______________________________________________
खबर-1
मई माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा : प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं नदारद
खैरी खुर्द, 07 मार्च 2025: चारधाम यात्रा मई से शुरू होने जा रही है। लेकिन, प्रशासन की ओर से धरातल पर यात्रियों के लिए सुव्यवस्थाएं शून्य हैं।
NH-58 में गड्ढे जस के तस लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। थाना रायवाला अंतर्गत एनएच खंड डोईवाला अपने कार्यों पर मिट्टी डाल रहा है। अर्थात चलताऊ काम करते हुए गड्ढों का भरान मिट्टी से किया जा रहा है। जिसमें चार-छह वाहन गुजरने के बाद गड्ढे फिर से अपना मुंह खोल लेते हैं और धूल उड़ाते हैं।
इसी क्रम में डेढ़ माह के भीतर चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण और नेपाली फार्म में मात्र डेढ़ माह के भीतर यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था कर पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। जबकि बीते वर्ष जिला पंचायत व एनएचएआई द्वारा शौचालय के लिए नेपाली फार्म में सर्वे किया गया था। जो मुद्दा धरातल से गायब है।
इसके अलावा, नेपाली फार्म फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइटें हमेशा खराब रहने की शिकायत भी मिलती रही है। जबकि शाम के समय लालतप्पड़ से आने वाली महिलाओं युवतियों की तादाद ज्यादा रहती है। लेकिन अंधेरा रहने की वजह से मार्ग में दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है।
इसके साथ साथ फ्लाईओवर पर आर्डिनरी मेंटिनेंस बजट का उपयोग भी नहीं किया जाता है। जिससे फ्लाईओवर के निकासी छिद्र रेत-मिट्टी से बंद हो गए हैं। जिसके चलते बारिश होने पर फ्लाईओवर में तालाब बन जाता है।
______________________________________________
खबर-2
पोखरी महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का दंदेली में लगा सात दिवसीय शिविर
नरेन्द्रनगर, 07 मार्च 2025: पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय की एन.एस.एस.इकाई का दंदेली ग्राम पंचायत में सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है।
बताते चलें कि यह शिविर 3 से 9 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों के साथ आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत दंदेली के पंचायत भवन में आयोजित शिविर के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशि बाला वर्मा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी एवं दंदेली ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान भारती सजवाण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एनएसएस की स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व निवर्तमान प्रधान भारती सजवाण, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी व पीटीए के उपाध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। देश की प्रगति उन्हीं पर निर्भर करेगी, लिहाजा बच्चों में छात्र जीवन से ही सामुदायिक सेवा, उनके व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण के साथ सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारियों को निभाने की सीख देनी आवश्यक है।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस की स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। सरस्वती वंदना के बाद एनएसएस की स्वयंसेवियों द्वारा पंचायत घर व समुचित परिसर की सघनता से सफाई की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी के अलावा, डॉक्टर वंदना सेमवाल डॉ. नीमा भेतवाल, डॉ मुकेश सेमवाल, श्रीमती रेखा नेगी, श्रीमती अमिता, नरेश रावत और एनएसएस के सभी स्वयंसेवी उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर-3
पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश में सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा निःशुल्क दंत जांच शिविर 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उठाया लाभ
ऋषिकेश, 07 मार्च 2025: 7 मार्च 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्याल ऋषिकेश के बी.एम.एल.टी. विभाग में सीमा डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीमा डेंटल के डॉ. अवनीश सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने मुफ्त में दंत जांच का लाभ उठाया।
इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की प्रो. ज्योत्सना सेठ ने आगामी महिला दिवस के अवसर पर बी.एम.एल.टी. सभागार में एक जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं में होने वाली बीमारियों जैसे मासिक धर्म के अनियमितता ब्रेस्ट कैंसर तथा पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के होने के क्रम तथा बचाव के तरीकों को छात्राओं को पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से समझाया। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जो महिलाओं के अधिकारों, समानता, और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों और उनके योगदान को मान्यता देने का अवसर है।
महिला दिवस की शुरुआत 1908 में अमेरिका में हुई थी, जब महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन किया था। इसके बाद, 1911 में जर्मनी में पहली बार महिला दिवस मनाया गया था। 1975 से, संयुक्त राष्ट्र ने महिला दिवस को विश्व स्तर पर मनाने का निर्णय लिया था।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने बताया कि सीमा डेंटल कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन के बाद दूसरी बार इस शिविर का आयोजन किया गया है।
एमएलटी विभाग के समन्वयक डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा ऐसे जांच शिविर के आयोजन होते रहने चाहिए जिनके द्वारा जागरूकता बढ़ती है और बहुत से लोगों को लाभ भी मिल जाता है एवं साथ ही आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की भी सभी को हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर एमएलटी विभाग की प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, आकांक्षा एवं डॉ. बिंदु देवी मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-4
रायवाला पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की सीज
रायवाला, 07 मार्च 2025: रायवाला स्थित खांडगांव निवासी सुमन बाला पत्नी प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर दी कि पांच मार्च को अज्ञात चोरों ने दोपहर 12:50 बजे के करीब घर का ताला तोडकर ज्वैलरी व नगदी चोरी की। तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना का खुलासा करने व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बीएल भारती ने उपनि विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने अंग्रेजी ठेके के सामने सर्विस रोड रायवाला के पास से गुरुवार को तीन अभियुक्तों जनपद मेरठ निवासी अनुज 30 वर्ष, जनपद मेरठ निवासी असलम 35 वर्ष, और गाजियाबाद निवासी बंटी 45 वर्ष को चोरी की ज्वैलरी तथा नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक भी सीज की। पुलिस टीम में उपनि विनय शर्मा, अपर उपनि योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल शहबान अली, कांस्टेबल अनित व हंसराज शामिल थे।
______________________________________________
खबर-5
अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में नाड़ी योग एवं विशेष बच्चों के विषय पर व्याख्यान देंगी डॉ. निशि भट्ट
स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 07 मार्च 2025: राजधानी दून में अपनी सेवाएं दे रहीं डॉ. निशि भट्ट परमार्थ निकेतन में 09 मार्च से शुरू होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पहले दिन नाडी+ योग एवं विशेष बच्चों पर अपना व्याख्यान और चिकितसय अनुभव साझा करेंगी।
डॉ. निशि भट्ट बच्चों में मस्तिष्क आघात के समग्र और तंत्रिका संबंधी उपचार में अग्रणी डॉक्टर हैं, जो ओरिएंटल मेडिसिन और एक्यूपंक्चर में विशेषज्ञता रखती हैं। लंदन में पली-बढ़ी डॉ. निशि भट्ट न्यूरो-रिहैबिलिटेशन और न्यूरो प्रिवेंटिव थेरेपी के लिए एकीकृत उपचारों में एक विशेषज्ञ के रूप में, वह विशेष विकलांगता वाले रोगियों के लिए मस्तिष्क मोटर थेरेपी कार्यक्रम विकसित और शोध करती हैं।
डॉ निशी भट्ट टीएमजे, यौगिक सांइसेज, क्रोनियोसेक्रल और कई तरह के साइकोन्यूरोलॉजिकल वैकल्पिक उपचारों में माहिर हैं। उन्होने रिसर्च और प्रैक्टिकल एप्रोच के जरिए, बच्चों के मस्तिष्क के विकास मे उल्लेखनीय योगदान दिया है और परिणामस्वरूप दुनियाभर के कई एक्सपर्ट्स को चकित कर दिया है। उनके शोध और डेटा अध्ययन ने बौद्धिक अक्षमताओं, जेनेटिक डिसऑर्डर और न्यूरो चुनौतियों का सामना करने वाले अनेकों बच्चों की मदद मिल रही है। डॉ. निशि भट्ट का कहना है आप सभी रोगियों का एक ही तरह से इलाज नहीं कर सकते। चुनौती यह है कि आप अपने सामने मौजूद व्यक्ति को समझें और व्यक्ति के समग्र उपचार के उद्देश्य से एक व्यक्तिगत उपचार निर्धारित करें।
