स्पष्ट एक्सप्रेस 06 मार्च 2025

______________________________________________
खबर-1

अब सचेत रहें सावधान रहें:

कम से कम स्पीड पर नियंत्रण तो रखें-हेल्मेट पहनें, सत्यनारायण मंदिर के पास लगे (एएनपीआर) तकनीक के कैमरे 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 05 मार्च 2025: परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत 04 फरवरी को ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) तकनीक के कमरे लगाए गए हैं।
          सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मोहित कोठारी ने बताया कि इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर नंबर ट्रेस करके चालान आपके मोबाइल पर आ जाएगा। वाहनों की नंबर प्लेट को पहचाना जाता है। यह कंप्यूटर विज़न तकनीक का इस्तेमाल करती है।      
          एएनपीआर का इस्तेमाल, वाहनों के प्रवेश-निकास की निगरानी, टोल कलेक्शन, और कानून-व्यवस्था में किया जाता है। इसके अलावा मोहित कोठारी ने बताया कि इन कैमरों के द्वारा नंबर रीड करके वाहन के सभी पेपर्स जैसे टैक्स चोरी, परमिट, फिटनेस आदि देहरादून में कंट्रोल रूम से नंबरों का लेखा जोखा निकाल कर पता लगाया जा सकता है।
          ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रीडर से वाहनों की लंबी दूरी की पहचान की जा सकती है। यह वाहनों की तस्वीरें ले सकता है। इसके अलावा तस्वीरों के साथ-साथ स्थान, समय और तारीख भी कैप्चर कर सकता है। इस तकनीक से खराब मौसम, अंधेरे, और तेज़ रफ़्तार में भी नंबर प्लेट को पढ़ा जा सकता है।
______________________________________________
खबर-2

त्यूनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका छात्रावास, महाविद्यालय को 77.30 लाख फंड जारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 05 मार्च 2025: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के त्यूनी भ्रमण कार्यक्रम से जनपद के दुरस्त क्षेत्र त्यूनी को कई सौगात मिल गई हैं।
         जिलाधिकारी सविन बसंल ने मुख्यमंत्री के दुरस्थ क्षेत्रों में निवेश तथा अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने के संकल्प फलीभूत करने तथा जनमानस से किए कमिटमेंट को बरकार रखते हुए त्यूनी में चिकित्सालय, बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान तथा पं. शिवराम महाविद्यालय में व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सामने आई कमियों के निराकरण के लिए एक सप्ताह के भीतर ही 77. 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी के निरीक्षण के एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासांउड मशीन, रूम हीटर, इलैक्ट्रिक कैटल, पिल्लो, थ्री सीटर चेयर, आउटसोर्स के माध्यक से एक वार्ड आया एवं स्वच्छक की तैनाती के लिए स्वीकृति के साथ ही 54.45 लाख फंड जारी किया है, चिकित्सालय में सुविधा बढने से जनमानस को सुगम सुविधाएं मिलेगी। जिलाधिकारी ने कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास के लिए स्टडी टेबल, फर्नीचर, उपकरण, रोटीमेकर मशीन, इन्टरनेट, डिजिटल बोर्ड के लिए 17.95 लाख की धनराशि जारी की है। वहीं पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूनी को लाइब्रेरी, रीडिंगरूम, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, फर्नीचर, आदि सुविधाओं के लिए 4.90 लाख फंड जारी कर दिया है।
          जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगले भ्रमण से पूर्व सभी व्यवस्थाएं धरातल पर दिख जाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेडियोलॉजिस्ट अब दो दिन बैठगें पहले माह में एक ही दिन बैठते थे। लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने चिकित्सालय में नई एक्स-रे मशीन, नई अल्ट्रासाउण्ड मंशीन की स्वीकृति के साथ ही रेडियोलॉजिस्ट की भी मसूरी चिकित्सालय से माह में 02 दिन ड्यूटी लगाई है।
______________________________________________
खबर-3

परमार्थ निकेतन में 9 से 15 मार्च तक आयोजित होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव, देश-विदेश के योग साधक करेंगे प्रतिभाग

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 05 मार्च 2025: परमार्थ निकेतन में 9 से 15 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जो कि योग की शक्ति और दिव्य अनुभवों से सभी योग जिज्ञासुओं को आकर्षित करेगा। यह आयोजन एक ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह आयोजन विगत 36 वर्षों से हो रहा हैं और सनातन महाकुम्भ के पश्चात यह आयोजन योगियों और साधकों का संगम बनकर भारतीय योग परंपरा की गहरी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
          परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित होने वाला यह योग महाकुम्भ, योग के समर्पित साधकों के लिए एक अद्भुत अवसर होगा। जहां वह विश्वभर से आए योग विशेषज्ञों, साधकों और जिज्ञासुओं के साथ मिलकर अपनी साधना का अनुभव करेंगे। यह आयोजन न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां आने वाले सभी साधकों को शांति और दिव्यता का अनुभव करायेगा।
          योग महोत्सव के दौरान, योग, आयुर्वेद, आहार-विहार, प्राणायाम, गंगा आरती, दिव्य यज्ञ, ध्यान, पूज्य संतों के उपदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य अद्भुत गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। सभी गतिविधियाँ योग और आत्मिक उन्नति की दिशा में एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेंगी। योग महोत्सव सभी को योग की शक्ति और उसके अद्भुत लाभों से अवगत कराने का एक आदर्श अवसर है। विशेष रूप से, प्राचीन भारतीय योग विद्या, जो शरीर, मन और आत्मा के सामंजस्य पर आधारित है, वर्तमान समय में समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। परमार्थ निकेतन में आयोजित होने वाला यह योग महाकुम्भ विश्वभर से आए योग प्रेमियों को एक साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। इस दिव्य आयोजन में विशेष रूप से स्वामी चिदानन्द सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती एवं अनेक महापुरूषों का सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा, जो कि योग महोत्सव के दौरान प्रतिदिन योग जिज्ञासुओं को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से युक्त उपदेशों के साथ उनकी जिज्ञासाओं का भी मार्गदर्शन करेंगे और जीवन में योग के महत्व पर दिव्य उद्बोधन देंगे।
          गंगा आरती और दिव्य यज्ञ के दौरान वातावरण में भक्ति और शांति का अद्भुत समागम होगा, जो योग के साथ मिलकर आत्मा को शुद्ध करेगा। साथ ही इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उत्तराखंड की दिव्य संस्कृति, भारत की विविधता में एकता के दर्शन, संस्कृति और योग की समृद्ध परंपराओं का सुंदर प्रस्तुतिकरण होगा। योग महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यह है कि योग को केवल एक शारीरिक व्यायाम के रूप में न देखा जाए, बल्कि इसे जीवन के हर पहलू में लागू किया जाए। योग, आयुर्वेद, आहार-विहार, ध्यान और प्राचीन भारतीय परंपराओं के माध्यम से हम न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति और आंतरिक सुख भी प्राप्त कर सकते हैं।
          यह आयोजन न केवल योग जिज्ञासुओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि एक दिव्य अनुभव का अवसर भी प्रदान करेगा। योग के इस दिव्य महाकुम्भ में सभी का स्वागत है, यहां सभी शांति, समृद्धि और आत्मिक उन्नति की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
______________________________________________
खबर-4

प्रशासन की अनदेखी का शिकार चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी और नेपाली फार्म

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 मार्च 2025: चारधाम यात्रा सर पर है और प्रशासन पोस्टरों बैनरों विज्ञापनों तक ही चारधाम की तैयारियों में जुट हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी सत्यनारायण मंदिर की अनदेखी कर रहा है, जिससे यात्री शौच तक के लिए जंगली जानवरों से भरे राजाजी नेशनल पार्क में जाने का जोखिम उठाते हैं। 
          समीप की प्रसाद की एक दुकानदार ने बताया कि यहां ना तो शौचालय की सुविधा है, ना पीने के पानी की और ना ही रात में आए यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था है। जबकि देश के कोने कोने से यात्री यहां दर्शनों के लिए आते हैं। सत्यनारायण मंदिर प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
          ठीक ऐसा ही हाल नेपाली फार्म का भी है। जहां सालभर देश-विदेश से मुसाफिर, यात्री, पर्यटक, देशी-विदेशी आते-जाते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन ने इस ग्रामीण क्षेत्र को अनदेखा किया हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां के विधायक की उदासीनता के कारण यहां का विकास धरातल पर नहीं उतर रहा है।
______________________________________________
खबर 5

रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे 

रेल पटरी पर स्किड हो रहे दुपहिया वाहन, दुर्घटना की संभावना
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 01 फरवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर सड़क और पटरी के बीच नालीनुमा गड्ढे की वजह से दुपहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। जिसका संज्ञान ना ले कर रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं। और मुसीबत जनता को झेलनी पड़ रही है। स्थानीय विधायक भी मौन साधे बैठे हैं कि स्थानीय जनता आए और मेरे कैंप कार्यालय पर आकर गिड़गिड़ाए।
          जनहित की इस समस्या को स्थानीय अखबार के माध्यम से रेलवे विभाग और एनएच विभाग दोनों को अवगत कराया गया है। फिर भी दोनों विभाग मौन साधे बैठे हैं।
श्यामपुर फाटक और इससे आगे श्यामपुर हाट बाजार तक सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन विभाग और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आंखों पर पट्टी बांधे मार्ग से गुजरते हैं।
          क्षतिग्रस्त मार्ग से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं साथ ही आवाजाही करने वाले भी गड्ढों से कमर दर्द की पीड़ा से आहत हो रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का दुखड़ा कोई समझ नहीं पा रहा है। 
______________________________________________






Post a Comment

0 Comments