खबर01
खैरी खुर्द व ठाकुरपुर के निवासियों ने एसडीएम ऋषिकेश को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
ऋषिकेश, 20 मार्च 2025: ग्रामसभा खैरी खुर्द व ग्राम ठाकुरपुर के निवासियों ने उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व हर्षपति सेमवाल ने कहा कि कुछ समय से ठाकुरपुर में बाहर से आए कुछ वन गुर्जरो द्वारा ग्राम समाज व वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको हटवाने के सम्बन्ध में आज ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया साथ ही हमने अवगत कराया कि इनके पशुओं द्वारा गाँव के किसानों की फसले बर्बाद हो रही है और इनके मवेशियों के झुण्ड के झुण्ड खेतों में घुस जाते है और ग्रामीणों की फसलों को रौद कर चले जाते है, साथ ही उनके द्वारा जंगल में जाने के लिये जगह जगह रास्ते बना दिये है, जिससे जगली जानवर भी गाँव में घुसकर फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है और इस कारण जगली जानवरो से ग्रामीण जनता की जान माल का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि वन गुर्जरों के पशु व उनके मवेसी सडको पर खुले घूमते है जिससे बच्चो तथा वृद्ध लोगों का आने जाने में रास्ता बाधित होता है, ग्रामीण द्वारा जब इनसे बोला गया तो ये ग्रामीणों के साथ मार पीट व गाली ग्लोज को आमादा हो जाते है, जिससे ग्रामीण लोगों में भय का माहौल बना है, तथा ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से थाना रायवाला व वनाधिकारी मोतीचूर को सूचना दी गयी है, लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यावाही नही हुई है।
मौके पर सागर राणाकोटी, संदीप चमोली, नीरज, दीपक, राहुल, आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर02
भाजपा सरकार के दबाव पर पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेताओं पर की जा रही है अनुचित कार्यवाही : जयेंद्र रमोला
रायवाला, 20 मार्च 2025: कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला पर पुलिस द्वारा एक तरफा मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेस जनों ने थाना रायवाला का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही गोकुल रमोला ने गाली देने वाले के खिलाफ तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की ।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं ने कहा कि एक ओर हम सभी मामले को लेकर शांति बैठक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रायवाला पुलिस बिना सोचे समझे गाली देने वाले पर मुक़दमा ना दर्ज करके उसको नसीहत देने वाले पर मुक़दमा कर देती है उसी परिपेक्ष में आज साथियों सहित रायवाला थाने में पहुँच कर आपत्ति दर्ज की व पीड़ित की ओर से गाली देने वाले को ख़िलाफ़ तहरीर दी जिसमें त्वरित कार्यवाही करने पर घेराव किया जिसमें कोतवाल द्वारा शाम तक कार्यवाही का आश्वासन देने पर घेराव स्थगित कर रहे हैं ।
रमोला ने बताया कि अगर पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैये से काम करेगी तो जल्द रायवाला पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
मौके पर ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, ग्राम प्रधान विजयराम पेटवाल, भगवती सेमवाल, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी, पूर्व प्रधान सतीश रावत, जितेंद्र त्यागी, विनोद चौहान, सत्येंद्र पंवार, दीपा चमोली, धर्मेंद्र सिंह, केके थापा, रोहित नेगी, शिक्षाविद् समाजसेवी संजय सिलस्वाल, गौतम राणा, वीरपाल राणा, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, मनीष ब्यास, यलम सिंह राणा, सोबत कलूडा, कुंवर गुसाईं, राजन बिष्ट, हिमांशु जाटव, गौरव यादव गोल्डी, आशीष पंवार, मानव रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।
______________________________________________
खबर03
पक्के लिंटर की जद में बिजली का पोल, विभाग की उदासीनता और मकान मालिक की मानसिकता उजागर करता है।
______________________________________________
खबर04
मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं सेनेटरी नैपकिन वितरण
नरेन्द्रनगर, 20 मार्च 2025: राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ समिति एवं आंगनबाड़ी कांडा नरेंद्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉक्टर नताशा ने छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित विभिन्न भ्रांतियां को बताते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास किया एवं छात्राओं को पौष्टिक आहार करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में बीएससी गृह विज्ञान की प्राध्यापिका डॉक्टर सोनी तीलारा ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता हेतु जागरूक करते हुए बताया कि छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान शरीर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखना चाहिए । इसके लिए उन्होंने छात्राओं को सैनिटरी नैपकिंस एवं मेंस्ट्रूअल कैप्स का सही इस्तेमाल, नियमित सफाई एवं अन्य स्वच्छता उपाय के बारे में बताया तथा किसी भी संक्रमण या असामान्य लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह लेने का सुझाव दिया ।
इसके पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभा भंडारी के सहयोग से छात्रों को सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यू सी मैठाणी द्वारा छात्राओं को आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालय में स्थापित सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का प्रयोग करने को कहा गया।
कार्यक्रम के अंत में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉक्टर नताशा ने छात्राओं को इस प्रकोष्ठ की कार्य प्रणाली बताते हुए कहा कि कोई भी छात्र एवं महिला कर्मी उनके प्रति हुए दुर्व्यवहार की शिकायत महिला उत्पीड़न शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को कर सकती है। इस प्रक्रिया में शिकायतकर्ता की शिकायत हेतु शिकायत पेटिका भी महाविद्यालय में स्थापित है। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त महिला कर्मी एवं छात्राएं उपस्थित रही।
______________________________________________
खबर05
चकजोगीवाला गांव की सड़क पर धडल्ले से चल रहे नामी कम्पनी के ओवरलोड वाहन, नियम कानून सब ठेंगे पर
छिद्दरवाला, 20 मार्च 2025: जहा प्रशासन आमजनमानस की छोटी - छोटी गलती पर भारी भरकम चालान या गाडी सीज की कार्यवाही होती है। वही एक नामी कम्पनी के आगे पूरा प्रशासन नतमस्तक है | हम बात कर रहे है। छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम सभा चकजोगीवाला के आंतरिक मार्ग की जो जर्जर भी है।जहा सडक के एक छोर से वन सीमा है तो दूसरे छोर आबादी है |यह हाथी कोडिडोर क्षेत्र मे आता है | जहा वन्य जीवो का अक्सर आवगन होता रहता है | चकजोगीवाला गाँव की जर्जर सड़क पर दौडते ओवरलोड वाहनों से ग्रामीणों को खतरा बना रहता है ।छिददरवाला क्षेत्र मे ग्राम पंचायत चकजोगीवाला मे स्थापित नामी कम्पनी का कच्चा व तैयार माल के ओवरलोड वाहनों में भरकर गांव की जर्जर सड़क से लाया जाता है। जिससे गांव की इन कच्ची व कम चौड़ाई की सड़क से ओवर लोड वाहनों के गुजरने से स्थानीय लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव की जर्जर सडक पर दौडते ओवरलोड वाहनों से बच्चों के लिये मुसीबत का सबब बना है । मानकों के विपरीत वाहनों को ओवरलोड कर लेकर जाने से कभी भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ओवरलोड वाहनों के गांव की जर्जर व कम चौड़ाई की सड़क से होकर गुजरने से स्थानीय प्रशासन से इन ओवरलोड वाहनों पर मेहरबान है।
______________________________________________
खबर06
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ एनएसएस शिविर
ऋषिकेश, 20 मार्च 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मैं राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के एनएसएस के कोऑर्डिनेटर प्रो गौरव वासने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल मिश्रा विवेकानंद सेवा समिति से आया अतिथि अरविंद कोठे
संस्कार वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। स्वयं सेवियों से अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक प्रो रावत ने समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। कहा युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस शिविर का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवी उस समुदाय को समझें जिसमें वे काम करते हैं,अपने समुदाय के संबंध में खुद को समझें समुदाय की जरूरतों और समस्याओं की पहचान करें और उन्हें समस्या-समाधान में शामिल करें आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करें अतिथि अरविंद कोठे ने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि बस वही लोग जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं। यह शाश्वत सत्य है, जीवन का सच्चा आनंद दूसरों के लिए जीने में ही है
राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य "मैं नहीं, बल्कि आप" है, जो सामुदायिक सेवा और दूसरों की भलाई पर जोर देता है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने बताया कि शिविर में 150 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। शिविर का उद्देश्य विकसित भारत 2047 होगा। सात दिवसीय शिविर के दौरान विकसित भारत 2047 के अंतर्गत रिसोर्स पर्सन के उद्देश्य से संबंधित व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जन जागरूकता,स्वच्छता अभियान एड्स जागरूकता कार्यक्रम सरकारी योजनाओं की जानकारी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया अभियान, कैशलेस इंडिया, वृक्षारोपण आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा विश्वविद्यालय परिसर द्वारा अडॉप्टेड मलिन बस्ती माया कुंड वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण स्वयंसेवियों द्वारा किया जाएगा।
प्रो गौरव वासनेने कहा स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। 'सेवा के माध्यम से शिक्षा' यह एनएसएस का उद्देश्य है। मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल मिश्रा ने मंच का संचालन करते हुए कहा एनएसएस के उद्देश्य. एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। इस अवसर पर विवेकानंद सेवा समिति द्वारा उत्तराखंड राज्य की सिल्वर जुबली वर्ष के अवसर पर ए स्टेट लेवल ऑनलाइन क्वीज कंटेस्ट ओन सेल्फ इंप्रूवमेंट विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का ब्रोशर जारी किया जिसमें उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय के छात्राएं प्रतिभा करेंगे।
______________________________________________
खबर07
तस्वीरें बोलती हैं: चारधाम की तैयारियों को बयां करती
दो विभागों के बीच फंसा निर्माण, जनता झेलने को मजबूर!
इन राहों पर चलेंगे चारधाम यात्रा के वाहन!______________________________________________
हाईवे की सड़क के टूटे डिवाइडर अपनी दयनीय स्थिति देश भर के यात्रियों को प्रदर्शित करते हुए!
______________________________________________
दुर्घटना को न्योता देता फुटपाथ: नहीं चल पाएंगे राहगीर और यात्री फुटपाथ पर उगी हुई हैं झाड़ियां!
______________________________________________
हाईवे की सड़क दो साल से खस्ताहाल स्थिति में!
______________________________________________
कहीं कहीं रेतीली मिट्टी से गायब हैं फुटपाथ, जो हल्की सी बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है!
______________________________________________
कहीं कहीं बदबूदार गंदगी से सराबोर हाईवे से गुजरेंगे तीर्थ यात्री!
______________________________________________
इन पथरीली राहों पर चलने को मजबूर होंगे तीर्थ यात्री!
______________________________________________
आज तक नहीं निकला समाधान: दुर्घटना का कारण बन जाते हैं सड़कों पर निराश्रित गौवंश !
______________________________________________
खबर08
महापौर शंभू पासवान द्वारा चंद्रेश्वर नगर के वार्ड संख्या एक वार्ड संख्या दो एवं वार्ड संख्या 3 के मुख्य मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया तीनों वार्डों के
ऋषिकेश, 20 मार्च 2025: बुधवार को महापौर शंभू पासवान द्वारा चंदेश्वर नगर के वार्ड संख्या एक वार्ड संख्या दो एवं वार्ड संख्या 3 के मुख्य मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया।
तीनों वार्डों के मुख्य मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसके निर्माण होने से तीनों वार्डो की जनता एवं चंदेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। महापौर शंभू पासवान ने कहा कि जहां-जहां पर भी सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है उन सभी सड़कों का निर्माण एवं विकास कार्य करना उनकी प्राथमिकता है आगे भी विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से नगर निगम स्तर से समस्याओं का निदान किया जाएगा
______________________________________________
0 Comments