स्पष्ट एक्सप्रेस 23 मार्च 2025

______________________________________________
खबर -01

टीएचडीसीआईएल ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स- 2025 के "आपदा प्रबंधन में डिजिटल नवाचार - गोल्ड कैटेगरी" से सम्मानित 


स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 22 मार्च 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को नई दिल्ली में आयोजित हुए ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स- 2025 में "आपदा प्रबंधन में डिजिटल नवाचार - गोल्ड कैटेगरी (डिजिटल इनोवेशन इन डिजास्टर मैनेजमेंट- गोल्ड कैटेगरी)" पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
          निगम को यह सम्मान टिहरी बांध के लिए बनाए गए बेहतरीन डिजिटल आपदा प्रबंधन प्रणाली के लिए मिला है। टीएचडीसी की यह उपलब्धि आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग में निगम की नेतृत्वकारी भूमिका को दर्शाती है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, तथा अंतरिक्ष विभाग, डॉ. जितेन्द्र सिंह थे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र सिंह के साथ ही शीर्ष अधिकारियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति इस सम्मेलन के महत्व को दर्शाती है।
          डॉ. सिंह ने सरकार एवं शासन में सुधार के लिए जनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग और ऑगमेंटेड/वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीक की भूमिका पर जोर दिया। इसी संदर्भ में यह हर्ष का विषय है कि माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा ही पिछले साल टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को ‘लीडरशिप इन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' श्रेणी में प्रतिष्ठित पीएसयू लीडरशिप एंड एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया था।
          टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरके विश्नोई ने इस अवॉर्ड के लिए निगम की पूरी टीम को बधाई दी और इस सफलता का श्रेय टीम की निरंतर प्रतिबद्धता और नवाचार की भावना को दिया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने के लिए उन्नत तकनीकों को अपनाने की निगम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 
          आरके विश्नोई ने बताया कि टिहरी बांध के लिए 2016 में स्थापित डिजिटल आपदा प्रबंधन प्रणाली एक उन्नत इनफ्लो पूर्वानुमान प्रणाली को एकीकृत करती है। यह प्रणाली 6 घंटे और 24 घंटे के लीड समय पर अंतर्वाह और जलाशय के स्तर के बारे में अग्रिम जानकारी प्रदान करती है।
          टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक), शैलेंद्र सिंह ने इस अवॉर्ड के लिए टीएचडीसीआईएल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार नवाचार और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति निगम की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि टिहरी बांध के लिए हमारी इनफ्लो पूर्वानुमान प्रणाली और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली यह दर्शाती है कि तकनीक कैसे जोखिमों को कम कर सकती है और लोगों की रक्षा कर सकती है। 
          टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी), भूपेंद्र गुप्ता ने आपदा प्रबंधन के लिए उन्नत डिजिटल समाधान विकसित करने और लागू करने में निगम की टीम के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निचले क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विशेष रूप से मॉनसून के दौरान जलाशय संचालन को अनुकूलित करने में निगम की पहलों के महत्व को रेखांकित किया। 
          उल्लेखनीय है कि 18 मार्च, 2025 को नई दिल्ली स्थित हयात रीजेंसी में ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 प्रदान किए गए, जहां टीएचडीसी को डिजिटल डिजास्टर रेजिलिस और सार्वजनिक सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
______________________________________________
खबर -02

कांग्रेस नेता को दी चुनौती, किसी भी गांव से लड़ें पंचायत चुनाव  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025:,  ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी के ग्राम प्रशासक शोबन सिंह कैन्तुरा ने कांग्रेस के एक नेता को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि गांव की राजनीति करनी है तो श्यामपुर न्याय पंचायत के किसी भी ग्राम सभा से चुनाव लड़ें।
          ग्राम प्रशासक शोबन सिंह कैंतुरा ने शुक्रवार को ऋषिकेश में एक प्रेस वार्ता रखी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लाईव आकर एक पोस्ट की थी। जिसमें कुछ अपशब्द भी शेयर हो गए थे। गलती का अहसास होते ही उनके द्वारा फौरन इसे सोशल मीडिया हटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह माफी मांग चुके थे। इसके बावजूद पोस्ट को तोड़ मोड़ कर वायरल किया जा रहा है। जिस पर उन्होने रायवाला थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। 
          शुक्रवार को ऋषिकेश में एक प्रेस वार्ता के दौरान शोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि इस मामले मे एक कांग्रेस नेता भी उतर आए हैं। जिन्होंने रायवाला थाने और इसके इतर उनके खिलाफ काफी कुछ कहा है। जबकि मैं अपने द्वारा सोशल मीडिया में किए गए कृत्य से अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांग चुका हूं। 
______________________________________________
खबर -03

400 सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन होगी 16 ग्राम सभाएं, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 22 मार्च 2025: क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा की 16 ग्राम सभाओं में टीएचडीसी के सीएसआर फंड से 400 सोलर लाइट देने की घोषणा की। इस दौरान सभी ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
          बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अग्रवाल ने 400 सोलर लाइटों में से 50 लाइट हरिपुरकलां और 50 भट्टोवाला में देने की बात कही, जबकि 300 लाइटों को अन्य सभी ग्राम सभाओं में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से भी स्ट्रीट लाइट्स दी जाएंगी। डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल  ने कहा कि जहां अंधेरा है, वहां सर्व प्रथम लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लाइट्स के लगने से रात्रि में आवागमन सुगम्य होगा और जंगली जानवरों पर नजर भी रखी जा सकेगी। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा का विकास उनकी प्राथमिकता है, यहां की जनता उनका परिवार है।
          इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, गीतांजलि जखमोला, अंजना चौहान, जगदंबा सेमवाल, प्रताप सिंह राणा, गणेश रावत, राजेश जुगलान, दिनेश पयाल, सोनी रावत, नरेंद्र राणा, रवि शर्मा, सरदार बलविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर -04

राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेन्द्रनगर, 22 मार्च 2025: नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश मैठाणी, नोडल डॉ. संजय महर एवं भारतीय उद्यमिता संस्थान, अहमदाबाद की रातुला दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. उमेश मैठाणी  द्वारा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं में उद्यमिता एवं स्व-रोजगार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य उद्यमिता कार्यशाला के अन्तर्गत हर्बल उत्पाद, बुरांश, मेडिसिनल उत्पाद के माध्यम से स्व-रोजगार पर संबोधित किया गया। डॅा. मैठाणी ने कहा कि विकसित भारत एवं न्यू इंडिया विजन को विकसित करने के उद्देश्य से युवाओं में उद्यमशीलता एवं स्वालंबन का भाव होना आवश्यक है। 
मुख्य वक्ता रातुला दास ने कहा कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों के आइडियाज एवं उत्तराखंड आधारित उत्पाद को मार्केट विस्तार एवं वित्तीय सहायता हेतु ई.डी.आई. अहमदाबाद मदद करेगा। सीड फंडिंग के लिए 'ब्रांड वैल्यू आवश्यक है। 
          देवभूमि उद्यमिता केन्द्र के नोडल डॉ. संजय महर ने बताया कि छात्र छात्राओं को स्टार्ट-अप के लिए आइडिया क्रिएशन होना  जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्टार्ट-अप के लिए नवाचार, नवोन्मेष एवं उद्यमिता हेतु सृजनशीलता आवश्यक है तभी चुनौतियों के बीच जोखिम प्रबन्धन के माध्यम से उद्यमिता में सफलता हासिल की जा सकती है जिस हेतु इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं में उद्यमिता की भावना विकसित कर उनके हुनर को तलाशा जा रहा है। डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के नाम से विख्यात है जिसको प्रकृति ने हजारों नेमतें प्रदान की हैं। उद्यमिता के माध्यम से यहां के संसाधनों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। गोविन्द दर्शन जनविकास सहकारी समिति लि. उत्तराखण्ड नरेन्द्रनगर के दर्शन शाह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कृषि आधारित उत्पादों की मार्केटिंग से आर्थिकी को बल मिल रहा है।
          इस अवसर पर सेवा सुविधा स्वायत्त समूह की प्रियंका, सुषमा, महाविद्यालय के डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. सुशील, मनोज, आराधना, ज्योति शैली, विशाल त्यागी, शिशुपाल रावत, अजय पुंडीर के साथ ही समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी तथा प्रशिक्षण प्रतिभागियों के साथ ही सभी संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर -05

छिद्दरवाला क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को पुलिस उपनिरीक्षक पर सरंक्षण का आरोप, जांच के आदेश

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 22 मार्च 2025: रायवाला थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस उपनिरीक्षक पर संलिप्तता का आरोप सामने आया है। इस संबंध में समाजसेवी जेपी बडोनी ने पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।
         शिकायत के अनुसार छिद्दरवाला क्षेत्र  में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। आरोप है कि उनकी मिलीभगत के कारण यह अवैध कारोबार बिना रोक-टोक चल रहा है। जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं और स्थानीय युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
         शिकायत के बाद उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी कार्यालय से इसे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। इसके जवाब में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा शिकायतकर्ता को 21 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
          इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक की भूमिका की विस्तृत जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। स्थानीय नागरिकों ने इस पर त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
______________________________________________
खबर06

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एम्स ऋषिकेश पर कार्यवाही करते हुए किया 90.74 लाख का चालान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एम्स ऋषिकेश पर कर्मचारियों की निधि ना जमा करने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एम्स ऋषिकेश को 90 लाख 74 हजार 343 रुपए का चालान भरना पड़ा।
          कर्मचारी भविष्य निधि ने एम्स ऋषिकेश के कर्मचारियों का निधि अगस्त 2015 से अप्रैल 2021 तक ना जमाना करने के कारण 16 जुलाई 2021 में कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम 1952 की धारा 7ए के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 90,74,343 का चालान किया ।  एम्स ऋषिकेश द्वारा वर्ष 2024 तक बकाया राशि जमा न करने पर कड़ा रुख अपनाते हुए संस्थान को डिफाल्टर घोषित कर दिया । चूंकि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की पशुलोक शाखा में था, इसलिए दिनांक 17 जनवरी 2025 में बैंक को बकाया राशि जमा करने को कहा गया तथा भुगतान होने तक संस्थान के खाते से लेनदारी पर रोक लगाने को कहा गया । एम्स ऋषिकेश द्वारा फरवरी माह में भविष्य निधि का बकाया राशि जमा किया गया ।
          एम्स ऋषिकेश कर्मचारियों ने एम्स ऋषिकेश प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि एम्स ऋषिकेश ग्रेच्यूटी का भुगतान नहीं कर रहा है जबकि 5 वर्ष पूर्ण करने पर ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के तहत ग्रेच्युटी नियम अनिवार्य है । कर्मचारियों ने 5 वर्ष से अधिक समय तक कार्य किया फिर भी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है । आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रिंसिपल सिक्योरिटी जिसका कार्यकाल खत्म हो गया वह एम्स ऋषिकेश पर डाल रही है और एम्स प्रबंधन कंपनी पर जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है । इसी तरह एम्स के संविदा कर्मचारियों के साथ भी समान व्यवहार किया जा रहा है, उनका भी ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया । कर्मचारियों द्वारा श्रम आयुक्त पर शिकायत दर्ज की गई है जिस पर कार्यवाही चल रही है । 
सवाल यही है कि क्यों एम्स ऋषिकेश कर्मचारियों के साथ और उनके अधिकारों का हनन कर रहा है जबकि यह सभी अनिवार्य नियम है, क्या यह सभी नियम एम्स प्रबंधन को ज्ञात नहीं है या जानबूझकर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । जबकि एम्स ऋषिकेश में विधि अधिकारी भी हैं फिर भी इस तरह नियमों को तार तार किया जा रहा है इसका भुगतान कर्मचारियों को करना पड़ रहा है साथ ही एम्स को भी ब्याज के साथ बकाया राशि जमा करना पड़ रहा है जिसमें भारत सरकार का ही नुकसान और एम्स जैसे संस्थान केनआम खराब हो रहा है ।
______________________________________________
खबर07

चोरी की मोटर साईकिल सहित एक गिरफ्तार 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 21 मार्च 2025: बीते रोज गुमानीवाला श्यामपुर निवासी कीर्ति सिंह नेगी ने तहरीर के माध्यम से बताया कि उसका पुत्र मोटरसाइकिल से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। लेकिन टीएचडीसी गेट के पास सड़क दुर्घटना हो गई। जिस कारण दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल वहीं खड़ी करनी पड़ी। 
           बाद में जब वे दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल लेने वहां दोबारा पहुंचे तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को दी।जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आसपास के खंगाले गए। 
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को ले जाने हेतु आटो को रोकते हुए दिखाई दिया। जिसके आधार पर तमाम आटो चालकों से पूछताछ करते हुए व जांच पड़ताल कर 24 घंटे के भीतर अभियुक्त राहुल पुत्र तरेन्द्र निवासी राधिका इन्कलेव निकट वाटिका फार्म मिस्सरपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर आईडीपीएल खंडहर की झाड़ियों से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। 
          इस दौरान पुलिस टीम में दिनेश राणा, रुपेश, सौरभ वालिया राजकुमार व दिनेश महर मौजूद थे।
______________________________________________
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments