर दुपहिया वाहन फिसल कर चोटिल हो रहे हैं।
सड़कों पर निराश्रित गौवंश बैठे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।ऐसे में चारधाम यात्रा कैसे सुगम हो सकती है।
______________________________________________
खबर03
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में (Quiz) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
ऋषिकेश, 07 अप्रैल 2025: सोमवार 07 अप्रैल 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में (Quiz) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी.एम.एल.टी व माइक्रोबायोलॉजी के छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश निदेशक प्रो. एम.एस. रावत ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
बाबाइस अवसर पर बी.एम.एल.टी. विभाग के सभी छात्र छात्राएं व माइक्रोबायोलॉजी प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, डॉ. बिंदु, अर्जुन पालीवाल व निशांत भाटला, सफिया हसन आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर04
निपुण जाँच परीक्षा शिविर में पायी सफलता
ऋषिकेश, 07 अप्रैल 2025: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के पांच रेंजर व एक रोवर ने निपुण जाँच परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
परिसर की रोवर्स रेंजर्स इकाई के यूनिट लीडर प्रोफेसर प्रमोद कुमार कुकरेती ने बताया कि शिविर एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, भोपाल पानी देहरादून में आयोजित हुआ था।
शिविर में गढ़वाल एवं कुमाऊँ क्षेत्र से पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश सहित सोलह महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स ने अपने-अपने रोवर - रेंजर लीडर के साथ प्रतिभाग किया।
प्रो. प्रमोद कुमार कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 99 रेंजर एवं 75 रोवर ने शिविर के दौरान एस्टिमेशन, गजेट्स बनाना, अनुपयोगी चीजों से कलाकृतियाँ बनाना, स्काउट गाइड का इतिहास, सिद्धान्त, उद्देश्य, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, ड्रिल, बी.पी. सिक्स आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की, तथा अंतिम दिन इन्हीं विषयों पर आधारित मौखिक एवं लिखित विषयों पर परीक्षा उत्तीर्ण की।
शिविर का संचालन प्रो. सतेन्द्र कुमार (रोवर) एवं डॉ. गायत्री साहू ( रेंजर) की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। डॉ. अन्नू भट्ट, डॉ. अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉ. जगमोहन सिंह, एडवोकेट प्रियंका आदि ने कोर्स स्टाफ के दायित्व का निर्वहन किया।
शिविर समापन की पूर्व संध्या पर रोवर्स रेंजर्स द्वारा लोक गीत एवं लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं।
ऋषिकेश परिसर की रेंजर सलोनी बिष्ट, प्राची शर्मा, रीतिका, आशी पंवार एवं मोहिनी द्वारा जागर विद्या पर आधारित एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि, रोवर रुद्र ध्यानी ने अपनी टीम के साथ देशभक्ति पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया। रोवर्स-रेंजर्स के इस सराहनीय प्रयास हेतु परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
______________________________________________
खबर05
"यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर" के अंतर्गत "प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट" विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
देहरादून, 07 अप्रैल 2025: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सीआईएमएस, देहरादून में स्थापित किए गए यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर के अंतर्गत 07 अप्रैल को "प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पाॅन प्रोडक्शन एवं वर्मी कंपोस्ट" विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईएमएस, देहरादून में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एफआरआई, देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. मोनिका चौहान ने प्रशिक्षुओं को प्लांट टिश्यू कल्चर, मशरूम स्पॉन उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन विषयों में संभावनाओं, तकनीकी चुनौतियों और समाधान पर गहराई से प्रकाश डाला। साथ ही प्रयोगशाला में प्रशिक्षणार्थियों हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कराई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआईएमएस के अकादमिक निदेशक डॉ. एसबी जोशी, यूसर्क एग्रो इकोलॉजी इंटरप्रैन्योरशिप डेवलपमेंट सेन्टर सीआईएमएस एंड आर देहरादून के केन्द्र समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार सिंह एवं सीआईएमएस के शिक्षक गण उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर06
स्वच्छता, नशा मुक्ति और मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए रविवार को युवाओं ने लगाई दौड़
रायवाला, 06 अप्रैल 2025: लोक कल्याण समिति (रजि.), प्रतीनगर, रायवाला के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय रायवाला मिनी मैराथन दौड़ में स्वच्छता, नशा मुक्ति और मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए रविवार को युवाओं ने दौड़ लगाई।
लोक कल्याण समिति (रजि), प्रतीनगर, रायवाला के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया कि रायवाला क्षेत्र (प्रतीतनगर, रायवाला, गौहरी माफ़ी एवं खांड गांव) के स्थानीय युवाओं को साथ लेकर लोक कल्याण समिति ने दूसरी बार रायवाला मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जो बालक और बालिका दो वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल सहित नकद पुरस्कार दिया गया। दौड़ का उद्वेश्य युवाओं को गलत नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करना साथ स्वच्छता और मतदान के प्रति जागरूकता संदेश देना है। दौड़ हनुमान चौक से प्रारंभ होकर रायवाला ग्राम पंचायत के वसंती माता चौक, पोखरियाल चौक और श्री रामलीला चौक प्राइमरी स्कूल वार्ड संख्या 06 पर सम्पन्न हुई।
रायवाला मिनी मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुग्रीव, द्वितीय स्थान सुनील सिंह एवं तृतीय स्थान विनय चौधरी ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान समीक्षा रतूड़ी, द्वितीय स्थान ऋषिका, तृतीय स्थान अकक्षिता एवं धैर्य ने सयुक्त रूप से प्राप्त किया।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल, सदस्य अंजू बडोला, आशीष सेमवाल, नवीन चमोली, रूचि सती, रेखा थपलियाल, महेन्द्र राणा, जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कला दिव्या बेलवाल, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, गौहरी माफी ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, खांड गांव के ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनाई, गौहरीमाफी के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, राकेश सेमवाल, हर्षमनी लसियाल, गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल, दिलबर पवार, अल्का, रेखा भंडारी, अनिल, गोविन्द राम चमोली, रोहित नेगी, विशेष तिवाड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
मैराथन के सफल आयोजन के लिए समिति ने ऋषिकेश प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, रायवाला पुलिस, मिडियाकर्मी, स्पॉन्सर, प्रतिभागीएवं समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया ।
______________________________________________
खबर07
रायवाला पुलिस ने विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर उसके सुपुर्द किया
रायवाला, 07 अप्रैल 2025: रायवाला पुलिस ने विदेशी नागरिक के समान को बरामद कर वापस लौटाया।
सोमवार को डैनी आरनोल्ड निवासी स्कांटलैण्ड ने रायवाला थाने आकर बताया कि वह बीते शनिवार को नेपाली फार्म से हरिद्वार होते हुए अमृतसर पंजाब जा रहा था। हरिद्वार में उसका एक बैग जिसमें उसका कीमती सामान ड्रोन कैमरा, माईक्रोफोन, गिम्बल, पर्स व दो एटीएम कार्ड थे। जिनकी कीमत लगभग डेढ लाख रुपए से अधिक है, अमृतसर जाते समय रास्ते में कहीं खो गया था। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बीएल भारती ने पुलिस टीम का गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। विदेशी नागरिक डैनी आरनोल्ड का खोया हुआ समस्त सामान ब्रहम्णवाला थाना पटेल नगर देहरादून से बरामद कर विदेशी नागरिक डैनी के सुपुर्द कर दिया गया। अपने समान को वापस पाकर विदेशी नागरिक डैनी अत्यन्त प्रसन्न हुआ और थाना रायवाला पुलिस व उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
______________________________________________
खबर08
हाईवे किनारे तीन दिन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी, बेखबर जल निगम
खैरी खुर्द, 07 अप्रैल 2025: ग्राम खैरी खुर्द में हाईवे किनारे पिछले तीन दिनों से पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। लेकिन पेयजल निगम अपने कार्यों में गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
खैरी खुर्द लेन नं 1 के समीप एक रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि ये पानी तीन दिनों से बह रहा है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ठीक ऐसे ही नेपाली फार्म से खैरी खुर्द की ओर उतरते फ्लाई ओवर के किनारे भी काफी दिनों से पाइप लाइन लीक हो रही है। जब कोई ठीक करने नहीं आया तो लीकेज के सामने वाले दुकानदार ने स्वयं लीकेज को दुरुस्त करने की सोची और सड़क किनारे गड्ढा कर दिया। इसी तरह लोगों को सरकारी तंत्र द्वारा परेशानी का स्वयं निस्तारण करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा सर पर है और सरकारी तंत्र के कार्य धरातल से नदारद हैं।
आज सोमवार को जल निगम AE मनोज जोशी व JE विश्वनाथ जगुड़ी से बात करने पर बात नहीं हो पाई। इसके कुछ घंटे बाद विभाग के ठेकेदार ने मंगलवार को लीकेज ठीक करने का भरोसा दिलाया।
______________________________________________
खबर09
आज 8 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी सामाजिक कार्यकर्ता आशीष श्रीवास्तव
______________________________________________
0 Comments