खबर- 01
बेसुध पुलिस प्रशासन: नेपाली फार्म में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के चलते जहां-तहां खड़े हो जाते हैं वाहन
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: नेपाली फार्म में पुलिस प्रशासन गैर मौजूदगी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ऐसे में बाहर से आने वाले जहां चाहे वहां वाहन खड़े कर देते हैं। स्थानीय पुलिस भी बेसुध बनी रहती है।
इसके अलावा, रेड लाइट होने पर वाहन जेब्रा लाइन से 3-4 मीटर आगे रुकते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को खबर के माध्यम से कई बार चेताया जाता रहा है।
सर्विस लेन वाले तिराहे के बीच में वाहनों को रोक कर सवारियां उतारी जाती हैं। जबकि सर्विस लेन वाले तिराहे पर चौपहिया वाहन आड़े-तिरछी खड़े रहते हैं। जिस वजह से सवारियां उतरने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की कमी देखने को मिलती है।
जबकि सप्ताह भर पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनवर खान ने सर्विस लेन तिराहे पर अतिक्रमण की कार्यवाही की थी। लेकिन अव्यवस्था ने फिर से घर कर लिया है। ऐसे में नेपाली फार्म में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी होना अनिवार्य है।
______________________________________________
खबर- 02
वीकेंड के दिनों में नेपाली फार्म बन जाता है मिनी बस अड्डा
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: वीकेंड के दिनों में नेपाली फार्म मिनी बस अड्डे का रूप ले लेता है। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से नेपाली फार्म में बढ़ती भीड़ पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
मई माह से चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। बावजूद इसके जनहित की खातिर व्यवस्थाओं से कोसों दूर है। यात्रियों के लिए ना ही पानी की व्यवस्था है, ना ही सुलभ शौचालय की।
नेपाली फार्म के दूसरी ओर राजाजी नेशनल पार्क है। जिस कारण जंगली जानवरों का डर हमेशा बना रहता है। देर रात आने वाले मुसाफिरों को शौच के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है।
______________________________________________
खबर- 03
पुलिस की मांग पर विधायक निधि से मिलेंगे 10 लाख रु., मंत्री अग्रवाल ने जीर्णशीर्ण सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त करने व नए कैमरों के लिए की 10 लाख देने की घोषणा
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: अब तीर्थनगरी में पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के अभाव में नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिये क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस की मांग पर 10 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की है। विधायक निधि से सही हालत के पुराने कैमरों को दुरस्त तथा नये सीसीटीवी कैमरों की खरीद की जाएगी। इस व्यवस्था के बाद नगरभर की कानून व्यवस्था में और भी सुधार आएगा।
ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र खोलिया ने मंत्री डा. अग्रवाल को बीते दो रोज मांग पत्र सौंपा था। जिसके माध्यम से अवगत कराया था कि तीर्थनगरी में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, चारधाम यात्रा का संचालन भी यही से किया जाता है। इसके अलावा कांवड मेला के दौरान भी श्रद्धालुओं की आमद लगातार बढ़ रही है।
कोतवाल ने पत्र के माध्यम से बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुख्य चौराहों, तिराहों और मुख्य सड़क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की आवश्यकता है। बताया कि पूर्व में लगे कई कैमरों की स्थिति खराब है, जिसके चलते काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।
मंत्री डा. अग्रवाल ने मामले की गंभीरता से समझते हुए रविवार को 10 लाख रूपये की विधायक निधि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के लगने से क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार आएगा। पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था, चोरी, दुर्घटना जैसी कई व्यवस्थाओं को सुधारने में मदद मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में एसपी देहात जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल राजेंद्र खोलिया आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-04
पर्वतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था राजीव नगर धर्मपुर डांडा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: पर्वतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था
पर्वतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष व पार्षद महेन्द्र रावत कें साथ सचिव मनोज ज्याड़ा द्वारा अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन जगमोहन सिंह नेगी एवं उफ़तारा कें अध्यक्ष गम्भीर ज्यांड़ा ने किया। कार्यक्रम मेँ कई अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, जनकवि अतुल शर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, प्रभुलाल बहुगुणा, विजय प्रताप मल्ल, जगमोहन सिंह नेगी, गणेश सिलमाणा, कुलदीप कुमार, कवयित्री रंजना शर्मा, रेखा शर्मा, नेहरू कालोनी, पार्षद विवेक कोठारी, धर्मपुर पार्षद रजनी ढौंडियाल, नेहरू कालोनी, अमित भण्डारी, महेंद्र रावत, मनोज जयाडा, गोपाल चमोली, दीपक रावत, बीरेंद्र बिष्ट, नवीन रमोला, नरेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रमोहन कंडारी, जयेंद्र राणा, विपिन पंवार, हुक्म सिंह रावत, जयदीप नेगी, अजय पुण्डीर, गोविन्द नेगी आदि मौजूद रहे।
आज 09 मार्च को पर्वतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था राजीव नगर धर्मपुर डांडा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक लोक गायन के तहत गजेन्द्र राणा, मीना राणा, संजय कुमोला, गजेन्द्र पंवार के साथ विवेक नौटियाल ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
मीना राणा व विवेक नौटियाल के गानों पर युवाओ को नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर सौरभ थपलियाल व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट एवं प्रभुलाल बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलित किया।
______________________________________________
खबर-05
कांग्रेस ने शहर की 101 महिलाओं को किया सम्मानित
नरेंद्रनगर, 09 मार्च 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष रूप से महिलाओं के प्रति आदर, सम्मान उनके अधिकारों, उनकी उपलब्धियां को आगे लाने के साथ-साथ, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है । इस अवसर पर नरेंद्र नगर में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर की 101 महिलाओं को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
महिला दिवस के उपलक्ष में सर्वप्रथम कांग्रेस जनों के द्वारा समाज की प्रथम पंक्ति के रूप में कार्य करने वाले पर्यावरण मित्र महिलाओं को रामलीला मैदान में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर में स्थित आशा किरण सेवा आश्रम में जाकर कांग्रेस के लोगों के द्वारा वहां पर फल भी वितरित किए गए।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत समाज में अपना अभिन्न सहयोग देने वाले महिलाओ व देश की सीमा पर अपना योगदान देने वाले सैनिक परिवार की महिलाओं, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,भोजन माता व आशा बहिनो को कांग्रेस परिवार के द्वारा उनके घर-घर जाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राणा, दुर्गा राणा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानवेंद्र रागण, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा पवार,सूरत सिंह आर्य,राजेंद्र गुसाई, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, जयपाल नेगी, सुनीता गुसाई, कोमल दास आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-06
नेत्रदान: एक सामाजिक दायित्व
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 09 मार्च 2025: नेत्रदान के प्रति समाज में जन जागरूकता लगातार बढ़ रही है। लोग इसे अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए नेत्रदान के लिए आगे आ रहे हैं।
चिलकाना, सहारनपुर निवासी विनय गोयल ने अपनी माता श्रीमती रवि रानी गोयल के निधन पर हेल्पलाइन के माध्यम से मोहन फाउंडेशन के संचित अरोड़ा से संपर्क किया। संचित अरोड़ा के आग्रह पर नेत्रदान कार्यकर्ता एवं लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोशनी आई बैंक, सहारनपुर से संपर्क किया। तत्पश्चात, सूरज जैन एवं डॉ. श्वेता ने चिलकाना स्थित उनके निवास पर समय पर पहुंचकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए।
इसी क्रम में, कंचन करमाकर ने वीरभद्र मार्ग निवासी स्वर्गीय गंगा देवी के निधन पर नेत्रदान के लिए टीम से संपर्क किया। उनके आग्रह पर श्री गोपाल नारंग ने हिमालय हॉस्पिटल की नेत्रदान टीम को सूचित किया, जिसके बाद डॉ. विनय चौहान टीम के साथ स्वर्गीय गंगा देवी के निवास पर पहुंचे और कॉर्निया को सुरक्षित प्राप्त किया।
स्वर्गीय रामचरण चावला द्वारा प्रारंभ किए गए ‘नेत्रदान महादान हरिद्वार-ऋषिकेश मिशन’ का यह 388वां सफल प्रयास है, जो निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। परिजनों द्वारा कराए गए नेत्र दान पर राजेश अरोड़ा राजीव खुराना, राजीव अरोड़ा, धीरेन्द्र अग्रवाल, मनमोहन भोला, सुरेन्द्र कथुरिया ने सराहना की है।
______________________________________________
0 Comments