उन्होने बताया वह अटैक्सिया, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मिर्गी और दौरे (बच्चों के लिए धीमी-तरंग नींद वृद्धि), भावनात्मक मान्यता और भेदभाव, चेहरे पर प्रभाव, विलंबित और वैश्विक विकास के मुद्दे, हार्मोनल विकार, नींद विकार, नवजात, तंत्रिका अधरू पतन और क्षति, पाचन विकार, प्रजनन क्षमता और तनाव संबंधी मुद्दों जैसे कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य समस्याओं के लिए रोगियों का इलाज करने के लिए प्राकृतिक मोटर थेरेपी कार्यक्रम, आहार परामर्श, हर्बल दवा, पोषण दवा, फूलों के सार और जीवन शैली शिक्षा का उपयोग करती हैं।
देहरादून में कार्यरत एक्युपंचर और ओरिएंटल साइंस विशेषज्ञ डॉ निशी भट्ट को स्ट्रोक उपचार में उत्कृष्ट कार्य के लिए अटल अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से भी सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनके अपने क्षेत्र में भारतीय मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।
______________________________________________
खबर-6
ऋषिकेश पुलिस 1 किलो 210 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश, 06 मार्च 2025: कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस ने गुरुवार को परशुराम चौकके समीप से अजय कुमार 23 वर्ष पुत्र मुकेश शाह निवासी थाना वीरगंज जिला परसा नेपाल हाल निवासी त्रिवेणीघाट ऋषिकेश को 1 किलो 210 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जिसकी अनुमानित लागत 26 हजार रुपए आंकी है। पुलिस टीम में उपनि नवीन डंगवाल, कांस्टेबल अभिषेक, सोहन सिंह व आशुतोष शामिल थे।
______________________________________________
खबर-7
विवादित बयानों को सोशल मीडिया के जरिए समाज में प्रसारित करने वाले यूट्यूबर से नाराज लोग कोतवाली पहुंचे, धरना प्रदर्शन कर की गिरफ्तारी की मांग
ऋषिकेश, 07 मार्च 2025: उत्तराखंड के भीतर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अमर्यादित बयान के बाद उपजे हालात संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऋषिकेश में मंत्री के कैंप कार्यालय के घेराव के दौरान एक आंदोलनकारी के विवादित बयान को एक यूट्यूबर की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, इस बयान से अग्रवाल समाज आहत है।
शुक्रवार को अग्रवाल समाज व अन्य व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि समाज को बांटने वाले उक्त यूट्यूबर और आंदोलनकारी नेता को गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों की ओर से थाना प्रभारी निरीक्षक को पत्र दिया गया कि कुछ समय से मैदानी मूल के लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है। इस तरह की टिप्पणी से मैदानी मूल ही नहीं बल्कि पर्वतीय मूल के लोग भी आहत है। शिकायत पत्र में पूर्व में शराब विरोधी आंदोलन के दौरान चर्चा में आए यूट्यूबर पर कार्यवाही की मांग की गई। व्यापारियों ने कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें है, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। एक यूकेडी नेता के द्वारा अपने भाषण में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो बाजार बंद जैसा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदर्शन करने वालों में ललित मोहन मिश्र, हर्षित गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, सचिन अग्रवाल, अजय गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, नवदीप नागलिया, सुदामा सिंगल, आशु डंग, अनिकेत गुप्ता, विवेक वर्मा, राहुल शर्मा, लोकेश तायल, अमित उप्पल, अनुराग अग्रवाल, अश्वनी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, अमरीश गर्ग आदि मौजूद थे।
______________________________________________खबर-8
महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला
नरेन्द्रनगर, 06 मार्च 2025: शिक्षा और पारिवारिक दृष्टिकोण से महिला की आत्मनिर्भरता का मार्ग खुलता है, जिसका परिणाम सशक्तिकरण के रूप में परिलक्षित होता है। यह विचार भारतीय स्टेट बैंक नरेंद्र नगर शाखा की उप-प्रबंधक स्वाति सिंह ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में "शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण" विषय पर आयोजित एक दिनी कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
बताते चलें कि राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर की करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने यह कार्यशाला संयुक्त रूप से आयोजित की है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर की प्रतिसार निरीक्षक निर्मला राणा ने कहा कि छात्र कहां? और कैसे पढ़ रहे हैं ?यह महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि वह क्या पढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि मानव मस्तिष्क ( अपर ब्लॉक)को ठीक रखकर सशक्तिकरण को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यशाला की दूसरी विशिष्ट अतिथि किरण मैथानणी, उप प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नरेंद्रनगर ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उनके अंदर आत्मविश्वास जागृत करना होगा।
कार्यशाला में महाविद्यालय की वरिष्ठ लिपिक लक्ष्मी कठैत ने कहा कि पहाड़ की नारी का नैसर्गिक व्यक्तित्व पहाड़ जैसा है। उन्होंने एक स्लोगन देते हुए कहा कि 'पहाड़ की नारी हिम्मत ना हारी"। डॉ रंजीता जौहरी ने कहा कि पुरुषों के सहयोग से ही महिलाएं सशक्त हो सकती हैं।
अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय महर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य समिति सदस्यों तथा महिला प्राध्यापिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि स्वाति सिंह, विशिष्ट अतिथि निर्मला राणा, किरण मैठाणी का बैच अलंकरण, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। समिति ने कॉलेज प्राध्यापिका डॉ सुधा रानी कॉलेज कार्मिक लक्ष्मी कठैत एवं अजय पुंडीर का भी बैच अलंकरण स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के लिए छात्रा सुनीता थापा, निर्मल कैन्तुरा एवं नीति रावत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में छात्रा नीतू, सुनीता एवं आयुषी गंगोटी को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के संयोजक डॉ संजय कुमार एवं जन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोंन्दणी ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा समस्त कॉलेज कार्मिक विशेष रूप से मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर-9
आईएचएम ऋषिकेश के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने चलाया त्रिवेणीघाट में गंगा किनारे सफाई अभियान
खैरी खुर्द, 06 मार्च 2025: खैरी खुर्द स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटालिटी मैनेजमेंट (आईएचएम) ऋषिकेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा इंस्टीट्यूट के निदेशक नवनीत सिंहवाल के नेतृत्व में त्रिवेणीघाट ऋषिकेश में गंगा किनारे सफाई अभियान चलाया।
भारत सरकार की नमामि गंगे प्रयोजना को सफल बनाने व जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने सफाई अभियान का एक छोटा सा प्रयास किया। आईएचएम ऋषिकेश द्वारा छात्र एवं छात्राओं को समय-समय पर सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराया जाता है। संस्थान 2006 से छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।
इस अवसर पर आईएचएम निदेशक नवनीत सिंहवाल ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि आई.एच.एम में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार हेतु प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाया जाता है। अब जबकि सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर काफी सीमित रह गए हैं, ऐसे में पर्यटन एवं हॉस्पटालिटी एक विकासशील क्षेत्र है जिसमें नौकरियाँ उपलब्ध हैं। और आई.एच.एम ऋषिकेश 2006 से इस क्षेत्र में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को आईएचएम में निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर नौकरियाँ दिलाई गई।
इसके साथ साथ बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अनुपालन में इंस्टीट्यूट द्वारा सभी बालिकाओं को फीस में विशेष छूट भी प्रदान की जाती है।
______________________________________________

0 Comments