स्पष्ट एक्सप्रेस 25 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर - 1

किसान सहकारी समिति श्यामपुर के चुनाव परिणाम घोषित

स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 24 फरवरी 2025: किसान सहकारी समिति श्यामपुर के कुल 11 पदों में से 6 पदों पर चुनाव सोमवार को हुए, जबकि 5 पदो पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
          समिति के प्रभारी किरण कुमार भट्ट ने बताया कि खैरी कलां से उर्मिला राणा, जोगीवाला माफी से निर्मला, छिद्दरवाला प्रथम से संजू रांगड़, छिद्दरवाला द्वितीय से राहुल थापा, सहबनगर से बलवंत रमोला व प्रतीतनगर से आशीष जोशी विजयी घोषित किए गए। श्यामपुर से सोहन पोखरियाल, गढ़ी से साक्षी रांगड़, भट्टोंवाला से कमल राणा, रायवाला से कमलेश्वरी देवी व खदरी से मोहर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
          नेपाली फार्म फ्लाई ओवर किनारे खैरी खुर्द स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लि. श्यामपुर में शांति पूर्वक चुनाव परिणाम घोषित हुए। चुनाव को लेकर सुबह 11 बजे से ही लोगों की गहमागहमी रही। रात 08 बजे करीब चुनाव परिणाम की लिस्ट घोषित हुई।
          इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, वीरेंद्र रांगड़, राजेंद्र रावत, विजयराम पेटवाल, देवेंद्र रावत, रोहित नेगी, मुकेश बगियाल, हर्षपति सेमवाल, कै. शीशपाल पोखरियाल, बिट्टू राणा, गोविंद गिरी, राजेंद्र गुसाईं, प्रीतम पुंडीर आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर - 2

ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुरू की अनूठी पहल 

हेलो... आपका बच्चा असुरक्षित ड्राइविंग कर रहा है... हेलमेट पहना दूं?
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 22 फरवरी 2025: हेलो मैं ट्रैफिक इंचार्ज बोल रहा हूं... आपका बच्चा बिना हेलमेट पहने चौपहिया वाहन चला रहा है... क्या मैं इसे हेलमेट पहना दूं? जी बिल्कुल। 
इन दोनों सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस इसी लेजर में जागरूकता का पाठ पढ़ा रही है दिलचस्प पहले यह है कि इस नई पर ही पार्टी से बच्चे व परिजन एक साथ सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत हो रहे हैं। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि हमारा फोकस युवाओं पर है। उन्हें पुलिस के प्रति दरिया हिचक ना हो इसके लिए उन्हें रोक कर वे जिस भी नियम का उल्लंघन कर रहे हैं उनको और उनके परिजनों को भी बताया जाता है। सबसे कम मां लापरवाही दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना पाया जा गया है।
          युवा में हेलमेट और अपनी सुरक्षा के प्रति अंदर से गंभीरता का भाव पैदा होना जरूरी है इसी के मध्य नजर युवाओं खासकर विद्यार्थियों को रोक कर उनके परिजनों से फोन पर बात की जाती है। उनके संज्ञान में लाकर दुपहिया सवाद को हेलमेट पहनकर भेजा जाता है। इससे परिजनों को भी जानकारी हो जाती है कि उनका बच्चा किस अवस्था में सड़क पर फर्राटा भर रहा है।
          अक्सर देखने में आया है कि युवा फैशन के चक्कर में बाल खराब ना हो जाए इस कारण हेलमेट को जड़ के न करते हैं अमूमन कॉलेज के बच्चे घर से हेलमेट लेकर तो निकलते हैं लेकिन इस्तेमाल नहीं करते। दूसरी तरफ, परिजनों को लगता है कि उनका बच्चा सड़क सुरक्षा का पूरी तरह पालन कर रहा है।
          ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के संवाद का नया तरीका और हेलमेट पहनना काफी सराहनीय कदम है।
______________________________________________
खबर - 3

श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर: 

चार धाम यात्रा की प्रथम चट्टी होने के बावजूद प्रशासन की ओर से सुव्यवस्थाओं से वंचित:
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 24 फरवरी 2025: चार धाम यात्रा की प्रथम चट्टी होने के बावजूद प्रशासन की ओर से सुव्यवस्थाओं के लिए अभागा है श्री सत्यनारायण मंदिर, जहां प्रशासन चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। वहीं, हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लगभग 500 वर्ष से अधिक पुराना श्रीसत्यनारायण मंदिर चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव है। जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सालभर दर्शनार्थ आते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से यह क्षेत्र सुव्यवस्थाओं से अभागा है, जहां आज तक एक सुलभ शौचालय की व्यवस्था तक नहीं है। सैकड़ों श्रद्धालुओं का साल भर आगमन होने के बावजूद यहां यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है।
          संपूर्ण मंदिर परिसर राजाजी नेशनल पार्क से घिरा हुआ है। श्रद्धालुओं को शौच के लिए जंगल की तरफ रुख करना पड़ता है। जो जंगली जानवरों से भरा पड़ा है और आए दिन जंगली जानवरों की देखे जाते रहते हैं। जिस कारण कभी भी कोई अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन सिर्फ जंगली जानवरों से सावधान रहें का बोर्ड लगाने तक ही सीमित है।           
05 फरवरी को चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बताया गया था कि 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन श्री केदारनाथ धाम के कपट की तिथि एवं मुहूर्त निकाल निकलेगा। इसके पश्चात चारधाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। श्री सत्यनारायण मंदिर से कुछ सौ मीटर की दूरी पर नेपाली फार्म तिराहे की स्थिति भी कुछ इसी तरह की है। जिसके एक तरफ राजा जी नेशनल पार्क है।        
           नेपाली फार्म तिराहा, ऋषिकेश हरिद्वार देहरादून जाने का तिराहा है जहां साल भर लोगों की आवाज आई बनी रहती है जहां पर रिटर्न सीजन के समय बस अड्डे की तरह भीड़ जमा रहती है, बावजूद इसके सत्यनारायण मंदिर व नेपाली फार्म क्षेत्र में एक सुलभ शौचालय बनाने की सुध नहीं ले रहा है। प्रशासन का ध्यान पुराने ढर्रे पर चलते हुए सिर्फ ऋषिकेश के चारधाम यात्रा टर्मिनल पर ही केंद्रित है।
______________________________________________
खबर - 4

यूके मास्टर्स उत्तराखंड ने फाइनल में प्रवेश किया 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 24 फरवरी 2025: महिला ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच पिटगुल इलेवन व यूके मास्टर्स के बीच खेला गया। जिसमें पिटगुल इलेवन ने 20 रनों से मैच जीत लिया। 
          महिला ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में यूके मस्टर्स उत्तराखंड की टीम लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर तीन में से दो मैच जीत कर दूसरी स्थान पर रही और फाइनल में प्रवेश किया।
          आज खेले गए दूसरे लीग मैच में पिंकी पयाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड जीता।
मैच के दौरान पिंकी पयाल, पूजा गुसाईं, नरगिस इरफान, अफ़सा जबी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही क्षेत्ररक्षंण में पूजा गुसाईं, कुसुम जोशी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में यूके मास्टर्स उत्तराखंड टीम की पिंकी पायल ने 31 रन व पूजा गुसाईं ने 22 रनों की शानदार पारी खेली।टीम ने 9 विकेट से मैच जीता।
          यूके मास्टर्स उत्तराखंड टीम का तीसरा और अंतिम लीग मैच पिटगुल इलेवन के साथ हुआ। जिसमें पिटगुल इलेवन ने यूके मास्टर्स उत्तराखंड टीम को 20 रनों से हारकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में पूजा गुसाईं ने इंजरी होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। जिसके लिए उन्हें फाइटर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
          टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 2 मार्च (रविवार) को सुबह 10 बजे खेला जाएगा।
______________________________________________
खबर - 5

कुसुम कंडवाल को दुबारा मिली उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की जिम्मेदारी

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 24 फरवरी 2025: अपने कार्यों से अपनी पहचान को बनाने वाली साफ और मृदभाषी कुसुम कंडवाल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुबारा उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
          राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष पद पर रहते हुए कुसुम कंडवाल ने बीते कार्यकाल में कई ऐसे काम किए जिससे संगठन और सरकार ने उनके कार्यों की सहराना की। कई दिनों से रिक्त चल रहे महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर धामी सरकार ने एक बार फिर से कुसुम कंडवाल पर अपना भरोसा जताया है।
______________________________________________


Post a Comment

0 Comments