स्पष्ट एक्सप्रेस 04 मार्च 2025

______________________________________________
खबर 1

सर पर है चारधाम यात्रा:

तीन दिन से सड़क पर इकट्ठा पानी, एनएचएआई द्वारा बे-तरतीब तरीके से किए गए निर्माण कार्य का नतीजा 

फ्लाईओवर की लाइटें भी खराब सेरहती हैं।
स्पष्ट एक्सप्रेस।  
नेपाली फार्म, 03 मार्च 2025: बेतरतीब तरीके से किए गए निर्माण कार्य के चलते हल्की बारिश से नेपाली फार्म फ्लाई ओवर के किनारे सर्विस लेन में जगह जगह बरसती पानी इकट्ठा हो जाता है। 
          तीन दिन पहले हुई बारिश का पानी आज तक नेपाली फार्म से खैरी खुर्द मुख्य मार्ग के मोड़ तक जगह जगह जमा रहता है। जिस कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि अभी बरसात का सजन भी नहीं है। मार्ग में जमा गंदा पानी चौपहिया वाहनों के गुजरने से अन्य राहगीरों के ऊपर छिटकता है। इस दो सौ मीटर की दूरी को पार करने में खासकर स्कूल कॉलेज व ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 
          पिछले साल भी उक्त दिक्कत के संबंध में NHAI के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन आज भी समस्या जस की तस है। इसके अलावा हाईवे किनारे रेतीली मिट्टी जमा रहने से सड़क के पानी के निकासी छिद्र बंद पड़े हैं। जिस कारण बरसाती पानी निकासी नालियों में नहीं जा पाता है। NHAI हाईवे का मौका मुआयना नहीं करता।
          साथ ही फ्लाईओवर की स्ट्रीट भी खराब रहती हैं। जबकि चारधाम यात्रा सर पर है। बावजूद इसके प्रशासन के इंतजामात शुरू नहीं किए गए हैं।
______________________________________________
खबर 2  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 01 मार्च 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम, को उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के लिए हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार देहरादून में उत्तराखंड हेल्थकेयर इनोवेशन समिट और अवार्ड्स-2025 में प्रदान किया गया, इस पुरस्कार के माध्यम से उत्तराखण्ड के दूरदराज के पहाड़ी और परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में टीएचडीसी सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार के लिए टीएचडीसीआईएल की प्रतिबद्धता को मान्यता दी गई है।
          उद्घाटन सत्र को उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने संबोधित किया, उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार नवाचार को बढ़ावा देने और अपने सभी नागरिकों के लिए गुणवत्तायुक्त, सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
          उद्घाटन सत्र में अन्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही जिसमें उत्तराखंड के माननीय स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव (आईएएस), चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार डॉ. आर. राजेश कुमार, उपाध्यक्ष, सेतु आयोग, उत्तराखंड श्री राज शेखर जोशी, अपर सचिव (आईएएस), चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार सुश्री अनुराधा पाल शामिल थे।
          आरके विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल ने इस उपलब्धि पर टीएचडीसीआईएल परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि टीएचडीसीआईएल हमेशा से देश के समग्र सामाजिक- आर्थिक विकास में अपनी विभिन्न पहलों को सक्रिय रूप से अंजाम देता रहा है, जिसमें उत्तराखंड राज्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। टीएचडीसी सेवा के माध्यम से, निगम निरंतर वंचित क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है।
          साथ ही आरके विश्नोई ने कहा कि टीएचडीसीआईएल में हमारी पहल, जिसमें मेडिकल डिस्पेंसरी, मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर, टेलीमेडिसिन केंद्र और बुनियादी ढांचा समर्थन शामिल हैं ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में काफी सुधार किया है
          टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्था सेवा के बुनियादी ढांचे और सेवाओंके विस्तार में कंपनी के निरंतर प्रयासों पर जोर दिया। श्री सिंह ने कहा कि टीएचडीसीआईएल चिकित्सा संस्थानों और स्थानीय अधिकारियों के साथ साझेदारी को मजबूत करके स्वास्थ्य सेवा सुलभता का समर्थन करना जारी रखेगा। 
          इसके अंतर्गत, टीएचडीसीआईएल ने बहुआयामी स्वास्थ्य सेवा पहल की है जैसे दीनगांव, टिहरी में एलोपैथिक डिस्पेंसरी, जो 40 गांवों के 15,000 व्यक्तियों की सेवा करती है कई होम्योपैथिक डिस्पेंसरी 8 लाख से अधिक ओपीडी की सेवा प्रदान करती हैं, साथ ही टेलीमेडिसिन परियोजना, जिसके अंतर्गत टिहरी के दूरदराज गांवों में 200 ग्राम सभाओं में 40 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
          एम्स ऋषिकेश, सीमा डेंटल कॉलेज और रोटरी इंटरनेशनल जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के सहयोग से टीएचडीसीआईएल ने 200 से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं जिससे 34,287 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं एवं 2,127 मोतियाबिंद रोगियों की आंखों की रोशनी वापस आई है। इसके अतिरिक्त टीएचडीसीआईएल ने प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिए एमआरआई इकाइयों एम्बुलेंस, पीआरपी मशीनों और स्त्री रोग चेयर्स के साथ-साथ सामान्य और सहायक नसों जीएनएम और एएनएम) के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों के आयोजन सहित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपकरण और बुनियादी ढांचा प्रदान किया है।  
______________________________________________
खबर 3

यूकेडी की अगुवाई में विभिन्न संगठनों ने सीएम आवास कूच किया। हाथीबड़कला में रोके जाने से कार्यकर्ता बिफरे  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 मार्च 2025: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर रविवार को यूकेडी की अगुवाई में विभिन्न संगठनों ने सीएम आवास कूच किया। हाथीबड़कला में रोके जाने से कार्यकर्ता बिफर गए।
          कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से बीच तीखी बहस भी हुई। रविवार को यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कटैत की अगुवाई में गौरव सेनानी, पूर्व सैनिक संगठन, भू-कानून समन्वय समिति, सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया। इससे पहले कार्यकर्ता दिलेराम चौक पर एकत्रित हुए। यहां से बैनर, पोस्टर हाथों में लेकर आगे बढ़े। जैसे ही भीड़ हाथीबड़कला स्थित पुलिस चौकी के सामने पहुंची तो पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इससे कार्यकर्ता नाराज हो गए और बैरिकेडिंग हटाने का प्रयास करने लगे। कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। बाद में एसडीएम सदर हरगिरि ज्ञापन लेने पहुंचे।
          इस दौरान आदर्श राठौर, किरन रावत, प्रताप कुंवर, करनल सुनील कोटनाला, मेजर संतोष भंडारी, चंद्र मोहन गाड़िया, महिपाल पुंडीर, कुशल गढ़िया, प्रीति भूषण, आशुतोष नेगी, आशीष नेगी, राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।  
______________________________________________
खबर 4

स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी मेधा का विकास खेलों से ही संभव: मैठाणी 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
मुनिकीरेती, 03 मार्च 2025: खेल शारीरिक और मानसिक पोषण करने में सहायक होते हैं, स्वस्थ संतुलित और प्रतिस्पर्धी मेधा का विकास खेलों से ही संभव है यह विचार प्रभारी प्राचार्य यू सी मैठाणी ने आज दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए छात्र खिलाड़ियों और कॉलेज परिवार को संबोधित करते हुए व्यक्त किये
          बताते चलें कि आज राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के  सत्र 2024 25 के क्रीडा  समारोह का विधिवत्त उद्घाटन कॉलेज के बहुउद्देशीय हाल स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट पर प्राचार्य यू सी मैठाणी  एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय महर ने शटल पर शॉट मार कर किया।
          इससे पूर्व कॉलेज क्रीडा समिति  ने प्राचार्य यू सी मैठाणी,वरिष्ठ प्राध्यापक संजय महर, सुधारानी एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुशील कगडियाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उद्घाटन सत्र में कॉलेज प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने भी विभिन्न खेलों में दो-दो हाथ आजमाये।
          आज संपादित खेल प्रतिस्पर्धाओं में टेबल टेनिस में बीएससी सिक्स सेम के ऋषभ प्रथम तथा बीए ऑनर्स जर्नलिज्म  एंड मास कम्युनिकेशन 6 सेमेस्टर के प्रिंस पुहल द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन महिला वर्ग में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर की निर्मल कैंतुरा प्रथम तथा अनामिका दूसरे स्थान पर रही।
          गोला फेंक पुरुष वर्ग में बी बी ए के छात्र आयुष बिष्ट प्रथम,पर्यटन के छात्र सुमित रावत द्वितीय तथा आदित्य तृतीय स्थान पर रहे,वहीं महिला गोला फेंक प्रतियोगिता में कंचन, निर्मल कैंतुरा एवं संध्या क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
 समाचार लिखे जाने तक चारों प्रतियोगिताएं  जारी हैं।
          कॉलेज क्रीडा  प्रभारी डॉ सुशील कगडियाल ने सभी प्रतियोगिताओं के संयोजकों और सदस्योंको  प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है। 
कल भी कॉलेज प्रांगण में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक  सोनी तिलारा,  विक्रम  बर्त्वाल,ज्योति शैली, मंजू मेहता ,नूपुर गर्ग , रंजना जोशी, इमरान अली संजय कुमार ,नताशा, जितेंद्र नौटियाल,विजय प्रकाश भट्ट, चेतन भट्ट ,मनोज फोंन्दडी़, विशाल त्यागी मुनिंदर, अजय, अनूप नेगी, रमेश पुंडीर,सत्येंद्र कुमार,नितिन शर्मा, शीशपाल, आदि समस्त कॉलेज स्टाफ विशेष तौर पर मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 5

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न, पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना     

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 03 मार्च 2025: रविवार 02 मार्च को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेशभर के पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
          इस दौरान पत्रकारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और लगातार बढ़ रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यूनियन ने निर्णय लिया गया कि बुधवार 05 मार्च को पुलिस मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त विरोध प्रदर्शन पत्रकारों की सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए किया जाएगा।
          यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पत्रकारों के हितों की अनदेखी जारी रही तो विरोध प्रदर्शन को और अधिक व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में एकजुटता के साथ पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
          इस अवसर पर महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, सचिव सुशील रावत, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, प्रचार मंत्री शशि शेखर, सचिन गौनियाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गिरी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी जिलों के साथी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे और इस आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया।
______________________________________________
खबर 6

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ

स्पष्ट एक्सप्रेस।
नरेंद्रनगर, 03 मार्च 2025: सड़क सुरक्षा एवं युवाओं में नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने की।
          कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित तथा विशिष्ट अतिथि टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक श्री एल पी जोशी एवं जनपद पुलिस अधीक्षक श्री जे आर जोशी रहे। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला का संचालन करते वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल ने कहा कि इकाई आज प्रासंगिक विषय पर कार्यशाला का आयोजन कर रही है और युवाओं से नशे को रोकने का आह्वान करती है। इस अवसर पर स्वयंसेवियों छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया।
          कार्यशाला में मुख्य वक्ता सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री सतेन्द्र राज रहे। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक किया और कहा कि भारत सरकार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है साथ ही भारत सरकार 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली जान-माल की हानि एवं अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बोझ को कम करने हेतु कृत संकल्पित है। यह तभी संभव होगा जब युवा यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने आस पास के लोगों कै ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति है। युवा देश का भविष्य हैं लेकिन नशे के दुष्प्रभाव से वे असमय काल के गाल में समा रहे हैं। हमें इसे मिलकर रोकना होगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने कार्यशाला में आए छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा तभी संभव होगी जब युवा अपनी और अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझेंगे और यातायात के नियमों का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।
          आज विज्ञान दिवस भी है और हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विज्ञान और नवाचार तथा युवाओं में वैश्विक नेतृत्व शक्ति को बढ़ावा दे रहे हैं। युवा आगे आएगा तभी समाज नशे की दुष्प्रभाव से स्वयं और अपने समाज सही दिशा दिखा पाएगा।
          इस अवसर पर स्वयंसेवियों में करिश्मा भारती प्रदीप भंडारी ऐश्वर्या चमोली आयुष शीतल भारती नासिका आकृति तथा जिला समन्वयक डॉ पीसी पैन्युली, प्राध्यापकों में डॉ डीपीएस भंडारी डॉ डीएस तोपवाल डॉ हर्ष नेगी डॉ पुष्पा पंवार, डॉ निशांत भट्ट, डॉ हेमलता बिष्ट, डॉ शुभम उनियाल, डॉ तृप्ति उनियाल डॉ जयेन्द्र तथा कर्मचारियों में सुमनलता, पूरन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर 7

काले की ढाल बाइक शोरूम में लूटपाट, तोड़फोड़ व स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन अभियुक्त गिरफ्तार  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 03 मार्च 2025: बीते 02 मार्च को रंजीत सिंह पुत्र स्व. गुरूचरण सिंह निवासी 232, सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में उनके शोरूम में लूटपाट तथा तोड़फोड़ करने तथा उनके स्टाफ से मारपी, गालीगलौच व धार्मिक भावनाएं भड़काने के सम्बन्ध में तीन लोगों के खिलाफ लिखित नामजद तहरीर दी है।
          तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना में शामिल तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में टीमों का गठन किया व तीनों अभियुक्तों
धर्मवीर, राजा व राजू निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत से पूछताछ की जा रही है।  
______________________________________________
खबर 8

रायवाला मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट का कार्यकत्ताओं ने किया स्वागत  

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 03 मार्च 2025: भाजपा जिला ऋषिकेश के रायवाला मण्डल में सोमवार को नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट का मेन चौक छिद्दरवाला में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमे भाजपा कार्यकर्त्ता सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
          इस मौके पर सभी कार्यकर्त्ताओ ने सुरेन्द्र बिष्ट को पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिला करके बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मण्डल अध्यक्ष का पद एक बहुत महत्वपूर्ण पद होता है और मुझे पूरा विश्वास है कि सुरेन्द्र बिष्ट इस पद का निर्वहन बडी ईमानदारी और सजकता के साथ करेगे। इस मौके पर सुरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो विश्वास दिखा कर मुझे मण्डल अध्यक्ष बनाया है मै अपने पूरे संगठन को विश्वास दिलाता हूँ कि  मै इस पद की गरिमा को बनाते हुये सभी का साथ और विश्वास लेकर के  कार्य करूंगा।
          इस मौके पर निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रशासक शोबन कैन्तुरा, भगवान सिंह मेहर, वरिष्ठ भाजपा नेता बलविन्दर सिंह, हरीश कक्कड, निर्वतमान क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, भाजपा कार्यकर्त्ता कैलाश रतूडी, नरेश कुमाई, घनश्याम सैनी, बिमला नैथानी, समा पंवार, अनीता राणा, शैलेन्द्र रागड, कपिल कक्कड, धर्म सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।     
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments