स्पष्ट एक्सप्रेस 07 मार्च 2025

______________________________________________
खबर-1

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की डीजीपी से मुलाकात, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 05 मार्च 2025: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय (पएचक्यू) में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ से मुलाकात की।
इस दौरान कोटद्वार के पत्रकार सुधांशु थपलियाल पर पुलिसिया उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे में फंसाने के मामले पर विस्तार से चर्चा हुई।
          यूनियन ने इस घटना को पत्रकारिता की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
यूनियन ने कहा पत्रकार सुधांशु थपलियाल को 29 जनवरी की रात 10:30 बजे कोटद्वार पुलिस द्वारा उनके घर से जबरन उठा लिया गया, रातभर थाने में प्रताड़ित किया गया और उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए।
          यूनियन के पदाधिकारियों ने DGP को बताया कि यह पूरा मामला सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि पत्रकार सुधांशु ने एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस की लापरवाही को उजागर किया था। 
        डीजीपी दीपम सेठ ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि पत्रकारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गढ़वाल राजीव स्वरूप को सौंपते हुए एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा जांच पूरी होने के बाद यूनियन को भी जांच रिपोर्ट से अवगत कराया जाएगा।
          डीजीपी ने इस दौरान पत्रकारों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद और समन्वय की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कई बार सूचनाओं के आदान-प्रदान में कमी के कारण गलतफहमियां पैदा होती हैं, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। यूनियन के पदाधिकारियों ने इस पर सुझाव दिया कि नियमित संवाद और संयुक्त संगोष्ठियों के माध्यम से इस तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
डीजीपी ने इस सुझाव को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा निकट भविष्य में पुलिस और पत्रकारों के बीच नियमित संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि दोनों पक्षों को एक-दूसरे की कार्य शैली और चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिले।
– ड्रग्स के खिलाफ अभियान में यूनियन से सहयोग मांगा 
बैठक के दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने उत्तराखंड में बढ़ते नशे के मामलों पर चिंता व्यक्त की और कहा ड्रग्स के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान को सफल बनाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने यूनियन से अपील की कि वह आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करने में पुलिस का सहयोग करे।
यूनियन के प्रतिनिधियों ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि वे इस मुहिम को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुंचाने में हरसंभव सहयोग करेंगे। 
          इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, प्रदेश संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, प्रदेश प्रचार मंत्री शशि शेखर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गौनियाल शामिल रहे। 
______________________________________________
खबर-2

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में हिंदी विभाग एवं सामाजिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 मार्च 2025: पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के विवेकानंद सभागार में हिंदी विभाग एवं  सामाजिक सांस्कृतिक संस्था "नवोन्मेष" के संयुक्त तत्वावधान में एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पाब्लो नेरुदा, बर्टोल्ड ब्रेख्त, शशि प्रकाश, पॉल रॉब्सन, राजेश सकलानी, मुक्तिबोध आदि की प्रसिद्ध कविताओं पर आधारित पोस्टर कविता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।   इस दौरान छात्र-छात्राओं तथा फैकेल्टी सदस्यों के साथ संवाद का कार्यक्रम संपन्न भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रो. कल्पना पंत ने किया।
          कार्यक्रम के अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस के निदेशक ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद हैं। उन्होंने नवोन्मेष संस्था के द्वारा इन प्रकार की प्रतियोगिताओं के संवर्धन कार्य की सराहना किया। 
          हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुक्तिनाथ यादव ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया की चकाचौंध के बीच पुस्तकें अपनी चमक खोती  जा रही हैं।  यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकों के प्रति अनुराग का भाव जगाने में सक्षम होगी। 
इस दौरान कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी ने बताया कि  कैंपस बनने के उपरांत यहां पहली बार पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस कार्य हेतु उन्होंने हिंदी विभाग की सराहना किया।
           हिंदी विभाग के प्रोफेसर अधीर कुमार ने कहा कि केवल अपनी बात कहना ही साहित्य नहीं है, साहित्य का मतलब सबको साथ लेकर चलना है। 
          कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिंदी के लब्धप्रतिष्ठित कथाकार नवीन कुमार नैथानी ने कहा जो साहित्य लिखना चाहते हैं उनके लिए पढ़ना बहुत जरूरी है किताबों का कोई विकल्प नहीं होता। 
          राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के प्रोफेसर संजीब नेगी ने अपना साहित्यिक अनुभव छात्रों से साझा किया। 
नवोन्नमेष संस्था की संयोजिका कविता कृष्णपल्लवी ने नवयुवकों में घट रही साहित्य प्रेम की चेतना को बढ़ाने के लिए साहित्य की ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता को व्यक्त किया। 
          इस कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर संपन्न युवा कहानी लेखन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें " ए"ग्रुप में विवेक लोधी डोईवाला कॉलेज, तनुज प्रताप सिंह डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून  तथा भारत भूषण पुरोहित डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस कार्यक्रम के आयोजन में हिंदी विभाग की शोध छात्र एकता मौर्य तथा श्वेता पटवाल का विशेष योगदान रहा।
          इस कार्यक्रम में देहरादून एवं हरिद्वार जनपद में स्थित ढेर सारे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो. हेमलता मिश्रा, प्रो. प्रशांत कुमार सिंह , डॉ. पूनम पाठक, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. प्रमोद कुकरेती, डॉ. विजय श्रीवास्तव, डॉ. परवेज अहमद, डॉ. विभा कुमार डॉ. हितेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर-3

रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे 

रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 फरवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले कर रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं। और मुसीबत जनता को झेलनी पड़ रही है। स्थानीय विधायक भी मौन साधे बैठे हैं।
          जबकि खबर के माध्यम से स्थानीय विधायक माननीय प्रेमचंद अग्रवाल के संज्ञान में समस्या से अवगत कराया जाता रहा है। इससे जाहिर होता है कि माननीय की मंशा है कि स्थानीय जनता आए और कैंप कार्यालय पर आकर गिड़गिड़ाए।
          जनहित की इस समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से रेलवे विभाग के डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार व अधीक्षण अभियंता एनएच खंड डोईवाला अरुण पांडे को भी अवगत कराया जाता रहा है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
श्यामपुर फाटक और इससे आगे श्यामपुर हाट बाजार तक हाईवे सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आंखों पर पट्टी बांधे मार्ग से गुजरते हैं।
          क्षतिग्रस्त मार्ग से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं साथ ही आवाजाही करने वाले भी गड्ढों से शारीरिक दर्द की पीड़ा से आहत हो रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का दुखड़ा कोई समझ नहीं पा रहा है। 
______________________________________________
खबर-4

हर्षिता अरोड़ा को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कांग्रेस नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 06 मार्च 2025: यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हर्षिता अरोड़ा को उनके निवास स्थान पहुंचकर कांग्रेसियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
          कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि हर्षिता अरोड़ा ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ऋषिकेश का गौरव ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जिस प्रकार हर्षिता की मेहनत व उनके माता-पिता का संघर्ष कामयाब हुआ है ठीक उसी प्रकार ऋषिकेश के हर छात्र- छात्राओं को हर्षिता से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि अपने माता-पिता व ऋषिकेश का नाम रोशन करें और ऋषिकेश का नाम पूरे देश व प्रदेश में रोशन हो।
          मौके पर सभासद गजेन्द्र सजवान, सभासदपति अजय रमोला व राजेश कुमार मौजूद थे।  
______________________________________________
खबर 5

बारिश से पहले दुरुस्त हों ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें 

मा. प्रधान मंत्री को बदनाम कर रही पीएमजीएसवाई की सड़क।
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द 21 दिसंबर 2024: सड़के क्षेत्र के विकास को दर्शाती हैं। सड़के,  देश की आज और शान होती हैं। जिस पर अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े, हिंदू-मुस्लिम, देसी-विदेशी सभी आवागमन करते हैं। 
          क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को बूढ़े और बीमार व्यक्ति ही बयां कर सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति तो क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को मजबूरन झेलता पड़ता है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त ग्राम पंचायत की सड़क।
          इसी परेशानी को श्यामपुर क्षेत्र की ग्रामीण जनता पिछले दो सालों से झेलती आ रही है। चाहे वह हाईवे की सड़कें हों या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की सड़कें अथवा ग्राम पंचायत की सड़कें। सड़कों के लिए पैसा तो रिलीज हो जाता है मगर क्षतिग्रस्त सड़कें जस की तस रहती हैं। सरकार द्वारा पैसा तो रिलीज कर दिया जाता है, लेकिन उन्हीं सड़कों का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत कर दिया जाता है जो पहले से ही स्वस्थ हों। जबकि क्षतिग्रस्त सड़क जस की तस रहती हैं।
श्यामपुर फाटक से हाट बाजार तक नेशनल हाईवे।
          क्षेत्र के जागरूक प्रतिनिधि जिस सड़क की मरम्मत अथवा पुननिर्माण के लिए जोर आजमाइश करते हैं केवल उन्हीं सड़कों का उद्धार होता है। और शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाता है। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का मौका मुआयना ही नहीं किया जाता। 
          यही कारण है ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर की सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में हैं।
______________________________________________
खबर 6

