स्पष्ट एक्सप्रेस 24 फरवरी 2025

______________________________________________
खबर - 1

श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर: 

चार धाम यात्रा की प्रथम चट्टी होने के बावजूद प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए सुव्यवस्थाओं से वंचित:
स्पष्ट एक्सप्रेस।
नेपाली फार्म, 23 फरवरी 2025: प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गया है। हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लगभग 500 वर्ष से अधिक पुराना मंदिर श्रीसत्यनारायण मंदिर चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव है जहां सैकडों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ साल भर आते रहते हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक सुव्यवस्थाओें का अभागा है, जहां प्रशासन की ओर से एकमात्र शौचालय तक नहीं है। और मोदी सरकार स्वच्छता का दम भरती रहती है।
          श्रीसत्यनारायण मंदिर चारधाम यात्रा के लिए प्रथम पड़ाव भी है। बावजूद इसके श्री सत्यनारायण मंदिर में प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुख-सुविधाओं से वंचित है। सैकड़ो श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद यहां यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। पूरा मंदिर राजाजी नेशनल पार्क से घिरा हुआ है।
          माननीय मोदी सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान का दम भरती रहती है और श्रद्धालुओं को शौच के लिए जंगल का रुख करना पड़ता है, जो जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। और आएदिन जंगली जानवरों देखे जाते रहते हैं। 
          प्रशासन सिर्फ जंगली जानवरों से सचेत रहने के बोर्ड लगाने तक ही सीमित है। 
05 जनवरी को चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के दिन श्री केदारनाथ धाम के कपाट की तिथि एवं मुहर्त निकलेगा और उसके पश्चात चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जाएगी।
          श्री सत्यनारायण से कुछ सौ मीटर की दूरी में नेपाली फार्म तिराहे की स्थिति भी इसी तरह की है। संपूर्ण क्षेत्र जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। लेकिन प्रशासन सिर्फ जंगली जानवरों से सावधान के बोर्ड लगाने तक ही सीमित है। तिराहा होने के कारण यहां से आवागमन के कारण बस अड्डे सा माहौल बना रहता है। बावजूद इसके प्रशासन एक सुलभ शौचालय बनाने सोच नहीं रखता। प्रशासन का ध्यान पुराने ढर्रे पर चलते हुए सिर्फ ऋषिकेश चारधाम यात्रा टर्मिनल पर केंद्रित है। 
______________________________________________
खबर - 2

"पर्यावरण गतिविधि द्वारा हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन"

स्पष्ट एक्सप्रेस।
देहरादून, 23 फरवरी 2025: रविवार 23 फरवरी को पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून द्वारा सुशीला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में "हरित संगम" कार्यक्रम का आयोजन कारगी चौक स्थित कृष्णा गार्डन में किया गया।
          कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण गतिविधि की प्रांत संयोजक सच्चिदानंद भारती ने करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण बचाने में जन सहभागिता से हम सभी को आगे बढ़ाना है और पर्यावरण गतिविधि द्वारा उत्तराखंड में आगामी चार माह में 'नौला धारा संरक्षण चतुर्मास' के अंतर्गत पर्वतीय प्राकृतिक जल स्रोतों के प्रबंधन और पुनर्जीवन कार्यों को प्रमुखता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जल स्रोतों का प्रबंधन परंपरागत शिल्प कला के माध्यम से किया जाना चाहिए और हमें सीमेंट आदि का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष तुषार सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण में विद्यार्थियों एवं युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और इन्हें पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों से जोड़ना होगा। अतिथियों का परिचय करते हुए पर्यावरण गतिविधि महानगर उत्तर के संयोजक डॉ भवतोष शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि जलस्रोतों का प्रबंधन, उनकी स्वच्छता तथा उनका पुनर्जीवन सामाजिक सहभागिता से  हर रविवार दून घाटी के प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं प्रबंधन संबंधी कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण गतिविधि के देहरादून दक्षिण भाग के संयोजक जगदंबा नौटियाल ने "पेड़, पानी, पॉलिथीन पर अपना व्याख्यान देते हुए पर्यावरण बचाने की अपील की।
           इसके अलावा डॉ ज्योति जुयाल, डीबीएस महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ अलका सूरी, उत्तराखंड रेड क्रॉस के महासचिव डॉक्टर हरीश खकरियाल, डॉ दीपिका डिमरी, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के कृषि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार सक्सेना ने अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
          डॉ भवतोष शर्मा ने "प्रयागराज महाकुंभ हेतु एक थैला एक थाली अभियान की सफलता" विषय पर अपना संबोधन दिया।
          सामाजिक कार्यकर्ता डॉ दीपक जोशी ने जल स्रोत प्रबंधन पर मसूरी क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दीपक सेमवाल ने "औषधीय पौधों के महत्व" पर प्रकाश डाला। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक श्री रमेश रावत ने पर्यावरण संरक्षण में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रस्तुत किया।
          इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल, श्रीमती दीपा जोशी श्रीमती रिंकी पंत, श्री राजेश पंत, श्री केपी सकलानी, विनोद कंडारी, जयवीर, रोहन पंवार, शुभाशीष ढोंडियाल, उमेश उनियाल, मनीषा पांडे, दीक्षा, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के डॉ मनवीर सिंह, डॉ चेतन शर्मा, मयंक नौटियाल सहित 100 से अधिक लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 
______________________________________________
खबर - 3

हमेशा प्रेरणादायक होती है प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात का, रहता है इंतजार इस कार्यक्रम का : अनिता ममगाईं

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 23 फरवरी 2025: पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं  ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी।  वार्ड संख्या 9 के बूथ संख्या 32 में। इन दौरान ममगाईं ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रेरणादायक प्रधानमंत्री हैं । उनसे हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उनकी हर बात पर कुछ न कुछ गहराई होती है। उनकी बात  प्रेरणा से भरपूर होती है और उसमें एक योजना होती है। एक दूरदर्शिता होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर स्पेस साइंस से लेकर हेल्थ टिप्स की बात की। जिससे खास तौर पर युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। आने वाला समय AI, स्पेस साइंस का है। हेल्थ सबके लिए महत्वपूर्ण है।
          बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' के 119वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने स्पेस सेक्टर, AI, वन्य जीव संरक्षण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी विषयों पर बात की..
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद रीना शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर - 4

निरंकारी मिशन की ऋषिकेश ब्रांच ने त्रिवेणी घाट में चलाया सफाई अभियान

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 23 फरवरी 2025: संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु 'प्रोजेक्ट अमृत' के अंतर्गत स्वच्छ जल- स्वच्छ गन परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ रविवार, 23 फरवरी को परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में यमुना नदी के छठ घाट, आईटीओ, दिल्ली पर किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके। 
          इसी क्रम में ब्रांच ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी घाट पर भी गंगाजल की अविरल धारा को स्वच्छ करने हेतु सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें प्रातः 7:00 बजे त्रिवेणी घाट पर मिशन के सेवादार महात्मा एकत्रित होकर जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के सानिध्य में सर्वप्रथम प्रार्थना की और उसके पश्चात गंगा जी के किनारो पर फैली गंदगी को साफ किया सफाई, तथा घाट पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई। अभियान में सेवादारों ने 40 बोरी कूड़ा एकत्रित किया जिसमें गंगा जी में कपड़े, पूजा सामग्री, प्लास्टिक की पॉलिथीन, खंडित मूर्तियां और अनेक प्रकार का कूड़ा को निकाल कर बोरों में भरकर नगर निगम के हवाले किया गया।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के बच्चों द्वारा पानी के संरक्षण, पानी को स्वच्छ रखने का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।
          संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत' का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।
          संत निरंकारी मंडल के सचिय श्री जोगिंदर सुखीजा ने 
बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।
          इस अभियान को पूर्व की भांति 'आओ सवारें यमुना किनारे के प्रेरक संदेश के साथ आयोजित किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन के लगभग 10 लाख समर्पित स्वयंसेवक के साथ-साथ इंद्रप्रस्थ, जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों के युवाओं के साथ मिलकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। 
______________________________________________
खबर - 5

पूर्व सैनिक संगठन व गढ़वाल महासभा ने प्रेमचंद्र अग्रवाल का फूंका पुतला

स्पष्ट एक्सप्रेस।
छिद्दरवाला, 23 फरवरी 2025: विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ी लोगों के लिए अमर्यादित बोल बोलने पर ग्रामीणों ने वित्त मंत्री डॉ0 प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की।
          रविवार को पूर्व सैनिक संगठन व गढ़वाल महासभा के नेतृत्व में ग्रामीण हनुमान चौक में इकट्ठे हुए। उन्होंने पोस्टरों पर लगे प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो पर कालिख पोत दी। ग्रामीणों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  वक्ताओं ने सरकार से डॉक्टर अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि उन्हें मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
          इस मौके पर संगठन के संरक्षक गंगा प्रसाद उनियाल, हर्षमणि लसियाल, मोहन कंडवाल, शंकर दयाल धनै, मोहन सती, जगमोहन चौहान, सुरेन्द्र बुटोला, मधु डबराल, पार्वती रतूड़ी, राजमती पंवार, मकान सिंह कुमाई, गोविंद चमोली मौजूद रहे |
______________________________________________
खबर - 6

गुरु पूजा दिवस के अवसर पर निरंकारी मिशन ने  गौहरीमाफी में सुसवा नदी के किनारे चलाया सफाई अभियान        

स्पष्ट एक्सप्रेस।
रायवाला, 23 फरवरी 2025: निरंकारी सत्संग रायवाला ने गुरु पूजा दिवस के अवसर पर स्वच्छ जल स्वच्छ मन की थीम पर गौहरीमाफी में सुसवा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया। जिसमें रायवाला सत्संग भवन से जुड़े सभी भाई बहिन सम्मिलित हुए। मिशन के रायवाला मुखी राजकुमार ने बताया कि नदी नालों की सफाई से ही हमें साफ पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने लोगों से नदियों में कचरा न फेंकने की अपील की। इस मौके पर रविन्द्र रावत ,अमित पाल, सुनीता,मानसी, शकुंतला, सुशीला, सिमरन, सोहन पाल, बलवीर रावत, निशा,सुनील, राहुल, रीता देवी, मुकेश रावत, महेंद्र पाल, रविन्द्र रावत मौजूद रहे ।
______________________________________________
खबर - 7

ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को तवज्जो नहीं देते ऋषिकेश विधायक 

स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऋषिकेश, 31 जनवरी 2025: ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को कोई तवज्जो नहीं देते माननीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल। तभी तो खस्ताहाल हैं ग्रामीण क्षेत्र का हाईवे। ग्रामीण क्षेत्र की PMGSY के तहत उधेड़ हुए मार्ग। ग्रामों को जाने वाली PWD की सड़कें। 
विधायक एवं मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से नेपाली फार्म से श्यामपुर बाईपास शीघ्र बनाने का अनुरोध किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि नेपाली फॉर्म से ढालवाला तक बनाए जाने वाला बाईपास प्रथम भाग में पूर्ण किया जाएगा। बताया कि इसकी लंबाई 10.88 किमी है तथा लागत 1519.98 करोड़ है। बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है, उन्होंने बताया कि प्रथम भाग के कार्य की कार्यवाही गतिमान है। जबकि धरातल पर स्थिति जस की तस है।  
          गौरतलब है नेपाली फॉर्म से श्यामपुर तक वाहनों का अधिक दबाव होने के चलते यातायात बाधित की समस्या आम हो गई है। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा पूर्व में दो बार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा था। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इस प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य से केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के बनने पर तेजी आई है। लेकिन श्यामपुर फाटक अभी भी खस्ताहाल स्थिति में है।
          स्थानीय जनता अभीतक असमंजस में है कि न जाने कब धरातल पर उतरेगा नेपाली फार्म से ढालवाला तक 6 लेन या फोर लेन या फ्लाईओवर या बाईपास।
          बता दें कि श्यामपुर फाटक में रेलवे पटरी के इर्द गिर्द 
इंटरलॉक टाइल्स महीनों से उखड़ी हुई हैं। लेकिन शासन प्रशासन से लेकर स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल तक श्यामपुर फाटक से शायद आखों में पट्टी बांधकर आवागमन करते हैं। इसी कारण आजतक क्षतिग्रस्त सड़क का संबंधित विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है।
______________________________________________

Post a Comment

0 Comments