स्पष्ट एक्सप्रेस 30 मार्च 2025

______________________________________________
खबर01

श्यामपुर चौकी के दोनों तरफ रेलवे फाटकों तक लग जाता है जाम, पटरी पर खड़े होने को मजबूर होते हैं वाहन, नेपाली फार्म से हो रूट डायवर्ट 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 29 मार्च 2025: नेशनल हाईवे-58 पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने लगी है। नेपाली फार्म से ऋषिकेश के लिए रूट डायवर्ट करने की नौबत आन पड़ी है।
          ऋषिकेश की ओर श्यामपुर फाटक से श्यामपुर चौकी तक रेंग रेंग कर वाहन गुजरने लगे हैं। ऐसे में न्यू ऋषिकेश से हरिद्वार को जाने वाले वाहन श्यामपुर पुलिस चौकी के समीप कतारें बनाकर रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं।
          वाहनों की लंबी कतार गुमानीवाला रेलवे फाटक पर भी खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में ट्रेन आने पर फाटक लगने में मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है और जो हादसे का कारण भी बन सकता है। 
          ऐसी स्थिति में सीपीयू पुलिस के जवानों को श्यामपुर पुलिस चौकी के सामने मोर्चा संभाले देखा। सीपीयू पुलिस के चार जवान दोपहर 01 बजे की कड़ी धूप में ट्रैफिक को सुचारू करते हुए नजर आए। जो काफी मशक्कत से ट्रैफिक को सुचारू करने में लगे हुए थे।
______________________________________________
______________________________________________
खबर02

राजाजी के एलिफेंट कॉरिडोर में कूड़े का ढेर लगाकर चलती बनी फिल्म शूटिंग यूनिट

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 मार्च 2025: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां, नदियां, झरने, पहाड़ भरसक ही फिल्म निर्देशकों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं।
          इसी तर्ज पर हाल ही में फिल्म शूटिंग के लिए आई यूनिट अपने पीछे कूड़े का ढेर छोड़कर चलती बनी। हाल ही में ऋषिकेश स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के अंतर्गत बिन नदी के आसपास की वादियों को फिल्म यूनिट के लोग कैमरे में कैद करके ले गए और कूड़ा करकट छोड़कर चले गए। यहां लगा कूड़े का ढेर फिल्म निर्माता की पर्यावरण के प्रति असंवेदनशीलता को उजागर करता है। जबकि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को फिल्म निर्माता ही फ़िल्मों के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जाता रहता है।
          शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए जागरूक कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चलाने पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड सरकार प्रधानमंत्री के इस नारे को पलीता लगाने का काम कर रही है। पौड़ी जनपद के अंतर्गत राजाजी राष्ट्रीय उद्यान प्रतिबंधित क्षेत्र की बीन नदी में कुछ दिनों से एक हिन्दी फिल्म की शूटिंग चल रही थी।  शूटिंग ख़त्म होने के बाद शूटिंग वाले उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों को कैमरे में कैद करके ले गए और अपने पीछे छोड़ गए गंदगी का ढेर।
          जयेंद्र रमोला ने मौका मुआयना करने पर पाया कि वहां बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बोतलें, बड़े बड़े प्लास्टिक के काले थैले आदि गंदगी का ढेर सूखी नदी में बिखरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि यही सरकार पहाड़ों में जीवन बसर करने वाले लोगों को जंगल से घास काटने पर मुकदमें दर्ज करती है। तो वही सरकार अब क्यों चुप है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। शूटिंग की अनुमति देने वाले अधिकारियों ने नियम व शर्तें शायद इनको नहीं बताई?
          रमोला ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री भवन मंत्री से अनुरोध किया है किया कि इसका संज्ञान नहीं और दूसरी अधिकारियों व जोशी व्यक्तियों पर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में इस तरह की गलतियों की पुनरावृत्ति ना हो।
______________________________________________
______________________________________________
खबर03

अनुकूल निवेश सफल उद्यमी बनने के लिए पहली शर्त : डॉ राजपाल 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 29 मार्च 2025: सफल उद्यमी बनने के लिए अनुकूल निवेश (ऑप्टिमम इन्वेस्टमेंट) करना आवश्यक शर्त है। उद्यम पर अधिक या कम निवेश आपके उत्साह को तोड़ सकता है इस प्रकार के खतरों से बचने के लिए उद्यम क्षेत्र और संभावित उपभोक्ताओं पर शोध आवश्यक है यह विचार देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक डॉ राजपाल  रावत ने व्यक्त किए। 
          राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में संचालित  प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने उत्तराखंड शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में "मेरी योजना"मार्गदर्शिका की जानकारी भी छात्रों से साझा की। 
          प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉक्टर जितेंद्र नौटियाल ने' रचनात्मक लेखन में रोजगार की संभावनाएं' विषय पर भाता, आता,एवं चाहता के फॉर्मूले पर लेखन के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
          भाता से आशय यह है कि जो विषय वस्तु आपको अच्छी लगे उस पर लेखन करें। आता से अर्थ जिस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ हो उस पर लेखन करें तथा चाहता से अर्थ श्रोता दर्शन अथवा पाठक की पसंद अथवा चाहत से है। उन्होंने बताया कि लेखन के यह टिप्स आपको रोजगार प्रदान कर सकते हैं। 
           इससे पूर्व देवभूमि उद्यमिता की ओर से शिशुपाल रावत ने डॉ राजपाल रावत तथा डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने जितेंद्र नौटियाल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उद्यमिता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय मेहर ने विशेषज्ञों, छात्रों तथा कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
______________________________________________
खबर04

श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में सेना के जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, 57  रक्तवीरों ने किया रक्तदान 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 29 मार्च 2025: शनिवार को परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेन्टर ऋषिकेश के सहयोग में रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में किया गया। जिसमें सेना उत्कृष्टता केन्द्र के सेना के जवानों के काफी  बढ़ चढ़ कर शिविर में भाग लिया।
          शिविर में 57 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ही किसी जरूरतमंद की जीवन को बचाया जा सकता है। शिविर में डॉ अंजली दास, डॉ आकृति थपलियाल, एचआर ऋतु थपलियाल, डॉ इंदु शर्मा, भूपति मिश्रा, राहुल, अनुष्का पुंडीर, आकांक्षा, अमन, सरफराज सहित सत्य साईं संजीवनी की टीम ने विशेष सहयोग किया।
______________________________________________
______________________________________________
खबर05

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवनियुक्त रक्षकों का 28 जनवरी से 02 माह का आधारभूत प्रशिक्षण आज 29 मार्च को सम्पन्न हुआ

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेन्द्रनगर, 29 मार्च 2025: पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में सीधी भर्ती से चयनित 14 सचिवालय सुरक्षा संवर्ग में नवनियुक्त रक्षकों का 28 जनवरी 2025 से 02 माह का आधारभूत प्रशिक्षण आज 29 मार्च को सम्पन्न हुआ।
          प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणाधीन प्रशिक्षुओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी श्री ददन पाल (आईपीएस) के कुशल मार्ग निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक/उप-निदेशक, पीटीसी श्री मनोज कुमार कत्याल के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टि.ग.  में 28 जनवरी 2025 से संस्थान में अन्तःकक्ष एवं बाह्य कक्ष में नियुक्त समस्त कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में निष्ठा, दृढ इच्छाशक्ति एवं लगन से पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें बाह्य कक्ष के अन्तर्गत पदादि प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, योग आदि का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
          साथ ही अन्तः कक्ष के अन्तर्गत नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं अन्य अधिनियमों, वी.आई.पी. सुरक्षा एवं स्कोर्ट ड्यूटी, राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मंत्रीगणों के वाहनों की पहचान, सचिवालय में नियुक्त अधिकारी एवं सचिवालय के कार्यालयों की जानकारी, सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा, जनता के साथ व्यवहार, उत्तराखण्ड सचिवालय सुरक्षा नियमावली, उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली आदि विषयों की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पीटीसी में आमंत्रित विषय विशेषज्ञों के द्वारा भी प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रमानुसार विभिन्न विषयों पर मार्ग दर्शन किया गया।
        इस अवसर पर ददन पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, श्री मनोज कुमार कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, श्रीमती वन्दना डंगवाल, अनुसचिव, सामान्य प्रशासन, सचिवालय-उत्तराखण्ड, श्री जीवन सिंह बिष्ट, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सचिवालय-उत्तराखण्ड, अखिलेश कुमार, सैन्य सहायक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, श्रीमती निर्मला राणा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टि.ग. में नियुक्त समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
______________________________________________
______________________________________________
खबर02

डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय महाविद्यालय, वेदीखाल में “पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं का योगदान” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
पौड़ी गढवाल, 29 मार्च 2025: डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय महाविद्यालय, वेदीखाल में उत्तराखण्ड काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 29 मार्च 2025 को किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ. दुदुन मेहता  ने बताया कि पर्यावरण को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना अति आवश्यक है।
          राष्ट्रीय संगोष्ठी के विशिष्ठ अतिथि डॉ. विकास राणा ने कहा की जल संरक्षण, वन संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण में महिलाओं की भूमिका बहुत अधिक रहती हैं।
         राष्ट्रीय संगोष्ठीके समन्वयक व जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सुशील भदूला ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदेश्य पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका के प्रति जन  समुदाय को जागरूक करना था। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न संस्थानों जैसे श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, कुमाओं विश्वविद्यालय, विभिन्न महाविद्यालयों  से विशेषज्ञ अपने अपने व्याख्यान दिए। उन्होंने आगे बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में क्षेत्र के महिला मंगलदलों, ग्राम प्रधानों, जन प्रतिनिधियों, को भी आमंत्रित किया गया है। जिससे पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों व पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका को एक मंच पर साझा किया जा सका। राष्ट्रीय संगोष्ठी के ओर्गानिज़िंग सेक्रेटरी डॉ. पुरोहित ने बताया की इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में अलग अलग विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था।इस सेमीनार की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वंदना के द्वारा की गई।
          उन्होंने  बताया कि पर्यावरण  हमारे राष्ट्र की अनमोल धरोहर है जिनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समाज में पर्यावरण के प्रति सोच व पर्यावरण संरक्षण में महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान देती हैं इस दृष्ठि से भी यहाँ संगोष्ठी महत्वपूर्ण है। डीएसबी कैंपस नैनीताल से शोध छात्रा विजिया ने पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका को साझा किया। ऋषिकेश कैंपस से शोध छात्रा समीक्षा व सुजाता ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया तीनो शोध छात्राओं को सेमीनार में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड के छात्रों में प्रथम स्थान सुहानी, द्वितीय स्थान शुभम व तृतीय स्थान संदीप ने प्राप्त किया बी.एससी. के छात्रों में प्रथम स्थान वरिष्ठा, द्वितीय स्थान अनीषा व तृतीय स्थान पूजा रानी ने प्राप्त किया बी.ए. में प्रथम स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। समापन सत्र का सञ्चालन श्री महेंद्र सिंह रावत  के द्वारा किया गया।
______________________________________________
______________________________________________
खबर02

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लवा चाका के छात्र छात्राओं का वर्षिक परीक्षा फल रहा शत प्रतिशत, कक्षा में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर किया सम्मानित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
टिहरी गढ़वाल, 29 मार्च 2025: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लवा चाका में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का आज परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
          शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लवा चाका के प्रधानाचार्य पूरण गैरोला ने विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 6 तक के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया। जो कि शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में आरव असवाल ने टॉप किया। कक्षा 5 में आरव असवाल प्रथम, आर्यन तडियाल द्वितीय व अभिनव सजवाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 में अभिषेक असवाल प्रथम, शुभम् असवाल द्वितीय व ऋषभ सती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के व्यवसथाक व लवा के प्रधान/प्रशासक अनिल कुमार, पूर्व प्रधान गुमालगांव भगवान सिंह पंवार, वन दरोगा सत्येन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
          इस मौके पर सभी अतिथियों ने अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस शैलेश, अमित असवाल, महेश असवाल, अंजीत रावत, महेश सती, बॉबी लाल, दुर्गा देवी, बीना देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। विद्यालय इस बार नर्सरी से छठवीं तक की कक्षाएं संचालित की गई है। इस सत्र से सातवीं तथा अगले सत्र 2025- 26 से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएगी।
______________________________________________
खबर02

नव संवत्सर 2082 के अवसर पर ’वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ पत्रिका का विमोचन, मेयर ने की शिरकत 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 29 मार्च 2025: ’वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ पत्रिका के विमोचन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर शम्भू पासवान ने सम्मिलित हुए। 
          शनिवार 29 मार्च को वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा नव संवत्सर 2082 के आगमन के पूर्व दिवस पर रेलवे रोड स्थित गुरु नानक निवास गुरुद्वारे में ’वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ पत्रिका के विमोचन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर शम्भू पासवान मौजूद रहे।
          महापौर शम्भू पासवान ने वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार जैन, ब्रह्मकुमारी आरती दीदी, एसपी अग्रवाल, अरविंद जैन, डॉ हिमांशु ऐरन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही महापौर शम्भू पासवान ने सभी सम्मानित जन को हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी व समाज के विकास के लिए सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका की महत्वता पर चर्चा की ।
          कार्यक्रम का संचालन एसपी अग्रवाल जी व अरविंद जैन द्वारा किया गया।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments