स्पष्ट एक्सप्रेस 31 मार्च 2025

_____________________________________________
खबर01

आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल, 30 मार्च 2025: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में शैक्षिक सत्र 2024-25 के अंतिम दिन यादगार पल कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्रा ऑन तथा अवकाश प्राप्त शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया।
          उनकी उपस्थिति में विद्यालय का परिणाम घोषित किया गया। पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि यह इस विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे परीक्षा फल को घोषित करने के लिए अवकाश प्राप्त शिक्षक जिन्होंने अपने खून पसीने से इस विद्यालय को सींचा है वह अपने गरिमामई उपस्थिति दे पा रहे हैं साथी वे छात्र जो की विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे मुकाम पर है वह भी इस घड़ी के साक्षी बने है हम सभी का स्वागत करते हैं।
       विद्यालय का परीक्षा फल कक्षा- 11 में 96 प्रतिशत, कक्षा- 9 में 99 प्रतिशत, कक्षा- 8 में 98 प्रतिशत, कक्षा- 7 में 100 प्रतिशत तथा कक्षा- 6 में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा जिसमें कक्षा- 11 में राधिका, कक्षा- 9 में रविन्द्र पुंडीर, कक्षा- 8 में वंशिका पाल, कक्षा- 7 में सबिता तथा कक्षा- 6 में राधिका भट्ट ने अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टॉप किया।
        अपने संबोधन में बोलते हुए डॉ. ओम प्रसाद ने कहा कि जीवन में अनुशासन ही आदमी को उच्च शिखर तक पहुंचा सकता है। अनुशासित व्यक्ति के लिए कोई भी काम संभव नहीं सफलता उसके स्वयं कदम चूमती है यदि वह लगन से निष्ठा से अपने कार्य को अंजाम देता रहे व अपने जीवन में अनुशासन का पालन करें।
        कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न स्थानों पर उच्च पदों पर आसीन पुरातन विद्यार्थियों में डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ अरुण प्रसाद, डॉ कमलेश बाबू, डॉ सतेंद्र कुमार, धर्मेंद्र त्यागी, श्रीमती सीमा मिश्रा, श्रीमती पूनम शर्मा, सुशील मैठाणी, ओम प्रकाश गुप्ता, अपर्णा सिंह, विकास जोशी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती मोनिका रौतेला, सुशील सैनी परीक्षा प्रभारी नरेंद्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, सुशील रावत, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती माधुरी रावत, श्रीमती रेखा पंवार, श्रीमती सरोज लोचन, पंकज कुमार सती, बी.पी. सती, सीडी डंगवाल तथा विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक बृजभूषण शर्मा, गौरीशंकर, श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव, श्रीमती विभा कपूर, श्रीमती अंजू रस्तोगी सहित विद्यालय के कक्षा 12 के प्रथम बैच सन 1976 के पास आउट नरेश कुमार गोयल भी उपस्थित रहे।
          कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा योग की मुद्राएं भी प्रदर्शित की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह तथा संचालन नरेंद्र सिंह रावत और मनोज कुमार गुप्ता ने किया।
_____________________________________________
खबर 02

06 अप्रैल 2025 को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 28 मार्च 2025: ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी / एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि०) संगठन के महासचिव कृष्णा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 06 अप्रैल को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मेयर ऋषिकेश शम्भू पासवान, कार्यक्रम प्रेरणास्रोत अतिथि चमन लाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक चंडीगढ़, विशिष्ट अतिथि अक्षित चौधरी ऑचलिक प्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैक, कृष्णा गोपाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक दिल्ली, जगमिन्दर कण्डेरा राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि समाज विकास परिषद (रजि) नई दिल्ली, हेतराम चेयरमेन ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी/एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि) कानपुर, अतिथि चन्द्र मोहन पोखरियाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, विजय कुमार निरंजन पूर्व उप महाप्रबनधक पंजाब एण्ड सिंध बैक झॉसी के साथ भारत वर्ष से संगठन के केन्द्रिय पदाधिकारी एंव सदस्यगण के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
______________________________________________
______________________________________________
खबर03

माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकैडमी के द्वारा मनाया गया रंगारंग वार्षिक उत्सव

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 30 मार्च 2025: नगर का जाना माना शिक्षण संस्थान माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी नरेंद्रनगर में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य संतोष जॉर्ज (पथरी), श्रीमती दुर्गा राणा और प्रधानाचार्य विकास एंटोनी (देहरादून) भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का  विशेष आकर्षण गौरा देवी के जीवन पर आधारित नाटक था, जिसमें बच्चों ने वन संरक्षण और चिपको आंदोलन का संदेश दिया। इस प्रेरणादायक प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
          मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उससे आने वाली चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि - AI हमारे जीवन को आसान बना सकता है, लेकिन इसके संतुलित उपयोग और सही दिशा में प्रयासों की आवश्यकता है, उन्होंने विद्यालय परिवार के शिक्षा के स्तर को निरन्तर बेहतर करते रहने के प्रयासों की सराहना की। 
          प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने मंत्री द्वारा विद्यालय एवं छात्रों के हित में दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि माउंट कार्मल क्रिस्चियन अकादमी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
अकैडमिक प्रभारी श्रीमती हेमा पंत  ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय के सतत विकास और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
          समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन में अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और छात्रों की प्रतिभा की सराहना की। 
______________________________________________
______________________________________________
खबर04

देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाजार सर्वेक्षण के तहत उत्पादों की ली जानकारी 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 30 मार्च 2025: राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र-छात्राओं के दल ने देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बाजार सर्वेक्षण के अंतर्गत स्थानीय बाजार नरेंद्र नगर का भ्रमण कर उत्तराखंड के जैविक उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। कोदा, झंगौरा, राजमा, तिल, भांगजीर, चोलाई, सरसों, सोयाबीन, काला भट्ट, हल्दी, अदरक,  राजमा, सोयाबीन चिया सीड, मण्डुआ, लाल चावल एवं अन्य जैविक उत्पादों के विपणन आउटलेट 3K में उपलब्ध ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हुए गोविंद दर्शन सहकारी समिति के अध्यक्ष दर्शन शाह ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य वर्धक प्रचलित जैविक उत्पादों की उपयोगिता एवं खेती के बारे  में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी डॉक्टर एस एन मिश्रा ने बताया कि इंसुलिन (मधुमेह रोग में उपचार रामबाण औषधि) पौधे, गिलोय, आंवला, एलोवेरा  की जनमानस के जीवन में उपयोगिता के साथ ही इन पारंपरिक औषधिय तंत्र के लंबी आयु में  बहुमूल्य योगदान है। सर्वेक्षण के दौरान वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. नताशा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की  महिला उद्यमिता में समृद्धि एवं खुशहाली हेतु स्वयं सहायता समूह का गठन कर छात्राएं वित्तीय लाभ हासिल कर सकती हैं। बाजार सर्वेक्षण उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल डॉ. संजय महर के नेतृत्व में किया गया। बाजार सर्वेक्षण उत्तराखंड उत्पाद,  बाजार की प्रकृति एवं स्वरूप क्या और किस तरह की होनी चाहिए, इस विषय पर डॉ. संजय महर ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि बाजार की समझ उद्यमिता की मूल भावना हेतु आवश्यक है। सर्वेक्षण में शिशुपाल, अजय, गणेश पांडे, विशाल त्यागी, महेश, आयुषी, सुनीता, आफ़िया, स्थानीय समन्वयक सुषमा के सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर05

एम्स ऋषिकेश की दूर्दुशा का वीडियो आया समाने  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 30 मार्च 2025: एम्स ऋषिकेश की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। कभी मरीज के साथ स्टाफ का दुर्व्यवहार, कभी मरीजों के लिए व्हीलचेयर ना होना, समय में मरीजों को ईलाज ना मिल पाना आदि ऐसे कई दर्जनों मामले हैं जिसमें हमेशा एम्स ऋषिकेश अपने कारनामों से सुर्खियों में बना रहता है।
          अब एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जहां मरीज को भर्ती करने का वीडियो सामने आया है। जहा मरीज के तीमरदार ने एम्स ऋषिकेश की दुर्दशा की पोल खोल दी है । जहा  मरीजो से लेकर पत्रकारो तक दुर्व्यवहार किया जाता है | लगातार आम जनता राज्य सरकार से लेकर केन्द्र सरकार तक एम्स  अधिकारियो की तानशाही के खिलाफ कार्यवाही की माग करते आ रहे |लेकिन आज तक कोई भी बडी कार्यवाही  एम्स के अधिकारियो पर नही हुयी है |
______________________________________________
_____________________________________________
खबर06

संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश भारती ने किया ‘साई सृजन पटल’ के आठवें अंक का विमोचन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
डोईवाला, 30 मार्च 2025: साहित्य, कला और संस्कृति के समग्र विकास को समर्पित मासिक पत्रिका "साईं सृजन पटल" के आठवें अंक का भव्य विमोचन संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश भारती के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब कोई मंच साहित्य, कला और संस्कृति को साथ लेकर आगे बढ़ता है, तो वह केवल एक पत्रिका नहीं, बल्कि विचारों, संवेदनाओं और सृजन की एक जीवंत धारा बन जाता है। "साईं सृजन पटल" इसी प्रवाह का एक सशक्त माध्यम है, जो लेखकों, कवियों, कलाकारों और विचारकों को अपनी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान कर रहा है।
          उन्होंने आगे कहा कि पत्रिका का प्रत्येक अंक सृजनात्मकता, ज्ञान और संवेदनशीलता से ओत-प्रोत होता है। यह सिर्फ शब्दों का संकलन नहीं, बल्कि समाज के बौद्धिक और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक है। उन्होंने पत्रिका के संपादक मंडल और रचनाकारों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि यह प्रयास निरंतर प्रगति करता रहेगा और समाज को दिशा देने वाली उत्कृष्ट रचनाएँ पाठकों तक पहुँचती रहेंगी।
          पत्रिका के संपादक प्रो. (डॉ.) केएल तलवाड़ ने बताया कि "साईं सृजन पटल" का यह आठवां अंक सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यटन महत्व को उजागर करने का प्रयास है। इसमें शीतकालीन पर्यटन, धार्मिक और साहसिक स्थलों के साथ-साथ लोकसंस्कृति और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है।
          उन्होंने बताया कि राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय बसंतोत्सव में फूलों की अद्भुत दुनिया को पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और लैंगिक भेदभाव उन्मूलन दिवस के अवसर पर महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियाँ इस अंक की विशेष उपलब्धि हैं।
          इसके अलावा, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, स्वास्थ्य क्रांति और ड्रोन हेल्थ सेवा जैसी आधुनिक और प्रासंगिक जानकारियाँ भी पत्रिका में समाहित की गई हैं। उन्होंने सभी लेखकों, सह-लेखकों और शुभचिंतकों के सहयोग को इस अंक को विशेष बनाने में महत्वपूर्ण बताया और पाठकों से अनुरोध किया कि वे इस अंक को पढ़ें और इससे प्राप्त ज्ञान को समाज में प्रसारित करें।
          पत्रिका के उपसंपादक अंकित तिवारी ने कहा कि "साईं सृजन पटल का यह आठवां अंक हमारी संस्कृति, पर्यटन और समाज में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों का सजीव दस्तावेज है। हमने प्रयास किया है कि यह अंक पाठकों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक, बल्कि प्रेरणादायक भी साबित हो। प्रत्येक विषय को गहराई से विश्लेषण कर प्रस्तुत किया गया है, ताकि पाठकों को शोधपरक और प्रामाणिक जानकारी मिल सके।
   "साईं सृजन पटल" के इस नए अंक के विमोचन के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि यह पत्रिका सिर्फ एक प्रकाशन नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक प्रभावशाली माध्यम बन चुकी है
           इस अवसर  पर इन्साइडी क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ. अक्षत और निदेशक नीलम तलवाड़  की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
______________________________________________
  ______________________________________________
खबर07

तीर्थ यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर स्वच्छ रहने का दिया संदेश

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 30 मार्च 2025: 
ऋषिकेश।पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं  राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखण्ड के सहयोग से गंगा स्वच्छता पखवाड़े के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे हैं।
          नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च 31 मार्च के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के  छात्र-छात्राओं द्वारा त्रिवेणी घाट में स्वच्छता अभियान चला कर स्थानीय लोगों एवं विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों को स्वच्छता के प्रतिजागरुक कर स्वच्छ रहने का संदेश दिया स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान कर  गंगाजल से कपड़े, पॉलिथीन, ईश्वर की तस्वीरें और धार्मिक वस्तुओं को निकाला। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गंगा तट से बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा।    
          उपस्थिति जनसमुदाय को मं गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई छात्र छात्राओं ने गंगा स्वच्छता एवं संवर्धन के लिए 2 किलोमीटर लंबीत्रिवेणी घाट में मानव श्रृंखला बनाई नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार  मैन्दोला ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा  कि गंगा स्वचाता पखवाड़ा के तहत जनजागरूकता और जन सहभागिता के माध्यान से लोगों को गंगा सफाई के प्रति जोड़ना है। नमामि गंगे योजना के तहत नदी किनारे स्थित नगरीय क्षेत्रों, कस्बों, पाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राष्ट्रीय नदी को स्वयछ बनाने एवं उसमें जलीय जंतुओं की संरक्षित करने के प्रति जागरूकता लाना है। स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी हैै। इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।
          स्वच्छता अभियान का उद्देश्य  केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। स्वच्छ भारत मिशन खुले में शौच को खत्म करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने और खुले में शौच मुक्त  गांव बनाने के लिए 2 अक्टूबर 2014 को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है।   ______________________________________________
खबर08

दोषी कौन?

वन विभाग? NHAI या जिला पंचायत? या ग्राम खैरी कलां?

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 30 मार्च 2025: हाईवे किनारे राजाजी नेशनल पार्क का विहंगम दृश्य। जहां गंदगी है वहां कोई नहीं देता ध्यान। पर्यावरण को पहुंचाया जा रहा है नुकसान।
          नेपाली फार्म से तीन पानी तक हाईवे किनारे राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत बेतहाशा कूड़ा फैला है, जिस पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

हाल जस के तस: खबर शनिवार 20 मार्च 2022 की 

______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments