स्पष्ट एक्सप्रेस 29 मार्च 2025

______________________________________________
______________________________________________
खबर 01

ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने अधिकारियों संग किया बस टर्मिनल कंपाउंड का निरीक्षण 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 28 मार्च 2025: ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखते हुए बस टर्मिनल कंपाउंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संपूर्ण क्षेत्र का आधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नगर निगम का कार्यालय हरिद्वार रोड से शिफ्ट होकर बस टर्मिनल कंपाउंड में संचालित किया जाएगा।
          7बता दें कि हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में शासन की ओर से नवीन भवन और पार्किंग का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिसको देखते हुए नगर निगम कार्यालय को शिफ्ट किया जाना जरूरी था। कार्यालय संचालन के लिए नगर निगम की ओर से चारधाम यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित बस टर्मिनल कंपाउंड भवन का चयन किया गया है। शुक्रवार को मेयर शंभू पासवान ने संबंधित परिसर सहित यहां की सड़कों का निरीक्षण किया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम कार्यालय यहां शिफ्ट किया जाना है। अप्रैल माह में कार्यालय शिफ्ट किए जाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
          उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ कार्यालय का संचालन होगा। जबकि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन हो चाहे स्वास्थ्य और सफाई विभाग से संबंधित वाहन सभी का संचालन वीरभद्र एम्स रोड स्थित नगर निगम के भूखंड से होगा। मेयर शंभू पासवान ने बताया कि बस टर्मिनल कंपाउंड में परिवहन निगम का बस अड्डा संचालित किया जा रहा है। यहां सिर्फ विभिन्न रूट पर चलने वाले वाहनों का संचालन होगा। अनावश्यक रूप से यहां पार्किंग कर खड़े किए गए वाहन परिवहन निगम के इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित डिपो परिसर में जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीटीसी परिसर में अनावश्यक रूप से वाहनों की पार्किंग को भी रोका जाएगा।
          चार धाम यात्रा का संचालन यात्रा ट्रांजिट कैंप से होता
है। जबकि बीटीसी में रैन बसेरा आदि में यात्री आकर ठहरते हैं। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि ट्रांसिट कैंप से लेकर चंद्रभागा पुल तक सड़क का निर्माण हो रहा है। इस मार्ग को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।
          इस अवसर पर संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, यातायात कम्पनी के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, निवर्तमान उपाध्यक्ष नवीन रमोला, टीजीएमओ कम्पनी के निदेशक बलवीर सिंह रौतेला, सीमांत सहकारी संघ से जगविजय पवार, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय के निदेशक विनोद भट्ट, रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी, टैक्सी युनियन के उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, यातायात निदेशक योगेश उनियाल, भोला दत्त जोशी, अजय बधानी, प्रदीप कनवासी, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, कविता शाह, देवदत्त शर्मा, सुजीत यादव उपस्थित रहे।
______________________________________________
_____________________________________________
खबर 02

06 अप्रैल 2025 को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 28 मार्च 2025: ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी / एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि०) संगठन के महासचिव कृष्णा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 06 अप्रैल को आईडीपीएल वीरभद्र (हॉकी ग्राउंड) में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मेयर ऋषिकेश शम्भू पासवान, कार्यक्रम प्रेरणास्रोत अतिथि चमन लाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक चंडीगढ़, विशिष्ट अतिथि अक्षित चौधरी ऑचलिक प्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैक, कृष्णा गोपाल महाप्रबन्धक पंजाब एण्ड सिंध बैंक दिल्ली, जगमिन्दर कण्डेरा राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि समाज विकास परिषद (रजि) नई दिल्ली, हेतराम चेयरमेन ऑल इंडिया पंजाब एण्ड सिंध बैक एससी/एसटी इम्पलाईज वैलफेअर काउन्सिल (रजि) कानपुर, अतिथि चन्द्र मोहन पोखरियाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, विजय कुमार निरंजन पूर्व उप महाप्रबनधक पंजाब एण्ड सिंध बैक झॉसी के साथ भारत वर्ष से संगठन के केन्द्रिय पदाधिकारी एंव सदस्यगण के साथ-साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
______________________________________________
खबर- 03

सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर व्याख्यान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 28 मार्च 2025: राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे दिन के प्रथम सत्र में तकनीकी विशेषज्ञ एवं रिसोर्स पर्सन डॉ. देवेन्द्र कुमार ने छात्रों को सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर व्याख्यान दिया। डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), डेटा एनालिटिक्स और वर्चुअल टुअर जैसी नई तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध हैं। एथिकल हेकर, डिजाइनर, कंटेंट किएटर, वेब-एप डेवलेपमेंट, माइक्रोवर्क जैस क्षेत्र आईसीटी उद्यमियों के लिए कई अवसर प्रदान करते हैं, जिसमें ई-कॉमर्स को सक्षम बनाना, परिचालन को सुव्यवस्थित करना, नवाचार को बढ़ावा देना और वैश्विक पहुंच को सुविधाजनक बनाना शामिल है, जिससे प्रतिस्पर्धा और दक्षता को बढ़ावा मिलता है। 
          तकनीकी प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके, कार्यों को स्वचालित करके और डेटा अंतर्दृष्टि के माध्यम से निर्णय लेने की क्षमताओं में सुधार करके परिचालन में क्रांति आ रही है जिसमें आईसीटी उद्यमियों को सशक्तिकरण हेतु मार्ग प्रशसत किया जा सकता है। स्टार्ट-अप व्यवसायों के लिए आन-लाइन मार्केटिंग तथा ई-कॉमर्स जैसे प्लेटफार्म उपलब्ध किये जा रहे हैं। डॉ0 कुमार ने सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च ईंजन मार्केटिंग, मेल चिम्प जैसे टूल्स पर भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। गिग इकोनॉमी ( Gig Economy) जैसी आर्थिक व्यवस्था के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे जोमेटो, ओला, उबर, अर्बन क्लैप उपलब्ध हैं जिससे उत्पादों की बिक्री आसानी से की जा सकती है।  
           द्वितीय सत्र के विषय विशेषज्ञ एवं रिसोर्स पर्सन वनस्पति विज्ञान के डॉ. उमेश चन्द्र मैठाणी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर्बल और औषधीय पौधों का उद्योग महत्वपूर्ण उद्यमशीलता के अवसर उपलब्ध कराता है। प्राकृतिक उपचारों और स्वास्थ्य उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग के मद्येनजर इकोलोजी दीर्घकालिक फायदे पंहुचाती है। जड़ी-बूटी कृषिकरण हेतु इकोलोजी और इकोनोमी में समन्वय होना आवश्यक है। डॉ. मैठाणी ने बताया कि एक लाख से ज्यादा पुष्पीय पादपों की पहचान की जा चुकी है जिसमें मानवीय दृष्टिकोण के अनुसार आय सृजन और आजीविका संवर्धन की सबल संभावनाएं हैं। 
          परम्परागत खेती की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए डॉ0 मैठाणी ने कहा हिमालयी क्षेत्रों में कृषि हेतु वैज्ञानिक तकनीकी को अपनाये जाने की आवश्यकता है जिससे स्थानीय समुदाय की आर्थिकी को भी बल मिलेगा और पलायन पर भी रोकथाम लग सके। 
          इस अवसर पर डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. विजय प्रकाश, विशाल, शिशुपाल, अजय, आयुषी गंगोटी के साथ ही छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर- 04

देहरादून में ITM संस्थान के सभागार में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के निमित्त परिचर्चा संवाद का आयोजन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 मार्च 2025: आज देहरादून में ITM संस्थान के सभागार में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के निमित्त परिचर्चा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। और एक राष्ट्र, एक चुनाव" के पक्ष में समर्थन दिया।
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा, फिजूल खर्ची को कम करने, समय की बर्बादी को कम करने, विकास कार्यों के लिए पर्याप्त समय बचाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए एवं देश के चहुमुखी विकास के लिए, विकास की गति को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए, "विकसित भारत" की परिकल्पना को साकार करने के लिए, देश की आर्थिकी को और मजबूत करने के लिए, लोकतंत्र की मजबूती एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए हमें एक राष्ट्र, एक चुनाव के पक्ष में एक मत होने की आवश्यकता है।
          इस अवसर भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि युवाओं को इस विषय में जन जागरूकता के लिए, व्यापक चर्चा एवं एक साथ चुनाव कराने को लेकर समाज में प्रमुख भूमिका निभानी चाहिए।
          कार्यक्रम में डॉ।. भान सिंह नेगी, पृथ्वी राणा, कुमारी प्रगति रावत, राहुल गुप्ता, इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रधानाचार्य डॉ. अंजु गैरोला थपलियाल, डॉ. दिव्या ध्यानी, डॉ. हर्षित गुप्ता, डॉ. उमा उपाध्याय विशेष रुप से उपस्थित रहे।
______________________________________________
______________________________________________
खबर- 05

चकजोगीवाला में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल आयोजित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 28 मार्च 2024: शुक्रवार को चकजोगीवाला में सरकार जनता के द्वारा क्रार्यक्रम के तहत  सेक्टर प्रभारी  जिला सहायक निबन्धक बीएस मनराल की अध्यक्षता मे ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें कृषि, पशुपालन, सहकारिता, खाघ पूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमे ग्रामीणो ने पेशन, राशन कार्ड, जल जीवन मिशन, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, जन्मप्रमाण को लेकर शिकायत दर्ज की गई।
          चकजोगीवाला ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर ने लोक निर्माण विभाग पर क्षेत्र मे सडक निर्माण की मांग की। वहीं ग्रामीणो ने पेशन, राशन कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र बनवाने की मांग रखी। वहीं ईडब्लूएस प्रमाण पूर्ण रूप आनलाईन करने की मांग रखी। इस दौरान दस शिकायते दर्ज हुई।
          इस दौरान सहकारी विभाग से आर के सुमन, किरण कुमार भट्ट, सुरेश रावत, खाघ विभाग से पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कृपाराम जोशी, ग्राम विकास अधिकारी पकज खन्ना, कषि पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
          इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रीना रागड, ग्रामीणों ग्राम  प्रशासक भगवान सिंह मेहर, शोबन सिंह कैन्तुरा, निर्वतमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर- 06

एन मैरी स्कूल में हुआ नवागन्तुक नन्हे-मुन्नों का भव्य स्वागत

छात्र के भविष्य निर्माण में शिक्षक और अभिभावक का योगदान : जोशी 
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 मार्च 2025: एन मैरी स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षा में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।           स्कूल के सचिव व उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जबकि स्कूल की चेयरपर्सन अनुराधा जोशी, स्कूल की निदेशक व उपाध्यक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय सुश्री अंकिता जोशी और उपकुलपति उत्तरांचल विश्वविद्यालय प्रो. राजेश बहुगुणा बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर एक आकर्षक और दिल को छू लेने वाले ओरिएंटेशन समारोह के साथ अपने परिवार में नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
          यह कार्यक्रम बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए एक सुखद अनुभव था, जिन्होंने एक सुंदर ढंग से सजाए गए स्थान पर प्रवेश किया जो पोषण और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
          कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके प्रश्चात प्राइमरी कोऑर्डिनेटर आशा नेगी के नेतृत्व में एक भावपूर्ण प्रार्थना प्रस्तुत की गई एवं बच्चों के एक समूह द्वारा एक मनमोहक गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत की गई।
उपस्थित लोगों को स्कूल में की गई गतिविधियों और एन मैरिएन्स की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म के माध्यम से स्कूल के विजन में और अधिक डूब जाने का मौका मिला।
          सांस्कृतिक प्रदर्शन राष्ट्रीय एकीकरण, एकता और विविधता के मूल्यों को सुदृढ़ करने की थीम पर एक जीवंत नृत्य प्रस्तुति के साथ जारी रहा। इसके बाद योग प्रदर्शन हुआ जिसमें युवा एन मैरिएन्स ने अपने लचीलेपन, अनुशासन और स्वास्थ्य और मन की शांति के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया। एक प्रभावशाली भाषण प्रदर्शन ने कार्यक्रम की बौद्धिक और कलात्मक प्रतिभा में चार चांद लगा दिए।
          इस अवसर पर जितेन्द्र जोशी ने कहा स्कूल प्रबंधन, छात्रों को न केवल स्कूली शिक्षा बल्कि उनके चौमुखी विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका प्रयास है एन मैरी से पढ़ने वाला हर छात्र असाधारण हो और राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में समर्थ हो। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र के भविष्य निर्माण में विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन व अभिभावकों का सहयोग दोनों आवश्यक है।
 प्रो. राजेश बहुगुणा ने स्कूल प्रबंधन समिति व उसके विभिन्न शिक्षा संस्थानों का परिचय दिया। उन्होंने कहा एन मैरी स्कूल सहित क्रमबद्ध शिक्षा संस्थानों का संचालन सुशीला देवी सेंटर फॉर प्रोफेशनल स्टडीज एण्ड रिसर्च द्वारा किया जाता है। 
          स्कूल की निदेशक सुश्री अंकिता जोशी ने नन्हे-मुन्नों का स्वागत करते हुए गर्व और खुशी व्यक्त की। उन्होंने जोर देकर कहा एन मैरी स्कूल में हम हर बच्चे की क्षमता को पोषित करने, जिज्ञासा विकसित करने और मजबूत मूल्यों को स्थापित करने में विश्वास करते हैं।
          आज एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है, जहां हमारे युवा शिक्षार्थियों को उनके सपनों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन, प्रेरणा और सशक्त बनाया जाएगा। उपस्थित अभिभावकों ने कहा ऐन मैरी स्कूल की अप्रत्याशित उपलब्धियों एवं वहां उपलब्ध शिक्षा के वातावरण ने उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
          प्रिंसिपल डॉ. प्रीति सक्सेना ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया, जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को उनके समर्थन और भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
______________________________________________
______________________________________________
खबर- 07

यूओयू की संगोष्ठी : युवाओं में नशा प्रवृत्ति रोकने के लिए शिक्षा में सुधार जरूरी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 28 मार्च 2025: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर, देहरादून और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में "नशा मुक्ति: अधिनियम, कार्यान्वयन और जागरूकता" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
          कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री रविन्द्री मंद्रवाल (प्रबंध निदेशक, सहकारिता), मुख्य वक्ता उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के डॉ. पंकज सिंह, उत्तराखंड पुलिस की कुसुम पुरोहित और शैलजा, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय देहरादून परिसर के निदेशक डॉ. सुभाष रमोला, विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, डॉ. भावना डोभाल और सहायक प्राध्यापक तरुण नेगी ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया।
         मुख्य अतिथि रविन्द्री मंद्रवाल ने कहा कि नशे के कारण व्यक्ति का मस्तिष्क उसके नियंत्रण में नहीं रहता है, जिससे समाज और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विचारों को संयमित कर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
          मुख्य वक्ता इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव ने नशामुक्ति को पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। पेअर ग्रुप प्रेशर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मित्र मंडली का नकारात्मक प्रभाव युवाओं को नशे की ओर ले जाता है, जिसे रोकने के लिए मार्गदर्शन आवश्यक है।
         उत्तराखंड पुलिस की कुसुम पुरोहित ने बताया कि नशे के कारण अपराध दर में वृद्धि हो रही है, विशेषकर महिला अपराधों में। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। शैलजा ने नशे के कारण होने वाले सड़क हादसों और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सर्वेक्षण के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं में से 50% का कारण नशा है।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज सिंह ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समाज में शराब सेवन को सामाजिक स्वीकृति बनने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक दोनों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को नशे से दूर रखें।
          कार्यक्रम संयोजक एवं विशेष शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने कहा कि नशा एक बीमारी की तरह है और इसे दूर करने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तरुण नेगी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस संगोष्ठी ने नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने का संकल्प लिया।
______________________________________________
______________________________________________
खबर- 08

कांग्रेसी करेंगे 30 मार्च को टोल प्लाजा को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द 28 मार्च 2024: पिछले दिनों लच्छीवाला टोल पर हुई दर्दनाक दुर्घटना के विरोध में दिनांक 30 मार्च को कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आवाहन पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य उक्त टोल प्लाजा को वहाँ से हटाना है।
          इस संबंध में आज 28 मार्च को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने टोल प्लाजा हटाने के निर्णय पर अपनी सहमति जताई। महानगर कांग्रेस कमेटी ने सभी ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों से भी इस मुहिम को सफल बनाने को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का निवेदन किया।
          इस संबंध में परवादून जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा जिस जगह पर बनाया गया है वह जगह हाथी कॉरिडोर में आती है। आए दिन वहां हाथी सहित अन्य जानवर आते रहते हैं। यह टोल प्लाजा नियमों के विरुद्ध बनाया गया है जिस कारण आए दिन कई दुर्घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। टोल प्लाजा अन्य अवैध वसूलियों में भी लिप्त रहता है इसलिए जब तक यह टोल प्लाजा यहां से हटाया नहीं जाता तब तक कांग्रेसियों का संघर्ष जारी रहेगा।
          बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, शैलेंद्र बिष्ट, भगवान सिंह पवार, राकेश अग्रवाल, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, वैशाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्रा, सनी प्रजापति, हिमांशु जाटव, मदन शर्मा, बृजभूषण बहुगुणा, सिंहराज पोसवाल, मनीष जाटव, रणधीर सिंह मौर्य, सुमित चौहान, आदित्य झा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे l
______________________________________________
खबर- 09

राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 28 मार्च 2024: चारधाम यात्रा के समय बिना पंजीकरण के ट्रैवल एजेंट्स द्वारा कार्य किए जाने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। अपंजीकृत ट्रैवल एजेंट्स द्वारा यात्रियों से अधिक किराया लेने, अच्छा वाहन न उपलब्ध कराने के प्रकरण भी यात्रा काल में आते हैं।
          इसी के दृष्टिगत संभागीय परिवहन अधिकारी/ नोडल यात्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत संचालित टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 25 ट्रैवल एजेंट के प्रतिष्ठानों पर प्रपत्र की जांच की गई जिनमें से 15 ट्रेवल एजेंट के पास परिवहन विभाग द्वारा जारी वैध अधिकार पत्र उपलब्ध पाए गए। अन्य 10 ट्रेवल एजेंट में से कुछ के कुछ के अधिकार पत्र समाप्त हो चुके हैं या वे मौके पर  अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। ऐसे ट्रैवल एजेंट को नोटिस जारी किए गए जिसका एक सप्ताह के भीतर निराकरण न करने पर चालान कर दिया जाएगा। 
           सभी प्रतिष्ठानों में यात्रियों के बैठने के लिए स्थान, पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि की भी जांच की गई। सभी ट्रैवल एजेंट्स को राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दरों से ही वाहनों की बुकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
          निरीक्षण अभियान में एआरटीओ प्रशासन आरएस रावत, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, वरिष्ठ सहायक दीपक पांडे प्रवर्तन दल सहित उपस्थित रहे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
______________________________________________
खबर- 10

साहब, यहां सिर्फ बिल आ रहे हैं, नल में पानी नहीं !

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 28 मार्च 2024: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत चकजोगीवाला में आयोजित जनता दरबार में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी के बिल को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें रही। ग्रामीणों ने बताया कि नलों में एक दिन भी पानी नहीं आया, मगर बिल भेज दिए गए हैं।
          ग्राम प्रशासक भगवान सिंह मेहर ने बीपीएल राशन कार्ड न बनने, नलों में पीने का पानी न आने और जबरन बिल थमाए जाने, एक साल से वृद्धावस्था व विधवा पेंशन न मिलने, गांव में पीडब्ल्यूडी से एक भी सड़क निर्माण कार्य न होने और सिंचाई गूलों की जर्जर हालत की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि समस्याओं की सुनवाई भी नहीं हो रही है। वहीं उत्तम मंद्रवाल ने आनलाइन ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने और इसमें आ रही परेशानी तथा केवाईसी करवाने के बाद भी कई किसानों को किसान सम्मान निधि न मिलने की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन करने वालों को तहसील के चक्कर कटवाए जा रहे हैं।           वहीं, जनता दरबार से राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य व जलसंस्थान का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। शिविर के नोडल अधिकारी जिला सहायक निबन्धक बलवंत मनराल ने बताया कि शिकायतों को त्वरित निवारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा गया है। इस दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी आरके सुमन, किरण भट्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कृपाराम जोशी, ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना, खाद्य पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, ग्राम प्रशासक शोबन सिंह कैन्तुरा, निर्वतमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री आदि मौजूद रहे |
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments