______________________________________________
खबर - 1
हाईवे निकासी नालियां चोक, गढ़ी मुख्य मार्ग हुआ कीचड़ से अवरुद्ध, संबंधित विभाग सो रहा चैन की नींद
गढ़ी श्यामपुर, 16 फरवरी 2025: गढ़ी मुख्य मार्ग में लोगों के लिए आवागमन करना दूभर हो रखा है। मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से और उस पर सड़क किनारे नालियों का पानी सड़क पर बहने की वजह से आवाजाही होने में परेशानी हो रही है। एक समय में केवल एक ही चौपहिया वाहन गुजर पा रहा है। यदि एक तरफ से कोई चौपहिया वाहन आ जाता है तो दूसरी तरफ से दुपहिया वाहन को निकलने में भरी दिक्कत हो रही है।
गढ़ी रोड लेन नं 2 की महिला ने बताया कि पिछले तीन माह से यही हाल है। जन प्रतिनिधि, शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। हमें खुद ही सफाई करनी पड़ रही है। पर हाईवे पर निकासी नाली चोक है, जहां सफाई नहीं हो पा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता शीशपाल पोखरियाल ने शासन प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द ही संबंधित विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताया जाएगा। सारा गंदा पानी सड़क पर आने लगा है। बीते वर्ष हाईवे वालों ने खानापूर्ति कर निकासी नाली के स्लैब हटा दिए थे पर नली सही तरीके से साफ नहीं की थी। जिस वजह से निकासी नाली में कीचड़ भरा पड़ा है। जो आने वाले दिनों में मक्खी-मच्छर डेंगू आदि से बीमारी फैलाएगा।
इससे जान पड़ता है माननीय मोदी जी का स्वच्छता अभियान इश्तहारों, पोस्टरों, टीवी चैनलों, विज्ञापनों तक ही सीमित है। और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
______________________________________________
खबर - 2
सुमित कुमार को व्हीलचेयर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का किया प्रयास
ऋषिकेश, 16 फरवरी 2025: नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने सुमित कुमार को व्हीलचेयर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने में मदद की।
सुमित कुमार निवासी ग्राम जामल, पोस्ट ऑफिस स्यालना, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड को एक व्हीलचेयर प्रदान की है। सुमित कुमार का एक्सीडेंट 12 दिसंबर 2019 में हुआ था, जिसमें उन्हें स्पाइनल कार्ड इंजरी हुई थी।
इससे पहले भी ट्रस्ट ने लगभग 3 साल पहले सुमित कुमार को एक व्हीलचेयर प्रदान की थी। एक्सीडेंट से पहले सुमित अपने घर का खर्चा स्वयं चलाते थे, लेकिन एक्सीडेंट के बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है।
ट्रस्ट का उद्देश्य सुमित कुमार को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि सुमित आत्मनिर्भर बनकर जीवन में कठिनाइयों का सामना करते रहें। ट्रस्ट आगे भी सुमित कुमार को आत्मनिर्भर बनाने का पूर्ण प्रयास करेगा।
______________________________________________
खबर - 3
सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू करो औऱ UCC के दो बिन्दुओं पर विरोध के विषय पर राज्य आंदोलनकारियों व कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया
देहरादून, 16 फरवरी 2025: आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के द्वारा पूर्व घोषणा के तहत सुबह 11 बजे दीनदयाल पार्क में सशक्त भू-कानून व मूल निवास लागू करो औऱ UCC के दो बिन्दुओं पर विरोध के विषय पर भारी संख्यां में राज्य आंदोलनकारियों ने कई महिलाओं के साथ कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस धरने का समर्थन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
आज इस धरने कें माध्यम से सभी लोगो ने सरकार पर नाराजगी दिखाते हुये कहा कि आखिर हमने अपनी जल जंगल जमीन एवं देवभूमि की संस्कृति व समग्र विकास को लेकर सड़कों पर आई थी औऱ शहीदों ने शहादतें दी लेकिन इन 25-वर्षों मेँ ना सशक्त भू कानून बना पायें ना स्थाई राजधानी बना पायें उल्टा हमारा मूल निवास जरूर छीन लिया औऱ देवभूमि जेसी पवित्र भूमि मेँ लिविंग इन रिलेशनशिप जेसा जबरदस्ती का कानून थोपने का कार्य कर रही हैं जो हमारी मातृशक्ति कें स्वाभिमान औऱ संस्कृति कें ठीक उलट हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जगमोहन मेहन्दीरत्ता ने कहा कि आखिर सरकार ने किसी भी सामाजिक संगठन व राज्य आंदोलनकारियों एवं अन्य संस्थाओं कें लोगो को UCC के ड्राफ्ट में ना तो शामिल किया औऱ ना ही सुझावों मांगे औऱ सीधे UCC लागू कर दिया गया।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुये कहा कि एक तरफ हमारी सरकार लव जिहाद कें खिलाफ बोलती हैं तो वहीं दूसरी ओर यें लिविंग जेसे कानून को अमली जामा पहना रही हैं।
अंत में सभी ने एक सुर में यूसीसी के दो क्लॉज लिव इन रिलेशन एवं एक साल तक उत्तराखंड में रहने वाले को स्थाई निवास प्रमाण पत्र का अधिकारी होने के प्रावधान पर पुनर्विचार करने की मांग एवं मूल निवास व सशक्त भू-कानून को तुरंत लागू करने की मांग की औऱ इसे ब्लॉक औऱ जिले स्तर तक चर्चा कें लिये लें जायेगें। आज धरने का संचालन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया औऱ अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी ने की।
धरने को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में बैंक एम्पलाइज यूनियन के पूर्व नेता जगमोहन मेंहदीरत्ता , वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव थापर, कर्मचारी नेता पंचम सिंह बिष्ट, संयुक्त नागरिक संगठन के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मान से सम्मानित डाक्टर मुकुल शर्मा, अवधेश कुमार, आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश महामंत्री राम लाल खंडूड़ी, वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रभु लाल बहुगुणा, जब्बर सिंह पॉवेल, डी.एस. गुसाई, रुकम सिंह पोखरियाल, युद्धवीर सिंह चौहान, अल्मोड़ा से मनोज पांडे, पुरोला से शूरवीर सिंह चौहान, राधा तिवाड़ी, विजय लक्ष्मी गुसाई, रामेश्वरी कंडवाल, अरुणा थपलियाल, राजेश्वरी नेगी, सुशील चमोली, मोहन सिंह रावत, मोहन सिंह खत्री, गणेश डंगवाल, रघुवीर तोमर, संतन रावत, पूर्ण सिंह लिंगवाल, पुष्कर बहुगुणा, शकुंतला रावत, तारा पांडे, सरिता जुयाल, पुष्पलता सिलमाना, सुलोचना भट्ट, संगीता रावत, नवीन रमोला, पार्षद महेंद्र सिंह रावत, डा॰ मुकुल शर्मा, जसबीर रनोत्रा, बबलू कंडारी, जयेंद्र सेमवाल, जनता दल सेकुलर के संयुक्त नागरिक संगठन से अवधेश शर्मा, हरजिंदर सिंह, गीता नेगी, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, दलवीर सिंह पंवार, संजय पुंडीर, शूरवीर भंडारी मसूरी, मेहर सिंह चौहान, सुशील त्यागी, हरि सिंह मेहर, राजेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मी बिष्ट, सुरेश नेगी, सुबोधनी भट्ट, वीर सिंह रावत, सत्येंद्र नोगाई, राजेश पंथारी, सुरेश कुमार, शुभम ध्यानी, कोमल पंवार, आदित्य त्रिपाठी, प्रमोद पंत, विपिन बलूनी, रामेश्वरी डोबरियाल, सुलोचना गुसाई, उपेन्द्र सेमवाल, रजनी कंडवाल, बसंती सुंदरियाल, बिंदु कंडवाल, कुशल सिंह, मनीष उनियाल, शैलेश सेमवाल, सुशील विरमानी, यशोदा रावत, सुनीता खंडूड़ी, डाक्टर अमर देव गोदियाल, राजेंद्र सिंह रावत, अंजनी भट्ट, पुष्पा रावत, राधा तिवाड़ी, बलबीर नेगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर - 4
टीएचडीसी का 700 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट बॉन्ड्स सीरीज़ XII का इश्यू 18 फरवरी 2025 को BSE और NSE पर सूचीबद्ध होगा
ऋषिकेश, 16 फरवरी 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए कॉर्पोरेट बॉन्ड्स सीरीज़ XII जारी की है जो कि लगभग 8 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ। यह कंपनी की वित्तीय सफलता को दर्शाता है। टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बांड जारी करने पर निवेशकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह टीएचडीसीआईएल की वित्तीय विवेकशीलता तथा वर्षों से इसके उत्कृष्ट परिचालन निष्पादन में निवेशकों के बढ़ रहे विश्वास का प्रमाण है।
टीएचडीसीआईएल के निदेशक (वित्त) एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी, सिपन कुमार गर्ग ने बाजार से मिली इस जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए बताया कि इस निर्गम में डिबेंचर के रूप में असुरक्षित, विमोचनीय, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, कर योग्य बांड शामिल हैं, जिनका बेस साइज 200 करोड़ रुपये और ग्रीन शू ऑप्शन 500 करोड़ रुपये है, अर्थात इश्यू का कुल साइज 700 करोड़ रुपये है तथा इसकी अवधि 10 वर्ष है। कंपनी को वर्तमान में इंडिया रेटिंग्स से "एए आउटलुक पॉजिटिव" और केयर से "एए आउटलुक स्ट्रेबल" रेटिंग मिली है, जो कंपनी की वित्तीय स्थिरता और मजबूत क्रेडिट प्रोफाइल पर जोर देती है।
श्रृंखला XII बांड की बिडिंग 14 फरवरी, 2025 को टीएचडीसीआईएल के ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में एके गर्ग, महाप्रबंधक, हिमांशु चक्रवर्ती, अपर महाप्रबंधक (वित्त-बजट), सुश्री रश्मि शर्मा, कंपनी सचिव, टीएचडीसीआईएल और सुश्री हेमलता अग्रवाल, बीएसई प्रमुख उत्तरी क्षेत्र, फिक्स्ड इनकम की उपस्थिति में हुई।
7.73% प्रति वर्ष की प्रतिस्पर्धी कूपन दर का अन्वेषण बीएसई इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। प्रतिस्पर्धी ब्याज दर के साथ इस इश्यू को 8 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला, जो टीएचडीसीआईएल कॉरपोरेट बॉन्ड में रखे गए भरोसे को और मजबूत करता है।
वर्तमान में, टीएचडीसीआईएल ने कुल 12 श्रृंखला के बॉन्ड जारी किए हैं और कॉर्पोरेट ऋण बाजार से 9842 करोड़ रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक जुटाई है। टीएचडीसी आईएल द्वारा जारी किए गए सभी बॉन्ड ने बाजार में उल्लेखनीय रुचि पैदा की है, जो कंपनी में बाजार विश्वास की निरंतरता को दर्शाता है।
_____________________________________________
खबर - 5
जल स्रोतों के प्रबंधन में सामाजिक सहभागिता से अच्छे परिणाम आएंगे: डॉ भवतोष शर्मा
देहरादून, 16 फरवरी 2025: नदी स्वच्छता एवं जागरुकता कार्यक्रम में दून घाटी के तपोवन नगर क्षेत्र स्थित नालापानी स्त्रोत के आसपास व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां से रोजाना हजारों लोग अपने-अपने घरों में स्रोत का शुद्ध जल लेकर जाते हैं ।
______________________________________________
खबर - 6
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
ऋषिकेश, 16 फरवरी 2025: बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन ऋषिकेश द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व प्रदेशध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं को शरीर के प्रति जागरूक करना और मजबूत युवाओं का निर्माण करना है, महासचिव विवेक तिवारी ने बताया कि मिस्टर हिमालय को ₹51 हजार, मिस्टर उत्तराखंड को ₹25 हजार व मिस्टर ऋषिकेश को ₹15 हजार दिए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि युवा प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं से नशे की बुरी आदतों से बचता है और एक सभ्य समाज का निर्माण होता है।
प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, फरीदाबाद, रुड़की व हरिद्वार से बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। जिसमें मिस्टर उत्तराखंड का खिताब जूनियर दानिश ने जीता और सेमवाल फिटनेस जिम्म से अभिषेक ने मिस्टर ऋषिकेश का खिताब जीता।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली, महासचिव विवेक तिवारी, जयेंद्र रमोला, सुधीर राय रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, दीपक जाटव, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद प्रिंस मनचंदा, पार्षद राम कुमार संगर, कपिल शर्मा, प्रवीण सजवाण, राकेश शर्मा, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, मन्नू कोठारी, आदेश कुमार,अशोक रावत, अमित कश्यप, हरिराम वर्मा, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर - 7
गढ़वाली कुमाउनी महासभा के सौजन्य से भड्डू की दाल व भात का कार्यक्रम आयोजन
रायवाला, 16 फरवरी 2025: प्रतीतनगर के वनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में गढ़वाली कुमाउनी महासभा के सौजन्य से भड्डू की दाल व भात का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही ग्रामीण महिलाओं व संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
रविवार को आयोजित भड्डू दाल भात कार्यक्रम में लगभग दो हजार लोगों ने भोजन का लुत्फ उठाया। ऋषिकेश, श्यामपुर, छिद्दरवाला से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पारम्परिक भोजन का ज़ायका लेने रायवाला पहुंचे। स्कूली बच्चों व महिलाओं ने गढ़वाली, कुमाउनी, नेपाली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन महासभा के संरक्षक हर्षमणि लसियाल ने किया। उन्होंने कहा कि महासभा संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष भड्डू दाल व भात कार्यक्रम का आयोजन करती है। महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल ने कहा कि लोग पहाड़ की अपनी संकृति की झलक देखने को यहां बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर के शुभ कार्यों में अपनी संस्कृति के अनुरूप भोजन व्यवस्था करनी चाहिए। यह भोजन स्वास्थ्य के लिए भी सर्वोत्तम है।
इस मौके पर महासभा के उपाध्यक्ष अंजू बडोला, सचिव मोहन कंडवाल, कोषाध्यक्ष दर्शन सिंह नेगी, आशीष उनियाल, टीकाराम जोशी, दर्शन सिंह तड़ियाल, दिलबर पंवार, मुकेश भट्ट, नवीन चमोली, रवि कुकरेती, हरीश रावत मौजूद रहे |
______________________________________________
खबर - 8
शारदीय कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने चाक चौबंद की सुरक्षा व्यवस्था, मेला क्षेत्र 6 जोन,16 सेक्टर में बांटा
हरिद्वार, 16 फरवरी 2025: शनिवार से शारदीय कांवड़ यात्रा शुरू हो गयी है जोकि 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगी। कांवड़ यात्रा के प्रारंभ होने के साथ ही हरिद्वार में गंगा स्नान व जल भरने के लिए कांवड़ियों के हरिद्वार में आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के आगमन के तहत सुरक्षा व्यवस्था व कांवड़ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है।
शारदीय कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज एसपी हरिद्वार जितेंद्र मेहरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ़ किया गया। शारदीय कांवड़ मेले को सुरक्षित व व्यस्थित बनाये रखने को सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 जोन व 16 सेक्टर में विभक्त कर शारदीय कांवड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई।मेला जोन में 4 पुलिस उपाधीक्षक, 8 निरीक्षक, 39 उ0नि0 /अ0उ0नि0, 10 म0उ0नि0, 10- टीएसआई/ एएसआई टीपी), 173 हे0कां0/ कां., 34 ममुख्य कॉन्स्टेबल, 19 हे.का./कां. टी.पी., पीएसी/ आईआरबी की 03 कम्पनी 02 प्लाटून डेढ़ सेक्शन, बी0ड़ी0एस0 01 टीम, जल पुलिस- 16 कर्मी, अभिसूचना इकाई 06 कर्मी नियुक्त किये गए है।
एसपी हरिद्वार द्वारा मेले में असमाजिक तत्वों के अधिक सक्रिय रहने के चलते पुलिस बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए है। साथ ही सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु समस्त अधिकारियों एवं निरीक्षक अधिसूचना को निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी जवानो को अपने ड्यूटी स्थल के आसपास निरंतर भ्रमण करते रहने सही संयोजन बनाए रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर कोई घटना की जानकारी होने पर अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने को कहा।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों की बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए छोटी बड़ी सभी तैयारी करके रहने को कहा। एसपी हरिद्वार द्वारा सभी कांवड़ियों से मित्रवत व्यवहार कर उन्हें उनके गंतव्य की ओर भेजने को सहायक भूमिका निभाने को कहा। प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे।
जल भराव के दौरान श्रद्धालुओं के डूबने की खबरे सदैव आती है,ऐसे में कांवड़ियों द्वारा स्नान के दौरान घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें,यह जरूरी है। साथ ही कांवड़ मेले के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते की टीमें नियुक्त की गई हैं, घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में 24 घंटे चेकिंग जारी रहे।
उन्होंने अधिकारियो को कांवड़ मेले के सभी ट्रैफिक रुट्स को अपने अधीनस्थ ड्यूटी संभाल रहे कर्मियों को अच्छे से समझाने के निर्देश दिए व व्यवस्था को किसी भी हाल में बदहाल न बनने देने को किसी भी वाहन किसी भी दशा में सड़क किनारे पार्क न होने देने व केवल दिए गए पार्किंग स्थल में ही पार्क करवाने को कहा। साथ ही मेला प्रभारी, कंट्रोल रूम को निरंतर कंट्रोल रूम से मेले की मॉनिटरिंग करते रहेंगे भीड़ / जाम के संबंध में संबंधित सेक्टर एव जोन प्रभारी को निरंतर सूचित करते रहने को कहा।
बैठक में एडीएम प्रशासन, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल,एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ मंगलौर विवेक कुमार,पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी/सुरक्षा जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ लाइन सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 9
दिसंबर 2024 से अधर में लटके पुस्ता निर्माण का मामला :
जवाब ना देने के डर से ब्लॉक लिस्ट किया स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि का नंबर
खैरी खुर्द, 11 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द में दिसंबर 2024 से आधा-अधूरा लटका हुआ है पुस्ता निर्माण कार्य।
ग्राम खैरी खुर्द स्थित पशु अस्पताल के निकट ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर जिला पंचायत द्वारा निकासी नहर पर दिसंबर 2024 में पुस्ता निर्माण किया जा रहा था। बरसात के दिनों में निकासी नहर से पानी कलवट से होकर सड़क के दूसरी ओर निकल जाता है, लेकिन निकासी नहर सालों से जालदार पत्थरों पर टिकी हुई है, जिस कारण बरसाती पानी कलवट से होकर सड़क के दूसरी ओर ना निकलकर प्राइमरी स्कूल के समीप मैदान में ही फैल जाता है। जिसे देखते हुए निकासी नहर में जिला पंचायत द्वारा दिसंबर 2024 में पुस्ते का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन तब से पुस्ते का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत जेई राहुल भट्ट ने बताया कि बजट की कमी के कारण उतना ही पुस्ता बनाया जा सका है। उन्होंने बताया कि बजट उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य फिर शुरू किया जाएगा।
निकट ही लघु उद्योग की संचालिका अनिता चौहान ने बताया कि अधूरे बने पुस्ते से बरसती पानी उनके उद्योग के कारखाने में घुसने की पूरी पूरी संभावना है। जिससे उनके उद्योग को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यदि उनके उद्योग के कारखाने में पानी घुसता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने जिला पंचायत से बरसात से पहले पुस्ता निर्माण पूर्ण कराने की गुजारिश की है।
बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को पुस्ता निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे निर्माण सामग्री में मजदूर द्वारा समीप के कीचड़ युक्त गड्ढे से पानी मिलाकर निर्माण सामग्री तैयार की जा रही थी। इसी दौरान स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि के वहां पहुंचने पर व निर्माण कार्य जिम्मेदार व्यक्ती के सामने करवाने की हिदायत देकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को फोन पर सूचित किया। जिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य हेतु उनके द्वारा ठेकेदार को पानी का टैंकर उपलब्ध करवाया हुआ है। लघु उद्योग संचालिका अनिता चौहान ने यह भी बताया कि घटिया गुणवत्ता के चलते नहर से कई जगह से पानी रिस रहा है।
जब जेई राहुल भट्ट से अनुबंध पत्र की कॉपी की प्रतिलिपि मांगी गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि की कॉल को ब्लॉक लिस्ट मोड पर डाल दिया है।
नोट:- यूआई न इस संबंध में जिला पंचायत के जेई राहुल भट्ट से अनुबंध पत्र की कॉपी मांगने पर उन्होंने स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि की कॉल ब्लॉक लिस्ट मोड पर डाल दी है। जिसमें कॉल एक बैल जाने के बाद व्यस्त बताने लगता है। इससे पता चलता है जेई राहुल भट्ट जवाब देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं, और दाल में कुछ काला है।
______________________________________________
0 Comments