______________________________________________
खबर-01यूसर्क द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में स्थापित राज्य के पहले "यूसर्क सेंटर आफ एक्सीलेंस इन बायोइनफॉर्मेटिक्स" के अंतर्गत पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन "बायोइनफॉर्मेटिक्स फॉर जीनोमिक एनालिसिस 2.0" का शुभारंभ
देहरादून, 24 मार्च 2025: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 24 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय "हैंड्स आन ट्रेंनिंग ऑन बायोइनफॉर्मेटिक्स फॉर जिनोमिक एनालिसिस 2.0" विषय पर उच्च शिक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा पूर्व में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में उत्तराखंड का पहला "यूसर्क सेंटर आफ एक्सीलेंस इन बायोइनफॉर्मेटिक्स" स्थापित किया गया था जिसके अंतर्गत आज यह द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रोफेसर रावत ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों और शोधकर्ताओं को उन्नत जैव सूचना विज्ञान तकनीक में दक्षता प्राप्त करने में मदद करती हैं तथा बायोइन्फॉर्मेटिक्स न केवल जीवन विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी का भविष्य है बल्कि यह चिकित्सा अनुसंधान, औषधि विकास और व्यक्तिगत जीनोमिक चिकित्सा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है। मानव स्वास्थ्य में सुधार, दवाइयों के विकास एवं कृषि के क्षेत्र में बायोइनफॉर्मेटिक्स एवं जीनोमिक एनालिसिस का विशेष महत्व है और वर्तमान युग में इस नई तकनीकी का इस क्षेत्र में काफी कारगर प्रयोग किया जा रहा है। इसके महत्व को देखते हुए यूसर्क द्वारा उच्च शिक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए इस पांच दिवसीय हैंड्स ओंन ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच एक्सपीरियंशियल लर्निंग को बढ़ावा देना है ।
इस अवसर पर प्रोफेसर रावत ने कहा कि बाइनफॉर्मेटिक्स एक बहुत ही व्यापक क्षेत्र है जो विद्यार्थियों के लिए उनके करियर के साथ-साथ नवाचार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रोफेसर रावत ने कहा बायोइनफॉर्मेटिक्स विषय को लेकर इसकी बारीकियों को सीखने के लिए विद्यार्थियों को यूसर्क द्वारा अवसर प्रदान किया गया है तथा भविष्य में भी यूसर्क द्वारा इस केंद्र के माध्यम से निरंतर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के 25 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रीति कोठियाल ने यूसर्क द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय प्रोग्राम को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ. रितिका मेहरा, रजिस्ट्रार जनरल ओ.पी. सोनी, डीन रिसर्च एंड इनोवेशन डॉ नवील अहमद, डॉ निर्जरा सिंघवी एवं शिक्षकों सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-02एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है
ऋषिकेश, 24 मार्च 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का भारत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन दिन का शुभारंभ स्वयंसेवियों द्वारा योग से शुरू किया गया।
स्वयंसेवियों ने भारत मंदिर इंटर कॉलेज का प्रांगण और उसके आसपास सफाई कर और भारत मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।
रैली को भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर भारत मंदिर परागण से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए त्रिवेणी घाट के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा इस गंदगी और कूड़े-करकट के जिम्मेदार भी हम और आप ही हैं, क्योंकि हम लोग भी कभी जानबूझकर और कभी अनजाने में कहीं भी कचरा फेंक देते हैं। जिसके कारण हमारे देश में हर तरफ कचरा फैल जाता है और इसके साथ ही हमारा पूरा वातावरण प्रदूषित हो जाता है। यह गंदगी और कूड़ा-करकट दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे है। जिसके कारण अनेकों परेशानियां खड़ी हो रही है दिन में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत एड्स जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मंडोला ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा एचआईवी संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं हैं क्योंकि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके फलस्वरूप शरीर की प्रतिरोधक क्षमता फिर से बढ़ जाती है, बीमारी का बढ़ना बंद हो जाता है व अन्य अवसरवादी संक्रमणों के फैलने की आशंका भी कम हो जाती है।
______________________________________________
खबर-03
संचार उद्यमी के रूप में स्वावलंबन और रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं: डॉ बर्त्वाल
नरेंद्रनगर, 24 मार्च 2025: ऑडियो, वीडियो,टेक्स्ट एवं वेब के माध्यम से संदेशों को निर्मित कर युवा सूचना एवं संचार उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित कर सकते हैं। जिससे धन,ख्याति को अर्जित करने के साथ आप रोजगार का सृजन भी कर सकते हैं यह विचार डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने बतौर विशेषज्ञ 'देव भूमि उद्यमिता योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
बताते चलें कि इन दिनों राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के दिशा निर्देशन में 'देव भूमि उद्यमिता योजना' के अंतर्गत 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने ' पत्रकारिता जगत में कौशल आधारित प्रशिक्षण' विषय पर ' मास मीडिया' और न्यू मीडिया के लिए मैसेज मेकिंग विषय और तकनीकी बारीकियां समझाकर छात्रों को घर बैठे उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार में भी मदद मिलेगी।
इससे पूर्व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के उत्तराखंड कार्यक्रम समन्वयक गिरधर बिष्ट ने डॉ बर्त्वाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में गिरधर ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भी उद्यमिता विषय को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ में भी उद्यमिता की नई परिभाषाओं को जन्म दिया है। विष्ट ने स्थानीय संपदा के प्रति ज्ञान एवं उसके व्यावहारिक उपयोग के लिए प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकसित करने के लिए जोर दिया।
देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय मेहर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पारंपरिक विषयों से हटकर कौशल विकास की ओर अपना दृष्टिकोण केंद्रित करें, जिससे कि स्वावलंबी भविष्य का निर्माण हो सके ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉआराधना सक्सेना,डॉ रंजीता,डॉ जितेंद्र नौटियाल,अजय, शिशुपाल, विशाल त्यागी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-04मोहंद घाटी और हरिद्वार के भूगर्भीय रहस्यों की पड़ताल, (बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया भूवैज्ञानिक अध्ययन)
देहरादून, 24 मार्च 2025: लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने मोहंद घाटी और हरिद्वार क्षेत्र का भूवैज्ञानिक अध्ययन किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने हिमालय की तलहटी में स्थित शिवालिक समूह, मुख्य ललाट थ्रस्ट (एमएफटी) और भू-आकृतिक विशेषताओं का गहन अध्ययन किया।
शैक्षणिक दौरे के दौरान डा. अनूप कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि मोहंद घाटी और हरिद्वार क्षेत्र की भूवैज्ञानिक विशेषताएँ शिवालिक समूह की उपस्थिति से निर्धारित होती हैं। शिवालिक समूह में निचला, मध्य और ऊपरी शिवालिक संरचनाएँ शामिल हैं, जो हिमालय की पर्वत श्रृंखला के निर्माण के दौरान बनी तलछटी चट्टानों का हिस्सा हैं। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण भूवैज्ञानिक विशेषता मुख्य ललाट थ्रस्ट (एमएफटी) है, जिसे स्थानीय रूप से मोहंद थ्रस्ट के रूप में भी जाना जाता है। यह थ्रस्ट क्षेत्र के परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने मोहंद घाटी की भू-आकृतिक विशेषताएँ बताते हुए बताया कि दून घाटी जलोढ़ क्षेत्र इस क्षेत्र का एक बड़ा भाग दून घाटी जलोढ़ से ढका हुआ है, जिसे तृतीयक और पूर्व-तृतीयक चट्टानों के ऊपर स्थित माना जाता है।
मोहंद एंटीकलाइन यह क्षेत्र की एक प्रमुख भूवैज्ञानिक संरचना है, जो हिमालयन फ्रंटल थ्रस्ट (एचएफटी) और मुख्य ललाट थ्रस्ट (एमएफटी) के बीच स्थित है।मोहन राव नदी यह नदी मध्य और ऊपरी शिवालिक तलछट को उजागर करती है और क्षेत्र की भूवैज्ञानिक संरचना को समझने में सहायक है।
हरिद्वार क्षेत्र का भूवैज्ञानिक महत्व बताते हुए बताया कि हरिद्वार भूवैज्ञानिक दृष्टि से एक संक्रमणकालीन क्षेत्र में स्थित है, जहाँ निचले शिवालिक और भाबर क्षेत्र का मिलन होता है। इस क्षेत्र में नदी की धाराओं का वेग कम हो जाता है, जिससे बड़ी मात्रा में तलछट का जमाव होता है।
भूविज्ञान विभाग के डा. पवन कुमार गौतम और डा. प्रियंका सिंह ने छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया और इस क्षेत्र की जटिल भूवैज्ञानिक संरचनाओं को विस्तार से समझाया। छात्रों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को एक स्मरणीय अनुभव बताया और इसके सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. नरेंद्र कुमार तथा भूविज्ञान विभाग के अन्य शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
______________________________________________
खबर-05प्रथम आईडीपीएल वेटरन फुटबॉल कप टूर्नामेंट संपन्न
आईडीपीएल, 24 मार्च 2025: राज्य सरकार के सफल तीन वर्षों के कार्यकाल पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में प्रथम आईडीपीएल वेटरन फुटबॉल कप टूर्नामेंट संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए गए। यह टूर्नामेंट भी इसी किसी की एक कड़ी है ।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि खेल आज आवश्यकता बन गई है क्योंकि विकास की इस दौड़ में शारीरिक श्रम दिन पर दिन काम होता जा रहा है तो प्रत्येक को खेल के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में जिले की 12 वेतन आयु 40 प्लस फुटबॉल टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में लीग कम नॉट आउट के आधार पर खोली गई ।
प्रथम सेमीफाइनल में शिवालिक ने उत्तराखंड मास्टर ए टीम को पेनल्टी शॉट आउट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में मॉर्निंग स्टार ने उत्तराखंड मास्टर भी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में हराया ।
फाइनल मैच मॉर्निंग स्टार तथा शिवालिक एफसी के बीच खेला गया जिसमें मॉर्निंग स्टार ने 1 - 0 से जीत हासिल की।
समापन अवसर पर नवनिर्वाचित मीरा नगर के पार्षद हर्षवर्धन रावत ने सभी रनर और विनर टीम को ट्रॉफी और विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर खेल संयोजक मेजर सुशील रावत, हरेंद्र सिंह राणा, सेवा निवृत्त देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, भरत सिंह, बिपिन रावत, वहिद अहमद, सुदेश शर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, केशवानंद ममगाई, पंकज, गोपाल रावत आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर -06
जनता दरबार में सुनी 124 समस्याएं, अपर जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
देहरादून, 24 मार्च 2025: अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार लगाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायत और समस्याओं का समाधान किया गया।
इस दौरान फरियादियों ने 124 समस्याएं दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। फरियादियों ने सड़क, पेयजल, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, विद्युत, एमडीडीए, नगर निगम, आर्थिक सहायता, भूमि विवाद, नंदा सुनंदा योजना से लाभान्वित करने से संबंधित प्राप्त हुई। अपर जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं का गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने क्षेत्रान्तर्गत अम्नीवाला, शुकलापुर, लक्ष्मीपुर, चायबाग अमनीवाला, ठाकुरपुर में रास्ते का अधिकांश क्षेत्र में जंगल होने से अंधेरे की समस्या को दूर करने के लिए सोलर लाइट लगाने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को मौका मुआयना करते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम विलासपुर के समस्त ग्राम वासियों ने बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए पार्क बनाने की मांग पर एमडीडीए को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सैनिक महिमा रेजीडन्सी वेलफियर के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पावंटा साहिब बल्लूपुर के निर्माणाधीन हाईवे से केहरीगांव, सैनिक कॉलोनी एवं महिला एनक्लेव को एनएच की सर्विस लेन से कनेक्टिविटी दिलाने की मांग रखी। सुमनपुरी निवासी प्रभु सिंह ने ग्राम म्यूॅडा, विकास खंड चकराता में नहर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग पर अधिशासी अभियंता सिंचाई को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
ओली के समस्त ग्रामवासियों ने ओली को पृथक राजस्व ग्राम गठित करने पर एसडीएम को अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विकासनगर केदारवाला चौक से सुलेमान तक सड़क व नाली निर्माण तथा अवैध कब्जा हटाने की मांग रखी। जन सुनवाई में अधोईवाला निवासी मंजू ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाल देते हुए पुत्री को मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना से लाभान्वित करने और विश्व भारती जनसेवा संस्थान के आरसी पाल ने सहारा से पीडित जमाकर्ताओं को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कारगी निवासी गंगादास, बाबूगढ़ निवासी कन्नी देवी, चकशाह नगर निवासी सुनील वर्मा, नवादा निवासी रमेश चन्द्र आदि ने निजी भूमि पर कब्जा हटावाने के लिए गुहार लगाई। सुमित डंगवाल, सुनीता कण्डारी ने आर्थिक सहायता के लिए और प्रर्मिला देवी, विजय लाल ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति बताते हुए अपनी पुत्री को नंदा सुनंदा योजना से लाभान्वित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जनता सुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 7
शासन प्रशासन की उदासीनता का सबूत
... हद हो गई: नियम-कानून ठेंगे पर, सड़क के ऊपर डाल दिया पक्का लिंटर
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी कलां, 02 मार्च 2025: ग्राम खैरी कलां में सर्विस लेन की ब्रांच रोड के ऊपर कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक आश्रम स्वामी द्वारा पक्का लिंटर डाल दिया, साथ ही अन्य प्लॉट में जा रहे मार्ग में सीमेंट की बैंच रख कर मार्ग बंद कर दिया। जिसे ग्रामवासियों द्वारा हटाया गया।
लिंटर की जद में बिजली का पोल भी लिया हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरी कलां की इंटरलॉक टाइल्स से निर्मित लेन नं 35 की ब्रांच रोड के दोनों तरफ हरियाणा निवासी एक महाराज जी ने रोड के दोनों तरफ आश्रम बनाया हुआ है। और बीच में ब्रांच रोड है। जिसे कुछ माह पहले ब्रांच रोड के ऊपर लिंटर डाल कर आपस में मिला दिया गया है। उक्त आश्रम के बाद खैरी खुर्द निवासी मुनेंद्र गैरोला व अन्य लोगों के प्लॉट्स भी हैं।
खैरी खुर्द निवासी मुनेंद्र गैरोला ने जनप्रतिनिधियों व अन्य ग्रामवासियों को एकत्रित कर आश्रम स्वामी द्वारा डाले हुए लिंटर का विरोध जताया है। जानकारी मिली कि आश्रम स्वामी महाराज डेढ़ माह से क्षेत्र से बाहर गए हुए हैं।
मौके पर आश्रम स्वामी महाराज के ना मिलने पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने फोन पर महाराज जी से बात की और आश्रम में आकर अवैध रूप से डाले गए लिंटर को तुड़वाने की बात कही, जिस पर आश्रम स्वामी ने साफ लहजे में "लिंटर नहीं तोड़ा जाएगा" बात कही।
इसके अलावा डाले गए लिंटर की जद में बिजली के पोल को भी लिया हुआ है। जिसके बारे में भी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड रायवाला राजीव कुमार को अवगत करा दिया है।
चारों प्लॉट स्वामियों व अन्य ग्रामवासियों ने इस संबंध में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के माध्यम से ऋषिकेश एसडीएम ऋषिकेश को मांग पत्र देने की बात कही है।
______________________________________________
खबर -08
प्रदीप राणा होंगे ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक और राजपुर और सेलाकुई के प्रभारी भी बदले
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 मार्च 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने तीन इंस्पेक्टरों और दो सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल ऋषिकेश इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को पुलिस कार्यालय स्थित चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है। जबकि, अब तक चुनाव सैल की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान के पटेलनगर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। पटलेनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह राणा को ऋषिकेश कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा दो सब इंस्पेक्टरों का भी तबाला किया गया है। राजपुर थानाध्यक्ष एसआई पीडी भट्ट को सेलाकुई तथा सेलाकुई के थानाध्यक्ष एसआई शैंकी कुमार के राजपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।______________________________________________
0 Comments