______________________________________________
खबर-09
नई मंडी पुल रामलीला मैदान के गेट पर वन विभाग ने लगाया ताला, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्य्क्ष ने कहा यह निंदनीय और खेद का विषय है
मुनिकीरेती, 19 मार्च 2025: नई मंडी पुल रामलीला मैदान के मुख्य गेट पर वन विभाग द्वारा कल अचानक ताला लगा दिया गया है। जिसको नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम विजल्वाण ने निंदनीय और खेद का विषय बताया है।
बुद्धवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पालिका अध्य्क्ष नीलम विजल्वाण ने बाताया कि वार्ड 07 स्थित नई मंडी पुल रामलीला मैदान में कई वर्षों से क्षेत्र की जनता के द्वारा पारिवारिक व अन्य समारोह भागवत, शादी, धार्मिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाते हैं। जिसकी अनुमति पूर्व में वन विभाग के द्वारा दी जाती थी। 23.03.2023 को तत्कालीन बोर्ड की अनुमति से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक समारोह के लिए 01 दिन का शुल्क 2100 रूपए, 02 दिन का 3100 रूपए और उससे अधिक 5100 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया था। कहा कि उक्त स्थान में नगर पालिका परिषद द्वारा 19 लाख 51 हजार रूपए के निर्माण कार्य के लिए भुगतान किया गया है तथा वर्ष 2023 से अभी तक वहां पर कुल 22 शादी समारोह की बुकिंग से नगर पालिका को 71 हजार 200 रूपए की आय प्राप्त हुई है। विगत कई वर्षों से नगर पालिका उक्त पार्क की साफ-सफाई, रख-रखाव का कार्य सुचारू रूप से करती आ रही है। उन्होंने बताया कि 14.03.2025 को वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश कार्यालय के द्वारा मुझे एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया कि नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से सब्जी की ठेलियां लगवाई जा रही हैं, जो कि विगत कई वर्षों से यहां लगती आ रही हैं तथा खाली मैदान में विभिन्न आयोजन शादी समारोह व धार्मिक आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा अनुमति दी जा रही है, जो कि दंडनीय अपराध है। यदि इसकी पुनरावृत्ति होती है तो भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिसके प्रति उत्तर में हमारे बोर्ड ने 17.03.2025 को वन क्षेत्राधिकारी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि उक्त स्थान में जो शादियां व धार्मिक आयोजन होते हैं वह कार्य स्थानीय गरीब जनता की समस्याओं को मद्देनजर रखकर किए जाते हैं। जिनके पास होटल, वेडिंग प्वाईंट आदि बुक करवाने के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं होते हैं, साथ ही नगर पालिका द्वारा उक्त स्थान का रखरखाव भी किया जा रहा है और अतिक्रमण पर भी रोक लगाई जाती है। उक्त क्षेत्र में कोई खेल मैदान नहीं है, जिस कारण यह मैदान बच्चों के खेलने के काम में भी आता है और कई बार इसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। अध्य्क्ष ने बताया कि कल मंगलवार को मेरे संज्ञान में आया कि उक्त स्थान पर वन विभाग द्वारा ताला लगा दिया गया है। जो कि बहुत निंदनीय व खेद का विषय है। विगत 07 मार्च को हमारे बोर्ड को शपथ लिए महज 01 माह हुआ है, जबकि विगत कई वर्षों से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला उक्त भूमि का संचालन व रखरखाव कर रहा है और इससे बड़ी बात यह है कि हमारे क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल सूबे के वन मंत्री भी हैं। कहा कि उनके संज्ञान के बिना वन क्षेत्राधिकारी ने उक्त भूमि पर ताला कैसे लगा दिया है। यदि मंत्री जी के संज्ञान में नहीं है तो मैं सम्मानित पत्रकार बंधुओं के माध्यम से अनुरोध करना चाहती हूं कि जनभावनाओं को देखते हुए जनकल्याण के लिए अतिशीघ्र उक्त पार्क का ताला खोलकर पुनः नगर पालिका परिषद के सुर्पुद किया जाए। कहा कि यदि मंत्री जी के संज्ञान के बाद यह कार्य हुआ है तो मैं यह पूछना चाहती हूं कि विगत कई वर्षों से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला उक्त पार्क का संचालन व रख-रखाव करती आई है तो हमसे महज 01 माह में ऐसी क्या गलती हो गई कि जो उक्त भूमि उ ताला लगा दिया गया। कहा कि उक्त भूमि का संचालन व रखरखाव नगर पालिका परिषद ही करे, इसके लिए हम प्रयासरत रहेंगे और जनता की भलाई के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर कई सभासद भी मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-02
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खैरी खुर्द पंचायत भवन में अपडेट की गई वोटर लिस्ट
खैरी खुर्द, 19 मार्च 2025: आज 19 मार्च को खैरी खुर्द पंचायत भवन में वोटर लिस्ट में नाम चेक किए जा रहे हैं।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर मतदाताओं के नाम हटाकर एवं फर्जी मतदाता बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
ग्राम खैरी खुर्द पंचायत भवन में आज 19 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे करीब बीएलओ द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सेमवाल की देख रेख में वोटर लिस्ट अपडेट की गई।
इस दौरान ग्राम खैरी खुर्द के जिन लोगों के वोटर लिस्ट में नाम छुटे हुए थे उनके नाम जोड़े गए l। इसके अलावा जो लोग छह माह से अधिक समय से यहां किराए पर रह रहे हैं उनके नाम भी जोड़े गया, जिसके लिए आधार कार्ड की प्रतिलिपि व एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल जरूरी मांगा गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सेमवाल ने बताया छूटे हुए लोग व नाम में संशोधन के लिए 22 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान 50 से 60 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सेमवाल, बीएलओ धन्ना सेमवाल, अंजलि जोशी व पुष्पा नेगी के अलावा विजयराम पेटवाल, रोहित नेगी, प्रदीप धस्माना, आशीष बिष्ट, राजेंद्र कलूड़ा, प्रेम सिंह पुंडीर, केशवानंद पुरोहित वीरेंद्र गुसाईं आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-03
PMGSY के अंतर्गत बनी सड़क की दुर्दशा प्रधान मंत्री का नाम कर रही बदनाम
खैरी कलां, 17 मार्च 2025:
खैरी कलां अंडरपास से लेन नं 20 मंगल सिंह रावत के घर तक तीन साल से खस्ता हालत में है। जबकि pmgsy के पूर्व सहायक अभियंता ने बताया था कि सड़क की रिपेयर करवाई जा चुकी है।
जबकि सड़क में खानापूर्ति के नाम पर दो-चार जगह रिपेयर करके कार्य की इतिश्री की गई है। सड़क इतनी खस्ता हालत है कि उसकी गड्ढों में सड़क को ढूंढना पड़ रहा है।
उक्त मार्ग पर nga स्कूल और आंखों का अस्पताल होने के बावजूद मार्ग क्षतिग्रस्त हालत में है। स्कूल के कंस्ट्रक्शन कार्य देखने वाले कुलदीप रावत एवं आई हॉस्पिटल के बाबूजी ने बताया कि सड़क के संबंध में कई मर्तबा खैरी कलां प्रधान को सूचित किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस संबंध में pmgsy के एक्सियन रघुवीर सिंह गुसाईं से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार को सड़क का एस्टीमेट भेजा हुआ है।
______________________________________________
खबर-04
______________________________________________
खबर-05
निदेशालय स्तर से पूर्व स्वीकृत कराने सम्बंधी आदेश का विरोध : रा.शि. संघ शाखा रायवाला
रायवाला, 19 मार्च 2025: शिक्षकों के दीर्घ अवकाश लेने निदेशालय से अनुमति लेने सम्बंधी आदेश का विरोध करते हुए राजकीय शिक्षक संघ की शाखा इकाई राइका रायवाला (देहरादून) के द्वारा विरोध दर्ज किया गया है।
शाखा इकाई के अध्यक्ष एसएस राणा ने कहा है कि शिक्षक को कैसे पूर्वाभास होगा कि पन्द्रह दिनों बाद उसे अवकाश की आवश्यकता पड़ सकती है जिसके लिए वह इस आदेश के अनुपालन में वह 15 दिनों पूर्व आवेदन कर सकता है। शाखा इकाई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस आदेश को तत्काल वापस लेकर पूर्व की भाँति व्यवस्था पर अवकाश स्वीकृत किए जाएं।
शिक्षकों का कहना है कि निश्चित रूप से कुछ अवकाश पूर्व स्वीकृत किए जाने पर ही अवकाश पर जाना चाहिए किन्तु कतिपय अन्य अवकाश जैसे चिकित्सा अवकाश या उपार्जित अवकाश आदि पर 15 दिन पूर्व स्वीकृत कराया जाना तर्क संगत प्रतीत नही होता है। शिक्षकों का कहना है कि माता पिता के देहांत पर मातृ पित्र क्रिया कर्म संस्कार हेतु झूठे चिकित्सा अवकाश देने पड़ते हैं। ऐसे में शिक्षकों की वर्षो पुरानी मातृ पित्र क्रिया कर्म संस्कार हेतु अवकाश माँग को मान लिया जाना चाहिए। साथ ही शिक्षा विभाग में लम्बे प्रशासनिक स्तर के होते हुए निदेशालय स्तर पर अवकाश पूर्व स्वीकृत कराए जाने सम्बंधी आदेश उचित नहीं है।
______________________________________________
खबर-06
रायवाला पुलिस ने 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
रायवाला, 19 मार्च 2025: प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गठित टीम ने मंगलवार को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास से 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त रोहित 30 वर्ष पुत्र किशन सिंह पता चकजोगीवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिरुद्ध व जसवीर शामिल थे।
______________________________________________
खबर-07
"स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" के नारे लगाते हुए स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया गया
ऋषिकेश, 19 मार्च 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के ईराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड लखनऊ के सयुक्त तत्वावधान मे स्वच्छता एक्शन प्लान गतिविधियां स्वच्छ भारत 4.0 के अन्तर्गत कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।
______________________________________________
खबर-08
मुनिकीरेती-ढालवाला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मुख्य मार्ग और पार्किंगों में दुकानों और रेहड़ियों से पसरे एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया
ऋषिकेश, 19 मार्च 2025: आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मुख्य मार्ग और पार्किंगों में पसरे दुकानों और रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया।
बुधवार को थाना प्रभारी प्रदीप चौहान एवं सफाई सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला व मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम पालिका कार्यालय में एकत्र हुई।
यहां से ट्रैक्टर, जेसीबी के साथ पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम लक्ष्मणझूला स्थित निकाय की सीमा में एकत्र हुई। अचानक कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन फानन में वह अपना सामाना समेटते हुए नजर आए। यहां से टीम से मधुबन आश्रम तिराहा, जानकी झूला पार्किंग, पीडब्लूडी तिराहा और खाराश्रोत पार्किंग तक पसरे दुकानों व रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन अवैध रूप खड़ी रेहड़ियों को जब्त किया।
मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, किशन देवरानी, सचिन पुंडीर, जितेंद्र, नंदकिशोर ग्वाड़ी, दीपिका तिवारी, सुपरवाइजर अवर अभियंता सचिन, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, रंजन कंडारी, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, किशन लाल भट्ट, ज्योति पसपोला, सौरभ पांडे आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
______________________________________________
खबर-09
होली पर ग्रामीण के साथ मारपीट, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, जनप्रतिनिधि से भी दुर्व्यवहार
स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 19 मार्च 2025: होली के दिन गाँव के ही कुछ युवकों द्वारा ग्रामीण सुभाष रावत के घर पर मारपीट, तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित सुभाष रावत के अनुसार, 14 मार्च की शाम जब वह इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने रायवाला थाना पहुँचे, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन तो दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सिपाही अरविंद गिरी से जब वह मिले, तो उन्होंने ना ही उनकी शिकायत को जानने का प्रयास किया, बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। बलविंदर सिंह प्रतिनिधि ग्राम प्रशासक छिद्दरवाला ने कहा है कि जब गाँव के प्रतिनिधि होने के नाते इस मामले में पुलिस से मिलने गए, तो हमारे साथ भी पुलिस का बर्ताव सही नहीं था। उन्होने कहा कि जब हम जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस का ऐसा रवैया है तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा? इस घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
______________________________________________
खबर-10
महापौर ऋषिकेश ने जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया
ऋषिकेश, 19 मार्च 2025: बुधवार 19 मार्च को महापौर शंभू पासवान ने नगर निगम के छह वार्डो की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया निरीक्षण में मुख्य रूप से वार्ड 17 में स्थित पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक बरसात में जल भराव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया।
साथ ही गुमानीवाला में शहीद स्मारक से गुमानीवाला वाला जाने वाले मुख्य मार्ग एवं चंद्रेश्वर नगर से शमशान घाट एवं दुर्गा मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग का संबंधित वार्ड के पार्षदों के साथ निरीक्षण कर जल्द ही हॉट मिक्स सड़क के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल को निर्देशित किया गया नगर निगम द्वारा आगामी किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए निर्धारित मानक एवं निर्माण की गुणवत्ता को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा गया।
______________________________________________
खबर-11
बंदरों के आतंक से परेशान आर.के.पुरम निवासी, पार्षद से लगाई गुहार
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 19 मार्च 2025: आर.के.पुरम आवासीय कॉलोनी के निवासियों ने वार्ड पार्षद वीरेंद्र वालिया से बंदरों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। क्षेत्र में बंदरों के उत्पात से लोग भयभीत हैं और उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है।
बुजुर्गों और बच्चों पर बढ़ते हमले
सेवानिवृत्त प्राचार्य और साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के संपादक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि बंदरों की संख्या इतनी अधिक हो चुकी है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। सुबह, शाम और रात के समय शहीद दीपक द्वार, जोगीवाला चौक से बद्रीपुर रेलवे क्रॉसिंग तक बंदरों के झुंड सक्रिय रहते हैं। कई बुजुर्गों और बच्चों को बंदरों के हमलों में चोटें आई हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है।
संपत्ति और जरूरी सामान को नुकसान
बंदरों द्वारा छतों पर रखी पानी की टंकियों, किचन गार्डन, केबल, वाई-फाई तारों और गेट लाइट्स को क्षति पहुंचाई जा रही है। स्थानीय निवासी केशर सिंह ऐर, डॉ. एस.डी. जोशी, प्रो. डी.डी. मैठाणी, संजय वालिया, लाखी सिंह चौहान, डॉ. कमलेश भारती, मोहन चंद्र लोहनी, परवेज आलम, रश्मि पांडे और ललित मोहन अरोड़ा समेत कई लोगों ने पार्षद से जल्द समाधान की मांग की है।
वन विभाग से फिर लगाई पिंजरा लगाने की अपील
दो वर्ष पूर्व वन विभाग ने कॉलोनी में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, जिससे समस्या में कुछ राहत मिली थी। निवासियों ने पुनः वन विभाग से बंदरों को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि इस समस्या से स्थायी समाधान मिल सके।
______________________________________________

0 Comments