स्पष्ट एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर 1

28 फरवरी से ऋषिकेश के रामा पैलेस में प्रदर्शित होगी गढ़वाली फीचर फिल्म “जोना”

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 फरवरी 2025: तितली फिल्म प्रस्तुति के बैनर तले बनी जोना गढ़वाली फीचर फिल्म टिहरी, देहरादून और विकासनगर के बाद अब ऋषिकेश के रामा पैलेस में 28 फरवरी से दोपहर एक बजे से प्रदर्शित होगी। जिसकी फिल्म के लेखक-निर्देशक सहित अन्य लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है।
          बुधवार को आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक एवं निर्देशक निशे ने बताया कि तितली फिल्म प्रस्तुति के बैनर तले बनी गढ़वाली फीचर फिल्म “जोना” जोना नाम की नायिका के इर्द-गिर्द पिरोई गई एक भावना प्रधान कहानी है, जो कि शहर से गाँव में आए एक युवक के लिए प्रेरणा साबित होती है। फिल्म का मुख्य नायक ‘राजीव’ एक एमबीबीएस डॉक्टर है जो गाँव का मकान और जमीन बेचकर शहर में नर्सिंग होम खोलना चाहता है। लेकिन जोना से मिलने के बाद वह कुछ ऐसे घटनाक्रमों से गुजरता कि उसका हृदय परिवर्तन हो जाता है और अंततः अपने शहर का मकान और जमीन बेचकर अपने गाँव में ही चेरिटेबल अस्पताल बनाकर आजीवन स्वास्थ्य सेवाएं देता है।
          उन्होंने बताया कि शहरों के कंकरीटी भवनों, गमलों में पेड़-पौधे व कंटीले कैक्टस उगा कर हम सुकून ढूंढ रहे हैं। गढ़वाली फिल्म जोना के माध्यम से अपने ग्रामीण अंचलों के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करते हुए अपने पहाड़ के लिए स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, स्वरोजगार को अपनाकर हम एक बार फिर से खुशहाली ले सकते हैं। फिल्म में पलायन को रोकने का सार्थक प्रयास किया गया है। “शिक्षा या बुद्धिमत्ता का परिणाम सिर्फ मंगल अभियान और कागजों से खेलते रोजगार तक सीमित हो जाए तो सभ्यता के विकास का सूचक नहीं होता।
          शिक्षा और बुद्धिमत्ता यदि आम आदमी के जीवन को आसान न बना पाए, खेतों में लहलहाती फसल को और हरा-भरा न कर पाए, किसी मजबूर बीमार को राहत न दे पाए व समाज के सबसे लाचार वर्ग के चेहरे पर मुस्कान न ला पाए तो हम समाज के उस वर्ग की श्रेणी में आते हैं, जहां हम सिर्फ जानवरों की तरह पेट भरते हैं और मृत्यु को अपनी नियति मानते हैं।” इस मौके पर फिल्म के अभिनेता अर्जुन चंद्रा, हीरा सिंह नेगी, दीपक रावत, अंकित अरोड़ा, राहुल कुमार, ऋषिराज भट्ट आदि मौजूद थे।
______________________________________________
खबर 2

रेलवे विभाग और एनएच खंड डोईवाला अपने-अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 26 फरवरी 2025: श्यामपुर फाटक पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार कर वाहन आज भी रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं। जबकि रेलवे विभाग और एनएच खंड डोईवाला अपने अपने दायित्वों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
श्यामपुर जेजुरी फाटक पर ट्रेनों के आवागमन और खराब सड़क निर्माण कार्य के चलते सालों से आज भी वाहनों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ रहा है। इसके साथ साथ वाहनों को जो क्षति पहुंच रही है सो अलग।
          श्यामपुर फाटक पर पटरी के दोनों ओर इंटर लॉक टाइल्स उखाड़ चुकी हैं, जिस वजह से पटरी के किनारे नालीनुमा गड्ढे बने हुए हैं। जिससे दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों कहना है कि इंटरलॉक टाइल्स बिछाने के एक माह बाद से ही उखड़ना शुरू हो गईं थी। जिन्हें अब रिपेयर नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे छोर पर एड पटरी के किनारे का एक हिस्सा धंसा हुआ है, जिससे वाहन हिचकोले खाकार गुजर रहे हैं और हल्की सी बारिश होने पर पटरी किनारे तालाब बन जाता है।
          इस संबंध में एनएच खंड डोईवाला के अधिशासी अभियंता ने बताए कि उक्त भाग रेलवे विभाग के अधीन है। विवाह के जीन है लेकिन रेलवे विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।
          स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी आँखें मूंदे मार्ग से निकल जाते हैं। जबकि माननीय का लगभग रोजाना मार्ग से आवागमन होता है।
रेलवे विभाग व एनएच खंड डोईवाला विभाग अपने-अपने दायित्वों से पहला झाड़ रहे हैं।
______________________________________________
खबर 3

सात करोड़ 77 लाख रूपये से चमकेंगे ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न आंतरिक सड़कें, मंत्री अग्रवाल के प्रयासों से मिली वित्तीय स्वीकृति

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र की जनता को विभिन्न आंतरिक सड़कों की सौगात दी है। मंत्री डा. अग्रवाल के प्रयासों के बाद विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत विभिन्न आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए सात करोड़़ 77 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं। इन आंतरिक सड़कों का प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से शासन को भेजा गया था। जिसके आगणन के बाद प्रशासकीय अनुमोदन तथा वित्तीय स्वीकृति मिली है।
          डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देकर बताया कि करीब 11 किमी के विभिन्न आंतरिक सड़कों के लिए सात करोड़़ 77 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है, जिसमें ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ एवं ग्राम सभा श्यामपुर बैटरी फार्म में 1.880 किमी. लंबाई के लिए 136.88 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खदरी मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन वाला मार्ग तथा आंतरिक मार्गों जिसकी लंबाई करीब 3.200 किमी के लिए 214.47 लाख रूपये, ग्राम पंचायत खदरी में बलजीत फार्म के आंतरिक सड़कों के निर्माण जिसकी लंबाई 3.320 किलोमी. है के लिए 217.85 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।
          डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 3.125 किमी. लंबाई के चोपड़ा फार्म की गली नंबर 03, 04, 05 एवं आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए 208.63 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। बताया कि सभी आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए जनता द्वारा अवगत कराया गया था, जिसे उनके द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र लोक निर्माण विभाग को पत्र के जरिये निर्माण कार्य के लिए कहा गया। बताया कि सभी आंतरिक सड़कों के आगणन के बाद प्रशासकीय अनुमोदन तथा वित्तीय स्वीकृति मिली है। डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है, क्षेत्र की जनता ही उनका परिवार है और परिवार के सदस्यों की भावनाओं की केद्र करना उनका हमेशा से कर्तव्य रहा है। कहा कि विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आएगी। विकास का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
______________________________________________
खबर 4

महाशिवरात्रि के अवसर पर हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज के साथ शिव आराधना

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 26 फरवरी 2025: शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओंणेश्वर महादेव मन्दिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भोले की जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान छिद्दरवाला में आयोजित मेले झूले, चरक्की का शिव भक्तों ने आनंद उठाया।
          इस मौके पर कई पश्वाओं पर देवता अवतरित हुए। मेले मे  ओम स्टार क्लब एवं क्रिकेट प्रेमी द्वारा निशुल्क खिलौने का स्टाल लगाकर गरीब बच्चों को खिलौने वितरित किए। इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने श्री ओंणेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया। इस दौरान ओंणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
          इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रांगड़ ने वन मंत्री को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके निवारण के लिए उन्हें ज्ञापन सौपा। मेला आयोजक समिति गोकुल रमोला, रवि राणा, अमन पोखरियाल, धनराज रावत, भूपेन्द्र मेहर, जसविन्दर राणा, रोशन ब्यास मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर 5

रायवाला पुलिस ने नशे की रोकथाम को चलाया संघन चैकिंग अभियान, लोगों से की अभियान में सहयोग की अपील

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 26 फरवरी 2025: रायवाला पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती के नेतृत्व में मंगलवार को नशे की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जगह-जगह संघन चैकिंग अभियान चलाया।
          प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि नशे की रोकथाम के लिए कई टीमों का गठन कर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर हरिपुरकला क्षेत्र में सपेरा बस्ती, गंगा सूरजपुर कॉलोनी, पाल बस्ती, इंटर कॉलेज रोड निकट पंचायत घर, मोतीचूर लाइन पार सहित अन्य संभावित स्थानों पर अवैध शराब बिक्री करने, शराब पिलाने वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
          प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियान के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए नशा मुक्ति जागरुक अभियान चलाया गया। जागरुकता अभियान के दौरान लोगों से नशा मुक्ति अभियान में पुलिस को सहयोग देने की अपील की।
______________________________________________
खबर 6

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 25 फरवरी 2025: पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ ही तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
          प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गठित टीमों ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों धनवीर सिंह रावत 19 वर्ष पुत्र सौकार सिंह निवासी गली नंबर- 5 चोपड़ा फार्म थाना ऋषिकेश। विजय कुमार 26 वर्ष पुत्र गोकुल लाल निवासी ग्राम खण्ड पत्तिया थाना रुद्रप्रयाग जनपद रुद्रप्रयाग हाल कर्मचारी होटल ग्रीन चीली श्यामपुर ऋषिकेश। प्रदीप रावत 24 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्रांम लम्बगांव जिला टिहरी गढवाल हाल कर्मचारी होटल ग्रीन चीली श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है।
          पुलिस ने गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उनि. जसपाल गुंसाई, हेड कांस्टेबल अमित राणा, नरेन्द्र सिंह, कास्टेबल विजेन्द्र पुण्डीर, मनमोद राणा व कमलेश शामिल थे।
______________________________________________
खबर 7

महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में हर तरफ रेंग-रेंग कर चले वाहन, नजर आई पुलिस की भारी कमी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 26 फरवरी 2025: नेपाली फार्म से हरिद्वार के लिए भारी वाहनों को रोके जाने के कारण नेपाली फार्म से जाम लगना शुरू हो गया, जो गढ़ी मोड़ तक पहुंच गया।
          हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन रुक रुक कर चलने के कारण नेपाली फार्म से गढ़ी मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे चौपहिया वाहन राँग साइड से हरिद्वार की ओर जाने लगे।
          बता दें कि जब भी हरिद्वार जाने के लिए भारी वाहन रोके जाते हैं तो हरिद्वार की ओर जाने वाली लेन जाम हो जाती है। ऐसे में वाहन रॉन्ग साइड से हरिद्वार की ओर जाने लगते हैं। पुलिस की कमी के कारण अंतिम सीमा पर ना ही थाना रायवाला की पुलिस मौजूद रहती है और ना ही ऋषिकेश थाने की।
          ऐसी स्थिति आने से पहले ऋषिकेश-रायवाला की अंतिम सीमा पर पुलिस ड्यूटी लगाकर हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को रॉन्ग साइड से जाने से रोका जाना चाहिए।
इसके अलावा पुलिस को अपनी सूझबूझ का स्तेमाल करते हुए भारी वाहनों को हरिद्वार की ओर बीच बीच में जाने दिया जाना चाहिए, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो।
______________________________________________
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments