______________________________________________
खबर 1
शासन प्रशासन की उदासीनता का नमूना
नियम-कानून ठेंगे पर, सड़क के ऊपर डाल दिया लिंटर, बिजली का पोल भी लिंटर की जद में।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 25 मार्च 2025: ग्राम खैरी कलां में सर्विस लेन की ब्रांच रोड के ऊपर कानून को ठेंगा दिखाते हुए पक्का लिंटर डाल दिया गया है। साथ ही बिजली का का खंभा भी लिंटर की जद में लेकर प्रशासन को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
जो ग्राम खैरी कलां की सर्विस लेन की ब्रांच रोड के ऊपर दोनों ही संबंधित विभागों की उदासीनता का जीता जागता नमूना है।
______________________________________________
खबर -02
यूपीसीएल ने आईडीपीएल वाटरइंटेक सीवरेज लाइन की बिजली कटी, जीएम को दिया ज्ञापन
आईडीपीएल, 25 मार्च 2025: हाईकोर्ट के आदेशों का अनुपालन ना करते हुए विद्युत विभाग द्वारा आईडीपीएल के अंतर्गत वाटरइंटेक सीवरेज लाइन की बिजली दुबारा से काट दी गई है। इस संबंध में आईडीपीएल वासियों ने आईडीपीएल के जीएम को प्रार्थना पत्र देकर बिजली बहाल करने की गुजारिश की है।
आईडीपीएल के निवासियों ने पत्र के माध्यम से बताया कि आईडीपीएल वासियों द्वारा डब्ल्यूपीएमएस सं. 2467 वर्ष 2023 दर्शना देवी बनाम उत्तराखण्ड सरकार आदि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित है। जिसमें प्रार्थीगण व अन्य आईडीपीएल के व्यक्तियों को आईडीपीएल प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा जबरदस्ती बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा था जिस कारण प्रार्थीगणों द्वारा उक्त याचिका माननीय उच्च न्यायालय में योजित की जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आईडीपीएल प्रसाशन व उत्तराखण्ड सरकार के विरूद्ध बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए बेदखल करने के आदेश पारित किए गए थे परन्तु आईडीपीएल व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रार्थीगणों व अन्य आईडीपीएल निवासियों की विद्युत व जल आपूर्ति बंद कर दी गई, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय पुनः 29 सितंबर 2023 को आईडीपीएल, उत्तराखण्ड सरकार के विरुद्ध आदेश पारित करते हुए 72 घण्टे के भीतर विद्युत संयोजन जोड़ने के आदेश पारित किए गए जिसके तत्पश्चात विद्युत विभाग द्वारा विद्युत संयोजन को जोड़ दिया गया परन्तु विद्युत विभाग द्वारा एक बार पुनः लगभग अक्टूबर नवम्बर महीने से सीवरेज प्लान्ट (बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट प्लान्ट व वाटरइंटेक) का विद्युत संयोजन व 13 मार्च 2025 को व स्ट्रीट लाइट की बिजली काट कर आईडीपीएलवासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे समस्त आईडीपीएल वासियों का मलमूत्र चारों तरफ फैल रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही रात्रि में स्ट्रीट लाइट बंद हो जाने के कारण जंगली जानवरों की आमद बढ़ने से कोई भी अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ गई है।
सीवर लाइन ओवरफ्लो होने के कारण घरा में पीने का पानी भी दूषित हो रहा है। आईडीपीएल वासियों का कहना है कि यदि दोनों जगहों पर विद्युत संयोजन की आपूर्ति नहीं की जाती तो आईडीपीएल की समस्त जनता को गम्भीर बीमारियों व अपूर्णीय क्षति का सामना करना पड़ेगा। उक्त सीवरेज प्लान्ट को चालू करने के लिए एनजीटी की गठित टीम द्वारा भी सर्वे किया गया था तथा आवेदकों को उक्त प्लान्ट चलाने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके विद्युत आपूर्ति बहाल ना होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय नैनीताल द्वारा आदेशित किया गया था कि आईडीपीएल निवासियों को बिजली व पानी की आपूर्ति करके देंगे। लेकिन आईडीपीएल प्रबंधन द्वारा जानबूझकर षड़यंत्र के तहत यूपीसीएल के साथ मिलकर बिलों का भुगतान नहीं किया गया। जिसकी वजह से आईडीपीएल निवासियों का आईडीपीएल प्रबंधन द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से उत्पीडन किया जा रहा है। यदि आईडीपीएल प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र सीवरेज प्लान्ट चालू नहीं किया जाता है तो उसके होने वाले समस्त दुष्प्रभाव व होने वाली बीमारियों की जिम्मेदारी आईडीपीएल प्रबंधन की होगी।
आईडीपीएल वासियों ने उक्त सीवरेज प्लान्ट (बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट प्लान्ट व वाटरइंटेक) एवं स्ट्रीट लाइट की बिजली दुबारा से बहाल करने की गुजारिश की है।
______________________________________________
खबर -03
पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही सियासी सरगर्मियां तेज, दावतों और होर्डिंग्स का दौर शुरू
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 25 मार्च 2025: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों की हलचल तेज हो गई है। ऋषिकेश के ग्रामीण इलाकों में 16 पंचायतों में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, जहां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रिश्तेदारी निकाली जा रही है और दावतों का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हालांकि, इन चुनावी तैयारियों के बीच क्षेत्र के अहम मुद्दे पूरी तरह से गायब नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होना है, लेकिन अब तक सीटों के आरक्षण की घोषणा नहीं हुई है। इसके बावजूद संभावित प्रत्याशी चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर खर्च कर रहे हैं।
ग्रामीण मतदाता भी इन गतिविधियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर जब अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है, तो प्रत्याशी इतने उत्साहित क्यों हैं? चुनावी तैयारियों में हो रहे इस बड़े खर्च को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद वाकई जनता की सेवा करेंगे या फिर यह सब सत्ता हासिल करने की रणनीति मात्र है?
अब देखना यह होगा कि पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा कब होती है और क्या चुनाव प्रचार में जनता के असल मुद्दों को भी जगह मिलेगी या फिर यह सिर्फ व्यक्तिगत संबंधों और दावतों तक ही सीमित रहेगा।
______________________________________________
खबर -04
भूवैज्ञानिक अध्ययन यात्रा: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान और सहस्रधारा का किया भ्रमण
देहरादून, 25 मार्च 2025: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के भूविज्ञान विभाग के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, देहरादून और सहस्रधारा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने हिमालयी भूविज्ञान, प्राकृतिक संसाधनों और भूवैज्ञानिक संरचनाओं का गहन अध्ययन किया।
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान का अवलोकन करते हुए छात्रों को बताया गया को भूवैज्ञानिक अनुसंधान का केंद्र वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान है, जो हिमालय के भूविज्ञान के अध्ययन हेतु कार्यरत है। इसकी स्थापना वर्ष 1968 में दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई थी और 1976 में इसे देहरादून स्थानांतरित किया गया।
संस्थान में स्थापित भूविज्ञान संग्रहालय छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। संग्रहालय में हिमालय का उच्चावच मॉडल, भूवैज्ञानिक प्रक्रियाओं के प्रदर्शन हेतु चित्रित पेंटिंग, तथा भूवैज्ञानिक काल-पैमाना मौजूद हैं। छात्रों ने यहाँ स्कैनिंग इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप, रमन स्पेक्ट्रोस्कोप और अन्य आधुनिक उपकरणों की कार्यप्रणाली को समझा। संस्थान के 38 जीपीएस केंद्रों के माध्यम से हिमालय की गति और दिशा के अध्ययन की प्रक्रिया को भी जाना।
छात्रों ने सहस्रधारा का भी भ्रमण किया, जो देहरादून से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। डॉ. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ सल्फर युक्त जलधाराएँ हैं, जो त्वचा रोगों के उपचार में सहायक मानी जाती हैं। सहस्रधारा में स्थित चूना पत्थर की संरचनाएँ और गुफाएँ भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
यहाँ स्थित द्रोण गुफा के विषय में बताया गया कि इसका पौराणिक महत्व भी है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, गुरु द्रोणाचार्य ने यहाँ तपस्या की थी और उनके द्वारा छोड़े गए बाणों से सहस्रधारा का निर्माण हुआ था। यह स्थल न केवल भूवैज्ञानिक बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
छात्रों की जिज्ञासा और मार्गदर्शन:-
इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान डॉ. पवन कुमार गौतम और डॉ. प्रियंका सिंह ने छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। छात्रों ने इस अनुभव को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। भ्रमण के सफल आयोजन के लिए छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र कुमार तथा अन्य शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
! इस प्रकार, यह अध्ययन यात्रा न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने में सहायक रही, बल्कि छात्रों को भूविज्ञान की विविध शाखाओं के वास्तविक अनुप्रयोगों से भी अवगत कराया।
______________________________________________
खबर -05
एनजीए में पांच दिवसीय ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम का भव्य समापन
खैरी कलां, 25 मार्च 2025: परम श्रद्धेय महाराज जी के आशीर्वाद से निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 20 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित पांच दिवसीय ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम का विधिवत समापन किया गया।
निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, खैरी कलां श्यामपुर ऋषिकेश में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली एवं पूनम चौहान के नेतृत्व में खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान फुटबॉल, क्रिकेट, टग ऑफ वॉर, शतरंज, रग्बी और नेटबॉल सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोच, फुटबॉल में कोच अभिषेक (सी लाइसेंस फुटबॉल कोच), क्रिकेट में कोच नरेंद्र एवं कुलवीर सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी, टग ऑफ वॉर में शेर सिंह थापा (अंतरराष्ट्रीय टग आफ वार स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी), रग्बी में कोच आयुष कुमार एवं पुलकित सिंह (उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन), शतरंज में बृजेश राय (कॉमनवेल्थ शतरंज खिलाड़ी), नेटबॉल में रश्मि कुलीयाल (38th नेशनल नटबॉल खिलाड़ी)।
कार्यक्रम का उद्देश्य इस ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम के माध्यम से खिलाड़ियों को न केवल शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीम वर्क, मानसिक मजबूती एवं खेल भावना का विकास करने का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने विभिन्न खेलों की तकनीकों और रणनीतियों को भी सीखा।
समापन समारोह के दौरान सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक दिनेश व पूनम चौहान ने श्रद्धेय महाराज, स्कूल प्रधानाचार्या, हेडमिस्ट्रेस के साथ सभी कोचों को उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
विद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों को बधाई दी और खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों को भविष्य में और अधिक अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।
______________________________________________
खबर- 06
श्यामपुर बाईपास खतरे की दस्तक
रेल पटरी पर खड़े वाहन खतरे की जद में
श्यामपुर, 25 मार्च 2025: थाना ऋषिकेश अंतर्गत श्यामपुर चौकी के सामने जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रहती हैं।
बाईपास पुलिस चौकी से हरिद्वार की ओर श्यामपुर स्थित नाथ कॉम्प्लेक्स तक वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। जिससे लगभग 200 मीटर दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग है। ऐसी ही स्थिति बाईपास पुलिस चौकी से जाम के चलते न्यू ऋषिकेश की ओर 300 मीटर दूरी पर रेलवे फाटक पार करते हुए पटरी के ऊपर भी वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।
जबकि हर 20 मिनट में इन रेलवे क्रॉसिंग से रेल गुजरती हैं। जबकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। और हाईवे पर वाहनों की तादाद बढ़ना तय है। ऐसे में बाईपास चौकी के दोनों तरफ रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी के ऊपर भी वाहनों की कतारें लगने की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता। जो किसी दुर्घटना की ओर संकेत दे रहा है।
इसलिए प्रशासन को इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बाईपास चौकी के सामने चौबीस घंटे ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अभी से करनी चाहिए।
श्यामपुर बाईपास पुलिस चौकी से न्यू ऋषिकेश और ऋषिकेश हरिद्वार की ओर रेलवे फाटक है। श्यामपुर पुलिस चौकी से ऋषिकेश की ओर गुमानीवाला रेलवे फाटक पर वाहनों की कतार हादसे को न्योता दे रहा है।
एक पुलिस के भरोसे पूरा ट्रैफिक छोड़ा रहता है। श्यामपुर चौकी के सामने रेंग रेंग कर वाहन चलते रहते हैं। जिससे श्यामपुर चौकी के दोनों तरफ रेलवे फटकों पर वाहनों की कतारें दुर्घटना का संकेत दे रही हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन को सचेत रहने की जरूरत है।
______________________________________________
खबर 7
रेलवे विभाग और एनएच खंड डोईवाला अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे
रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।श्यामपुर, 01 मार्च 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले करके दोनों विभाग एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं।
जनहित की समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से
रेलवे विभाग और एनएच विभाग दोनों को अवगत कराया गया है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
इसके अलावा दुपहिया वाहन गड्ढों की वजह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
श्यामपुर फाटक पर पटरी के दोनों ओर इंटर लॉक टाइल्स उखाड़ चुकी हैं, जिस वजह से पटरी के किनारे नालीनुमा गड्ढे बने हुए हैं। जिससे पटरी की ऊंचाई सड़क से ऊपर होने के कारण गीली लोहे की पटरी पर वाहन फिसल रहे हैं।
______________________________________________
0 Comments