______________________________________________
खबर 1
बरसात से पहले दुरुस्त हों ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें
स्पष्ट एक्सप्रेस।
श्यामपुर, 21 फरवरी 2025: सड़के क्षेत्र के विकास को दर्शाती हैं। सड़के, देश की आज और शान होती हैं। जिस पर अमीर-गरीब, बच्चे-बूढ़े, हिंदू-मुस्लिम, देसी-विदेशी सभी आवागमन करते हैं।
क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को बूढ़े और बीमार व्यक्ति ही बयां कर सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति तो क्षतिग्रस्त सड़कों से होने वाली परेशानी को मजबूरन झेलता पड़ता है।
इसी परेशानी को श्यामपुर क्षेत्र की ग्रामीण जनता पिछले दो सालों से झेलती आ रही है। चाहे वह हाईवे की सड़कें हों या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की सड़कें अथवा ग्राम पंचायत की सड़कें। सड़कों के लिए पैसा तो रिलीज हो जाता है मगर क्षतिग्रस्त सड़कें जस की तस रहती हैं। सरकार द्वारा पैसा तो रिलीज कर दिया जाता है, लेकिन उन्हीं सड़कों का पुनर्निर्माण अथवा मरम्मत कर दिया जाता है जो पहले से ही स्वस्थ हों। जबकि क्षतिग्रस्त सड़क जस की तस रहती हैं।
क्षेत्र के जागरूक प्रतिनिधि जिस सड़क की मरम्मत अथवा पुननिर्माण के लिए जोर आजमाइश करते हैं केवल उन्हीं सड़कों का उद्धार होता है। और शासन को प्रस्ताव भेज दिया जाता है। विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का मौका मुआयना ही नहीं किया जाता।
______________________________________________
______________________________________________
खबर 2
नरेंद्रनगर के टाउन हॉल में दिव्यांग शिविर आयोजित
नरेंद्रनगर, 21 फरवरी 2025: जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग टिहरी व स्वास्थ्य विभाग ने नरेंद्रनगर के टाउन हॉल में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर में समीपवर्ती क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने शिविर के संबंध में तथा विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कहा कि इस शिविर के माध्यम से यहां पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए तथा जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग के साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि इस दिव्यांग शिविर में राफेल संस्थान ग्राफिक ऐरा देहरादून से एक मेडिकल टीम भी यहां पर आई है जो मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए काम करती है। शिविर में 45 जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आ़ंथो के 8, मानसिक रूप से विकलांग के 11 सहित कुल 19 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए । इस शिविर में एक व्हीलचेयर, दो बैसाखी, दो कान की मशीन तथा 9 लोगों को छड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर दिव्यांगजन एवं वृद्धावस्था पेंशन की शिकायतों का भी समाधान किया गया।
इस अवसर पर राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड की सदस्य सरिता जोशी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनिका, जयदीप भारद्वाज, मयंक थपलियाल, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ वरुण रावत, नरेश गुलवानी, सत्यपाल थलवाल आदि मौजूद थे।
_____________________________________________
खबर 4
खबर 5
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू
नरेंद्रनगर, 21 फरवरी 202: परिषदीय परीक्षा 2025 के प्रारंभ में आज जनपद स्तरीय सचल दल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टिहरी गढ़वाल वीपी सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज से प्रदेश में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा प्रारम्भ हो गई है। इसी परिपेक्ष में जनपद सचल दल जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) टिहरी गढ़वाल व चयनित टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया व बताया गया कि जनपद के परीक्षा केंद्रों पर परिषदीय परीक्षा शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन संचालित हो रही है।
सचल दल में चन्द्रदेव नौटियाल, विनोद सिनस्वाल, अरविंद कोठियाल, अभिषेक कोहली आदि मौजूद थे।
______________________________________________
0 Comments