______________________________________________
खबर - 1
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) एवं तुलाज संस्थान देहरादून के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर
देहरादून, 13 फरवरी 2025: प्रदेश भर के विभिन्न छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं शोधार्थियों हेतु और अधिक सुविधा एवं मंच प्रदान करने तथा भविष्य की विभिन्न योजनाओं के निर्माण हेतु आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) एवं तुलाज संस्थान देहरादून के मध्य एमओयू किया गया।
इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का लाभ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी मिले। यूसर्क एवं तुलाज संस्थान सहयोगात्मक रूप से विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान एवं नवाचार संबंधी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। प्रोफेसर रावत ने कहा कि अनुसंधान और नवाचार के साथ साथ स्टार्टअप और उद्यमिता, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, उत्तराखंड में संस्थानों के बीच शैक्षणिक वृद्धि की दिशा में काम करने हेतु यूसर्क एवं तुलाज संस्थान के मध्य एमओयू किया गया।
तुलाज संस्थान के निदेशक डॉ संदीप विजय ने कहा कि ये एमओयू यूसर्क के चेतना केन्दों से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण साबित होगा। उन्होंने कहा कि दोनों संस्थान मिलकर प्रदेश के अंतिम छोर से आने वाले छात्र को भी विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ ही उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने हेतु मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर ओमप्रकाश नौटियाल एवं तुलाज संस्थान के डॉक्टर सुनील सेमवाल उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 2
गढ़ी मुख्य मार्ग में आवागमन हुआ दूभर, बेसुध शासन-प्रशासन
गढ़ी श्यामपुर, 13 फरवरी 2025: गढ़ी मुख्य मार्ग में लोगों के लिए आवागमन करना दूभर हो रखा है। मार्ग की चौड़ाई कम होने की वजह से और उस पर सड़क किनारे नालियों का पानी सड़क पर बहने की वजह से आवाजाही होने में परेशानी हो रही है। एक समय में केवल एक ही चौपहिया वाहन गुजर पा रहा है। यदि एक तरफ से कोई चौपहिया वाहन आ जाता है तो दूसरी तरफ से दुपहिया वाहन को निकलने में भरी दिक्कत हो रही है।
गढ़ी रोड लेन नं 2 की महिला ने बताया कि पिछले तीन माह से यही हाल है। जन प्रतिनिधि, शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। हमें खुद ही सफाई करनी पड़ रही है। पर हाईवे पर निकासी नाली चोक है, जहां सफाई नहीं हो पा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता शीशपाल पोखरियाल ने शासन प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द ही संबंधित विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताया जाएगा। जिससे सारा गंदा पानी सड़क पर आने लगा है। हाईवे वालों ने खानापूर्ति कर निकासी नाली के स्लैब हटा दिए थे पर नली सही तरीके से साफ नहीं की थी। जिस वजह से निकासी नाली में कीचड़ भरा पड़ा है। जो आने वाले दिनों में मक्खी-मच्छर डेंगू आदि से बीमारी फैलाएगा।
इससे जान पड़ता है माननीय मोदी जी का स्वच्छता अभियान इश्तहारों, पोस्टरों, टीवी चैनलों, विज्ञापनों तक ही सीमित है। और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
खैरी खुर्द लेन नं 1 का हाल भी ऐसा ही है। जहां कलवट से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके लिए सालों से एनएच खंड डोईवाला को बताया भी जा चुका है।
______________________________________________
खबर - 3
ऋषिकेश में आयोजित होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पुरुष के साथ महिला बॉडी बिल्डर होंगे प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र
ऋषिकेश, 13 फरवरी 2025: ऋषिकेश में आयोजित होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पुरुष के साथ महिला बॉडी बिल्डर। प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र होंगे।
ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग पावर लिफ्टिंग आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहाहै। प्रतियोगिता 15-16 फरवरी को श्री भरत मंदिर के परशुराम हॉल में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचेंगे। ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के संरक्षक शैलेंद्र बिष्ट ने प्रेस वार्ता कर प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन विगत आठ वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। खास बात यह है कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी मौका दिया गया है।
ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के संरक्षक सुधीर राय व महामंत्री विवेक तिवारी ने बताया कि मिस्टर हिमालय का पुरस्कार जीतने वाले बॉडी बिल्डर को 51 हजार रुपए की नकद इनाम दिया जाएगा। जबकि बॉडी बिल्डर मिस्टर ऋषिकेश को 15 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं मिस वूमेन का खिताब जीतने वाली महिला बॉडी बिल्डर को भी 11 हजार इनाम दिया जाएगा।
संगठन के संरक्षक वीरेंद्र रमोला व कपिल शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन उसी दिन सुबह किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रवीण सजवाण, राजेंद्र सिंह बिष्ट, रवि नेगी, अमित कश्यप, आदेश कुमार, अभिषेक कुमार, विक्रम सिंह, कमल कुमार प्रजापति आदि उपस्थित थे।
______________________________________________
खबर - 4
शिक्षा महिला सशक्तिकरण की कुंजी: डॉ नताशा
ऋषिकेश, 13 फरवरी 2025: शिक्षित बनकर ही महिला जीवन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती है। शिक्षा ही सशक्तिकरण के मार्ग को पुष्ट करने की कुंजी है।यह विचार आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ नताशा ने आज राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में प्रकट किये।
बता दें कि गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नागर ने आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में आइक्यूएसी बैनर के तले राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत में महिलाओं की स्थिति के विभिन्न आयामों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
उपस्थित छात्रों और प्रतिभागियों को संबोधित करती हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी ने कहा कि पुरुष और महिला जीवन के दो पहिए हैं,जिसमें बिना एक दूजे के गति सम्भव नहीं है।
एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ मनोज फोंन्दडी़ ने कहा कि महिला सेवा, कर्तव्य और भावनाओं की भी जननी है, इसलिए सृष्टि संचालन में महिला का महत्व स्वयं स्पष्ट है। कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संजय महर ने महिलाओं के लिए शैक्षिक एवं राजनीतिक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ राजपाल सिंह रावत ने महिलाओं को वित्तीय अधिकार दिए जाने की वकालत की है। डॉ सोनी तिलारा ने लैंगिक आधार पर भेदभाव के उन्मूलन की वकालत करते हुए उत्तराखंड में महिलाओं में बढ़ती रक्ताल्पता पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने तू जहां-जहां चलेगा..... मधुर गाना गाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
डॉ आराधना सक्सेना ने जीवन को संवारने के लिए एक महिला की तुलना हजारों दीपकों से करते हुए संदर्भित कविता उपस्थितजनों को सुनाई। डॉ सुधारानी ने अपने परिवार में महिला सम्मान और सहभागिता की प्रशंसा की है।
डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने महिला और पुरुष की व्याख्या राजो और तमोगुण के आधार पर करते हुए सामाजिक सृजना का आधार बताया। वरिष्ठ प्रधान सहायक शूरवीर दास ने महिलाओं की मनोबल को बढाए जाने पर जोर दिया।
डॉ जितेंद्र नौटियाल ने पुरुष और महिला सामंजस्य को संसार का मूल बताया। डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने पुरुष और महिला की तुलना बीज और प्रकृति से करते हुए दोनों का सह- अस्तित्व बताया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा उत्तराखंड कर्मचारी यूनियन की उपाध्यक्ष लक्ष्मी कठैत ने कहा की नारी संघर्षों से सब कुछ हासिल करने की अद्भुत शक्ति रखती है।कार्यक्रम में डॉ रंजीता जौहरी ने सहारे न ढूंढो ......कविता सुनाई। छात्रा आयुषी गंगोटी ने भी इस अवसर पर मां से संबंधी एक कविता सुनाई।
कार्यक्रम में कॉलेज प्राध्यापक डॉक्टर सुशील कगडियाल, चेतन भट्ट डॉ ज्योति शैली, रंजना जोशी, रमा बिष्ट, भागेश्वरी आदि महिला कार्मिकों के अलावा प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
______________________________________________
खबर - 5
नुक्कड़ नाटक के जरिए से जनता को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
दुर्घटना पीड़ित की मदद: राज्य सरकार द्वारा पांच हजार व केंद्रीय सरकार द्वारा एक लाख का ईनाम
ऋषिकेश, 13 फरवरी 2025: गुरुवार 13 फरवरी को परिवहन विभाग ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। ये नुक्कड़ नाटक एम्स ऋषिकेश, आईएसबीटी ऋषिकेश तथा उप-सम्भागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में किए गए।
