स्पष्ट एक्सप्रेस 11 मार्च 2025

______________________________________________
खबर-01

रेनॉल्ट ट्राइबर: छोटी सी जेब में बड़ी कार

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष एवं परिवहन व्यवसाई सुधीर राय ने किया रिबन काटकर रेनॉल्ट ट्राइबर कार का अनावरण

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष एवं परिवहन व्यवसाई सुधीर राय ने लॉन्च हुई गाड़ी रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर का रिबन काटकर विधिवत अनावरण किया।
          इस अवसर पर रेनॉल्ट देहरादून के उत्तराखंड सेल्सहेड धर्मवीर सिंह गुसाईं ने बताया कि ऋषिकेश के ढालवाला में रेनल्ट शोरूम खोला गया है। यह वाहन 7 सीटर है। बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध रेनॉल्ट ट्राइबर का माइलेज मैदान में 20 किलोमीटर प्रति लीटर व पहाड़ में 16 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शरूआती कीमत बेस मॉडल 6 लाख दस हजार से शुरू होकर 9 लाख 40 हजार तक टॉप मॉडल कीमत रखी गई है।
          इसका सबसे बड़ा लाभ नए ट्रैवल एजेंट को होगा, जो कम कीमत में एक अच्छी और सस्ती गाड़ी लेकर अपनी ट्रैवल एजेंसी की शुरुआत कर सकते हैं। इस अवसर पर रेनेल्ट शोरूम ढालवाला के अमरजीत सिंह, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नवीन चंद्र रमोला, बृजभानु प्रकाश गिरी, सरदार तनवीर सिंह, मनोज चौहान, गणेश कांद्याल, शंकर नौटियाल व मुकेश नेगी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-02

हंगामेदार रही नगर निगम ऋषिकेश की पहली बोर्ड बैठक, पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी बैठक में  

    बैठक में नजर नहीं आया कोई विभागीय अधिकारी
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: नगर निगम ऋषिकेश की आज पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक जहां हंगामेदार रही वहीं सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बैठक में रखी। सोमवार को मेयर शंभू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में बजट को लेकर चर्चा की गई साथ ही पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी।
          बजट पर चर्चा शुरू होते ही प्रस्तावित बजट की कॉपी पहले ना मिलने पर पार्षदों ने बैठक में खूब हंगामा किया तथा कुछ पार्षद तो बैठक छोड़कर बाहर निकल गए और नारेबाजी करने लगे। जिस पर मेयर ने आगामी बैठकों में पार्षदों को पहले बैठक का एजेंडा देने का आश्वासन दिया। इसके बाद बाहर निकले पार्षद बैठक में शामिल हुए।
          बैठक में सभी 40 पार्षदों ने बिजली, पानी, सड़़क, घाटों का सौंदर्यीकरण, शौचालयों का निर्माण, सामुदायिक भवनों का निर्माण सही कई अन्य समस्याएं रखी। सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि एक साल में बजट कहाँ कहाँ खर्च हुआ। नगर आयुक्त इसका हिसाब दो। बैठक में मुख्य नगर अयुक्त शैलेंद्र नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह विष्ट, देवेंद्र कुमार प्रजापति, पूजा नौटियाल, चेतना चौहान, रीना शर्मा, माधवी गुप्ता, आशु डंग, भगवान सिंह पंवार, सरोजनी थपलियाल, पायल विष्ट, राजेश कुमार दिवाकर, सुनीता भारद्वाज, संध्या बिष्ट, तनु विकास तेवतिया, सुरेंद्र सिंह नेगी, लव कंबोज, अभिनव सिंह, दिनेश सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रमोला, संजय प्रेम सिंह बिष्ट सहित सभी पार्षद मौजूद थे।
______________________________________________
खबर-03

ग्राम सभा रायवाला में अनावश्यक मोबाइल टावर लगाने पर पंचायत व स्थानीय निवासियों को आपत्ति

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 10 मार्च 2025: ग्राम सभा रायवाला में एक नए मोबाइल टावर की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिस पर ग्राम पंचायत और स्थानीय निवासियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वर्तमान में गांव में किसी भी प्रकार की नेटवर्क समस्या नहीं है, जिससे यह टावर अनावश्यक प्रतीत होता है।
          ग्राम पंचायत का मानना है कि यदि भविष्य में नेटवर्क की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो पंचायत स्वयं उचित स्तर पर पत्राचार करके आवश्यकतानुसार टावर लगाने की अनुमति देगी। फिलहाल बिना किसी आवश्यकता के इस टावर का निर्माण पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं स्थानीय भूमि उपयोग के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।
          ग्राम प्रशासक / निवर्तमान ग्राम प्रधान सागर गिरि ने स्पष्ट किया है कि पंचायत और ग्रामवासियों की सहमति के बिना इस टावर को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित विभागों से अपील की जाती है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस पर पुनर्विचार करें।
______________________________________________
खबर-04

उत्त्तराखण्ड : भाजपा ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, राजेन्द्र तड़ियाल को मिली ऋषिकेश की जिम्मेदारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 10 मार्च 2025: भाजपा ने पार्टी के सांगठनिक जनपदों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है।
सूची-
1. देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल
2. मीता सिंह, -ग्रामीण
3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष्ट
4.चम्पावत -गोविन्द सावंत
5.ऋषिकेश-राजेन्द्र तड़ियाल
6.कोटद्वार -राज गौरव नोटियाल।
7.उत्तर काशी- नागेंद्र चौहान
8. पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
9.अल्मोड़ा -महेश नयाल
10. बागेश्वर-बसन्ती देव
11. टिहरी -उदय रावत
12-पौडी – कमल किशोर रावत
13.रुद्रप्रयाग -भारत भूषण भट्ट
14. चमोली- गजपाल वर्तवाल
15.रुद्रपुर -कमल जिन्दल
16-रूड़की-डॉ मधु
17-काशीपुर-मनोज पाल
18. रानीखेत-उदय रावत
______________________________________________
खबर-05

दिवंगत पत्रकारों की श्रद्धांजलि स्वरुप प्रेस क्लब में नहीं मनाई जाएगी होली

- प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे स्व. दुर्गा नौटियाल की जयंती 21 मार्च पर होगी भाषण प्रतियोगिता

     स्व. दुर्गा नौटियाल।       स्व. विक्रम सिंह।

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: ऋषिकेश प्रेस क्लब (रजि.) इस वर्ष अपने दिवंगत साथी संगठन के संरक्षक विक्रम सिंह और अध्यक्ष रहे दुर्गा नौटियाल को श्रद्धांजलि स्वरुप होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगा। 21 मार्च को स्वर्गीय दुर्गा नौटियाल की जयंती पर स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
          ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में सोमवार को संस्था की बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष प्रेस क्लब के संरक्षक विक्रम सिंह और अध्यक्ष रहे दुर्गा नौटियाल का स्वर्गवास हो गया है। उन्हे श्रद्धांजलि स्वरुप क्लब इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगा। 
बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन अपने दिवंगत सदस्यों की याद में कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
          इसी क्रम में 21 मार्च को स्वर्गीय दुर्गा नौटियाल की जन्म तिथि के अवसर पर उनकी याद में सरस्वती विद्या मंदिर और शिशु निकेतन के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त तिथि पर विजेताओं को प्रेस क्लब सभागार में पुरस्कृत भी किया जाएगा।
          बैठक में संरक्षक हरीश तिवारी, मनोहर काला, मनोज रौतेला, राजेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे, दिनेश सुरियाल, अमित कंडियाल, सूरज मणि सिल्सवाल, राजेंद्र सिंह भंडारी, राव शहजाद, ललित शर्मा, सागर रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-06

यूसर्क द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 10 मार्च 2025: उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा आज दिनांक 10 मार्च 2025 को भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण (ANSI), कौलागढ रोड़, देहरादून स्थित सभागार में ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ के अवसर पर Accelerate Action: A Firm Step towards Viksit Bharat पर आधारित थीम पर वैज्ञानिक कार्यक्रम एवं Panel Discussion का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।
          कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करने के लिये महिलाओं की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिलाओं की शिक्षा उनकी दक्षता एवं उसके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करते हुये हम विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ सकते है। हमें शैक्षिक स्तर में अंतर की दूरी को कम करना होगा तथा महिलाओं हेतु रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करने होंगे एवं डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
          कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड महिला आयोग की मा. अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कण्डवाल ने अपने संबोधन में महिलाओं के उत्थान, उनकी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी, शिक्षित बनाने एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी बढ़ती हुई भूमिका को महत्वपूर्ण संकेत बताया। उन्होंने महिला आयोग में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुये महिलाओं एवं युुवतियों की धरातलीय स्तर पर आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में एक पैनल परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।
          कार्यक्रम में पैनल विशेषज्ञ के रूप में प्रो. वर्षा पार्चा, डीन रिसर्च, डाॅल्फिन संस्थान, देहरादून ने महिलाओं की विज्ञान तकनीकी एवं शोध की स्थिति पर चर्चा करते हुये कहा कि महिलाओं को समाज के हित को ध्यान में रखते हुये शोध के विषयों का चयन किया जाना चाहिए एवं शोध के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए समर्पण की भावना को विकसित करनी होगी।
          कार्यक्रम में पैनल विशेषज्ञ डॉ. सविता रावत, प्रोफेसर एवं विभागध्यक्ष, शिक्षा संकाय डीएवी पीजी काॅलेज, देहरादून ने महिलाओं के सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर पर चर्चा करते हुये बताया कि महिलाओं एवं पुरूषों पर संसाधनों की समान पहुंच होनी जरूरी है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने एवं नेतृत्व विकास की आवश्यकता है।
          पैनल चर्चा में प्रतिभाग कर रही अन्य विशेषज्ञ उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी प्रिया विंजामुरी द्वारा महिलाओं की समस्याओं से जुड़ी विभिन्न विविध पाॅलिसी, कानून, अधिकार एवं उनके समाधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
          यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि समस्त समाज महिलाओं का ऋणी है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका में है। हमें लैंगिक समानता के साथ ही महिलाओं को और अग्रणी भूमिका में लाने के लिये और भी अधिक प्रयास करने होंगे।
          कार्यक्रम का Panel Discussion का संचालन डॉ. मन्जू सुन्दरियाल द्वारा किया गया एवं परिचर्चा की सम्पूर्ण संस्तुतियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया। 
______________________________________________
खबर-07

सिख समाज ने दिखाई दरियादिली, ऋषिकेश का माहौल बिगड़ने से रोका, रणजीत सिंह व पार्षद वीरपाल के बीच हुआ शांतिपूर्ण समाधान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: व्यापार सभा अध्यक्ष, ऋषिकेश, जिला देहरादून, कार्यालय में रणजीत सिंह एवं वीरपाल के बीच हुए विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया गया। ऋषिकेश के बुलेट शोरूम में 02 मार्च को हुए विवाद को लेकर कोतवाली ऋषिकेश में मामला दर्ज  किया गया था, जिसका आपसी सुलह-समझौते से शांतिपूर्ण समाधान कर लिया गया है।
          सिख समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं 11 सदस्यीय समिति की मध्यस्थता में दोनों पक्षों की सहमति से विवाद को सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त कर लिया गया। समाज के वरिष्ठ जनों ने आपसी वार्ता और समझौते के लिए दोनों पक्षों को साथ बैठाकर विवाद को समाप्त करने की दिशा में सकारात्मक पहल की।
          समझौते के तहत दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अपने-अपने मुकदमे वापस लेने और भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं करने का निर्णय लिया है। पार्षद वीरपाल की ओर से उसके सगे भाई और पत्नी ने समझौते पर सहमति दी। समिति के माध्यम से वीरपाल से भी संपर्क किया गया व उन्होंने भी इस समझौते को स्वीकार किया।
          सिख समाज एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह विवाद केवल गलतफहमी और आपसी तनातनी के कारण उत्पन्न हुआ था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। इस समझौते से यह सुनिश्चित किया गया कि शहर में आपसी भाईचारा बना रहे और भविष्य में किसी भी प्रकार की वैमनस्यता ना पनपे। 
          इस मौके पर कमेटी के सदस्य सरदार बाबा पंडित, सरदार जगजीत सिंह जग्गा, सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा, सरदार गुरदीप सिंह सैनी, सरदार जसवीर सिंह, सरदार सुबह सिंह, सरदार मंजीत सिंह राठौड़, सरदार रानप्रीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार गुरुप्रकाश सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार राजविंदर सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार जसवीर सिंह, दीपक जाटव, व्यापार सभा के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, सरदार गुरविंदर सिंह उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-08

महिला दिवस के उपलक्ष्य पर गढ़ महिला उत्थान समिति ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 10 मार्च 2025: गढ़ महिला उत्थान समिति ऋषिकेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पारंपरिक नृत्य, वेशभूषा प्रतिस्पर्धा एवं महिला सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार व कार्यक्रम अध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने कहा कि गढ़ महिला उत्थान समिति द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर महिलाओं को ससम्मान दिया गया, वह विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के हित में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जहां एक ओर उत्तराखंड प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण योगदान उत्तराखंड की मातृशक्तियों का रहा है, निरंतर महिलाएं विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है, वह महिलाएं अपने अधिकारों के लिए लड़ने का भी काम कर रही है, महिलाएं अपने परिवार से लेकर पूरे देश का नाम विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रचलित करने का काम कर रही है साथ ही साथ लोकसंस्कृति को भी अपने प्रयास से पूरे विश्व में बढ़ाने का काम कर रही हैं।
          समिति की सदस्य श्रीमती अंशुल त्यागी व श्रीमती ऊषा भंडारी ने कहा कि आज महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गढ़वाली नृत्य प्रतियोगिता, गोरखाली नृत्य प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता, व रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी मातृशक्ति अपने लोक संस्कृति की परिधान में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें ऋषिकेश विधानसभा से अनेको महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपने संस्कृति को बचाने का एक सुंदर सा संदेश देने का काम किया। 
          प्रतियोगिता के एकल नृत्य में शगुन थापा ने प्रथम, रीता थापा ने द्वितीय व तृतीय स्थान सानिया उनियाल ने प्राप्त किया।
सामूहिक नृत्य में कोमल ग्रुप प्रथम, अर्चना ग्रुप द्वितीय व एकता समूह तृतीय स्थान पर रहा। 
वेशभूषा प्रतियोगिता यंग में पूर्णिमा ठाकुरी प्रथम व श्रेया कंडवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वेशभूषा वरिष्ठ में 74 वर्षीय श्रीमती अमरा बिष्ट व द्वितीय श्रीमती शगुन थापा रही।
निर्णायक मण्डल की भूमिका में शबनम थापा, एककला शर्मा व सुनीता पोखरियाल रही। 
          कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गोकुल रमोला, विशिष्ट अतिथि स्नेहलता भंडारी, दीपा चमोली अल्का क्षेत्री, ईशा कलूड़ा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, सुमनरानी, कृष्णा रमोला, उमा ओबरॉय, वंदना रमोला, कुसुम जोशी, रामेश्वरी चौहान, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, पुष्पा रावत, कोमल थापा, रवि राणा, केके थापा, गजेन्द्र विक्रम शाही, विजयपाल पंवार, सजीव चौहान, संजय पोखरियाल, रीना रागंड, दिव्या बेलवाल, पूरण चन्द रमोला, त्रिलोक बेंदवाल, मानसी सती, तानिया पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
______________________________________________
खबर-09

महाराणा प्रताप भवन ननूरखेड़ा में क्षत्रिय चेतना मंच देहरादून द्वारा बड़े हर्षोल्लास कें साथ से मनाई होली मिलन समारोह

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 10 मार्च 2025: क्षत्रिय चेतना मंच देहरादून द्वारा बड़े हर्षोल्लास कें साथ से मनाई होली मिलन समारोह महाराणा प्रताप भवन ननूरखेड़ा आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम का उद्घाटन मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मातबर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर किया स्थानीय पार्षद सुमित पुंडीर मुख्य अतिथि तथा दिनेश केमवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
          कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों सहित बहुत से लोगों ने भाग लिया सब ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मंच के पदाधिकारीयों व सदस्यों ने मिलकर एक छोटे से रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें लुभावने होली के गीत व चुटकुले प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सूक्ष्म जलपान के बाद पारंपरिक मिठाई गुजिया का भी वितरण किया गया।
          वरिष्ठ समाज सेवी एवं संकल्प अध्यक्ष तथा मंत्र के केंद्रीय महामंत्री ठाकुर रवि सिंह नेगी एडवोकेट ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग आपसी मनमुटाव भूलकर गले मिलते हैं और एक साथ खुशियां मनाते हैं। उन्होंने मंच की ओर से समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को क्षत्रिय चेतना मंच एवं संकल्प समिति की ओर से रंगों भरी सुरक्षित होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन शशि शाही एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह तोमर व महेश रौथान किया। 
          अन्य लोगों के अलावा कार्यक्रम में महेश रौथान, अशोक वर्धन सिंह, राजीव पवार, अंकित रौथान, चेतन सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह चौहान, अतुल नेगी, धीरज सिंह नेगी, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती अनीता राणावत, श्रीमती मीरा मल, डॉक्टर प्राची नेगी, कुमारी मिनीषा तोमर आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-10

"पोषण भी पढ़ाई भी" कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 10 मार्च 2025: बाल विकास परियोजना नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 मार्च से 12 मार्च तक नरेंद्र नगर के तहसील सभागार में प्रारंभ हुआ।
          इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान( nipccd) से आई श्रीमती वंदना शर्मा उपनिदेशक द्वारा कहा कि आंगनवाड़ी में गुणात्मक प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखभाल एवं शिक्षाप्रद करने के लिए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पढ़ाई भी पोषण भी कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण योगदान करेगा। इस कार्यक्रम में  आधारशिला एवं नवचेतना आधारिक पाठ्यक्रम पुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई ताकि सभी आंगनबाड़ी कार्यकृतियां इसका अध्ययन कर बच्चों के विकास के लिए सही गतिविधियां एवं बेहतर तरीके से इसको अपना सके ।
          प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों वजन, टीकाकरण, पोषण, ट्रैकर ग्रोथ, मॉनिटरिंग, विकलांगता आदि विषय पर चर्चा आगामी तीन दिनों तक की जाएगी। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि बिष्ट, सुपरवाइजर किरण राणा, निर्मला, सीमा नौटियाल, पवन कुमार वरिष्ठ सहायक, मनोहर पवार, विपिन कुमार, अजीम, प्रेम, संदीप चौहान, ओम त्रिपाठी व विभिन्न केंद्र से आई हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभा किया।
______________________________________________
खबर- 11

नेपाली फार्म में बिगड़ती ट्रैफिक अव्यवस्थाओं पर ध्यान दे पुलिस प्रशासन

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: नेपाली फार्म में पुलिस प्रशासन गैर मौजूदगी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ऐसे में नेपाली फार्म में रोजाना ट्रैफिक पुलिस की जरूरत है।  डग्गामार वाहन जहां चाहे वहां वाहन खड़े कर देते हैं। स्थानीय पुलिस भी बेसुध बनी रहती है। 
          इसके अलावा, रेड लाइट होने पर वाहन जेब्रा लाइन से 3-4 मीटर आगे रुकते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को खबर के माध्यम से कई बार चेताया जाता रहा है। 
          सर्विस लेन वाले तिराहे के बीच कहीं पर भी वाहनों को रोक कर सवारियां उतारी जाती हैं। जबकि सर्विस लेन वाले तिराहे पर चौपहिया वाहन आड़े-तिरछी खड़े रहते हैं। जिस वजह से सवारियां उतरने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे स्थिति में ट्रैफिक पुलिस की कमी देखने को मिलती है।
सप्ताह भर पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान ने सर्विस लेन तिराहे पर अतिक्रमण की कार्यवाही की थी। लेकिन अव्यवस्था ने फिर से घर कर लिया है। ऐसे में नेपाली फार्म में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी होना अनिवार्य है।
______________________________________________
खबर- 12

वीकेंड के दिनों में नेपाली फार्म तिराहा बन जाता है मिनी बस अड्डा, प्रशासन बेखबर 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: वीकेंड के दिनों में नेपाली फार्म मिनी बस अड्डे का रूप ले लेता है। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से नेपाली फार्म में बढ़ती भीड़ पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
          मई माह से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। बावजूद इसके जनहित की खातिर व्यवस्थाओं से कोसों दूर है। यात्रियों के लिए ना ही पानी की व्यवस्था है, ना ही सुलभ शौचालय की। 
           नेपाली फार्म के दूसरी ओर राजाजी नेशनल पार्क है। जिस कारण जंगली जानवरों का डर हमेशा बना रहता है। देर रात आने वाले मुसाफिरों को शौच के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है। 
______________________________________________
खबर 13

मूल्य-निष्ट समाज के निर्माण में महिलाओं का योगदान एवं अलौकिक होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया

स्पष्ट एक्सप्रेस।
आईडीपीएल (गीतानगर), 10 मार्च 2025: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गीता नगर, गली नंबर 2 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
          कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदिया अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्षा  स्वर्गाश्रम) एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती पूनम शर्मा (प्रधानाचार्य हरीशश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश,  श्रीमती नलिनी शर्मा (अध्यक्षा इनरव्हील क्लब ऋषिकेश), डॉ शीतल (प्रोफेसर, सीमा डेंटल) श्रीमती माधवी गुप्ता (पार्षद मायाकुण्ड)ऋषिकेश एवं एवं बी०के० आरती दीदी जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप  प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 
     मुख्य अतिथि बिंदिया जी ने बताया की जीतने के बाद उन्हें प्रथम बार इस संस्था में आकर एक दिव्य अनुभूति हुई है साथ ही उन्होंने बताया की दीप प्रज्वलन के गीत की एक पंक्ति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है कि हम अपने संकल्पों के दीप जलाएं, कहा कि  ईश्वर ने जो हमें जिम्मेदारी दी है अगर हम  उनका सत्यता से निर्वाह करें तो हम एक अच्छे परिवार व अच्छे समाज का आधार बन सकते हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं दीदी जी के आशीर्वाद से अपने क्षेत्र के लिए सकारात्मक कार्य कर पाऊंगी। 
         राजयोगिनी, बालब्रह्मचारिणी बी०के० आरती जी  (ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख संचालिका) ने सर्वप्रथम सबको ओम ओम शांति की ध्वनि से शांति के मेडिटेशन की अनुभूति कराई एवं सभी महिलाओं को महिला दिवस व होली की की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया में सेलिब्रेट  के लिए हर चीजों के लिए अलग दिन बनाए हैं , परंतु परमपिता परमात्मा ने हम बच्चों के लिए पुरुषोत्तम संगमयुग के हर दिन को विशेष व कल्याणकारी बनाया है, बस हमारी सोच पवित्र, सकारात्मक व शक्तिशाली होनी चाहिए दैहिक रूप में चाहे नर हो या नारी हो, दोनों को ही परमपिता परमात्मा ने शक्ति रूपा बनाया है।   अब समय है हमें भाई-भाई के नारे को अमल मे लाकर इसे सच बनाना है क्योंकि पुरुष व स्त्री दोनों को चलाने वाली जो शक्ति है वह आत्मा है, आज क्योंकि आत्मा की शक्ति घट रही है इसलिए मूल्य व नैतिकता का पतन हो रहा है।   होली का मुख्य अर्थ पवित्रता है हमें अपने विकारों में प्रसन्न न रहकर हंस की तरह पवित्र मोतियों को ही चुनना है।  परमपिता परमात्मा से प्राप्त ज्ञान अर्जन करने वाला  प्रत्येक अर्जुन है,  जिसे अपने विकारों से युद्ध करना है।   प्राचीन काल से होली पर तिलक लगा कर पैर छूने  की परंपरा है, आज नारी हर क्षेत्र में अग्रणी है परंतु यह भी सच है कि आज के समाज में नारी और छोटी-छोटी बालिकाएं भी सुरक्षित नहीं है, जगह-जगह उसके साथ बुरा बर्ताव व अत्याचार हो रहा है।   हर मनुष्य आत्मा के दो पिता है पहले जन्म देने वाला वह दूसरा उस आत्मा को ज्ञान व शक्ति देकर पालना करने वाला, जो कि परमपिता भगवान कहलाता है। इस विश्वविद्यालय में परमात्मा का ज्ञान प्रतिदिन दिया जाता है क्योंकि विकारों और बुरी आदतों से छुटकारा पाना आसान नहीं है इसके लिए नियमित प्रयास की आवश्यकता है। सत्यता व पवित्रता द्वारा ही मूल्यनिष्ट, कर्तव्यनिष्ट समाज बन सकता है। शुद्ध आत्मिक स्मृति ही कैलाश पर्वत है और जिसकी स्मृति में सदा एक शिव बसता है वही सच्ची पार्वती है। 
     विशिष्ट अतिथि श्रीमती नालिनी शर्मा जी ने बताया  ब्रह्मकुमारी संस्था का सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में बहुत बड़ा योगदान है, यहां की शिक्षाएं विश्व शांति व सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती है, इस संस्था में  मुझे शान्ति की अनुभूति होती है  और मैं नई उर्जा से भर जाती हूं। 
      विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम जी ने कहा, मां गंगा के तट पर बसे इस पवित्र आश्रम में देवों के देव शिव को नमन करते हुए सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। मां के गर्भ से जन्म लेते ही हम संस्कार प्राप्त करना आरंभ कर देते हैं, बालिका जब व्यस्क होती है तो वह बहुत सारी जिम्मेदारियों का वहन करती है इसीलिए कहा जाता है कि एक बालिका को शिक्षित करना समाज को दिशा देना है, आज के रंगारंग कार्यक्रम के गीत की एक पंक्ति -  कोमल है तो कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझे हारी है। बिल्कुल सही है। 
पार्षद मारुति गुप्ता ने सभी महिला शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व आने वाले पर्व होली की शुभकामनाएं दी। 
     कार्यक्रम में  "कोमल है कमजोर नही ..." के गीत पर  संस्था की मातृशक्ति ने विशेष प्रस्तुति दी जिसने सभी का मन मोह लिया। 
      इस अवसर पर शहर की अति-विशेष महिलाओं में से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा श्रीमती नूतन अग्रवाल जी, प्रधानाचार्य अनीता रियाल जी, इनरव्हील क्लब की सदस्या नीरा गुप्ता, व जॉली ग्रांट के पूर्व प्रधान राजकुमार पुण्डीर जी आदि 200 से अधिक महिला व पुरुष उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम के पश्चात भोग में आश्रम की बहनों द्वारा निर्मित चटपटी चाट का आनंद लिया।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments