स्पष्ट एक्सप्रेस 07 अप्रैल 2025

______________________________________________

खबर01

शोक में डूबा श्यामपुर बाईपास 

बाजार बंद कर दी मृदुभाषी पंकज गोयल को भावभीनी विदाई

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 06 अप्रैल 2025: श्यामपुर बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में (तुलसी विहार निवासी) शिवा एंटरप्राइजेज के मालिक सोहन लाल गोयल के पुत्र शॉप संचालक पंकज गोयल की बीते रोज 05 अप्रैल को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
          मौत की खबर सुनते ही सोहन लाल गोयल के निवास स्थान तुलसी विहार में लोग एकत्रित होने लगे। सोहन लाल गोयल के पुत्र पंकज गोयल का स्वभाव काफी का मृदुभाषी था। उनके निधन की खबर सुनते ही आसपास के लोग शोक में डूब गए। लोग उनके घर पर जाकर सांत्वना प्रकट करने पहुंचने लगे।
रविवार सुबह 07 बजे करीब एम्स ऋषिकेश से पोस्ट मार्टम के बाद पंकज का शव घर लाया गया। जिसके बाद लोग शोक प्रकट करने आने लगे। 06 अप्रैल को ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर घाट पर मुखाग्नि दी गई। पंकज गोयल अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व दो पुत्र (क्लास 10 और क्लास 6) छोड़कर गए। पंकज गोयल अपने पिता का इकलौता सहारा थे।
______________________________________________
खबर03

बढ़ने लगी हाईवे पर निराश्रित गोवंशों की संख्या, बन रहे दुर्घटना का कारण, शासन-प्रशासन मौन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 अप्रैल 2025: ग्रामीण क्षेत्र गढ़ी मोड़ से लेकर नगर निगम कार्यालय तक हाईवे पर जगह जगह निराश्रित गौवंश बैठे रहते हैं।
          एक तो हाईवे पर वाहनों की तादाद बढ़ रही है, वहीं सड़कों पर निराश्रित गौवंश भी सड़कों को घेरे रहते हैं। नगर निगम के आसपास भी आवारा निराश्रित घूमते हुए देखे गए। जब नगर निगम अपने कार्यालय के सामने निराश्रित गोवंशों की सुध नहीं ले पा रहा तो क्षेत्र के अन्य जगहों की सुध कौन लेगा?
          जबकि कुछ चुनिंदा जगहों पर आवारा निराश्रित बैठे रहते हैं। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों के हाईवे पर रहने से ये दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं।
बीते रोज जहां श्यामपुर बाईपास पर दुखद सड़क दुर्घटना हुई, उस स्थान के आसपास भी निराश्रित गोवंशों का झुंड बैठा रहता है। जबकि उस स्थान पर हाय बाजार लगता है, वाहन रिपेयरिंग की दुकानें होने के कारण दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं।
          साथ ही तिराहा और सड़क की दुर्दशा के कारण राहगीर गढ्ढों से बचने के लिए अपने वाहन को अचानक इधर-उधार मोड़कर चलते हैं।
______________________________________________
खबर03

कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक पहुंचे उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 अप्रैल 2025: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के सम्मानित उपाध्यक्ष सुभाष बर्थवाल कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद स्मारक पहुंचे। शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर "उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहें अमर रहें" व "जय उत्तराखण्ड" के नारे लगाए।
          शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सभागार हाल में सुभाष बर्थवाल का मातृशक्ति एवं युवाओं द्वारा माल्यार्पण किया एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा स्वागत भाषण में माननीय मुख्यमन्त्री का आभार व्यक्त किया।
          प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछली त्रिवेन्द्र सरकार ने सम्मान परिषद का विभाग ही समाप्त कर दिया था उसे माननीय मुख्यमन्त्री ने  राज्य आंदोलनकारी मंच की मांग को मानकर सम्मान परिषद का गठन कर शहीदों के साथ ही सभी राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया। गणेश डंगवाल ने सुभाष बड़थ्वाल का स्वागत करते हुये स्वागत भाषण में सरकार से मांग की है कि आंदोलनकारी सम्मान परिषद कों अधिकार सम्पन्न व निर्णय लेने वाला बनाया जाय ताकि प्रत्येक मामले में सरकार को परेशान ना किया जाय।
स्वागत करते हुए राज्य आंदोलनकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के प्रदेश महामन्त्री संजय तिवारी व कोषाध्यक्ष ललित जोशी के साथ ही वरिष्ठ आंदोलनकारी रामपाल ने कि आंदोलनकारियों कें बिन्दुओं कों सुभाष बड़थ्वाल कें समक्ष रखा औऱ उसके निस्तारण निकालने का निवेदन किया।
          आज शहीद स्मारक में केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, वेदानन्द कोठारी, रामलाल खंडूड़ी, विरेन्द्र कुमाई, प्रदीप कुकरेती, राजीव तलवार, पूरण सिंह लिंगवाल, गणेश डंगवाल, सुरेश नेगी, सतेन्द्र भण्डारी, मोहन खत्री, ललित जोशी, संजय तिवारी, रघुवीर तोमर, पुष्कर बहुगुणा, धर्मपाल सिंह रावत, विशम्भर दत्त बौंठियांल, चन्द्रकिरण राणा, मनोज नौटियाल, राजकुमार कंकड़, नरेन्द्र नौटियाल, हरी सिंह मेहर, अनुराग भट्ट, राजेश पान्थरी, हरीश पन्त, पुष्पलता सिलमाणा, राधा तिवारी, तारा पाण्डे, गुरदीप कौर, संगीता रावत, अरुणा थपलियाल, सुभागा फर्स्वाण, प्रभात डण्डरियाल, ध्यान सिंह बिष्ट, धनंजय घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर03

पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने  ध्वजारोहण कर भाजपा का 46वां स्थापना दिवस मनाया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है इस अवसर पर रविवार को पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने अपने परिवार संग घर की छत पर पार्टी का ध्वजारोहण कर स्थापना दिवस मनाया।
          इस अवसर पर  उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी  को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बनाने की गौरवशाली यात्रा में अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को मैं  सादर नमन करती हूँ। भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित ‘एकात्म-मानवदर्शन’ को अपने वैचारिक दर्शन के रूप में अपनाया है। पार्टी ने  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को आगे बढाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
          साथ ही पार्टी का अंत्योदय, सुशासन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास एवं सुरक्षा पर भी विशेष जोर है। पार्टी ने पांच प्रमुख सिद्धांतों के प्रति भी अपनी निष्ठा व्यक्त की, जिन्हें ‘पंचनिष्ठा’ कहते हैं। ये पांच सिद्धांत (पंच निष्ठा) हैं- राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय अखंडता, लोकतंत्र, सकारात्मक पंथ-निरपेक्षता (सर्वधर्मसमभाव), गांधीवादी समाजवाद (सामाजिक-आर्थिक विषयों पर गाँधीवादी दृष्टिकोण द्वारा शोषण मुक्त समरस समाज की स्थापना) तथा मूल्य आधारित राजनीति, विकास, सुशासन, राष्ट्र उन्नयन, पारदर्शिता तथा गरीबों व वंचितों के सर्वांगीण कल्याण हेतु संकल्पबद्ध करोड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस  पर  पूर्व मेयर  अनिता ममगाई ने  बधाई व शुभकामनायें दी है। 
______________________________________________
खबर04

छिददरवाला मे दर्दनाक सडक हादसा ,पिता और पुत्र की मौत

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 01 अप्रैल 2025: देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर छिद्दरवाला के समीप सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों  की मौत हो गई। सूचना पर थाना रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि रविवार को एक ट्रक एक स्कार्पियो और स्कूटी तीनों देहरादून से हरिद्वार की ओर आ रहे रहे थे।
          छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप के समीप स्कार्पियो ने स्कूटी को तेज टक्कर मारी जिसमें स्कूटी पलट गई। स्कार्पियो वाला तेज गति से वाहन चलाते हुए भाग निकला।इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर पलटी स्कूटी को रौंद डाला। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक को की शिनाख्त समीर 18 वर्ष और नहीम 54 वर्ष निवासी निरंजन पुर देहरादून  के रूप में हुई है। दोनों पिता पुत्र हैं।
______________________________________________
खबर05

देख रेखा के अभाव में नेपाली फार्म फ्लाईओवर 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, , 06 अप्रैल 2025: 
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन धरातल में सड़कों की दुर्दशा जस की तस बनी हुई है।
          नेपाली फार्म में फ्लाईओवर अनदेखी के चलते वाहनों को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही दुर्घटना की स्थिति भी पैदा कर रहा है।
______________________________________________
खबर06

नवमी पर गूंजे जयकारे, कन्या पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि की कामना

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 06 अप्रैल 2025: देशभर में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवमी तिथि पर भक्तों ने विशेष पूजा-अनुष्ठानों के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर उन्हें देवी का रूप मानते हुए ससम्मान भोजन करवाया। घर-घर में हवन, मंत्रोच्चार और माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
          श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर माँ दुर्गा से सम्पूर्ण जगत के कल्याण की कामना की। जगह-जगह सामूहिक अनुष्ठानों में भक्तों ने माँ जगदम्बा से प्रार्थना की कि वे अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और सभी के जीवन को सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण करें।
          विभिन्न धार्मिक स्थलों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया और भक्ति गीतों के साथ आरती सम्पन्न की गई। महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधान में नवरात्रि की रस्मों को निभाते हुए माँ के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट की।
          धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ कई स्थानों पर कन्याओं को वस्त्र, उपहार व दक्षिणा प्रदान की गई। समाज के विभिन्न वर्गों ने सेवा और सहयोग की भावना के साथ इस पर्व को मनाया। यह पर्व नारी शक्ति के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक बनकर उभरा।
          माँ दुर्गा के भक्तों की यह आस्था यही संकेत देती है कि भारतीय संस्कृति में धर्म, सेवा और नारी शक्ति की प्रतिष्ठा सर्वोपरि है। नवरात्रि के इस पावन पर्व ने पुनः एक बार जनमानस को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments