______________________________________________
खबर-01
बीएलओ व सुपरवाइजरों की लापरवाही से नाही नए वोटरों के नाम जोड़े जा रहे और नाही मृतकों के नाम हटाए जा रहे : राकेश सिंह
ऋषिकेश, 18 मार्च 2025: सहायक निर्वाचन कार्यालय अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के द्वारा आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज मतदाता सूची की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में तहसीलदार ऋषिकेश सुरेंद्र सिंह के साथ राजनीतिक दलों के लोगों ने वोटर लिस्ट के फर्जीवाडे को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि बीएलओ व सुपरवाइजरों की लापरवाही के कारण वोटर लिस्टों में नये वोटरों के नाम नहीं जोड़े जाते हैं और नहीं मृतक हुए वोटरों के नाम वर्षों से लिस्ट से काटे नहीं जाते हैं जिससे फर्जीवाड़े की हमेशा समस्या बनी रहती है। कहा कि प्रत्येक लोकसभा, विधानसभा व नगर निगम चुनाव में देखा गया है कि जो लोग सत्ताधारी दल के अनुकूल नहीं है उन वोटरों के नाम हटाए गए हैं और बहुत सारे नाम अन्य राज्यों से लाकर निकाय चुनाव में चढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो बीएलओ निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है तो उसे हटाया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसी वर्ष सितंबर माह तक पूरे विधानसभा के अंदर वोटरों का पुनरीक्षण का कार्य किया जाए और अक्टूबर माह में सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि हम चेक कर सकें, कौन वोटर सही है कौन गलत है साथ ही राजनीतिक दलों के बीएलओ को सरकारी बीएलओ के साथ अटैच किया जाए, ताकि वह सही और गलत की निगरानी कर सके।
यह भी कहा कि यदि कोई बीएलओ व निर्वाचन कार्य में सम्मिलित लोग अगर नियमनुसार अपना कार्य नहीं करते है और फर्जी वोटरों को बनाने का कार्य करते हैं तो उन लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो। बैठक में भाजपा नेता अमित वत्स, रजिस्टर कानूनगो रिजवान हसन, सीपीआई से कुशाल सिंह कलूड़ा, सपा से अतुल यादव एडवोकेट, बीएसपी आदि राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-02
ऋषिकेश, 18 मार्च 2025: कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज सायं भाजपा प्रदेशध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा उत्तराखण्ड के लोगों को सड़क छाप कहने के विरोध में उनका पुतला दहन किया जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया।
पुतले दहन के कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश कोतवाल आरएस खोलिया ने कॉल पर और उसके पश्चात एसएसआई विनोद कुमार व चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल मेरे आवास पर पहुँचे और उनके द्वारा शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुतला दहन के कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया और हमारे सहित शहर के सम्मानित लोगों का मकसद भी ऋषिकेश में पैदा हुए गतिरोध को समाप्त करना है और इसी को देखते हुए मैंने व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में चर्चा कर आज सांय पुतले दहन के कार्यक्रम को स्थगित किया है।
साथ रमोला ने बताया कि परन्तु हम प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा आम लोगों को सड़क छाप कहने व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा विधानसभा में किए आचरण का गांधीवादी तरीक़े से लगातार विरोध करेंगे और जल्द ही आगे की रणनीति पर संगठन के साथ विचार विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा ।
जयेन्द्र रमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ऋषिकेश में पैदा हुए जातिवाद के गतिरोध को समाप्त करने के लिये ऋषिकेश विधानसभा के प्रबुद्ध लोगों व सभी समुदाय के मुखियाओं के साथ एक शांति बैठक का आयोजन कर इस गतिरोध पर पूर्णतः विराम लगाने का कार्य किया जाएगा ।
______________________________________________
खबर-04
मां ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले निर्मित गढ़वाली एलबम गीत हाई ऋषिकेश हुआ लांच
ऋषिकेश, 18 मार्च 2025: अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा मां ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले निर्मित गढ़वाली एलबम गीत हाई ऋषिकेश का लोकार्पण किया।
मंगलवार को देहरादून रोड स्तिथ महासभा के कार्यालय में लोकगीत एलबम हाई ऋषिकेश का लोकार्पण महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं लोक गायक बालकृष्ण थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया। मां ज्वाल्पा म्यूजिक के निदेशक एवं लोक गायक बालकृष्ण थपलियाल ने बताया कि उनका यह नया गीत एक डीजे सॉन्ग है जिसमें उनके साथ लोक गायक मोहन सिंह बिष्ठ एवं लोक गायिका अनिशा रांगड़ ने अपनी मधुर आवाज दी है। जबकि एलबम गीत में लोक कलाकारों शुभम आर्य, सैंडी थपलियाल, आँचल पंवार,पूनम मतवान ने अभिनय किया है। संगीत शैलेन्द्र “शैलू”, रिकॉर्डिंग विकी जुयाल एवं मिक्सिंग दिलीप अंजवाल ने की है। एलबम की अधिकतम शूटिंग ऋषिकेश, टिहरी में शूट की गई है। इस अवसर पर महासभा के महामंत्री उत्तम असवाल, अनिल रावत कुलदीप भट्ट उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-05
अतिक्रमण के विरूद्ध नगर पालिका अध्यक्ष एक्शन में, आस्था पथ व घाटों में अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं
मुनिकीरेती, 18 मार्च 2025: नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने आस्था पथ एवं घाटों में अवैध अतिक्रमण कर रही रेहड़ी व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया, इस दौरान टीम ने 03 रेहड़ियों को जब्त किया।
मंगलवार सुबह को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ खाराश्रोत घाट में पहुंची। अचानक हुई कार्यवाही से यहां अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना समेटने लगे। इस दौरान टीम ने 03 रेहड़ियों को जब्त किया। इसके बाद टीम ने आस्था पथ में पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि आस्था पथ व घाटों की सुंदरता को बिगाड़कर अवैध अतिक्रमण करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से घाटों व आस्था पथ की सुंदरता को बनाए रखने की अपील की।
मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-06
मेयर शंभू पासवान ने किया मरीन ड्राइव का औचक निरीक्षण, लंबे समय से आए मलबे को हटाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
ऋषिकेश, 18 मार्च 2025: मेयर शंभू पासवान ने मरीन ड्राइव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीन ड्राइव पर लंबे समय से आए मलबे को हटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंगलवार को मेयर शंभू पासवान अचानक मरीन ड्राइव का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मेयर शंभू पासवान ने सिंचाई विभाग को मरीन ड्राइव पर जगह-जगह लंबे समय से आए मलबे को हटाने को जल्द हटाने के निर्देश दिए। साथ ही निगम के अधिकारियों को पथ प्रकाश व साफ सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देशित किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
______________________________________________
खबर-07
______________________________________________
0 Comments