खबर- 01
थानों चौकियों में पुलिस कम क्षेत्र बड़ा, नहीं हो पा रही हर जगह गश्त
श्यामपुर, 16 मार्च 2025: थाना ऋषिकेश अंतर्गत श्यामपुर चौकी में भीषण जाम की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। चौकी के सामने जाम, क्षेत्र में पुलिस की गश्त में कमी, चौकियों-थानों में पुलिस की कमी को दर्शाती है जबकि क्षेत्र काफी बड़ा है।
संख्या में पुलिस कम और क्षेत्र बड़ा होने के कारण हर जगह गश्त भी नहीं हो पा रही है। जिससे दिन में भी ताले टूटने की घटनाएं सुनी जा रही हैं। ताले टूटने की छोटी - मोटी घटनाओं की सूचनाएं तो पुलिस तक पहुंचती ही नहीं। जबतक पुलिस एक क्षेत्र में गश्त लगाती है तब तक दूसरी जगह ताले टूट चुके होते हैं।
यही हाल तिराहों-चौराहों का भी है। जहां एक पुलिस के भरोसे पूरा ट्रैफिक छोड़ा रहता है। श्यामपुर चौकी में थाने में भीड़ के चलते रेंग रेंग कर वाहन चलते रहे। जिससे श्यामपुर चौकी से श्यामपुर के दोनों रेलवे फटकों तक वहां रेंग रेंग कर चलते रहे। लेकिन सरकारी कार्यों में व्यस्त होने के कारण सड़क पर कहीं पुलिस नजर नहीं आई।
______________________________________________
खबर- 02
विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ऋषिकेश कांग्रेस भवन मेंअति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई
श्यामपुर, 16 मार्च 2025: रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें हाल ही में सम्पन्न नगर निगम चुनाव में तथा देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार की शह पर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से पुराने मतदाताओं के नाम हटाने एवं फर्जी मतदाता बनवाने के खिलाफ महानगर कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल निर्वाचन आयोग के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट से काटे गए लोगों का नाम जुड़वाएगी। साथ-साथ यूसीसी के लिव इन रिलेशन कानून के विरुद्ध जन समर्थन जुटाएगी और हमारी धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बनाए गए इस कानून को हटाने के लिए एक रणनीति के तहत काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ ही ऋषिकेश घटित हो रहे अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, जयेंद्र चंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, महंत विनय सारस्वत, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान पवार, पार्षद वीरपाल, प्यारेलाल जुगरान, मधु जोशी, सुमित चौहान, मधु मिश्रा, वीरपाल, शैलेंद्र बिष्ट, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बैसाख सिंह पयाल, राहुल शर्मा, विक्रमजीत वशिष्ठ, ओम सिंह पवार, जगजीत सिंह, सनी प्रजापति, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, भूपेंद्र राणा, अमित सरीन, जीतू मुखर्जी, मनोज आदि वरिष्ठ एवं कनिष्क कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
______________________________________________
खबर- 03
नेपाली फार्म फ्लाईओवर: फिर की जा रही देख-रेख की अनदेखी
नेपाली फार्म फ्लाईओवर पर इकट्ठा बारिश का पानी
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 16 मार्च 2025: देख-देख ना होने के कारण नेपाली फार्म फ्लाईओवर में तीन दिन से इकट्ठा है बारिश का पानी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी एनएचएआई द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
फ्लाईओवर के नीचे निकासी नाली में लगे पाइप भी चू रहे हैं। जिस कारण बारिश का पानी इन पाइपों से फ्लाईओवर के नीचे फैला हुआ है। जबकि बारिश से बचने के लिए लोग फ्लाईओवर के नीचे खड़े रहते हैं।
निकासी नाली का पइप भी बारिश में तीन जगहों से चू रहे हैं। जिसका पानी सड़क पर फ्लावर के नीचे की सड़क पर फैला रहता है। फ्लाई ओवर के 12 निकासी छिद्र बंद पड़े हैं।
फ्लाई ओवर में पीपल के पेड़ उगे हुए हैं। लेकिन संबंधित विभाग फ्लाईओवर पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
____________________________________________
खबर- 04
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपना त्यागपत्र देने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के पास
देहरादून, 16 मार्च 2025: विधानसभा के भीतर पर्वतीय समाज को शब्द कहे जाने के मामले में विवादों से घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को अपने देहरादून स्थित सरकारी आवास में मीडिया के समक्ष अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की है। इसके बाद वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए रवाना हुए।
______________________________________________
खबर- 05
मंत्री प्रेमचंद चाहते तो तत्काल गलती स्वीकारते हुए विधानसभा में ही माफी मांगते : प्रदीप कुकरेती राज्य आंदोलनकारी प्रदेश प्रवक्ता
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 16 मार्च 2025: आज रविवार 16 मार्च को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि गत माह विधानसभा सत्र के दौरान हुए घटनाक्रम के तहत संसदीय कार्यमंत्री द्वारा जो भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए प्रदेशवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया था।
मन्त्री प्रेमचंद चाहते तो तत्काल अपनी गलती स्वीकारते हुए विधानसभा में ही माफी मांग लेते या विधानसभा अध्यक्ष ही तत्काल उन्हें टोकते हुए माफी मांगने को कहतीं व कार्यवाही को स्थगित करतीं। इससे देवभूमि की छवि धूमिल हुई हैं।
मन्त्री जी का इस्तीफा राज्य आंदोलनकारियों व प्रदेश की जनमानस के दबाव में देर से लिया गया कदम है। ये राज्य आंदोलनकारियों व जनमानस के आक्रोश की जीत है।
______________________________________________
खबर- 06
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
ऋषिकेश, 16 मार्च 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.), जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में 16 से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2025 स्वच्छ भारत हो हमारा एकमात्र विकल्प आइए, दोहराएं स्वच्छता का संकल्प के साथ त्रिवेणी घाट में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला एवं छात्र-छात्राओं के साथ गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की।
इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16से 31 मार्च तक गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने, जनमानस को जागरूक करने के लिए गंगा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक गंगा नहीं तो हम नहीं का विमोचन के द्वारा द्वारा कूड़ा प्रबंधन के फायदे और गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करने की विधि एवं प्लास्टिक के थैले का उपयोग पूरी तरह बंद कर कपड़े के थैले के उपयोग पर बल, पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता स्वच्छताअभियान हस्ताक्षरअभियान आदि का आयोजन किया जाएगा नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिस प्रकार नदी तटों की स्वच्छता आवश्यक है उसी प्रकार गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में बसने वाले जलीय जीवों का संरक्षण बहुत जरूरी है क्योंकि गंगा हमारी संस्कृति की धरोहर है जन्म से मृत्यु तक सारी आर्थिक गतिविधियां एवं त्योहार मेले संस्कार नदी किनारे ही होते हैं नमामि गंगे का उद्देश्य गंगा को बचाना ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति को भी बचाने की मुहिम है
इस अवसर पर परिसर की निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत एवं विश्वविद्यालय की कुलपति माननीय एन के जोशी ने इस स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
कुलपति जोशी ने अपने संदेश में कहा 16 से 31 मार्च 2025 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित हो रहा है। आइए, इससे जुड़कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की मुहिम में अपना योगदान दें ओर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हिस्सा बर्ने इस अवसर पर पीयूष गुप्ता, रवीना, शिवम, नितेश, प्रियांशु संजना, प्रतीभा, महक, कारण स्वाती, आशीष, पूजा, भूमिका, विशाल, गौतम, पायल, अंकिता, सीमा, साक्षी, रिया, शालिनी आदि छात्राएं उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर- 07
होली मिलन के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया महिलाओं का सम्मान
देहरादून, 16 मार्च 2025: 44 वर्ष पुरानी सोसायटी दून सिख वैलफेयर ने आज दून क्लब में होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मनोरंजक गीत, कविता एवं चुटकलों का सभी ने लुफ्त उठाया।
संस्थापक अध्यक्ष ने पिछले 44 वर्षों से सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों की धर्मपत्नियॉ द्वारा अपने पतियों के साथ निःशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों की सेवा, खाना बनाने एवँ हर सेवा कार्य में योगदान को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को सम्मानित किया। वैसे महिला दिवस रोज है किन्तु होली मिलन के साथ सम्मानित होना भी गर्व की बात है।
सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने अवगत कराया कि इस त्रैमास की आर्थिक रूप से विधवाओं, असहाय महिलाओं की हेल्प टू निडी के अंतर्गत पेंशन राशि उनके घर जाकर वितरित की जा चुकी है। सोसायटी द्वारा गत माह साधु राम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं हेतु 10 सीलिंग पंखे,लाइटस की व्यवस्था की जा चुकी है। अध्यक्ष जसबीर सिंह ने कहा सोसायटी निर्धन समाज के उत्थान में जरूरत के अनुसार कार्य करती रहेंगी।
समारोह में सोसायटी के समंवयक सरदार जीएस जस्सल, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, पूर्व अध्यक्ष जेसी शर्मा, ऐडी भारद्वाज, अमरजीत सिंह भाटिया, डीएस वालिया, वीके गुप्ता, केसी गुप्ता, जीएस डंग व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
______________________________________________

0 Comments