नाटक के माध्यम से जनता को यातायात नियमों से अवगत कराया गया। लोगों के सड़क पर हेलमेट न पहनने, शराब पीकर वाहन चलाने से क्षति, ओवर स्पीडिंग से होने वाली जन हानि व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने, घायलों की किस प्रकार से सुरक्षित सहायता हो सके आदि दृश्यों को प्रदर्शित किया गया। यह भी बताने की कोशिश की गई कि सड़क पर कैसे सुरक्षित चलें और अन्य को भी कैसे सुरक्षित रखें।
एक नेक नागरिक (Good Samaritan) नियम जिसके अंतर्गत सड़क पर दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर न कोई पुलिस पूछताछ, न कोई परेशानी और साथ ही राज्य सरकार द्वारा पांच हजार व केंद्रीय सरकार द्वारा एक लाख का ईनाम से भी लोगों को अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के सभी दर्शकों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गई।
नुक्कड नाटक मे एम्स ऋषिकेश की टीम जिसमें शशिकांत, अखिलेश उनियाल, तरन्नुम अहमद, शीला, ज्यान्ति तिवारी, अल्का मित्तल, आरती देशवाल, लवी, अंजली व परिवहन विभाग ऋषिकेश की टीम जिसमें प्रशिक्षु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री रिषु तिवारी, सुवर्णा नौटियाल, सम्भागीय प्राविधिक अधिकारी ऋषिकेश रोमेश अग्रवाल, परिवहन उपनिरीक्षक ऋषिकेश बारूमल, जेठू सिंह, परिवहन सहायक उपनिरीक्षक ऋषिकेश बिजेंद्र प्रसाद, परिवहन आरक्षी ऋषिकेश आदर्श कुमार, सुरेंद्र पाल राणा, मंजीत सिंह उपस्थित रहे।
______________________________________________
खबर - 6
कुमार खेड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूल जा रहे तीन छात्र घायल
नरेंद्रनगर, 13 फरवरी 2025: नरेंद्रनगर रानी पोखरी मोटर मार्ग पर कुमार खेड़ा के समीप पुलिस चेक पोस्ट के समीप एक स्कूटी से स्कूल जा रहे तीन छात्र ऋषिकेश से पानी लेकर आ रहे टैंकर से टकरा जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की सहायता से सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर पहुंचाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
आज सुबह 10:30 बजे के लगभग स्कूटी यूके 014 सी 0193 रानीपोखरी तिराहे से नरेंद्रनगर की ओर आ रहे थे तभी तीनों बच्चे सामने से आ रहे पानी के टैंकर यूके 14C-A7463 से टकरा गए। तीनों बच्चों को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के पश्चात दो बच्चों को हायर सेंटर जॉलीग्रांट रेफर कर दिया गया है।
घायलों में प्रियांशु पुत्र केसर सिंह ग्राम डौर, कैलाश पुत्र चमन सिंह व आयुष पुत्र जसवीर सिंह ग्राम डागर तीनों छात्र राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययन थे और आज फेयरवेल मानने अपने विद्यालय जा रहे थे।
______________________________________________
खबर - 7
ऋषिकेश एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने "हम बदलेंगे कार्यक्रम" किया आयोजित
ऋषिकेश, 13 फरवरी 2025: आज गुरुवार 13 फरवरी को ऋषिकेश एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा "हम बदलेंगे कार्यक्रम" में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रदेश प्रभारी सौरव यादव व मान्य शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई राज्य के सभी कॉलेजों में नए कॉलेज एंबेसडर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। संगठन की मजबूती को लेकर अन्य संगठनात्मक बदलाव भी बहुत जल्द किए जाएंगे, जो बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, विद्यार्थियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ आंदोलन किए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी व देहरादून महानगर अध्यक्ष हिमांशु रावत ने कहा कि एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्र शक्ति को मजबूत करना है। इसलिए छात्रों के बीच पहुंचने के लिए संगठन की ओर से "हम बदलेंगे कैंपेन" लॉन्च किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं के हाथ में सीधी यह पावर दी जा रही है कि कॉलेजों और कैंपस की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए।
_____________________________________________
खबर - 8
पलवल (हरियाणा) में शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण
पलवल (हरियाणा), 13 फरवरी 2025: पलवल के ग्राम भगोला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर हॉस्पिटल में अत्याधुनिक शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण पूज्य सद्गुरु स्वामी मधुसूदन जी महाराज ने किया। इस दौरान देश भक्ति गीतों व भजनों पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजिए किए गए।
वृहस्पतिवार को पलवल के ग्राम भगोला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी इंटरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर हॉस्पिटल में पहुँचे सद्गुरु स्वामी मधुसूदन जी महाराज का ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास व ट्रस्ट अधिकारी गौरव भारद्वाज ने महाराज का स्वागत अभिनन्दन किया। समारोह के बीच अत्याधुनिक शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण अतिथियों की मौजूदगी में पूज्य स्वामी मधुसूदन जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि बच्चे ईश्वर के रूप होते हैं, बच्चों की सेवा करना ही ईश्वर की स्तुति के समान है। इस हॉस्पिटल में अत्याधुनिक शिशु ह्रदय सल्य चिकित्सा कक्ष के संचालन में आने से और अधिक शिशुओं की सेवा के अवसर प्राप्त होंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान संजीवनी की मेडिकल टीम के सदस्यों के विभिन्न देशभक्ति गीतों व भेजनों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए गए, जिन्हें मौजूद लोगों द्वारा सराहा गया। इस दौरान पलवल के डिप्टी कमिश्नर हरीश कुमार वशिष्ठ, मुख्य चिकित्साधिकारी पलवल जय भगवान सिंह व डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी विकाश शर्मा, श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट के ट्रस्टी विवेक गौड़, सहित पलवल, उत्तराखण्ड व छत्तीसगढ़ की संजीवनी की टीम मौजूद रही।
_____________________________________________
खबर - 9
अधर में लटके पुस्ता निर्माण का मामला :
जवाब ना देने के डर से ब्लॉक लिस्ट किया स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि का नंबर
स्पष्ट एक्सप्रेस।
खैरी खुर्द, 11 फरवरी 2025: ग्राम खैरी खुर्द में दिसंबर 2024 से आधा-अधूरा लटका हुआ है पुस्ता निर्माण कार्य।
ग्राम खैरी खुर्द स्थित पशु अस्पताल के निकट ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर जिला पंचायत द्वारा निकासी नहर पर दिसंबर 2024 में पुस्ता निर्माण किया जा रहा था। बरसात के दिनों में निकासी नहर से पानी कलवट से होकर सड़क के दूसरी ओर निकल जाता है, लेकिन निकासी नहर सालों से जालदार पत्थरों पर टिकी हुई है, जिस कारण बरसाती पानी कलवट से होकर सड़क के दूसरी ओर ना निकलकर प्राइमरी स्कूल के समीप मैदान में ही फैल जाता है। जिसे देखते हुए निकासी नहर में जिला पंचायत द्वारा दिसंबर 2024 में पुस्ते का निर्माण किया जा रहा था। लेकिन तब से पुस्ते का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत जेई राहुल भट्ट ने बताया कि बजट की कमी के कारण उतना ही पुस्ता बनाया जा सका है। उन्होंने बताया कि बजट उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य फिर शुरू किया जाएगा।
निकट ही लघु उद्योग की संचालिका अनिता चौहान ने बताया कि अधूरे बने पुस्ते से बरसती पानी उनके उद्योग के कारखाने में घुसने की पूरी पूरी संभावना है। जिससे उनके उद्योग को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यदि उनके उद्योग के कारखाने में पानी घुसता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने जिला पंचायत से बरसात से पहले पुस्ता निर्माण पूर्ण कराने की गुजारिश की है।
बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को पुस्ता निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे निर्माण सामग्री में मजदूर द्वारा समीप के कीचड़ युक्त गड्ढे से पानी मिलाकर निर्माण सामग्री तैयार की जा रही थी। इसी दौरान स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि के वहां पहुंचने पर व निर्माण कार्य जिम्मेदार व्यक्ती के सामने करवाने की हिदायत देकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि को फोन पर सूचित किया। जिस पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य हेतु उनके द्वारा ठेकेदार को पानी का टैंकर उपलब्ध करवाया हुआ है।
जब जेई राहुल भट्ट से अनुबंध पत्र की कॉपी की प्रतिलिपि मांगी गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि की कॉल को ब्लॉक लिस्ट मोड पर डाल दिया है।
नोट:- इस संबंध में जिला पंचायत के जेई राहुल भट्ट से अनुबंध पत्र की कॉपी मांगने पर उन्होंने स्पष्ट एक्सप्रेस प्रतिनिधि की कॉल ब्लॉक लिस्ट मोड पर डाल दी है। जिसमें कॉल एक बैल जाने के बाद व्यस्त बताने लगता है। इससे पता चलता है जेई राहुल भट्ट जवाब देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं, और दाल में कुछ काला है।
______________________________________________
0 Comments