सृजनशीलता की नई परिभाषा गढ़ रहा है साई सृजन पटल : पद्मश्री कवि लीलाधर जगूड़ी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 06 मार्च 2025: साहित्य, संस्कृति और समाज में परिवर्तन की बयार लाने वाली रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ सदैव समय के साथ नए आयाम खोलती हैं। जब कोई पत्रिका अपनी यात्रा आरंभ करती है, तो वह न केवल शब्दों का संकलन होती है, बल्कि वह विचारों, भावनाओं और सृजनात्मक ऊर्जा का प्रतिबिंब भी होती है। इसी क्रम में, साई सृजन पटल मासिक पत्रिका ने अपनी निरंतरता के सातवें अंक तक का सफर तय किया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर,  पद्मश्री कवि लीलाधर जगूड़ी  का मार्गदर्शन और शुभकामनाएँ न केवल पत्रिका के लिए, बल्कि समस्त साहित्य जगत के लिए प्रेरणास्पद हैं।
          *सृजनशीलता की अनवरत धारा*
कवि लीलाधर जगूड़ी ने पत्रिका का अवलोकन करते हुए कहा कि सृजन हमेशा मौलिकता की खोज में लगा रहता है, जैसे एक अंधेरी रात के बाद वही अस्त हुआ सूरज नया होकर नया दिन पैदा करता है—हमारी रचनात्मकता के मूल स्वभाव को परिभाषित करता है। सृजन कभी ठहरता नहीं, वह सतत प्रवाहित रहता है, जैसे कोई नदी अपने तटों को गढ़ती हुई आगे बढ़ती जाती है।
          *समय, सृजन और भविष्य की संभावनाएँ*
पद्मश्री कवि लीलाधर जगूड़ी ने प्रसन्नता  व्यक्त करते हुए कहा  कि समय हमें पुराना नहीं होने देता, नई तिथि नई गति से हमें अपनी ऊर्जा को जानने-पहचानने की शक्ति प्रदान करती है—एक महत्वपूर्ण संदेश है। सृजनशीलता का मूल आधार ही नवीनता है। जब सृजन पटल जैसी पत्रिकाएँ साहित्यकारों को मंच प्रदान करती हैं, तो वह केवल लेखन को नहीं, बल्कि विचारों की गति को भी दिशा देती हैं।
          आज के युग में, जब लेखन और प्रकाशन के स्वरूप बदल रहे हैं, तब भी पत्रिकाएँ एक सशक्त माध्यम बनी हुई हैं, जो साहित्य के सार्थक विमर्श को जीवंत बनाए रखती हैं। सृजन पटल पत्रिका ने अपने अल्पकालिक सफर में ही यह सिद्ध कर दिया है कि वह न केवल साहित्यकारों के लिए एक मंच है, बल्कि वह उन विचारों का भी संकलन है, जो समाज को नई दृष्टि देने में सक्षम हैं।
          *सृजन पटल: नाम में छिपा दर्शन*
पटल शब्द की व्युत्पत्ति पर चर्चा करते हुए जगूड़ी  ने इसे पाषाण काल से जोड़ते हुए आधुनिक समय के कागज के पृष्ठ का प्रतीक बताया। यह संकेत करता है कि लेखनी की परंपरा उतनी ही पुरानी है जितना स्वयं मानव सभ्यता का इतिहास। संस्कृत में पाटल शब्द गुलाब की कोमलता को दर्शाता है, जिससे हृदय पटल, मानस पटल जैसे शब्दों की उत्पत्ति हुई। ऐसे में, सृजन पटल नाम स्वयं ही साहित्यिक संवेदनाओं और रचनात्मक ऊर्जा का प्रतीक बन जाता है।
          *नवीन प्रवेश द्वार की ओर…*
कवि लीलाधर जगूड़ी  ने अपने संदेश में यह शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा  है कि आने वाला समय, नया प्रवेश द्वार खोलने वाला सिद्ध हो। यह कथन न केवल पत्रिका के लिए, बल्कि संपूर्ण साहित्यिक जगत के लिए एक प्रेरणा है। जब कोई नया साहित्यिक मंच स्थापित होता है, तो वह केवल विचारों का आदान-प्रदान नहीं करता, बल्कि वह उन लेखकों को भी उभरने का अवसर देता है, जिनके शब्द समाज में परिवर्तन की चेतना ला सकते हैं।
          साई सृजन पटल का यह सातवाँ अंक इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। संपादक प्रो. (डॉ.) के.एल. तलवाड़, उपसंपादक अंकित तिवारी, सह संपादक अमन तलवाड़ सहित संपूर्ण संपादकीय मंडल की यह प्रयासशीलता सराहनीय है कि वे साहित्यिक यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और सृजन की ऊर्जा को निरंतर प्रवाहित कर रहे हैं।
          उन्होंने कहा कि सृजनशीलता की इस अनवरत धारा के साथ, हम यह आशा करते हैं कि साई सृजन पटल पत्रिका आने वाले समय में साहित्यिक नवाचार का एक सशक्त मंच बनेगी और लेखनी की शक्ति से समाज को नई दिशा देने में सफल होगी।
          इस अवसर पर पत्रिका के संपादक प्रो० (डॉ०) के० एल० तलवाड़ ने कहा कि साई सृजन पटल पत्रिका का यह सतत प्रयास रहा है कि वह अपने पाठकों को केवल विचारों की अभिव्यक्ति तक सीमित न रखे, बल्कि उन्हें सृजन की आकांक्षा से भी जोड़े। साहित्य और लेखनी का वास्तविक उद्देश्य यही होता है कि वह समाज में बौद्धिक जागरूकता लाए और संवेदनाओं को जीवंत बनाए। इस दिशा में, पत्रिका का यह नया अंक साहित्यिक नवाचार और विचारशीलता की नई संभावनाएँ प्रस्तुत करता है।
______________________________________________






______________________________________________
खबर-2

त्यूनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका छात्रावास, महाविद्यालय को 77.30 लाख फंड जारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 05 मार्च 2025: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के त्यूनी भ्रमण कार्यक्रम से जनपद के दुरस्त क्षेत्र त्यूनी को कई सौगात मिल गई हैं।
         जिलाधिकारी सविन बसंल ने मुख्यमंत्री के दुरस्थ क्षेत्रों में निवेश तथा अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने के संकल्प फलीभूत करने तथा जनमानस से किए कमिटमेंट को बरकार रखते हुए त्यूनी में चिकित्सालय, बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान तथा पं. शिवराम महाविद्यालय में व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सामने आई कमियों के निराकरण के लिए एक सप्ताह के भीतर ही 77. 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी के निरीक्षण के एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासांउड मशीन, रूम हीटर, इलैक्ट्रिक कैटल, पिल्लो, थ्री सीटर चेयर, आउटसोर्स के माध्यक से एक वार्ड आया एवं स्वच्छक की तैनाती के लिए स्वीकृति के साथ ही 54.45 लाख फंड जारी किया है, चिकित्सालय में सुविधा बढने से जनमानस को सुगम सुविधाएं मिलेगी। जिलाधिकारी ने कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास के लिए स्टडी टेबल, फर्नीचर, उपकरण, रोटीमेकर मशीन, इन्टरनेट, डिजिटल बोर्ड के लिए 17.95 लाख की धनराशि जारी की है। वहीं पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी को लाइब्रेरी, रीडिंगरूम, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, फर्नीचर, आदि सुविधाओं के लिए 4.90 लाख फंड जारी कर दिया है।
          जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगले भ्रमण से पूर्व सभी व्यवस्थाएं धरातल पर दिख जाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेडियोलॉजिस्ट अब दो दिन बैठगें पहले माह में एक ही दिन बैठते थे। लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने चिकित्सालय में नई एक्स-रे मशीन, नई अल्ट्रासाउण्ड मंशीन की स्वीकृति के साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की भी मसूरी चिकित्सालय से माह में 02 दिन ड्यूटी लगाई है।
______________________________________________
खबर-3

परमार्थ निकेतन में 9 से 15 मार्च तक आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, देश-विदेश के योग साधक करेंगे प्रतिभाग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 05 मार्च 2025: परमार्थ निकेतन में 9 से 15 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जो कि योग की शक्ति और दिव्य अनुभवों से सभी योग जिज्ञासुओं को आकर्षित करेगा। यह आयोजन एक ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह आयोजन विगत 36 वर्षों से हो रहा हैं और सनातन महाकुम्भ के पश्चात यह आयोजन योगियों और साधकों का संगम बनकर भारतीय योग परंपरा की गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
          परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित होने वाला यह योग महाकुम्भ, योग के समर्पित साधकों के लिए एक अद्भुत अवसर होगा। जहां वह विश्वभर से आए योग विशेषज्ञों, साधकों और जिज्ञासुओं के साथ मिलकर अपनी साधना का अनुभव करेंगे। यह आयोजन न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां आने वाले सभी साधकों को शांति और दिव्यता का अनुभव करायेगा।
          योग महोत्सव के दौरान, योग, आयुर्वेद, आहार-विहार, प्राणायाम, गंगा आरती, दिव्य यज्ञ, ध्यान, पूज्य संतों के उपदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य अद्भुत गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। सभी गतिविधियाँ योग और आत्मिक उन्नति की दिशा में एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगी। योग महोत्सव सभी को योग की शक्ति और उसके अद्भुत लाभों से अवगत कराने का एक आदर्श अवसर है। विशेष रूप से, प्राचीन भारतीय योग विद्या, जो शरीर, मन और आत्मा के सामंजस्य पर आधारित है, वर्तमान समय में समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाला यह योग महाकुम्भ विश्वभर से आए योग प्रेमियों को एक साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। इस दिव्य आयोजन में विशेष रूप से स्वामी चिदानन्द सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती एवं अनेक महापुरूषों का सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा, जो कि योग महोत्सव के दौरान प्रतिदिन योग जिज्ञासुओं को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से युक्त उपदेशों के साथ उनकी जिज्ञासाओं का भी मार्गदर्शन करेंगे और जीवन में योग के महत्व पर दिव्य उद्बोधन देंगे।
          गंगा आरती और दिव्य यज्ञ के दौरान वातावरण में भक्ति और शांति का अद्भुत समागम होगा, जो योग के साथ मिलकर आत्मा को शुद्ध करेगा। साथ ही इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उत्तराखंड की दिव्य संस्कृति, भारत की विविधता में एकता के दर्शन, संस्कृति और योग की समृद्ध परंपराओं का सुंदर प्रस्तुतिकरण होगा। योग महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यह है कि योग को केवल एक शारीरिक व्यायाम के रूप में न देखा जाए, बल्कि इसे जीवन के हर पहलू में लागू किया जाए। योग, आयुर्वेद, आहार-विहार, ध्यान और प्राचीन भारतीय परंपराओं के माध्यम से हम न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति और आंतरिक सुख भी प्राप्त कर सकते हैं।
          यह आयोजन न केवल योग जिज्ञासुओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि एक दिव्य अनुभव का अवसर भी प्रदान करेगा। योग के इस दिव्य महाकुम्भ में सभी का स्वागत है, यहां सभी शांति, समृद्धि और आत्मिक उन्नति की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
______________________________________________
खबर-4

प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं। 
          समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
          ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। वहां तो सालभर देश विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर 5

रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे 

रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 फरवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले कर रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं। और मुसीबत जनता को झेलनी पड़ रही है। स्थानीय विधायक भी मौन साधे बैठे हैं कि स्थानीय जनता आए और मेरे कैंप कार्यालय पर आकर गिड़गिड़ाए।
          जनहित की इस समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से रेलवे विभाग और एनएच विभाग दोनों को अवगत कराया गया है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
श्यामपुर फाटक और इससे आगे श्यामपुर हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आंखों पर पट्टी बांधे मार्ग से गुजरते हैं।
          क्षतिग्रस्त मार्ग से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं साथ ही आवाजाही करने वाले भी गड्ढों से कमर दर्द की पीड़ा से आहत हो रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का दुखड़ा कोई समझ नहीं पा रहा है। 
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments